You are currently viewing अगर ख़रीदना चाह रहें है टीवी तो ये जरुरी बातें जान लें | TV Buying Guide in Hindi
TV Buying Guide in Hindi

अगर ख़रीदना चाह रहें है टीवी तो ये जरुरी बातें जान लें | TV Buying Guide in Hindi

TV Buying Guide in Hindi : आज के समय में इलेक्ट्रॉनिक चीजों को खरीदने से पहले लोग उसकी अच्छी तरह से चांज पड़ताल करना जरुरी समझते हैं। ऐसे में इन्टरनेट पर ज्यादा सटीक जानकारी प्राप्त कर पाना थोडा मुश्किल होता है।

अगर आप टीवी खरीदना चाहतें है और खरीदने से पहले सभी जरूरी जानकारी प्राप्त करना चाहतें है तो आप सही जगह हैं।

यहाँ पर आप TV Buying Guide के बारे में डिटेल से जानेंगे। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको टीवी खरीदने में बेहद आसानी हो जायेगी।

टीवी खरीदने से पहले नीचे बताई गई जरुरी बातें जान लें:-

Contents

TV Price पता करें

TV खरीदते समय सबसे पहले हमें उसके प्राइस के बारें में पता होना चाहिए। अगर आप TV में अच्छा ब्रांड और ज्यादा फीचर चाहते हैं, तो आपका बजट ठीक-ठाक होना चाहिए।

बड़ी स्क्रीन, स्पेक्ट्रम, हाई क्वालिटी का साउंड, बॉडी डिजाइनिंग जैसे फीचर के लिए आपके पास कम से कम 15000 रूपए का बजट होना जरुरी है।

TV Size देख लें

अगर आप टीवी खरीदने वालें है तब आपके मन में यह सवाल जरुर उठता है कि “मुझे किस साइज़ का टीवी खरीदना चाहिए?” किसी भी छोटे या बड़े कमरे में उसके हिसाब से ही टीवी लगवाना चाहिए।

जहां पर आप TV सेट करना चाहतें है, अगर वहां से बैठकर TV देखने वाली दूरी 4 से 5 फीट है तब 32 इंच का TV आपके लिए सही रहेगा।

अगर आपकी TV देखने की दूरी 5 से 6 फीट है, तब आपको 40 से 43 इंच का टीवी खरीदना चाहिए।

इसके साथ ही अगर आप 6 से 7 फीट की दूरी से टीवी देखते हैं तब आपको 50 से 55 इंच का टीवी ही खरीदना चाहिए।

TV Resolution के बारे जाने

हर कोई एक हाई क्वालिटी की विडियो प्रिंट देखना पसंद करता है। TV Resolution का संबंध Screen की क्वालिटी से जुड़ा होता है, जिसकी मदद से आप बेहतर पिक्चर क्वालिटी का अनुभव पातें है।

हाई डेफिनेसन (HD), फुल हाई डेफिनेसन (FHD), अल्ट्रा हाई डेफिनेसन (UHD), और 8K यह सभी Screen Resolution के प्रकार होतें है।

अगर आप अधिकतम रेसोल्यूशन 8K के साथ TV का आनंद लेना चाहते हैं तब आपके पास कम से कम 3 लाख रूपए का बजट होना चाहिए।

अगर आपका बजट बहुत कम है और 10 हजार रूपए तक इन्वेस्ट कर सकतें हैं, तब आपको HD Resolution TV का चुनाव करना चाहिए।

इसके साथ अगर आप कुछ समय रुककर 2 से 5 हजार रूपए एक्स्ट्रा रूपए खर्च सकतें है तब आपको बड़े आराम से FHD Resolution वाला टीवी मिल सकता है।

FHD और UHD एक बेहतरीन Resolution क्वालिटी मानी जाती है। इसी वजह से हम आपको इन्ही रेसोल्यूशन में टीवी खरीदने का सुझाव देंगे।

TV Sound Quality को चेक कर लें

टीवी खरीदते समय TV का साउंड चेक करना एक महत्वपूर्ण विषय है, जिसके उपर लोग बहुत ही कम ध्यान देते हैं।

लेकिन हाई क्वालिटी विडियो के साथ लो क्वालिटी का साउंड बिलकुल मैच नहीं खाता, इसलिए आपको टीवी का साउंड अच्छी तरह चेक कर लेना चाहिए।

आपको TV Sound Quality चेक करते समय इन बातों का ध्यान देना चाहिए-

  • TV में लगे स्पीकर Dolby Supported होने चाहिए।

  • TV Speaker की पोजीसन किस साइड है, अगर TV के स्पीकर पीछे की साइड लगे है तब आपको ऐसे टीवी को इग्नोर करना चाहिए क्योंकि टीवी की आवाज दीवार के साथ दब जाती है।

  • जिन टीवी में स्पीकर आगे की साइड दिए होते हैं उन टीवी के साथ अच्छे साउंड का अनुभव प्राप्त कर सकतें है।

  • अगर आपके पास अच्छा बजट है तब आप टीवी के साथ Dolby Soundbar अलग से ले सकतें है। जोकि आपको एडवांस क्वालिटी का साउंड प्रदान करतें हैं। जानकारी के लिए बताना चाहेंगे आपको इन्हें खरीदने के लिए 5 से 7 हजार रूपए का इन्वेस्टमेंट करना पड़ता है।

TV Design को चेक करें

टीवी डिज़ाइन की बात करें तो लोगों की अपनी-अपनी पसंद होती है। लेकिन डिज़ाइन देखने से पहले आपको अपने TV रूम को एक बार जरुर चेक कर लेना चाहिए।

किस डिज़ाइन की टीवी आपके रूम में ज्यादा अच्छी लगेगी। यहाँ पर हम आपके साथ कुछ TV का डिज़ाइन शेयर करने वालें है, जोकि टीवी खरीदने से पहले सही डिज़ाइन का चुनाव करने में हेल्पफुल होने वालें हैं।

Cabinet Design TV

इस डिज़ाइन के टीवी थोडा लम्बे होते हैं। इसके साथ ही आप फर्नीचर decoration करवा के सेट टॉप बॉक्स, गेम कंट्रोलर, रिमोट, स्पीकर, रीडिंग बुक, प्रोजेक्टर जैसे सामान को एक जगह एकत्रित रख सकतें हैं।

Wood TV Stand Design

इस डिज़ाइन के टीवी के साथ स्टैंड प्रोवाइड किया जाता है, जोकि आपको आस-पास के माहौल को बेहतरीन लुक प्रदान करता है।

इस तरह के डिज़ाइन में आपको हर मूवी को देखने का आरामदायक अनुभव प्राप्त होता है।

Walton TV Stand Design

इस तरह के TV सिटिंग स्टैंड डिजाईन में होतें है, इसके सिटिंग बेस चौड़ा होता है। इसमें आपको किसी तरह के गिरने या टूटने का डर नहीं रहता क्योंकि यह अपने स्टैंड पर एक जगह स्थिर रहतें है।

इसके अलावा आप अनेकों टीवी डिज़ाइन को मार्केट में देख सकतें है जोकि Wall Based डिज़ाइन पर आधारित है। आप अपनी पसंद के अनुसार उनका चुनाव कर सकतें हैं।

Smart TV या Normal TV का चुनाव (TV Buying Guide In Hindi)

जैसा कि हम सभी जानते हैं एक नार्मल टीवी सस्ती मिलती है, लेकिन इसके साथ एडवांस फीचर नहीं मिल पाते।ऐसे में हम आपको एक Smart TV खरीदने की सलाह देंगे।

अगर TV Market पर ध्यान दिया जाए तो अब Normal TV बाजार में बहुत कम देखे जाते हैं और इनके Spare Parts भी बहुत मुश्किल से मिल पाते हैं।

अगर एक स्मार्ट टीवी की खासियत के बारे में बात करें तो आपको इसमें अलग-अलग ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिल जातें है जिसकी मदद से TV का यूज करना बेहद आसान हो जाता है।

अगर आपके पास कम बजट है तब आप एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम वाले टीवी का चुनाव कर सकतें है जोकि कम दाम और इस्तेमाल करने में बेहद ही आसान होते हैं।

TV से जुड़े कुछ खास Ports को जान लें

टीवी खरीदते समय आपको इनके कुछ महत्वपूर्ण फीचर्स के बारे में जान लेना चाहिए। यहाँ पर हम इन्ही फीचर के बारे में बात करने वालें है जोकि आपके बेहद काम आने वालें हैं।

TV खरीदने से पहले आप निचे दिए गए फीचर्स को जरुर चेक कर लें:-

HDMI

टीवी खरीदते समय आपको इस बात को सुनिश्चित कर लेना चाहिए की आपके टीवी में HDMI के कम से कम 2 पोर्ट हैं या नहीं।

OTG

OTG पोर्ट किसी भी टीवी के साथ एक महत्वपूर्ण पार्ट है, जिसकी मदद से आप अपने फोन या टैबलेट को टीवी से कनेक्ट कर सकते हैं।

इससे आप अपने मोबाईल या टैबलेट के डेटा को अपनी टीवी के माध्यम से चेक कर सकतें हैं या उसको अपनी टीवी में प्ले कर सकतें हैं।

Storage

TV खरीदने से पहले आपको टीवी के स्टोरेज के बारें में जानकारी जरुर लेनी चाहिए।

आपकी टीवी में कम से कम 2 GB रैम और 8 GB का इंटरनल स्टोरेज होना जरुरी है तभी आपकी टीवी एक अच्छा परफॉरमेंस दे सकती है।

AUX Port

आजकल हर कोई टीवी की बेहतरीन साउंड क्वालिटी के लिए एक्सटर्नल स्पीकर का इस्तेमाल करतें हैं।

ऐसे में टीवी से स्पीकर कनेक्टिविटी के लिए पोर्ट होना बेहद जरुरी है। इस पोर्ट को AUX Port के नाम से जाना जाता है।

USB Port

USB पोर्ट एक समान्य पोर्ट है जोकि आपके बड़े काम की चीज है, इसकी मदद से आप अपने टीवी में USB Drive या Pen Drive को कनेक्ट कर सकतें हैं।

टीवी सम्बंधित कुछ और महत्वपूर्ण फीचर्स के बारे में जान लें

टीवी खरीदने से पहले हमें इसमें मौजूद कुछ और जरूरी फीचर्स के बारे में जरुर जान लेना चाहिए, ताकि आपको टीवी देखने का एक बेहतर अनुभव प्राप्त हो पाए।

TV Display को जान लें

TV में डिस्प्ले क्वालिटी को चेक करना एक अहम् है। मुख्य रूप से डिस्प्ले LED, LCD, OLED, QLED और मिनी एलइडी में देखे जा सकतें है।

इनमें से LED का रिफ्रेश रेट बाकी के मुकाबले काफी अच्छा होता है। इस कारण से हम आपको LED TV लेने की सलाह देंगे।

Gaming Capability Support को चेक करें

 आजकल टीवी का उपयोग तरह-तरह के गेम खेलने के लिए भी किया जाता है।

अगर आप भी गेम खेलने के मकसद से टीवी को लेना चाहतें हैं, तब आपको टीवी में गेमिंग मोड सम्बधित फीचर को जरुर चेक कर लेना चाहिए।

जैसे कि Variable Refresh Rate, यह एक रिफ्रेश रेट की एडवांस टेक्नोलॉजी है जिसकी मदद से अटक कर चलने वालें गेमिंग स्क्रीन प्रिंट काफी फ़ास्ट प्ले होते हैं।

Connectivity Option पर ध्यान दें

अगर टीवी में अन्य डिवाइस की कनेक्टिविटी मौजूद नहीं है तब टीवी किसी काम का नहीं है। इसलिए आप टीवी खरीदते समय कनेक्टिविटी में नीचे दिए गए फीचर्स को जरुर चेक कर लें।

Bluetooth

ब्लूटूथ (Bluetooth) कनेक्टिविटी की मदद से आप टीवी को किसी दूसरे डिवाइस जैसे कि mobile या tablet आदि से कनेक्ट कर पातें है और म्यूजिक, विडियो का आनंद उठा पातें हैं

Wifi

आजकल इन्टरनेट के बिना जीवन अधूरा सा है, TV में WiFi की कनेक्टिविटी की मदद से ही TV पर इन्टरनेट चलाया जा सकता है।

Recycle Bin Feature

एक टीवी ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड होना जरुरी है, क्योंकि अगर आपके TV में कोई ऑपरेटिंग सिस्टम इनस्टॉल है 

तब आपको Recycle Bin जैसे फीचर भी देखने को मिल जातें है जोकि आपके डिलीट हुए महत्वपूर्ण डेटा को वापस लाने की क्षमता रखता है। इस कारण आपको TV में ऑपरेटिंग सिस्टम को चेक जरुर कर लेना चाहिए।

Minimum Energy Consuming Features

हमने TV के सभी स्मार्ट फीचर के बारे में आपको जानकारी दे दी है। लेकिन शायद आपको यह पता नहीं होगा कि इन सभी फीचर के साथ एक स्मार्ट TV सबसे ज्यादा एनर्जी खपत करता है।

इसकी वजह से बिजली के बिल में बढ़ोतरी देखी जा सकती है। ऐसे में आपको ख़ास रूप से ध्यान देना चाहिए कि आप Energy Efficient TV का ही चुनाव करें।

आजकल टीवी में पावर सैविंग गाइड दी जाती है जिसको Star Symbol से दर्शाया जाता है, जो की 1 Star से लेकर 5 Star तक होता है।

ऐसे में आपको कम से कम 3 Star से लेकर 5 Star Rating तक का TV खरीदना चाहिए।

क्योंकि अधिक रेसोल्यूशन और हाई रिफ्रेश रेट वाले टीवी हमेशा अधिक ऊर्जा की खपत करतें हैं। ऐसे में अगर आप बिजली की खपत कम करना चाहतें है तो आपको इस बात का ध्यान जरुर देना चाहिए।

TV Eco Mode Feature

एक स्मार्ट टीवी में अनेकों फीचर देखने को मिलते हैं, जिसकी मदद से आप टीवी के साथ एक अच्छा अनुभव प्राप्त कर पातें हैं।

ऐसे में Smart TV में Eco Mode जैसा एडवांस फीचर भी देखा जा सकता है जिसकी मदद से आप अपनी टीवी की ऊर्जा खपत को कम कर सकतें हैं।

लेकिन यह Eco Mode फीचर ऊर्जा की खपत कम करने के लिए आपकी TV के कुछ महत्वपूर्ण फीचर को Disable या बंद कर सकता है।

जैसे कि आपके टीवी डिस्प्ले की ब्राइटनेस कम हो सकती है। गेमिंग जैसे मनोरंजन वाली चीजो में रुकावट देखी जा सकती है।

TV Extended Warranty के बारें में महत्वपूर्ण जानकारी

TV की वारंटी के बारे में जानकारी लेना बेहद आवश्यक है। हमारे सुझाव के हिसाब से आपको 3 साल की वारंटी वाला टीवी का ही चुनाव करना चाहिए।

क्योंकि warranty period के दौरान TV में किसी तरह की समस्या होने पर आप टीवी को 3 साल तक नि:शुल्क रिपेयर करा सकतें है।

कुछ companies आपको TV में Extended Warranty भी ऑफर करती हैं, जो थोड़ा से ज्यादा पैसे देकर ली जा सकती है।

अगर आप ऑनलाइन शोपिंग के ज्यादा शौक़ीन हैं तब Amazon, Flipkart, क्रोमा जैसे E-Commerce वेबसाइट से किसी भी अच्छी क्वालिटी की टीवी को बुक कर सकतें हैं।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में आपने TV Buying Guide के बारे मे जाना, इसके साथ ही आपने महत्वपूर्ण बातों को जाना जोकि टीवी से जुडी हैं।

TV Buying Guide FAQs

Leave a Reply