iQOO Neo 10: आईकू एक दिग्गज चीनी स्मार्टफोन कंपनी है जिसने मशहूर टेक कंपनी वीवो (Vivo) की सहायक कंपनी के रूप में टेक मार्केट में कदम रखा था।
हालांकि आज यह अपनी मार्केट में एक विशेष पहचान बना चुकी है और चाइना के साथ-साथ आज भारत और अन्य तमाम देशों में इसके स्मार्टफोन काफी पसंद किए जा रहे हैं।
वर्तमान समय में इस स्मार्टफोन ब्रांड की iQOO, iQOO Z और iQOO Neo सीरीज सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं।
वही कंपनी इन सीरीज के आए दिन नए-नए स्मार्टफोन लॉन्च करती रहती है। वही फैंस के लिए अब कंपनी एक नया हैंडसेट लेकर आएगी जो आईकू नियो (iQOO Neo) सीरीज से होगा।
दरअसल कंपनी अपनी आईकू नियो सीरीज में विस्तार करते हुए iQOO Neo 10 स्मार्टफोन इंडिया में लॉन्च कर सकती है।
आइए इस खबर के बारे में विस्तार से चर्चा करते हैं और सोशल मीडिया पर लीक हो रहे नियो 10 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में बात करते हैं।
Contents
iQOO Neo 10 Specifications and Features in hindi
बता दें iQOO चीन में अपनी टर्बो सीरीज (iQOO Z10 Turbo) लॉन्च करेगी, जिसके अंतर्गत iQOO Z10 Turbo और iQOO Z10 Turbo Pro दो स्मार्टफोन लॉन्च किए जा सकते हैं।
माना जा रहा है कि इंडिया में ये अलग नाम से देखने को मिलेंगे न्यूज़ के मुताबिक iQOO Z10 Turbo Series का Pro मॉडल इंडिया लॉन्च हो सकता है जिसका नाम iQOO Neo 10 होगा, हालांकि ये खबरें ऑफिशियल नहीं है।
iQOO Neo 10 में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो लीक रिपोर्ट के मुताबिक इसमें ड्यूल स्टीरियो स्पीकर, Dolby Atmos Soundbar, USB Type-C 3.0, सिक्योरिटी के लिए फेस अनलॉक और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और IR ब्लास्टर की सुविधा भी मिल सकती है, जिससे स्मार्ट डिवाइसेज को कंट्रोल किया जा सकता है।
iQOO Neo 10 को एकदम स्लिम और हलका रखा जाएगा, जानकारी के मुताबिक यह स्मार्टफोन केवल 8mm मोटा होगा, वही इसमें एक मैसिव बैटरी के बावजूद लगभग 200 से 206 ग्राम तक वजन होगा।
Neo 10 के कम्युनिकेशन की बात करें तो इसमें आपको Wi-Fi 802, ब्लूटूथ 5.4, GPS, GALILEO, NFC, और 5G का सपोर्ट देखने को मिलने वाला है। वही इसे IP68 के सर्टिफिकेशन के साथ लाया जा सकता है।
Specifications (Expected) | iQOO Neo 10 |
डिस्प्ले | 6.78- inch LTPO OLED display with 144hz Refresh Rate. |
प्रोसेसर | Snapdragon 8s Gen 4 (3nm) |
फ्रंट कैमरा | 50MP OIS + 8MP |
रेयर कैमरा | 32MP |
रैम | 12GB, 16GB |
स्टोरेज | 256GB, 512GB |
बैटरी | 7,000mAh |
एंड्रॉयड OS | Android 15 |
रिज़ॉल्यूशन | 1.5k Pixels. |
iQOO Neo 10 Display
आईक्यू नियो 10 में LTPO OLED डिस्प्ले ऑफर की जा सकती है जो 6.78 इंच की FULL HD प्लस स्क्रीन होगी। इस स्क्रीन में 1.5K रिजॉल्यूशन, 144hz हाई रिफ्रेश रेट और 4500 nits पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट देखने को मिल सकता है।
इस डिस्प्ले का बॉडी टू स्क्रीन रेशों 90.4 प्रतिशत और पिक्सल डेंसिटी 453 ppi मिल सकती है। हालांकि डिस्प्ले कर्व्ड होगी या फ्लैट इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है।
लेकिन यह तो तय है कि डिस्प्ले की क्वालिटी में कोई कंप्रोमाइज नहीं किया जाएगा।
iQOO Neo 10 Processor
प्रोसेसर की बात की जाए तो iQOO Neo 10 स्मार्टफोन में Qualcomm का नया Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट उपयोग किया जा सकता है।
यह चिपसेट 3 नैनोमीटर का हो सकता है और फ्लैगशिप-लेवल परफॉर्मेंस देने के काबिल साबित हो सकता है।
खबरों के मुताबिक इस चिपसेट का AnTuTu स्कोर 24 लाख के आसपास हो सकता है।
यह स्कोर इसकी पॉवरफुल स्पेक्स को दर्शाता है जो मल्टीटास्किंग और हाई-एंड गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए काफी दमदार साबित हो सकता है, यानी हैवी स्मार्टफोन यूजर्स को इसमें कोई परेशानी देखने को नहीं मिलेगी।
iQOO Neo 10 Camera
अब अगर iQOO Neo 10 के कैमरे सेटअप की बात की जाए तो लीक के मुताबिक इसके बैक पैनल पर ड्यूल कैमरा सेटअप और और फ्रंट में सिंगल पंच होल कैमरा दिया जाएगा जो 16MP या 32MP का लेंस हो सकता है।
वही इसके बैक पर एलईडी फ्लैश के साथ प्राइमरी कैमरा 50MP का हो सकता है और इसके साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया जा सकता है और बैक कैमरे के साथ OIS का सपोर्ट भी मिल सकता है।
इतना ही नहीं बल्कि इसके कैमरे की क्षमता 8K और 4K तक की क्वालिटी में वीडियो रिकॉर्ड करने की होगी। खैर इसके ऑफिशियल कैमरे सेटअप की जानकारी तो कंपनी ही देगी।
iQOO Neo 10 Storage
iQOO Neo 10 में मिलने वाले रैम और स्टोरेज की बात करें तो जानकारी के अनुसार इस 5G डिवाइस में LPDDR5X अल्ट्रा रैम और UFS 4.1 इंटरनल स्टोरेज की सुविधा मिलेगी, जिसके साथ आपको कई स्टोरेज ऑप्शन मिल सकते हैं।
जानकारी के मुताबिक यह डिवाइस 12GB रैम + 256GB स्टोरेज, 12GB रैम + 512GB स्टोरेज, 16GB रैम + 512GB और 16GB रैम + 1TB स्टोरेज जैसे ढेर सारे स्टोरेज के विकल्पों में आ सकता है।
iQOO Neo 10 Software
अब यदि इसके एंड्राइड सिस्टम की बात करें तो iQOO Neo 10 के सिस्टम अपडेट को लेकर जानकारी मिली है कि इसमें 3-4 साल के मेजर अपडेट के साथ एंड्रॉयड 15 सॉफ्टवेयर मिलेगा और 4 से 5 साल के सिक्योरिटी अपडेट के साथ OriginOS 5 यूआई दिया जाएगा। बता दें इस यूआई का इंटरफेस एकदम क्लीन होता है।
iQOO Neo 10 Battery
वैसे तो अभी ऑफिशल कंफर्मेशन नहीं हुई है लेकिन लीक का मानना है कि इसमें एक बड़ा बैटरी पैक दिया जाएगा, जो 7,000mAh का होगा।
जी हां जानकारी के मुताबिक iQOO Neo 10 में 7,000mAh की बड़ी बैटरी मिल सकती है।
वहीं इसे चार्ज करने के लिए 120W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जा सकता है। इस चार्जिंग सपोर्ट से ये स्मार्टफोन केवल 15 मिनट में 0 से 50 प्रतिशत और 35 मिनट में 100 प्रतिशत तक चार्ज हो सकता है।
iQOO Neo 10 Launch Date in India
जानकारी के लिए आपको बता दें iQOO Z10 Turbo Series इसी महीने 28 अप्रैल 2025 को चाइना में पेश की जाएगी, जिसमें iQOO Z10 Turbo और iQOO Z10 Turbo Pro दो स्मार्टफोन शामिल होंगे।
जैसा कि हमने आपको शुरू में ही बताया कि iQOO Z10 Turbo Pro स्मार्टफोन iQOO Neo 10 नाम से इंडिया में आ सकता है।
हालांकि अभी इसकी इंडिया में लॉन्च होने की डेट सामने नहीं आई है लेकिन कुछ लीक्स रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि यह स्मार्टफोन अगले महीने यानी मई के महीने में भारतीय टेक बाजार में दस्तक दे सकता है।
खैर जब तक आईकू की तरफ से इसकी इंडिया लॉन्च की पुष्टि नहीं हो जाती तब तक इसकी ऑफिशल रिलीज डेट और ऑफिशियल फीचर्स के बारे में बता पाना मुश्किल है, लेकिन यह तो तय हैं कि यह स्मार्टफोन इंडिया में जल्द ही पेश किया जाएगा।
iQOO Neo 10 Price in India
iQOO Neo 10 की कीमतों की बात करें तो जैसे कि हमने आपको अभी बताया यह स्मार्टफोन ना ही तो अभी चीन में लॉन्च हुआ है और ना ही इसकी भारत में लॉन्च होने की कोई खबर है, तो ऐसे में इसकी ऑफिशियल कीमत के बारे में बता पाना मुश्किल है।
पर माना जा रहा है कि नियो 10 चीन में 300 EUR यानी लगभग 29 हजार रुपए की प्राइस के साथ पेश किया जा सकता है।
यह कीमत स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट की हो सकती है और इसके 16GB रैम + 1TB स्टोरेज वाले टॉप वेरिएंट की कीमत 40 हजार रुपए तक पहुंच सकती है।
iQOO Neo 10 FAQs
यह भी पढ़ें :-
Hostinger Review in Hindi: 2 साल में 3 Websites में इस्तेमाल करने के बाद
Mobile Phone की Battery कितने साल तक चलती है?
House, Property Owner की Details कैसे चेक करें? | How to Check Property Owner Details?
Noise Luna Ring vs Boat Smart Ring, दोनो में कौन है बेहतर ?
अब UPI ATM का इस्तेमाल करके आसानी से निकालें कैश!
How To Check Laptop SSD Health | अपने Laptop/PC की SSD लाइफ ऐसे चेक करें?
Digital Wellbeing की मदद से फोन की लत कैसे छुड़ाएं | Get rid of phone addiction with Digital Wellbeing
Conclusion
आज आपने चाइनीस स्मार्टफोन ब्रांड iQOO के अपकमिंग स्मार्टफोन iQOO Neo 10 के बारे में पढ़ा है। हमें उम्मीद है कि आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा।
अगर आप ऐसे टेक्नोलॉजी से जुड़े आर्टिकल पढ़ना पसंद करते हैं तो हमारे साथ जुड़ जाइए क्योंकि आपको यहां हमारे द्वारा ऐसे रोमांचक और यूजफुल आर्टिकल मिलते रहेंगे।