You are currently viewing Google Pixel 9 Pro और Pixel 9 Pro Fold की लॉन्च डेट कंफर्म! इस दिन भारत में एंट्री लेंगे दोनों धाकड़ स्मार्टफोन
Google Pixel 9 Series Specification in Hindi | Credit: https://google.com/

Google Pixel 9 Pro और Pixel 9 Pro Fold की लॉन्च डेट कंफर्म! इस दिन भारत में एंट्री लेंगे दोनों धाकड़ स्मार्टफोन

Google Pixel 9 Pro Series: गूगल के अब तक कई स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हुए हैं और यह सभी सक्सेसफुल साबित हुए हैं।

इसी बीच गूगल ने अपनी पिक्सल 9 सीरीज (Google Pixel 9 Series) के दो नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है। गूगल ने एक टीजर शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी है।

जी हां गूगल की तरफ से जल्द ही गूगल पिक्सल 9 सीरीज के तहत Google Pixel 9 Pro और Pixel 9 Pro Fold दो नए 5G स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं। यह स्मार्टफोन एक से बढ़कर एक खास फीचर्स और वेरिएंट्स में दिखाई देंगे।

यदि आप गूगल पिक्सल 9 सीरीज के अपकमिंग स्मार्टफोन्स के बारे में जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े, क्योंकि यहां हम Google Pixel 9 Series Specification and Features के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं।

तो चलिए इसके स्पेसिफिकेशंस से इसके बारे में जानना शुरू करते हैं।

Google Pixel 9 Series Specifications in Hindi

गूगल के ये दोनों आगामी स्मार्टफोन ऐसे-ऐसे फीचर्स के साथ देखने को मिलेंगे जिन्हें आपने अभी तक किसी भी स्मार्टफोन में नहीं देखा होगा।

FCC सर्टिफिकेशन के अनुसार इन स्मार्टफोंस में 2.4GHz, 5GHz वाई-फाई 802, ब्लूटूथ 5.3, NFC, UWB और 5G की कनेक्टिविटी मिलने वाली है।

ये दोनों स्मार्टफोन IP68 और IP69 की रेटिंग के साथ आ सकते हैं, जो फुल्ली वाटरप्रूफ और डस्ट प्रूफ होती है।

गूगल की तरफ से शेयर किए गए टीजर में इन स्मार्टफोंस के बारे में कई जानकारियां मिलती हैं।

Google Pixel 9 Pro के टीजर में देखा जा सकता है कि इसके राइट साइड पर पावर और वॉल्यूम बटन और पीछे की तरफ गूगल ब्रांडिंग देखने को मिलती है।

जबकि Google Pixel 9 Pro Fold की इनर स्क्रीन में छोटे बेजल और फ्रंट साइड पर पंच होल कटआउट दिया जाएगा।

इस फोल्ड फोन के बैक पैनल की बात करें इसमें कर्व्ड कॉर्नर के साथ रैक्टेंगुलर माड्यूल और ब्रांड की ब्रांडिंग देखने को मिलने वाली है।

सिक्योरिटी के लिए इनमें फेस अनलॉक और इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा मिलेगी।

इतना ही नहीं बल्कि दोनों डिवाइस में टेंपरेचर सेंसर भी दिया जाएगा। लीक्स रिपोर्ट के मुताबिक ये स्मार्टफोंस Gemini AI के फीचर्स के साथ आएंगे।

Specifications (Expected)Google Pixel 9 Pro
डिस्प्ले6.3-inch Full HD + LTPO OLED display with 120hz Refresh Rate.
प्रोसेसरTensor G4
फ्रंट कैमरा10MP
रेयर  कैमरा50MP OIS + 48MP + 48MP OIS
रैम12GB, 16GB
स्टोरेज128GB, 256GB, 512GB
बैटरी4558mAh
एंड्रॉयड OSAndroid 15 with 4 year OS Update.
रिज़ॉल्यूशन1.5K Pixels
Google Pixel 9 Pro Specifications

Google Pixel 9 Pro | Credit : Google
Specifications (Expected)Google Pixel 9 Pro Fold
डिस्प्लेInternal display 7.9 – inch & External display 6.4- inch Full HD + LTPO OLED display with 120hz Refresh Rate.
प्रोसेसरTensor G4
फ्रंट कैमरा10MP
रेयर  कैमरा48MP OIS + 12MP + 10.5MP
रैम16GB
स्टोरेज256GB, 512GB
बैटरी4880mAh
एंड्रॉयड OSAndroid 15 with 4 year OS Update.
रिज़ॉल्यूशन1344 x 2992 Pixels
Google Pixel 9 Pro Fold Specifications

Google Pixel 9 Pro Fold | Credit : Google

Google Pixel 9 Series Display

गूगल की इस अपकमिंग सीरीज के पिक्सल 9 प्रो स्माटफोन में आपको 120hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.3 इंच की Full HD + LTPO OLED डिस्प्ले दी जा सकती है।

इस डिस्प्ले में 2400 nits की पीक ब्राइटनेस और HDR10+ का सपोर्ट मिल सकता है।

वहीं सेफ्टी के उद्देश्य से इसमें Corning Gorilla Glass Victus 2 दिया जा सकता है।

जबकि पिक्सल 9 प्रो फोल्ड में 120hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.4 इंच की आउटर डिस्प्ले और 7.9 इंच की अनफोल्ड डिस्प्ले दी जा सकती है।

इसमें HDR10+ के सपोर्ट के 2500 nits तक की पीक ब्राइटनेस और 1344 x 2992 Pixels रेजोल्यूशन देखने को मिल सकता है।

Google Pixel 9 Series Camera

कैमरे के मामले में पिक्सल 9 प्रो पिक्सल 9 प्रो फोल्ड से ज्यादा बेहतर होगा, क्योंकि लीक्स रिपोर्ट्स के मुताबिक पिक्सेल 9 प्रो में ट्विन ओवल पिल शेप्ड में OIS के साथ 50MP का सैमसंग GNK मेन कैमरा, 48MP का सोनी IMX787 अल्ट्रावाइड कैमरा और OIS के साथ 48MP का सैमसंग GM5 टेलीफोटो कैमरा दिया जा सकता है,

जबकि टॉप वेरिएंट पिक्सल 9 प्रो फोल्ड में OIS के साथ 48MP Sony IMX 787 प्राइमरी कैमरा, 12MP Samsung 3LU अल्ट्रावाइड कैमरा और OIS के साथ 10.5MP Samsung 3J1 टेलीफोटो लेंस दिया जा सकता है और सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 10MP का सैमसंग 3K1 कैमरा दिया जा सकता है।

Google Pixel 9 Series Processor

परफॉर्मेंस की बात की जाए तो गूगल पिक्सल 9 प्रो और पिक्सल 9 प्रो फोल्ड दोनों स्मार्टफोन में कंपनी अपने ही चिपसेट Tensor G4 का इस्तेमाल कर सकती है।

बता दे यह चार नैनोमीटर का दमदार प्रोसेसर है, जिसका AnTuTu Score 10 लाख से भी ज्यादा निकलकर आता है।

यानी परफॉर्मेंस के मामले में ये दोनों फोन आपको जरा भी निराश नहीं करेंगे, चाहे आप इनमें कितने भी हेवी गेम्स या सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर लें।

Google Pixel 9 Series Storage

इन दोनों स्मार्टफोंस में कई स्टोरेज वेरिएंट देखने को मिलने वाले हैं।

सबसे पहले Google Pixel 9 Pro की बात करें तो इसमें 12GB रैम + 128GB स्टोरेज, 12GB रैम + 256GB स्टोरेज और + 16GB रैम + 512GB स्टोरेज वाले तीन ऑप्शन देखने को मिल सकते हैं।

वहीं Google Pixel 9 Pro Fold 16GB रैम + 256GB स्टोरेज और 16GB रैम + 512GB स्टोरेज दो वेरिएंट में आ सकता है।

Google Pixel 9 Series Software

सोशल मीडिया पर खबरें वायरल हो रही है कि गूगल की यह पिक्सल 9 सीरीज आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड होने वाली है।

यदि ऐसा होता है तो ये भारत के पहले फोन्स होगे जो एंड्रॉयड 15 पर आएगे।इन फोन में 4 साल तक का OS अपडेट भी देखने को मिल सकता है।

हालांकि इस बारे में अभी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है, ऐसे में इन न्यूज़ में कितनी सच्चाई है ये तो इनकी लॉन्चिंग के बाद ही पता चलेगा।

Google Pixel 9 Series Battery

Google Pixel 9 Series के Pixel 9 pro मॉडल में 4558 mAh की बैटरी देखने को मिल सकती है और इसके साथ 25.20W की वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है।

इसी के साथ यह स्मार्टफोन वायरलेस चार्जिंग और रिवर्सल चार्जिंग के फीचर्स के साथ भी आ सकता है।

वहीं Pixel 9 pro में 4880mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया जा सकता है और इसे 33W की चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है।

Google Pixel 9 Series Launch Date in India

अब अगर Google Pixel 9 Series Launch Date की बात की जाए तो जानकारी के लिए आपको बता दें गूगल हार्डवेयर इवेंट में 13 अगस्त 2024 को इस सीरीज को ग्लोबल बाजार में पेश करने वाली है।

इसके एक दिन बाद यानी 14 अगस्त को इस भारतीय बाजार में उतारा जाएगा और लॉन्च के बाद ही Google Pixel 9 Series Official Specifications सामने आएंगे।

Google Pixel 9 Series Price in India

गूगल के इन आगामी स्मार्टफोन्स की कीमत की बात की जाए तो सोशल मीडिया पर लीक्स खबरों के मुताबिक Google Pixel 9 Pro के 12GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत लगभग 99,000 रुपये हो सकती है।

256GB वाले वेरिएंट की कीमत लगभग 1,09,000 रुपये और 16GB रैम + 512GB स्टोरेज वाले टॉप वैरिएंट की कीमत लगभग 1,20,000 रुपये के आसपास हो सकती है।

वहीं Google Pixel 9 Pro Fold की कीमत की बात करें तो इसके 16GB रैम + 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत लगभग 1,70,000 रुपये और 512GB वाले टॉप वैरियंट की कीमत 1,85,000 रुपये तक जा सकती है।

बता दे यह कीमत ऑफिशियल नहीं है, इनकी ऑफिशियल कीमतें लॉन्चिंग के बाद ही सामने आएगी।

माना जा रहा है कि ये स्मार्टफोन हेज़ल, ब्लैक, वाइट, ओब्सीडियन, पिंक और पोर्सिलेन कलर वेरिएंट में मार्केट में आ सकते हैं।

FAQs (Google Pixel 9 Series)

Google Pixel 9 – Hands On Video

Google Pixel 9 – Hands On!

Conclusion

माना जा रहा है कि गूगल की यह Google Pixel 9 Series इंडिया में आते ही धूम मचा देगी क्योंकि इसके अभी तक जितने स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हुए हैं, उन सभी ने ग्राहकों को खूब इंप्रेस किया है और इन से भी ऐसी ही उम्मीदें की जा रही हैं।

यहाँ हमने गूगल की इस अपकमिंग सीरीज के दोनों स्मार्टफोन Google Pixel 9 Pro और Google Pixel 9 Pro Fold के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की गयी है।

उम्मीद है आपको यह पसंद आई होगी। हालांकि इसके फीचर्स और कीमत की ऑफिशियल जानकारी लॉन्च के बाद ही सामने आएगी, जिसे हम यहां भी अपडेट कर देंगे।

Leave a Reply