भारत में मेक इन इंडिया के अंतर्गत कई प्रकार के नई चीज देश के अंदर ही निर्माण की जारी है। ऐसे में हम आपको बता दें कि भारत में स्वदेशी ऑपरेटिंग सिस्टम Maya OS (Maya Operating System) विकसित किया गया है जिसका इस्तेमाल डिफेंस सेक्टर में किया जाएगा।
हम आपको बता दे कि इसके पहले भी BOSS ऑपरेटिंग सिस्टम भारत में बनाया जा चुका है। ऐसे में अब Bose के बाद Maya ऑपरेटिंग सिस्टम भारत में बनाया गया है।
अगर आप इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आर्टिकल पर बने रहिए आइए जानते हैं-
Contents
Maya OS क्या है?
Maya os भारत में विकसित किया गया एक देशी ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसका इस्तेमाल भारत के रक्षा विभाग में किया जाएगा।
हम आपको बता दें कि आज के समय भारत के रक्षा विभाग में विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम (Windows Operating System) का प्रयोग हो रहा है।
ऐसे में उसे रिप्लेस कर डिफेंस के सभी कंप्यूटर में Maya OS (Maya Operating System) को इंस्टॉल किया जाएगा।
स्वदेशी निर्मित ऑपरेटिंग सिस्टम माया के बारे में कहा जा रहा है इसे बनाने में 6 महीने का समय लगा है। इसे बनाने का प्रमुख मकसद साइबर अटैक को रोकना है।
माया ऑपरेटिंग सिस्टम को इन-बिल्ट मैलवेयर प्रोटेक्शन जैसे फीचर से लैस किया गया है ताकि साइबर अटैक जैसी घटनाओं को रोका जा सके
Maya OS खासियत क्या है?
माया ऑपरेटिंग सिस्टम इन-बिल्ट मैलवेयर प्रोटेक्शन फीचर से लैस किया गया है ताकि साइबर अटैक से बचा जा सके।
रक्षा विभाग के द्वारा सूचना दी गई है कि इंटरनेट से कनेक्ट कंप्यूटर पर इस ऑपरेटिंग सिस्टम को इंस्टॉल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
ऑपरेटिंग सिस्टम फ्री Open Source Linux डिस्ट्रिब्यूशन Ubuntu प्रणाली पर आधारित है और इसे मेंटेन करने का काम ब्रिटिश फर्म Canonical के द्वारा किया जाएगा।
हम आपको बता दें कि माया ऑपरेटिंग सिस्टम को दूसरे ऑपरेटिंग सिस्टम से काफी अलग बनाया गया है। हालांकि हम बता दें कि इसका look विंडो की तरह रखने की कोशिश की गई है।
तीनों सेनाओं के द्वारा इस्तेमाल किया जाएगा
कुछ मीडिया रेपोर्ट्स में ऐसा बताया जा रहा है कि माया ऑपरेटिंग सिस्टम को देश की तीनों सेनाओं द्वारा इस्तेमाल किया जाएगा।
ऐसा जानकारी है कि 15 अगस्त तक डिफेंस मिनिस्ट्री मंत्रालय, जो साउथ ब्लॉक में स्थित है, वहां पर कनेक्टेड सभी कंप्यूटर में माया ऑपरेटिंग सिस्टम को इंस्टॉल कर दिया जाएगा। हालांकि रक्षा मंत्रालय के द्वारा अभी क्लीयरेंस नहीं मिला है।
हम आपको बता दें कि नेवी ने इस ऑपरेटिंग सिस्टम को अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल करने की परमिशन दे दी है, जबकि आर्मी और वायु सेवा इस पर विचार कर रही है।
भारत पहले भी बना चुका है स्वदेशी ऑपरेटिंग सिस्टम
जिस प्रकार देश में मेक इन इंडिया के तहत कई प्रकार की रक्षा संबंधित उपकरण बनाए जा रहे हैं उसे दिशा में अब स्वदेशी ऑपरेटिंग सिस्टम माया विकसित किया गया है जो आप रक्षा मंत्रालय के सभी कनेक्ट कंप्यूटर पर इंस्टॉल किए जाएंगे।
हम आपको बता दें कि इसमें चक्रव्यूह नाम का सिक्योरिटी फीचर्स दिया गया है जो मैलवेयर को डिटेक्ट करने और उससे डिवाइस को बचाने में सक्षम है।
आपको बता दें भारत पहले भी Linux पर बेस्ड एक और oprating system बना चुका है जिसका नाम Bharat Operating System Solution (BOSS) रखा गया है। इस oprating system को BharOS के नाम से भी जाना जाता है।
यह भी पढ़ें :-
Realme 11 Series: रियलमी ने लॉन्च किए दो नए 5G स्मार्टफोन, किफायती दामों में मिल रही 256GB स्टोरेज!
Xiaomi 13T: सबको धूल में मिला देगा यह धांसू स्मार्टफोन, चुटकियों में होगा फुल चार्ज!
Poco C55 Features, Price & all Details in Hindi
Moto E13 Features & Price in India
Hostinger Review in Hindi: 2 साल में 3 Websites में इस्तेमाल करने के बाद
Mobile Phone की Battery कितने साल तक चलती है?
Conclusion:
उम्मीद करता हूं कि हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल आपको पसंद आया होगा अगर आपको आर्टिकल के संबंध में कोई भी प्रश्न नहीं है आपका सुझाव है तो हमारे कमेंट बॉक्स में आकर पूछे।
हम आपके सुझाव और प्रश्न दोनों का जवाब देने का प्रयास करेंगे। तब तक के लिए धन्यवाद और मिलते हैं अगले आर्टिकल में।