You are currently viewing OnePlus 13R: वनप्लस ने लॉन्च किया साल 2025 का पहला स्मार्टफोन, मिड बजट में मिल रहे ये धांसू फीचर्स
OnePlus 13R Price and Specifications in Hindi | Credit: https://www.oneplus.in

OnePlus 13R: वनप्लस ने लॉन्च किया साल 2025 का पहला स्मार्टफोन, मिड बजट में मिल रहे ये धांसू फीचर्स

OnePlus 13R: साल 2025 शुरू हो गया है और ऐसे में स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां अपने नए-नए स्मार्टफोन लेकर आ रही है।

इसी बीच मशहूर टेक कंपनी वनप्लस ने साल 2025 का अपना पहला स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है।

जी हां वनप्लस ने इंडियन मार्केट में अपने दो नए 5G स्मार्टफोन OnePlus 13 और OnePlus 13R पेश किए हैं।

एक तरफ जहां वनप्लस 13 एक बजट स्मार्टफोन है, तो दूसरी तरफ वही वनप्लस 13आर को एक एक्सपेंसिव स्माटफोन के तौर पर लाया गया है।

OnePlus 13R Specifications and features के बारे में आप नीचे पढ़ सकते हैं।

OnePlus 13R Specifications in Hindi

वनप्लस 13R स्मार्टफोन अपने प्राइस सेगमेंट में किसी भी स्मार्टफोन को टक्कर देने का दम रखता है।

टेक्नोलॉजी के लिए स्मार्टफोन में LTE / 5G, GSM / HSPA / HSDPA जैसे फीचर्स और कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 802, ब्लूटूथ 5.4, GPS, GALILEO और USB Type-C 2.0 का सपोर्ट मिल रहा है।

इसके डिजाइन की बात करें तो यह ग्लास मटेरियल से बना है और इसका फ्रेम एल्यूमिनियम का है।

इस फोन के आगे और पीछे दोनों तरफ Corning Gorilla Glass GG7i की प्रोटेक्शन दी गई है।

सिक्योरिटी के लिए वनप्लस के स्मार्टफोन में इन-डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस लोक दिया गया है, जिसकी मदद से डिवाइस काफी तेजी से अनलॉक होता है।

वहीं धूल मिट्टी और पानी से बचाने के लिए इसे IP65 की रेटिंग भी मिली है।

बता दें इस डिवाइस का वजन केवल 206 ग्राम है और इसकी मोटाई भी लगभग 8mm है।

OnePlus 13RSpecifications
डिस्प्ले6.78- inch Full HD + LTPO 4.1 AMOLED display with 120hz Refresh Rate.
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 8 Gen 3 (4nm)
फ्रंट कैमरा16MP
रेयर  कैमरा50MP + 50MP + 8MP
रैम12GB, 16GB
स्टोरेज256GB, 512GB
बैटरी6,000mAh
एंड्रॉयड OSAndroid 15
रिज़ॉल्यूशन2780 × 1264 pixels.

OnePlus 13R Display

वनप्लस के इस नए स्मार्टफोन में 2780×1264 पिक्सल रेजल्यूशन वाली 6.78 इंच की Full HD + LTPO 4.1 डिस्प्ले दी गई है जो AMOLED पैनल पर बनी एक फ्लैट डिस्प्ले है और 1-120hz का डायनेमिक रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है।

इसके अलावा इसमें 4500 nits की पीक ब्राइटनेस, 450 ppi पिक्सल डेंसिटी, Dolby Vision, HDR Vivid, Ultra HDR image और Pro-XDR का भी सपोर्ट मिल रहा है।

OnePlus 13R Processor

परफॉर्मेंस की बात करें तो वनप्लस 13 आर में Qualcomm का Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है, जो 4nm फेब्रिकेशन बना एक ताकतवर प्रोसेसर है और 3.3 GHz की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है।

यह प्रोसेसर परफॉर्मेंस के मामले में आपको कभी भी निराश नहीं करेगा क्योंकि इसका AnTuTu बेंचमार्क स्कोर 21 लाख से भी ज्यादा निकलकर आता है।

वहीं ग्राफिक्स के लिए इसमें Adreno 750 जीपीयू दिया गया है जो 903 MHz क्लॉक स्पीड के साथ आता है।

अगर आप स्मार्टफोन में गेमिंग या मल्टीटास्किंग करते हैं तो आपको इसकी परफॉर्मेंस से कोई शिकायत नहीं मिलेगी।

खास बात तो यह है कि हैवी गेमिंग के दौरान डिवाइस को ठंडा रखने के लिए 9925 mm स्क्वायर का Dual Cryo Velocity Vapor चैम्पर दिया गया है।

OnePlus 13R Camera 

अब अगर कैमरे की बात की जाए तो इस डिवाइस में बैक पैनल पर रिंग स्टाइल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें OIS से लैस 50MP Sony LYT-700 मेन कैमरा आता है।

वहीं इसमें 50MP का टेलीफोटो लेंस दिया गया है जो 2X optical zoom के साथ आता है। इसके अलावा इसमें एक 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है जो ƒ/2.2 अपचर के साथ आता है।

वही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसके फ्रंट में 16MP का कैमरा लगा है और यह कैमरा भी OIS टेक्नोलॉजी से लैस है।

वनप्लस 13आर के फ्रंट और बैक दोनों कैमरो से 4K @ 60fps की क्वालिटी में वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।

OnePlus 13R Storage

अब अगर वनप्लस के इस न्यू मोबाइल फोन में मिलने वाले स्टोरेज वेरिएंट की बात की जाए तो आपकी जानकारी के लिए बता दें इस स्मार्टफोन को दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है।

LPDDR5X रैम और UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आने वाले वनप्लस 13आर को 12GB रैम + 256GB स्टोरेज और 16GB रैम + 512GB स्टोरेज दो ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा।

OnePlus 13R Software

वनप्लस 13R एंड्राइड 15 पर लॉन्च किया गया है और इसका इंटरफेस OxygenOS 15 पर मिलता है। कंपनी ने इस डिवाइस में 4 साल के एंड्राइड अपडेट और 6 साल के सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा किया है।

OnePlus 13R Battery

अब अगर इस डिवाइस में मिलने वाले बैटरी पैक की बात की जाए तो आपको बता दें कि यह स्मार्टफोन 6000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आया है।

वहीं इसके साथ 80W SUPERVOOC चार्जिंग का सपोर्ट दिया जा रहा है, जिसकी मदद से यह स्मार्टफोन लगभग 20 मिनट में 1 से 50 प्रतिशत तक और 52 मिनट में 100 प्रतिशत तक चार्ज हो सकता है।

OnePlus 13R AI Features

वनप्लस ने अपने इस नए फोन में कई एआई फीचर्स भी दिए हैं जो डिवाइस को और भी ज्यादा आकर्षित बनाते हैं।

बता दें 13आर में Intelligent Search, Circle to Search, AI Notes और PassScan जैसे कई AI बेस्ड प्रोडक्टिव टूल दिए गए हैं।

वही स्मार्टफोन में AI Detail Boost और AI Unblur जैसे फीचर भी देखने को मिलेंगे, जो फोटो की डिटेलिंग बढ़ाने, ब्लर फोटो को एडजस्ट करने और उसे आकर्षित बनाने का काम करते हैं।

इसके अलावा इसमें AI Reflection Eraser भी मिल रहा है, इसकी मदद से आप फोटो में दिख रहे किसी भी ऑब्जेक्ट को बड़े ही आसानी से हटा सकते हैं और इमेज को अट्रैक्टिव बना सकते हैं।

OnePlus 13R Launch Date in India

बता दे वनप्लस ने अपने इस नए स्मार्टफोन को 7 जनवरी 2025 को इंडियन मार्केट में पेश किया है, हालांकि यूजर्स अभी इसे खरीद नहीं सकते, क्योंकि इसकी पहली सेल 13 जनवरी 2025 से शुरू होगी।

इसके बाद वनप्लस की ऑफिशल वेबसाइट, अमेजॉन शॉपिंग ऐप और रिटेल स्टोर से इसे खरीद पाएंगे। बता दें यह स्मार्टफोन एस्ट्रल ट्रेल और नेबुला नोयर दो कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा।

OnePlus 13R Price in India

अब अगर वनप्लस 13 आर की कीमतों की बात की जाए तो आपको बता दे कि इस स्मार्टफोन के 12GB वाले वेरिएंट की कीमत 42,999 रुपए रखी गई है, जबकि इसका 16GB वाला वेरिएंट 49,999 रुपए की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है।

OnePlus 13R FAQs

निष्कर्ष | Conclusion

OnePlus 13R वनप्लस कंपनी का नया स्मार्टफोन है, जिसके बारे में आज आपने विस्तार से पूरी जानकारी हासिल की है।

हमें उम्मीद है आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा। अगर आप इस स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो 13 जनवरी के बाद से वनप्लस के स्टोर या इ-कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन से खरीद सकते हैं।

Leave a Reply