You are currently viewing Best Mobile Phone Under 10K : कम बजट वालों के लिए जबरदस्त फीचर वाले स्मार्टफोन
Best Mobile Phones Under 10K

Best Mobile Phone Under 10K : कम बजट वालों के लिए जबरदस्त फीचर वाले स्मार्टफोन

  • Post author:
  • Post category:Tech / Smartphone
  • Post last modified:November 10, 2024
  • Reading time:12 mins read

Best Mobile Phone Under 10K : लांच होते ही महंगे फ़ोन सबकी पॉकेट ढीली कर देते हैं या फिर बजट से ही बाहर होते हैं।

लेकिन मार्केट में अब भी कुछ ऐसे फोन मौजूद हैं जो कम बजट में आपको हर फीचर प्रदान करते हैं, जिसे शायद ही आप जानते हो।

वैसे तो अनेको फ़ोन ऐसे हैं जिसकी कीमत 5 हजार रुपए तक है और काफी अच्छे फीचर दे रहे हैं।

लेकिन आज हम इस आर्टिकल में आपके लिए कुछ चुंनिंदा फ़ोन लेकर आए है जिसे आप लगभग 10,000 की कीमत में बहुत ही आसानी से खरीद पायेंगे।

यहाँ कुछ फ़ोन की लिस्ट दी गयी है जो आपको जरुर पसंद आएगी। इन सभी फोन के फीचर और कीमत के बारे में जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

Xiaomi Redmi 9i

फीचरस्पेसिफिकेशन
Display, Resolution6.53 Inch, 1600*720
Front, Primary Camera5MP, 13MP
Battery5000mAh
Ram, Rom4GB, 128Gb
External Storage512GB
ProcessorOcta Core 2Ghz
Operating SystemAndroid 10
Network Supported4G VoLTE, 4G LTE, WCDMA,GSM
ColorSea Blue, Midnight Black
Price₹8,990

Redmi 9i मोबाइल 15 सितम्बर 2020 को लांच हुआ था। इस फ़ोन का औसतन वेट 194 ग्राम है। इस फ़ोन की मोटाई लगभग 9 mm है।

इस फ़ोन में Octa Core, 2 Ghz का प्रोसेसर है। अगर इस फ़ोन में सेंसर की बात की जाए तो Accelerometer, Light Sensor, Proximity Sensor मौजूद हैं।

हर फ़ोन की तरह इस फ़ोन में  भी GPS, Bluetooth, WiFi और साथ ही OTG जैसे फीचर मौजूद हैं।

इस फ़ोन में 4 GB रैम होने के कारण इन्टरनेट, एप और अन्य गेम एक साथ खेल सकते हैं। इसके साथ ही 5000mAh की बैटरी आप को लगतार 6 घंटे का बैकअप प्रदान करती है।

अगर आप फ़ोन के कलर को देखना पसंद करते हैं तो आपको इस फ़ोन में Sea Blue, Midnight Black जैसे कलर देखने को मिल जाते हैं।

इस फ़ोन की वैरायटी के हिसाब से कीमत की बात की जाये तो शुरू से अब तक उतार चढाव देखने को मिला है। इसकी शुरुवाती कीमत ₹8,990 के बीच में है।

Lava Blaze 2 Pro

फीचरस्पेसिफिकेशन
Display, Resolution6.5 Inch, 1600* 720 Pixel
Front, Primary Camera8MP, 50+2+2MP
Battery5000mAh
Ram, Rom8GB, 128GB
External Storage256GB
ProcessorOcta Core 1.25 Mhz
Operating SystemAndroid 13
Network Supported4GVoLTE, 4G 2G 3G
ColorSwag Blue, Thunder Black, Glass Orange, Cool Green
Price ₹9,999

लावा की कंपनी ने Lava Blaze 2 Pro को भारत में 11 सितम्बर 2023 में लांच किया था। IPS LCD डिसप्ले होने के कारण काफी अच्छी क्वालिटी की स्क्रीन देखने को मिलती है।

8 GB की रैम होने के कारण आप बड़े साइज़ की एप्लीकेशन को इस फ़ोन में आसानी से चला सकते हैं। यह फ़ोन 5000mAh बैटरी के साथ, 18W का चार्जर को सपोर्ट करता है।

इसमें Wifi, Bluetooth 5, GPS, USB C Type Charging Port जैसे फंक्शन दिए गए है। फ़ोन में फिंगर प्रिंट सेंसर मौजूद है जोकि आपके फ़ोन लॉक और एप लॉक को प्रोटेक्ट करता है।

3.5mm की ऑडियो जैक के साथ इसमें आप म्यूजिक का अच्छा खासा आनंद ले सकते हैं।

इस फ़ोन को Swag Blue, Thunder Black, Glass Orange, Cool Green जैसे कलर में देखा जा सकता है।

अगर आप इस फ़ोन की कीमत जानना चाहते है तो आपको यह फ़ोन लगभग 10,000 रूपए में मिल जाता है।

RealMe Narzo 30A

फीचरस्पेसिफिकेशन
Display, Resolution6.51 Inch, 1600*720
Front, Primary Camera8MP, 13+2MP
Battery6000mAh
Ram, Rom3GB, 32GB
External Storage256GB
ProcessorOcta Core, 2Ghz
Operating SystemAndroid 10
Network Supported4G VoLTE, 4G, 3G, 2G
ColorLaser Blue
Price₹8,490

यह 5G फ़ोन 6.5 इंच लम्बी स्क्रीन के साथ 720 Pixel Resolution की डिस्प्ले, मूवी देखने के लिए अच्छा अनुभव प्रदान करती है।

6000mAh की बैटरी और 18 W चार्जर के साथ काफी फ़ास्ट चार्जिंग होती है। 13 MP कैमरा होने के कारण आप अच्छी क्वालिटी के फोटो खीच सकते हैं।

RealMe Narzo 30A में Octo Core, 2 Ghz प्रोसेसर मौजूद है जोकि काफी अच्छा परफ़ॉर्मर है।

यह फ़ोन Android 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर वर्क करता है। इस फ़ोन की भारतीय कीमत लगभग ₹8,490 रूपए है।

Samsung Galaxy F13

फीचरस्पेसिफिकेशन
Display, Resolution6.6 Inch, 2408*1080
Front, Primary Camera8MP, 50+5+2Mp
Battery6000mAh
Ram, Rom4GB, 64GB
External Storage1TB
ProcessorOcta Core, 2Ghz
Operating SystemAndroid 12
Network Supported4G, 3G, 2G
ColorWaterfall Blue, Sunrise Copper,      Night Sky Green
Price₹10,599

कम बजट में 6000mAh बैटरी का यह फ़ोन काफी बेहतर फीचर प्रदान कर रहा है। इस फ़ोन का औसतन वेट 207 ग्राम है। इसमें 6.6 इंच का Full HD+ डिस्प्ले दिया गया है।

स्क्रीन बड़ी होने के कारण इसमें चलने वाली विडियो से आप टीवी जैसी फील ले सकते हैं। साथ ही गेम खेलने में अलग ही आनंद प्राप्त होगा।

50 MP पिक्सेल के साथ आप सूरज की किरणों में भी काफी अच्छी क्वालिटी की फोटो क्लिक कर सकते हैं।

इसमें 4GB रैम और 64GB का इनबिल्ट इंटरनल स्टोरेज है जिससे आपके फ़ोन में मौजूद सभी एप का अच्छा परफॉरमेंस देखने को मिल सकता है।

अगर कीमत की बात की जाए तो आप इसे flipkart के माध्यम से ₹10,599 रूपए में खरीद सकते हैं।

Realme C25Y

फीचरस्पेसिफिकेशन
Display, Resolution6.5 Inch, 1600*720
Front, Primary Camera8MP, 50+2+2MP
Battery5000mAh
Ram, Rom4GB, 128GB
External Storage256 Gb
ProcessorUnisoc T610 Octa Core, 1.8Ghz
Operating SystemAndroid 11
Network Supported4G VoLTE, 4G, 3G, 2G
ColorMetal Gray, Glacier Blue
Price₹8,549

4 GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ इस Realme का यह फ़ोन आपको अनेकों फीचर प्रदान करता है।

इस फ़ोन में 6.5 इंच की स्क्रीन के साथ HD+ IPS LCD डिस्प्ले मौजूद है। इसके साथ ही यह फ़ोन एंड्राइड 11 सॉफ्टवेर पर काम करता है।

इसमें Unisoc T610 का प्रोसेसर लगा है जिसकी स्पीड लगभग 1.8 Ghz है। इस फ़ोन बैटरी कैपेसिटी 5000mAh और 18w की चार्जिंग सपोर्ट करता है जो पूरे दिन आराम से चल सकती है।

इसमें 4G LTE, WiFi, Bluetooth, GPS, Micro USB Port के साथ 3.3 mm हैडफ़ोन जैक देखने को मिल जाता है।

इसकी कीमत पर नजर डालें तो आपको यह फोन ₹8,549 रूपए में मिल सकता है।

Realme C55

फीचरस्पेसिफिकेशन
Display, Resolution6.72 Inch, 2400*1080
Front, Primary Camera8MP, 64+2MP
Battery5000mAh
Ram, Rom4GB , 64GB
External Storage1TB
ProcessorHelio G88, 2Ghz
Operating SystemAndroid 13,
Network Supported4G LTE, GSM WCDMA
ColorRainforest, Rainy Night, Sunshower
Price₹10,999

Realme के इस फ़ोन के बेक पैनल पर टेक्सचर और पैटर्न का इस्तेमाल किया गया है, जिससे इसके बेक पैनल पर किसी भी तरह के उंगलियों के निशान नहीं पड़ सकते हैं।

इसके साथ ही बैक साइड में 64MP कैमरे का डिजाईन काफी आकर्षक लगता है। 4GB रैम आपके मोबाइल फ़ोन को काफी अच्छे से काम कर पाने की कैपेसिटी प्रदान करता है।

कलर की बात की जाए तो यह फ़ोन आपको Rainforest, Rainy Night, Sunshower जैसे कलर में देखने को मिल जाता है जोकि काफी खुबसूरत colours हैं।

यह फ़ोन Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस फ़ोन में 64 GB इंटरनल स्टोरेज और लगभग 1 TB External Supported Card Slot मौजूद है।

इसमें मिनी कैप्सूल नाम का फीचर मौजूद है जोकि आपको बैटरी, डाटा जैसे स्टेटस को अलग तरह से प्रदर्शित करता है। इस फ़ोन की भारतीय कीमत ₹10,999 रूपए है।

Poco C31

फीचर           स्पेसिफिकेशन
Display, Resolution6.53 Inch, 1600*720
Front, Primary Camera5MP, 13+2+2MP
BatteryLithium-ion 5000mAh
Ram, Rom4GB, 64GB
External Storage512GB
ProcessorMediaTek 2.3Ghz
Operating SystemAndroid 10
Network Supported4G LTE, WCDMA, GSM
ColorRoyal Blue, Shadow Gray
Price₹7,191

Poco का यह फ़ोन 4 GB रैम और 64 GB इंटरनल स्टोरेज के  साथ अच्छा परफ़ॉर्मर करता है। इस फोन में 6.53 इंच की डिस्प्ले दी गयी है।

बैक पैनल में फिंगर प्रिंट सेंसर मौजूद है। इसमें प्राइमरी कैमरा 13MP है जिसके साथ अच्छी फोटो खींची जा सकती हैं।

इस फ़ोन में एक खास फीचर है जिसकी वजह से यह फ़ोन नाईट मोड़ सपोर्ट करता है। यह फोन Android 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

इस फ़ोन में 5000mAh बैटरी मौजूद है और 10W चार्जिंग सपोर्ट करता है इसमें अन्य फ़ोन की तरह कनेक्टिविटी फीचर पहले से ही मौजूद है।

यह फ़ोन को Royal Blue, Shadow Gray जैसे कलर में देखा जा सकता है। इस फ़ोन की भारतीय कीमत ₹7,191 है।

Motorola  g14

फीचर           स्पेसिफिकेशन
Display, Resolution6.5 Inch, 2400*1080
Front, Primary Camera8MP, 50MP
Battery5000mAh
Ram, Rom4GB, 128GB
External Storage1TB
ProcessorT616, 2.0Ghz
Operating SystemAndroid 13
Network Supported4G LTE, UTMS, GSM
ColorPale Lilac, Sky Blue, Steel Gray, Butter Cream, Black
Price₹8,499

Moto G14 में 6.5 इंच की डिस्प्ले FHD+ में मौजूद है। इसमें 4GB की LPDDR4x रैम मौजूद है।

50MP कैमरा के साथ आप बेहतरीन फोटो क्लिक कर सकते हैं। इसमें 5000mAh बैटरी और 20W का चार्जर सपोर्ट करता है।

यह फ़ोन एंड्राइड 13 सॉफ्टवेर पर काम करता है। इस फोन को Pale Lilac, Sky Blue, Steel Gray, Butter Cream, Black कलर में देखा जा सकता है।

इसमें 3.5MM हेडसेट जैक मौजूद है। 2Ghz प्रोसेसर की स्पीड काफी अच्छी है। इस फ़ोन की भारतीय कीमत ₹8,499 है।

Techno Spark 10

फीचर                स्पेसिफिकेशन
Display, Resolution6.6 Inches, 1612*720
Front, Primary Camera8MP, 50MP
BatteryLi-Po 5000mAh
Ram, Rom8GB, 128GB
External StorageDedicated Slot
ProcessorDual Core, 2.3 Ghz
Operating SystemAndroid 13
Network Supported4G VoLTE
ColorAtlantic Blue, Turquoise Cyan
Price₹9999

Techno के इस फ़ोन का वेट 193 ग्राम है। इस फ़ोन की मोटाई 8.40mm है। इसमें Octa Core 2.3 Ghz का प्रोसेसर लगा हुआ है।

यह फ़ोन G-Sensor और 4G सपोर्टेड फ़ोन है। एंड्रॉयड वर्ज़न की बात की जाए तो यह फोन Android 13 वर्ज़न पर काम करता है।

इस फ़ोन को Atlantic Blue, Turquoise Cyan कलर में देखा जा सकता है। इस फ़ोन की डिस्प्ले 6.6 इंच है।

50 MP प्राइमरी और 8 MP सेल्फी कैमरा के साथ आप बेहतरीन फोटो क्लिक कर सकते हैं।

8 GB रैम और 2.3Ghz प्रोसेसर के साथ आप गेम भी बहुत ही मजे में खेल सकते हैं। इस फ़ोन की भारतीय कीमत ₹9999 है।

निष्कर्ष

इस पूरे आर्टिकल में आपने उन सभी फ़ोन के बारे में जाना जोकि लगभग 10,000 के अंदर मिल सकते हैं।

यहाँ इन सभी फ़ोन के फीचर के बारे में बताया गया है जिसकी मदद से आप अपनी पसंद का फ़ोन खरीद सकते हैं।

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इस सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।

Leave a Reply