OPPO Find N5: मार्केट में आए दिन नए-नए स्मार्टफोन लॉन्च होते रहते हैं। कभी फ्लैट डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन तो कभी कर्व्ड डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन देखने को मिलते हैं।
वही टेक कंपनियां समय-समय पर अपने फोल्डेबल स्माटफोन भी मार्केट में पेश करती रहती है।
अभी हाल ही में स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने ग्लोबल मार्केट में अपना नया फोल्डेबल स्माटफोन लॉन्च किया है।
जी हां ओप्पो ने आखिरकार अपने चौथे जनरेशन के बुक-स्टाइल फोल्डेबल फोन, Oppo Find N5 को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है।
यह स्मार्टफोन कंपनी के पिछले संस्करण Find N3 का अपग्रेडेड वर्जन है, जो नए और आधुनिक फीचर्स के साथ आया है।
साथ ही इसे अब तक का सबसे पतला फोल्डेबल स्मार्टफोन (Slimmest smartphone) भी बताया जा रहा है। आइए ओप्पो फाइंड N5 के सभी फीचर और कीमत के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Contents
OPPO Find N5 Specifications and Features in Hindi
ओप्पो कंपनी की तरफ से हाल ही में लॉन्च किए गए फाइंड N5 फोल्डेबल हैंडसेट को ‘स्लिमेस्ट फोल्डेबल स्माटफोन इन वर्ल्ड’ का टैग मिला है।
सबसे बड़ी खास बात तो ये है कि इस मोबाइल में जितनी बड़ी बैटरी का इस्तेमाल किया गया है उतनी बड़ी बैटरी।
अभी तक किसी भी फोल्डेबल स्माटफोन में नहीं दी गई है और इसके बावजूद भी ये बहुत हल्का डिवाइस है।
बता दें फाइंड N5 अपने पिछले वर्जन N3 के मुकाबले करीब 2.7 mm पतला है।
N3 स्मार्टफोन 11.7mm मोटा था, जबकि और N5 महज 8.93mm मोटा है और खोलने पर यह केवल 4.21mm मोटा रह जाता है वहीं इसमें वजन भी केवल 229 ग्राम ही है।
डिवाइस को धूल मिट्टी एवं पानी से बचाने के लिए IPX9 की रेटिंग दी गई है, जो हाई-प्रेशर वॉटर-जेट्स को भी झेल सकती है।
सिक्योरिटी के लिए N5 में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक सिस्टम भी दिया गया है, जिससे डिवाइस की सुरक्षा बनी रहती है।
वहीं कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में 5G, VoLTE, LTE / GSM / HSPA / HSDPA जैसे फीचर्स और वाई-फाई 802, ब्लूटूथ 5.4, GPS, GALILEO और USB Type-C जैसे फीचर्स मौजूद है।
इसके अलावा इसमें O+ Connect का भी फीचर्स मिल रहा है, जिसकी मदद से इसे आसानी से Mac और iPhones से कनेक्ट किया जा सकता है।
OPPO Find N5 | Specifications |
डिस्प्ले | 6.62- inch Internal AMOLED display, 8.12-inch 2K external display with 120hz Refresh Rate. |
प्रोसेसर | Snapdragon 8 Elite (3nm) |
फ्रंट कैमरा | 8MP + 8MP |
रेयर कैमरा | 50MP + 50MP + 8MP |
रैम | 16GB |
स्टोरेज | 512GB |
बैटरी | 5,600mAh |
एंड्रॉयड OS | Android 15 |
रिज़ॉल्यूशन | 2248 x 2480 pixels. |
OPPO Find N5 Display
ओप्पो के इस नए स्मार्टफोन की डिस्प्ले की बात की जाए तो इसमें आपको 2248 x 2480 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.62 इंच की Full HD + इंटरनल स्क्रीन और 8.12-इंच 2K एक्सटर्नल डिस्प्ले देखने को मिल जाएगी।
ये दोनों ही डिस्पले AMOLED पैनल पर बनी हैं, जो 120Hz LTPO रिफ्रेश रेट और 2160Hz PWM डिमिंग के साथ आते हैं।
इसके अलावा डिस्प्ले में Dolby Vision, HDR10+, HDR Vivid और 2450nits तक की पीक ब्राइटनेस का भी सपोर्ट मिलता है।
बता दें इसका बॉडी टू स्क्रीन रेशों 90.4 प्रतिशत और पिक्सल डेंसिटी 431 ppi है, साथ ही यह डिस्प्ले एक स्टाइलिश पेन को भी सपोर्ट करती हैं।
OPPO Find N5 Processor
परफॉर्मेंस की बात की जाए तो जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस डिवाइस में अब तक का सबसे पावरफुल एंड्रॉयड प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 8 Elite का इस्तेमाल हुआ है।
यह चिपसेट इतना पावरफुल है कि आप इसमें जितना भी चाहे गेमिंग या मल्टीटास्किंग करें इसकी परफॉर्मेंस पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
3nm का यह प्रोसेसर Adreno 830 जीपीयू पर काम करता है और इसका अंतूतू स्कोर 2.27 मिलियन से भी ज्यादा स्कोर किया गया है।
इसका मतलब है कि आप इस पर कितना भी दबाव डालें, इसकी परफॉर्मेंस आपको कभी निराश नहीं करेगी।
OPPO Find N5 Camera
OPPO Find N5 में दिए गए कैमरे सेटअप की बात करें तो इस फोल्डेबल फोन में Hasselblad-ब्रांडेड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें मेन कैमरा 50MP Sony LYT-700 है।
इसके अलावा 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 50MP पेरिस्कोप लेंस दिया गया है, जो 6x ऑप्टिकल ज़ूम और 30x डिजिटल ज़ूम प्रदान करता है।
वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें इंटरनल और एक्सटर्नल स्क्रीन दोनों पर 8-8MP का सेल्फी कैमरा दिए गया है।
फोन के फ्रंट और बैक दोनों कैमरो से 4K @ 30fps तक की क्वालिटी में वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।
OPPO Find N5 Storage
बता दें ओप्पो ने फिलहाल अपने इस नए फोल्डेबल स्माटफोन को केवल 16GB RAM + 512GB स्टोरेज वाले सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया है।
हालांकि आने वाले वक्त में कंपनी इसके नए स्टोरेज वेरिएंट को मार्केट में ला सकती है। बता दें इसमें LPDDR5x रैम और UFS 4.0 स्टोरेज टेक्नोलॉजी दी गई है।
OPPO Find N5 Software
Find N5 स्मार्टफोन एंड्रॉयड के अब तक के सबसे लेटेस्ट सॉफ्टवेयर एंड्राइड 15 पर बेस्ड है और ColorOS 15 पर काम करता है।
Android 15 के अलावा इसमें आपको Android 16, 17, 18 और 19 का भी अपडेट मिल जाएगा, क्योंकि कंपनी ने इसमें 4 साल के ओएस अपडेट और 5 साल के सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा किया है।
OPPO Find N5 Battery
जैसा कि हमने आपको शुरू में ही बताया था कि ओप्पो ने अपने इस फोल्डेबल डिवाइस में सबसे बड़ी बैटरी का इस्तेमाल किया है जो अभी तक किसी भी फोल्डेबल स्माटफोन में नहीं मिली है।
आपको बता दें कि ओप्पो फाइंड N5 स्मार्टफोन में 5600mAh का बड़ा बैटरी पैक दिया गया है।
वही इस बैटरी को चार्ज करने के लिए कंपनी 80W का फास्ट चार्जर साथ दे रही है जिससे डिवाइस को लगभग 50 मिनट में 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।
इतना ही नहीं बल्कि ये स्मार्टफोन 50W की वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग भी सपोर्ट करता है।
OPPO Find N5 Launch Date in India
अब अगर OPPO Find N5 की लॉन्च डेट की बात की जाए तो जानकारी के लिए आपको बता दें कंपनी ने अपने इस नए फोल्डेबल स्माटफोन को 20 फरवरी 2025 को ग्लोबल मार्केट में पेश किया है।
वहीं अब इसकी प्री बुकिंग भी शुरू हो गई है, हालांकि इसकी सेल 28 फरवरी 2025 से शुरू होगी।
जानकारी के लिए आपको बता दें ओप्पो फाइंड N5 को इंडिया में कब लॉन्च किया जाएगा।
कंपनी ने इस बारे में अभी कोई जानकारी शेयर नहीं की है। उम्मीद है यह इंडिया में भी जल्द ही देखने को मिल सकता है।
OPPO Find N5 Price in India
Find N5 की कीमत की बात की जाए तो आपको बता दें कि यह डिवाइस 16GB + 512GB वाले सिंगल वेरिएंट में आता है और इसकी कीमत 2,499 सिंगापुर डॉलर (SGD) है, जो इंडियन रुपीस में लगभग 1,61,770 रुपए होते हैं।
खैर जब यह स्मार्टफोन इंडिया में आएगा तो इसकी कीमतों में बदलाव जरूर देखने को मिलेगा। बता दें इस स्मार्टफोन को Misty White और Cosmic Black कलर में खरीदा जा सकता है।
OPPO Find N5 FAQs
यह भी पढ़ें :-
Hostinger Review in Hindi: 2 साल में 3 Websites में इस्तेमाल करने के बाद
Mobile Phone की Battery कितने साल तक चलती है?
House, Property Owner की Details कैसे चेक करें? | How to Check Property Owner Details?
Noise Luna Ring vs Boat Smart Ring, दोनो में कौन है बेहतर ?
अब UPI ATM का इस्तेमाल करके आसानी से निकालें कैश!
How To Check Laptop SSD Health | अपने Laptop/PC की SSD लाइफ ऐसे चेक करें?
Digital Wellbeing की मदद से फोन की लत कैसे छुड़ाएं | Get rid of phone addiction with Digital Wellbeing
Conclusion
हमने आपको आज के अपने इस आर्टिकल में ओप्पो के नए फोल्डेबल स्माटफोन OPPO Find N5 के बारे में संपूर्ण जानकारी दी है, जिसे अब तक का सबसे पतला फोल्डेबल स्माटफोन बताया जा रहा है।
हमें उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी और आप इसे आगे अपने दोस्तों और जानने वालों के साथ जरूर शेयर करेंगे।