You are currently viewing (TOP 5 list) iPhone 15 Pro के लिए Best Back Covers | Top 5 iPhone 15 Pro Back Covers
Best Back Covers for iPhone 15 Pro

(TOP 5 list) iPhone 15 Pro के लिए Best Back Covers | Top 5 iPhone 15 Pro Back Covers

अगर आप भी iPhone 15 Pro लेने की सोच रहे हैं या ले चुके हैं और अब आपके सामने सबसे बड़ी समस्या यह है कि आखिर iPhone 15 Pro के लिए सबसे अच्छा कवर कौन सा है?

जो कि हमारे मोबाइल को अच्छा लुक देने का काम करें और साथ में सुरक्षा भी करे?

तो अगर आपके भी मन में यह सवाल है कि आखिर आईफोन 15 प्रो के लिए सबसे अच्छा कर कौन सा है?

तो आप सही जगह पर आए हैं, क्योंकि आज के इस पोस्ट में हम आईफोन 15 प्रो कवर के बारे में ही चर्चा करने वाले हैं तो चलिए शुरू करते हैं।

iPhone 15 Pro के सबसे अच्छे कवर

हमारे एक्सपर्ट्स की टीम ने आपके लिए सबसे अच्छे iPhone 15 Pro के कवर की लिस्ट तैयार की है, जो वैल्यू फॉर मनी है और सुरक्षा के साथ-साथ एक अच्छा लुक भी देते हैं।

हमने यहां कीमत के साथ-साथ गुणवत्ता को भी ध्यान में रखकर यह लिस्ट तैयार की है।

आशा करता हूं कि आपको यह लिस्ट देखने के बाद आपको अपने आईफोन 15 प्रो के लिए कर खरीदने में आसानी होगी तो चलिए शुरू करते हैं।

1: ESR for iPhone 15 Pro Case

ESR कंपनी का यह एक जबरदस्त कवर है जिसमें सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 0.7 mm का कैमरा गार्डन और 1.2 mm का स्क्रीन एज भी मिलता है।

इसके साथ ही इसमें और एयर गार्ड टेक्नोलॉजी भी मिलती है जिससे आपके स्मार्टफोन के कोणों की सुरक्षा होती है।

बात करें इसकी सबसे बड़ी खासियत की, तो यह magsafe में सपोर्टेबल है और इसमें लगा हुआ मैग्नेट भी बहुत पावरफुल है जो 1500 ग्राम तक के भार को लॉक कर सकता है।

यह कवर काले कलर का का है जिससे आपको एक क्लासिक लुक मिलता है। बात करें इसके मटेरियल  की तो यह Thermoplastic Polyurethane का बना हुआ है।

2: CASEOLOGY by Spigen Capella Mag Kickstand Back Cover Case

CASEOLOGY कंपनी का यह कवर थोड़ा यूनिक है क्योंकि इसमें आपको कवर में ही अटैच स्टैंड मिल जाता है, जिससे आपको एक्स्ट्रा मोबाइल स्टैंड रखने की जरूरत नहीं पड़ती है।

यह कवर के पीछे आईफोन का लोगो बना हुआ है और यह स्टैंड 58 डिग्री तक घूम सकता है। इसके आसपास एक सुंदर सा रिंग बना हुआ है।

इस रिंग में भी आपको कलर वैरायटी मिल जाती है जैसे कि सफेद, चारकोल और लाल!

बात करें इसके बिल्ड क्वालिटी की तो 1.2 mm का स्क्रीन गार्ड और 0.2mm का कैमरा गार्डन मिल जाता है।  जो आपकी फोन की सुरक्षा को दोगुना कर देता है।

यह कवर वायरलेस चार्जर और magsafe में भी सपोर्ट करता है।

3: Spigen Ultra Hybrid Back Cover Case

अगर आप यह चाहते हैं कि आपका आईफोन 15 प्रो के लुक के साथ कोई भी बदलाव न हो तो आपको Spigen कंपनी का यह हाइब्रिड magsafe लेना चाहिए। इसके कवर ट्रांसपेरेंट होते हैं।

मगर बॉर्डर में आपको कलर वैरायटी देखने को मिल जाती है जिसकी वजह से एक यूनिक सा लुक देखने को मिलता है।

फिलहाल, फूल ट्रांसपेरेंट कवर के साथ कलर वैरायटी की बात करें तो लाल और काले कलर में भी यह कवर उपलब्ध है।

 यह कवर TPU + Poly Carbonate का बना हुआ है, जिस के कारण से यह कर एकदम नरम सिलिकॉन जैसा होता है।

इसमें प्रोटेक्शन को ध्यान में रखते हुए Air Cushion टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है और यह वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।

4:  ESR for iPhone 15 Pro Case

ESR कंपनी का यह भी कर काफी जबरदस्त है। इसमें आपको इनबिल्ट स्टैंड भी मिल जाता है जो कैमरे के पास लगा होता है।

यह स्टैंड मेटल का बना हुआ है जो कैमरे की भी सुरक्षा करता है। यह कवर पूरी तरीके से ट्रांसपेरेंट है।

मगर इसके बॉर्डर पर आपको कलर्स देखने को मिलते हैं जो इसे काफी अट्रैक्टिव बनाते हैं। आपको बता दें कि फुल ट्रांसपेरेंट कवर के अलावा यह काला और ब्लू कलर के बॉर्डर में भी उपलब्ध है।

आपको बता दे कि हालांकि यह magsafe मैं सपोर्टेबल है और यह वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है। इसमें  कॉर्नर्स गार्ड भी लगाए गए हैं ताकि स्मार्टफोन को झटका ना लगे!

इसमें पावरफुल मैग्नेटिक लॉक लगा है जो 1500 ग्राम तक के वजन को उठाने में सक्षम है।

5: Spigen Liquid Air Back Cover Case

अगर आप एक सिंपल मगर आकर्षक कर ढूंढ रहे हैं तो आपको Spigen कंपनी का यह कर जरूर खरीदना चाहिए।

क्योंकि इसमें आपको शानदार ग्रिप डिजाइन देखने को मिलता है, जो फिंगरप्रिंट रेजिस्टेंस वाला है और यह आपके हाथों से भी नहीं फिसलता है।

यह फिलहाल दो कलर्स में उपलब्ध है जिसमें काला और ब्लू कलर शामिल है। इसके बटंस काफी मुलायम है और कैमरे के आसपास प्रोटेक्शन लेयर भी मिलता है।

यह कवर Air Cushion Technology से बना है जो स्मार्टफोन को गिरते समय सुरक्षा देता है और बात करें इसके मटेरियल की तो यह हाई क्वालिटी TPU का बना हुआ है।

आखिरी शब्द:

उम्मीद है कि आपको हमारे एक्सपर्ट्स के द्वारा बनाई गई iPhone 15 Pro के कवर की लिस्ट अच्छी लगी होगी। यह पोस्ट पढ़ने के बाद आपको अपने iPhone 15 Pro के लिए कर खरीदने में आसानी होगी।

हम आपके यहां बताना चाहते हैं कि ऊपर बताए गए कवर्स हमारे एक्सपर्ट्स के व्यक्तिगत विचार है। इसके अलावा भी मार्केट में ढेर सारे बेहतर बैक कवर्स हो सकते हैं।

Leave a Reply