iQOO 13: वीवो का सब-ब्रांड आइकू इंडियन मार्केट में अपनी खास पहचान बन चुका है।
आज के समय में आइकू के स्मार्टफोन भारत में काफी ज्यादा पसंद किए जाने लगे हैं और यूजर्स इनके अपकमिंग स्मार्टफोन का बेसब्री से इंतजार करते हैं।
इसी को देखते हुए कंपनी ने इंडियन टेक मार्केट में अपना नया स्मार्टफोन iQOO 13 लॉन्च कर दिया है।
iQOO 13 चाइना में पहले ही लॉन्च हो चुका था। वहीं अब इसे भारत में भी लॉन्च कर दिया गया है।
इस स्मार्टफोन में एक से बढ़कर एक दमदार फीचर्स दिए गए हैं जो इसे सेगमेंट का बेस्ट स्मार्टफोन बना रहे हैं। आइकू 13 में प्रोसेसर से लेकर बैटरी तक हर एक चीज पावरफुल दी गई है।
आईए iQOO 13 Specification & Features के बारे में विस्तार से जानते हैं और साथ ही यह भी जानेंगे कि आइकू 13 को कब और कहां से खरीदा जा सकता है।
Contents
- 1 iQOO 13 Specification & Features in Hindi
- 1.1 iQOO 13 Display
- 1.2 iQOO 13 Processor
- 1.3 iQOO 13 Camera
- 1.4 iQOO 13 Storage
- 1.5 iQOO 13 Battery
- 1.6 iQOO 13 Software
- 1.7 iQOO 13 Price in India
- 1.8 FAQs
- 1.9 1. iQOO 13 स्मार्टफोन में कौन सा प्रोसेसर दिया गया है?
- 1.10 2. iQOO 13 स्मार्टफोन में कितने mAh की बैटरी मिलती है?
- 1.11 3. iQOO 13 स्मार्टफोन की कीमत कितनी है?
- 1.12 4. iQOO 13 स्मार्टफोन कौन से सॉफ्टवेयर पर आधारित है?
- 1.13 यह भी पढ़ें :-
- 1.14 Conclusion
iQOO 13 Specification & Features in Hindi
आइकू 13 एक एक्सपेंसिव स्माटफोन है जो कई तरह के एडवांस फीचर्स के साथ आया है।
इस स्मार्टफोन में Wi-Fi 802.11, Bluetooth 5.4, NFC 360°, 5G, LTE, GPS, GLONASS (G1), BDS, GALILEO और USB Type-C 3.2 जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन देखने को मिलेंगे।
सिक्योरिटी के लिए स्मार्टफोन में फेस अनलॉक और इन-डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है जो हैवी प्रोसेसर और हाई रिफ्रेश रेट होने की वजह से काफी तेजी से काम करते हैं।
यह डिवाइस पूरी तरह से वाटरप्रूफ और डस्ट प्रूफ है क्योंकि इसे IP68 और IP69 का सर्टिफिकेशन मिला है।
डिजाइन की बात करें तो आइकू 13 अल्युमिनियम एलॉय फ्रेम और ग्लास बैक के साथ आता है जिसमें चकोर कैमरा माड्यूल देखने को मिलता है।
इस डिवाइस का डाइमेंशन 163.4 x 76.7 x 8 mm और बॉडी वेट 207 ग्राम मापा गया है।
Specification | iQOO 13 |
डिस्प्ले | 6.82- inch FHD+, 8T LTPO, Q10, 2k Ultra EyeCare AMOLED display with 144hz Refresh Rate. |
प्रोसेसर | Snapdragon 8 Elite (3nm) |
फ्रंट कैमरा | 32MP |
रेयर कैमरा | 50MP OIS + 50MP OIS+ 50MP |
रैम | 12GB, 16GB |
स्टोरेज | 256GB, 512GB |
बैटरी | 6150mAh |
एंड्रॉयड OS | Android 15 With 4 Year OS Update |
रिज़ॉल्यूशन | 3168 X 1440 pixels. |
iQOO 13 Display
आइकू के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में मिलने वाली डिस्प्ले की बात की जाए तो इसमें 3168 X 1440 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.82-इंच की पंच होल 8T LTPO डिस्पले दी गई है।
जो AMOLED पैनल पर बनी है और यह 144hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आती है। वहीं इस स्क्रीन का बॉडी टू स्क्रीन रेशियों 90.2 प्रतिशत है।
कंपनी ने दावा किया है कि आइकू 13 दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जिसमें Q10 2k Ultra EyeCare Display दी जा रही है।
Schott Xensation Alpha की प्रोटेक्शन के साथ आने वाली इस डिस्प्ले में HDR10+, 510 ppi पिक्सल डेंसिटी 1800 nits हाई ब्राइटनेस और 4500 nits की ब्राइटनेस का सपोर्ट मिल रहा है।
iQOO 13 Processor
अब अगर आइकू 13 स्मार्टफोन के प्रोसेसिंग सिस्टम के बारे में बात की जाए तो आपको बता दे कि यह स्मार्टफोन सबसे ज्यादा अपने प्रोसेसर की वजह से ही सुर्खियों में है।
दरअसल इसमें क्वालकॉम का सबसे पावरफुल मोबाइल चिपसेट Snapdragon 8 Elite का इस्तेमाल किया गया है।
यह प्रोसेसर 3nm फैब्रिकेशन पर बना है और इसका AnTuTu बेंचमार्क स्कोर 28 लाख से भी ज्यादा निकलकर सामने आया है। बता दें इस प्रोसेसर की क्षमता 4.32GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की है।
अगर आप एक हैवी गेमर है या मल्टी टास्किंग करते हैं तो आपको इसमें फोन को ठंडा व प्रोसेसिंग को स्मूथ बनाए रखने के लिए Super Computing Chip Q2 और 7000mm² VC Cooling System की भी सुविधा मिलने वाली है।
ऐसे में आप इसमें लंबे समय तक गेमिंग मल्टी टास्किंग करेंगे तो इसकी परफॉर्मेंस पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
iQOO 13 Camera
अगर कैमरे की बात की जाए तो आइकू 13 में एक फ्रंट कैमरा और ट्रिपल बैक कैमरा सेटअप दिया गया है।
इस डिवाइस के बैक पैनल पर आपको OIS तकनीक से लैस 50MP Sony IMX921 मेन सेंसर, 50MP Samsung S5KJN1 अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 50 MP Sony IMX 816 टेलीफोटो लेंस देखने को मिल जाएगा।
ड्यूल एलईडी फ्लैस के साथ आने वाले इस कैमरे सेटअप से 8K@30fps, 4K@24/30/60fps और 1080p @ 120/240fps तक की क्वालिटी में वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।
वही फ्रंट कैमरे की बात की जाए तो इसकी स्क्रीन पर 32MP का फ्रंट कैमरा लगा हुआ है जो 4K@30/60fps और 1080p@30/60fps की क्वालिटी में वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है।
iQOO 13 Storage
iQOO 13 को इंडिया में दो स्टोरेज कांबिनेशन में पेश किया गया है, जिसमें 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वाला बेस वेरिएंट आता है और 16GB रैम + 512GB स्टोरेज वाला टॉप वेरिएंट शामिल है।
हालांकि इसमें एक्सटेंडेड रैम का फीचर्स भी शामिल है, जो मोबाइल की 12GB फिजिकल रैम को 12GB वचुर्अल रैम से जोड़कर 24GB रैम की ताकत प्रदान करता है।
इसी तरह 16GB रैम वाले वेरिएंट में 16GB वर्चुअल राम मिलती है, जिसकी मदद से इसकी रैम को 32GB तक एक्सटेंड किया जा सकता है।
iQOO 13 Battery
आइकू का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन बैटरी के मामले में भी सबसे ऊपर है। दरअसल इस स्मार्टफोन को silicon anode टेक्नोलॉजी के साथ बनी 6150mAh की बैटरी के साथ लाया गया है।
यह बैटरी 120W के चार्जिंग सपोर्ट के साथ आई है, जिससे यह 10 मिनट में 40 प्रतिशत तक और लगभग 30 मिनट में 100 प्रतिशत चार्ज हो सकती है।
iQOO 13 Software
आइकू 13 स्मार्टफोन को कंपनी ने एंड्रॉयड 15 पर लॉन्च किया है और यह Funtouch 15 पर काम करता है।
वहीं कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 4 साल के मेजर एंड्राइड अपडेट और 5 साल के सिक्योरिटी अपडेट देने का दावा किया है।
iQOO 13 Price in India
अब अगर iQOO 13 स्मार्टफोन की कीमतों की बात की जाए तो आपकी जानकारी के लिए बता दें इंडिया में इसके 12GB + 256GB वाले वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपए और 16GB + 512GB वाले वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये रखी गई है।
बता दें इस फोन की बिक्री 11 दिसंबर 2024 से शुरू हो जाएगी, जिसके बाद इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन और iQOO की ऑफिशल वेबसाइट से Legend और Nardo Grey कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।
बता दे बैंक्स ऑफर के तहत HDFC बैंक और ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड द्वारा इस स्मार्टफोन पर 3 हजार रुपये का डिस्काउंट भी दिया जाएगा।
FAQs
यह भी पढ़ें :-
Hostinger Review in Hindi: 2 साल में 3 Websites में इस्तेमाल करने के बाद
Mobile Phone की Battery कितने साल तक चलती है?
House, Property Owner की Details कैसे चेक करें? | How to Check Property Owner Details?
Noise Luna Ring vs Boat Smart Ring, दोनो में कौन है बेहतर ?
अब UPI ATM का इस्तेमाल करके आसानी से निकालें कैश!
How To Check Laptop SSD Health | अपने Laptop/PC की SSD लाइफ ऐसे चेक करें?
Digital Wellbeing की मदद से फोन की लत कैसे छुड़ाएं | Get rid of phone addiction with Digital Wellbeing
Conclusion
आज हमने आपको आइकू कंपनी के नए स्मार्टफोन iQOO 13 के सभी स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में विस्तार से पूरी जानकारी दी है।
हमें उम्मीद है आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। iQOO 13 एक एक्सपेंसिव स्माटफोन है और यह हर किसी के बजट में नहीं फिट होगा।
ऐसे में जो लोग एक हैवी परफॉर्मेंस, बैटरी और कैमरे वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते है, यह उन्हीं के लिए ही बना है।
ऐसे में अगर आप हैवी यूजर है तो इस स्मार्टफोन को एक बार बेझिझक ट्राई कर सकते हैं, यह आपको कहीं भी निराश नहीं करेगा।