You are currently viewing ये हैं OnePlus के 4 Best Smartphones, 30,000 के प्राइस में मिलते हैं ये बेहतरीन फीचर्स
Best OnePlus Smartphone Under 30,000 rupees

ये हैं OnePlus के 4 Best Smartphones, 30,000 के प्राइस में मिलते हैं ये बेहतरीन फीचर्स

Best OnePlus smartphone under 30,000 Rupees: वनप्लस एक दिग्गज स्माटफोन ब्रांड है जिसके स्मार्टफोन भारत में खूब धूम मचाते हैं।

वनप्लस के स्मार्टफोन थोड़े एक्सपेंसिव होते हैं लेकिन उनमें फीचर्स भी उस लेवल के दिए जाते हैं कि वह लोगों को निराश नहीं करते।

इसी वजह से जब ग्राहक कोई नया स्मार्टफोन खरीदने की सोचते हैं तो वह एक बार वनप्लस के स्मार्टफोन को जरूर देखते है। यदि आप भी कोई नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं।

तो आज हम आपको वनप्लस के चार ऐसे बेहतरीन स्मार्टफोन (Best OnePlus smartphone under 30,000 Rupees) के बारे में जानकारी देने वाले हैं जो मिड रेंज में आते हैं लेकिन इनके फीचर्स एक एक्सपेंसिव स्माटफोन को टक्कर देने का दम रखते हैं।

Best OnePlus Smartphone Under 30,000 Rupees

दोस्तों हम जो अपने इस आर्टिकल में 30 हजार रुपए की रेंज में आने वाले वनप्लस के बेस्ट स्मार्टफोन के बारे में जानकारी देंगे।

वह सभी 5G सपोर्ट के साथ आएंगे और उनमें कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 6E, ब्लूटूथ 5.4, GPS, GALILEO, NFC USB Type-C 2.0 आदि जैसे फीचर्स मिलेंगे।

वही सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस लॉक और IP68-69 की रेटिंग भी मिलेगी।

इन स्मार्टफोन में एक दमदार प्रोसेसर और बैटरी के साथ अच्छा कैमरा बेहतरीन लुक और काफी शानदार फीचर्स मिल रहे हैं।

OnePlus Nord 4 5G

सबसे पहले स्मार्टफोन की बात करें तो यह OnePlus Nord 4 5G है। इस स्मार्टफोन में 120 hz रिफ्रेश रेट वाली 6.74 इंच की FHD+ AMOLED डिस्पले मिलेगी।

Android 14 पर बेस्ड यह स्मार्टफोन OxygenOS 15 पर काम करता है।

वहीं इसमें प्रोसेसिंग के लिए 4 नैनोमीटर वाला Qualcomm SM7675 Snapdragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर भी मिलता है।

Nord 4 में 50MP + 8MP का ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है, वही सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा मिलता है।

Nord 4 में 8GB रैम + 128 स्टोरेज और 12 रैम + 256 स्टोरेज दो वेरिएंट आते हैं।

5500 mAh की बैटरी से लैस यह स्मार्टफोन 100W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है जो इसे 28 मिनट में फुल चार्ज कर सकती है।

प्रीमियम लुक वाले स्मार्टफोन को आप ऑनलाइन फ्लिपकार्ट या अमेजॉन से खरीद सकते हैं।

बता दें ये स्मार्टफोन Oasis Green, Mercurial Silver और Obsidian Midnight तीन कलर वेरिएंट में उपलब्ध है।

SpecificationOnePlus Nord 4 5G
डिस्प्ले6.74 inch FHD + AMOLED display with 120hz Refresh Rate.
प्रोसेसरSnapdragon 7+ Gen 3  (4nm)
बैक कैमरा50MP OIS + 8MP
फ्रंट कैमरा16MP
रैम8GB, 12GB
स्टोरेज128GB, 256GB
बैटरी5,500mAh
एंड्रॉयड OSAndroid 14
LinkClick here to Check Current Price

OnePlus Nord 5 5G

यदि आप एक बेस्ट सेल्फी कैमरे और जबरदस्त बैटरी बैकअप वाला वनप्लस स्माटफोन चाहते हैं तो OnePlus Nord 5 5G आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

क्योंकि इसमें 50MP के सेल्फी कैमरे के साथ 6800 mAh का बड़ा बैटरी पैक दिया गया है और इस बैटरी को चार्ज करने के लिए 80W फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट मिल रहा है।

Phantom Grey, Dry Ice और Marble Sands जैसे कलर्स में आने वाले इस स्मार्टफोन में 1272 x 2800 pixels रेजोल्यूशन वाली 6.83 इंच Swift AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 144hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है।

Android 15 पर आधारित यह स्मार्टफोन 4 साल के मेजर Android upgrades के साथ आता है और OxygenOS 15 पर काम करता है।

परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें Qualcomm SM8635 Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट दिया गया है।

बता दें OnePlus Nord 5 5G को 8GB रैम + 256GB स्टोरेज, 12GB + 256GB और 12GB + 512GB UFS 3.1 स्टोरेज वाले तीन ऑप्शन में ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों तरह से खरीद सकते हैं।

SpecificationOnePlus Nord 5 5G
डिस्प्ले6.83 inch FHD + Swift AMOLED display with 144hz Refresh Rate.
प्रोसेसरSnapdragon 8s Gen 3  (4nm)
बैक कैमरा50MP OIS + 50MP + 8MP
फ्रंट कैमरा50MP
रैम8GB, 12GB
स्टोरेज256GB, 512GB
बैटरी6,800mAh
एंड्रॉयड OSAndroid 15
LinkClick here to Check Current Price

OnePlus Nord CE5 5G

वनप्लस की तरफ से आने वाला इस लिस्ट का तीसरा स्मार्टफोन OnePlus Nord CE5 5G एक बजट स्मार्टफोन है जो बैटरी के मामले में अब तक का सबसे तगड़ा स्मार्टफोन है।

जानकारी के लिए आपको बता दे स्मार्टफोन में कंपनी ने 7100 mAh के बड़े बैटरी पैक का उपयोग किया है।

इसकी चार्जिंग के लिए 80W का चार्जर भी मिल रहा है। Android 15 और ColorOS 15 पर आधारित यह स्मार्टफोन 50MP + 8MP के बैक कैमरे और 16MP के फ्रंट कैमरे के साथ आता है।

डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 120Hz और HDR10+के सपोर्ट के साथ 6.77 इंच की Fluid AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो 1080 x 2392 पिक्सल रेजोल्यूशन, 1B कलर्स और 1430 nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है।

वहीं परफॉर्मेंस के लिए स्मार्टफोन में Mediatek Dimensity 8350 Apex वेबसाइट दिया गया है।

4nm का यह प्रोसेसर 13.90 लाख के AnTuTu बेंचमार्क स्कोर के साथ आता है।

UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आने वाले वनप्लस नॉर्ड सीई 5 को Marble Mist, Black Infinity और Nexus Blue जैसे शानदार कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है।

SpecificationOnePlus Nord CE5 5G
डिस्प्ले6.77 inch FHD + Fluid AMOLED display with 120hz Refresh Rate.
प्रोसेसरMediatek Dimensity 8350 Apex (4nm)
बैक कैमरा50MP OIS + 8MP
फ्रंट कैमरा16MP
रैम8GB, 12GB
स्टोरेज256GB, 512GB
बैटरी7,100mAh
एंड्रॉयड OSAndroid 15
LinkClick here to Check Current Price

OnePlus 13R

OnePlus 13R इस लिस्ट का आखिरी स्मार्टफोन है और यह सबसे एक्सपेंसिव भी है।

इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच LTPO 4.1 AMOLED डिस्पले दी गई है जो 120hz रिफ्रेश रेट, HDR10+, Dolby Vision, HDR Vivid और 1264 x 2780 pixels रेजोल्यूशन के साथ आती है।

इस 5G स्मार्टफोन में ट्रिपल बैक कैमरा सेटअप है जिसमें 50MP का मेन कैमरा, 50MP टेलीफोटो लेंस और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है, हालांकि सेल्फी कैमरा 16MP का ही है।

6000 mAh की बैटरी के साथ आने वाले स्मार्टफोन में Android 15 और OxygenOS 15 सॉफ्टवेयर के साथ 4 साल के मेजर अपडेट देखने को मिलेंगे।

OnePlus 13R UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आता है जिसमें 2 वेरिएंट दिए गए हैं। इसका बेस वेरिएंट 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वाला है। जबकि टॉप वेरिएंट 16GB रैम + 256GB स्टोरेज वाला है।

वनप्लस 13 आर को Astral Trail और Nebula Noir दो कलर ऑप्शन में ऑफलाइन या हमारे द्वारा दी लिंक पर क्लिक करके अमेजॉन से ऑनलाइन खरीद सकते हैं।

SpecificationOnePlus 13R
डिस्प्ले6.78 inch FHD + LTPO 4.1 AMOLED display with 120hz Refresh Rate.
प्रोसेसरSnapdragon 8 Gen 3 (4nm)
बैक कैमरा50MP OIS + 50MP + 8MP
फ्रंट कैमरा16MP
रैम12GB, 16GB
स्टोरेज256GB, 512GB
बैटरी6,000mAh
एंड्रॉयड OSAndroid 15
LinkClick here to Check Current Price

Conclusion

आज हमने आपको वनप्लस के चार सबसे ज्यादा बिकने वाले तथा 30 हजार रुपए की रेंज में आने वाले बेस्ट 5G स्मार्टफोन (Best OnePlus smartphone under 30,000 Rupees) के बारे में जानकारी दी है। उम्मीद है आपको यह जानकारी उपयोगी लगी होगी।

अगर आप वनप्लस का कोई स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं जो 30 हजार की रेंज में आता हो तो आप इनमें से किसी भी स्मार्टफोन को अपने लिए चुन सकते हैं।

यह स्मार्टफोन सेगमेंट के बेस्ट स्मार्टफोन है और इनमें मिलने वाले सभी फीचर्स समय के साथ अपडेट होते रहते हैं, क्योंकि इन सभी में 4 साल के OS व सिक्योरिटी अपडेट दिए जा रहे हैं।

बता दें अगर आप स्मार्टफोन की जानकारी के नीचे दिए लिंक पर क्लिक करते हैं तो आप सीधे इस स्मार्टफोन पर पहुंच जाएंगे, जिसके बाद आप इसे अमेजॉन और फ्लिपकार्ट से आसानी से खरीद सकते हैं।

Leave a Reply