You are currently viewing Realme best 5G smartphones under ₹10,000 | ये हैं Realme के शानदार 5G स्मार्टफोन, 6300mAh बैटरी से लेकर 128GB तक मिलती है स्टोरेज
Realme best 5G smartphones under ₹10,000

Realme best 5G smartphones under ₹10,000 | ये हैं Realme के शानदार 5G स्मार्टफोन, 6300mAh बैटरी से लेकर 128GB तक मिलती है स्टोरेज

Realme best 5G smartphones under ₹10,000 – अब से सालों पहले जब इंडिया में 5G नेटवर्क लॉन्च हुआ था तो 5G स्मार्टफोन भी आने शुरू हो गए थे और उसे समय 5G स्मार्टफोन की कीमत बेहद अधिक थी।

नॉर्मल से 5G स्मार्टफोन भी 20 से 25 हजार रुपए से शुरू हो रहे थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है।

आज 10 से 12 हजार रुपए में आपको ऐसे 5G स्मार्टफोन देखने को मिल जाएंगे, जिनमें भर-भर कर फीचर्स दिए जा रहे हैं।

वहीं उनमें स्टोरेज, बैटरी तथा कैमरे की क्वालिटी से भी कोई कंप्रोमाइज नहीं किया जा रहा है।

बता दें जब भी बजट फ्रेंडली 5G स्मार्टफोन की बात होती है तो उनमें सबसे पहला नाम Realme ब्रांड का सुनने को मिलता है।

टेक कंपनी रियलमी के हर रेंज में स्मार्टफोन देखने को मिलते हैं और यह हमेशा अपने कंपीटीटर्स को कड़ी टक्कर देते हैं।

यदि आप अपने लिए कोई बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन बाय करना चाहते हैं तो आज यहां हम आपको स्टेप बाय स्टेप कई स्मार्टफोन और उनके फीचर्स की पूरी जानकारी देंगे। आप इनमें से कोई भी स्मार्टफोन अपने लिए चुन सकते हैं।

Realme best 5G smartphones under ₹10,000

अगर आप 10 हजार रुपए की रेंज में आने वाला एक अच्छा 5G स्मार्टफोन (Realme best 5G smartphones under ₹10,000) खरीदना चाहते हैं।

तो आपको बता दें कि इस रेंज में भी रियलमी के कई बेहतरीन स्मार्टफोन उपलब्ध है, जिनमें पावरफुल बैटरी, शानदार कैमरा और तगड़ा प्रोसेसर देखने को मिलता है।

यदि आप अपने या अपने परिवार के किसी सदस्य के लिए 10-12 हजार रुपए तक का एक अच्छा हैंडसेट खरीदने की सोच रहे हैं।

तो आज यहां आपको 4 से 5 रियलमी के सबसे सस्ते और अच्छे स्मार्टफोन के बारे में बताया जाएगा।

इसमें से आप अपने लिए कोई भी चुन सकते हैं, सारे ही स्मार्टफोन एक से बढ़कर एक फीचर्स के साथ आते हैं।

Realme Narzo N65 5G

रियलमी बेस्ट 5G स्मार्टफोन अंडर 10 हजार की इस लिस्ट में सबसे पहला 5G स्मार्टफोन realme Narzo N65 5G है।

रियलमी नारजों एन65 में 6.67 इंच IPS LCD डिस्प्ले दी गई है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 720×1604 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आती है।

इस हैंडसेट में मिलने वाले स्टोरेज वेरिएंट की बात की जाए तो इसमें आपको तीन स्टोरेज वेरिएंट देखने को मिलेंगे।

इनमें 4GB रैम वाला बेस वेरिएंट, 6GB वाला मिड और 8GB वाला टॉप वेरिएंट शामिल है। बता दें इन तीनों रैम ऑप्शन के साथ केवल 128GB स्टोरेज वाला विकल्प आता है।

परफॉर्मेंस के लिए Narzo N65 में Mediatek Dimensity 6300 चिपसेट दिया गया है जो 6nm का एक बढ़िया प्रोसेसर है जिसमें आप बिना किसी लैग के सभी तरह के ऐप, गेम आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं।

50MP के रियर कैमरे सेटअप के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन में 8 MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है, साथ ही इसमें 5,000mAh का बैटरी पैक भी मिलता है।

बता दें Realme Narzo N65 5G की कीमत 10,556 रुपए से शुरू होती है।

SpecificationsRealme Narzo N65 5G
डिस्प्ले6.67 inch IPS LCD display with 120hz Refresh Rate.
प्रोसेसरMediatek Dimensity 6300 (6nm)
बैक कैमरा50MP + Auxiliary lens
फ्रंट कैमरा8MP
रैम4GB, 6GB, 8GB
स्टोरेज128GB
बैटरी5,000mAh
एंड्रॉयड OSAndroid 14
इस फोन के बारे में और अधिक जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें Click here

Realme C63 5G

Cheapest 5G realme smartphone की लिस्ट में दूसरा स्मार्टफोन Realme C63 5G है।

120Hz वाली 6.67 इंच IPS LCD पंच होल डिस्पले के साथ आने वाले इस 5G स्मार्टफोन में Mediatek Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया दिया गया है।

यह स्मार्टफोन एंड्राइड 14 पर बेस्ड है और Realme UI 5.0 पर काम करता है। इसके पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है और पानी व धूल मिट्टी से बचाने के लिए IP64 की रेटिंग दी गई है।

बता दे यह स्मार्टफोन भी Narzo N65 5G की तरह तीन स्टोरेज विकल्पो में आता है जिसमें 4GB, 6GB और 8GB वाले रैम ऑप्शन और 128GB वाला स्टोरेज वेरिएंट शामिल है।

इस डिवाइस में भी 5000mAh की बैटरी और 15W का चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

कीमत की बात की जाए तो आपको बता दे कि फ्लिपकार्ट से आप इसके 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 10,999 रुपए में खरीद सकते हैं।

SpecificationsRealme C63 5G
डिस्प्ले6.67 inch IPS LCD display with 120hz Refresh Rate.
प्रोसेसरMediatek Dimensity 6300 (6nm)
बैक कैमरा32MP + 8MP
फ्रंट कैमरा8MP
रैम4GB, 6GB, 8GB
स्टोरेज128GB
बैटरी5,000mAh
एंड्रॉयड OSAndroid 14
इस फोन के बारे में और अधिक जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें Click here

Realme Narzo N61

रियलमी बेस्ट स्मार्टफोन अंडर 10 हजार की इस लिस्ट में अगला स्मार्टफोन Realme Narzo N61 है।

इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.74 इंच IPS LCD वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले 720×1600 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ मिलती है।

एंड्रॉयड 14 पर आधारित इस स्मार्टफोन में प्रोसेसिंग के लिए Unisoc T612 चिपसेट दिया गया है जो रोजमर्रा के टास्क और हल्की फुल्की गेमिंग के लिए के लिए बढ़िया है।

फोटोग्राफी के लिए इसमें 5MP सेल्फी कैमरे के साथ ड्यूल बैक कैमरा सेटअप देखने को मिलता है जिसमें 50MP में कैमरे के साथ एक अन्य लेंस शामिल है।

अब इसकी बैटरी की बात करें तो इसमें आपको 5,000mAh की बैटरी देखने को मिलेगी जो 15W चार्जिंग के साथ आती है।

इसमें 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वाला बेस वेरिएंट और 6GB + 128GB वाला टॉप वैरियंट आता है।

हालांकि इसमें एक कमी है यह स्मार्टफोन 5G टेक्नोलॉजी पर आधारित नहीं है। इसकी कीमत की बात करें तो Realme Narzo N61 के बेस वेरिएंट की कीमत 7499 रुपए है।

जबकि टॉप वेरिएंट 8,999 रुपए का आता है, साथी इसमें कई अलग-अलग कलर वेरिएंट भी मिल जाते हैं।

SpecificationsRealme Narzo N61
डिस्प्ले6.74 inch LCD display with 90hz Refresh Rate.
प्रोसेसरUnisoc T612 (12nm)
बैक कैमरा50MP + Auxiliary lens
फ्रंट कैमरा5MP
रैम4GB, 6GB
स्टोरेज64GB, 128GB
बैटरी5,000mAh
एंड्रॉयड OSAndroid 14
इस फोन के बारे में और अधिक जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें Click here

Realme NARZO 80 Lite 5G

अब अगर लिस्ट में थोड़ा आगे बढ़े तो इसमें Realme NARZO 80 Lite 5G का नाम आता है। यह 10 से 12 हजार रुपए की रेंज में आने वाले बेस्ट 5G स्मार्टफोन 2025 में से एक है।

सबसे पहले इसकी डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.67 इंच की पंच होल डिस्पले दी गई है, जो 625nits की पीक ब्राइटनेस और 120hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आती है।

बैटरी बैक की बात की जाए तो कंपनी इसमें 6,000mAh का बैटरी पैक ऑफर कर रही है, जिसे चार्ज करने के लिए 15W का चार्जर साथ ही दिया जा रहा है।

सेगमेंट का स्लिमेस्ट स्माटफोन Realme NARZO 80 Lite 5G, 4GB रैम + 128GB स्टोरेज और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले दो विकल्पों में आता है।

जहां इसके 4GB वाले बेस वेरिएंट की कीमत 10,498 रुपए है जबकि 6GB वाला वेरिएंट 11498 रुपए में आ रहा है।

यदि आप एंड्रॉयड 15 पर आने वाले इस 5G स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो Onyx Black और Crystal Purple दो कलर ऑप्शन में अमेजॉन शॉपिंग एप से खरीद सकते हैं।

SpecificationsRealme NARZO 80 Lite 5G
डिस्प्ले6.67 inch LCD display with 120hz Refresh Rate.
प्रोसेसरMediatek Dimensity 6300 (6nm)
बैक कैमरा32MP + Auxiliary lens
फ्रंट कैमरा8MP
रैम4GB, 6GB
स्टोरेज64GB, 128GB
बैटरी5,000mAh
एंड्रॉयड OSAndroid 15
इस फोन के बारे में और अधिक जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें Click here

Realme C71

Realme best 5G smartphones under ₹10,000 कि इस लिस्ट में 5वा और आखिरी स्मार्टफोन Realme C71 है।

हालांकि यह स्मार्टफोन 5G नहीं है, लेकिन हमने इसे इस लिस्ट में इसलिए रखा है, क्योंकि इसकी कीमत 7-8 हजार रुपए है।

लेकिन इसमें मिलने वाले फीचर्स 10 से 12 हजार की रेंज में आने वाले स्मार्टफोन के फीचर्स को टक्कर दे सकते हैं।

सबसे पहले इसकी डिस्प्ले की बात की जाए तो इसमें 6.75 इंच की HD+ LCD डिस्प्ले दी गई है जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 720×1600 पिक्सल के साथ आने वाली वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले है।

स्टोरेज विकल्पों की बात करें तो रियलमी c71 में 4GB और 6GB रैम तथा 64GB और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट में आता है।

हालांकि इसमें 2TB तक का मेमोरी कार्ड लगाकर स्टेटस को बढ़ाया जा सकता है।

यह स्मार्टफोन सबसे ज्यादा अपनी बैटरी के लिए प्रसिद्ध है, क्योंकि इसमें 6,300mAh की मैसिव बैटरी दी गई है।

जो इसे सेगमेंट का बेस्ट स्मार्टफोन बनाती है, हालांकि इसे चार्ज करने के लिए कंपनी सिर्फ 15W का ही चार्जर दे रही है।

परफॉर्मेंस के लिए इसमें Unisoc T7250 मिलेगा, जो एक एवरेज प्रोसेसर है और नॉर्मल यूजर्स के लिए एकदम परफेक्ट है।

कैमरे भी इसमें कीमत के हिसाब से ठीक-ठाक ही मिल जाते हैं, इसका फ्रंट कैमरा 5MP का है।

जबकि बैक कैमरा 13MP का है। बता दे इसे आप फ्लिपकार्ट से 7,699 रुपए की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं।

SpecificationsRealme C71
डिस्प्ले6.75 inch HD+ LCD display with 90hz Refresh Rate.
प्रोसेसरUnisoc T7250 (12nm)
बैक कैमरा13MP +  lens
फ्रंट कैमरा5MP
रैम4GB, 6GB
स्टोरेज64GB, 128GB
बैटरी6300mAh
एंड्रॉयड OSAndroid 14
इस फोन के बारे में और अधिक जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें Click here

Conclusion

आज आपको Realme best 5G smartphones under ₹10,000 के बारे में पता लगा है।

यदि आप 10 हजार की रेंज में आने वाला रियलमी का कोई अच्छा सा स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो इनमें से कोई भी अपने लिए चुन सकते हैं, ये इस रेंज के बेस्ट स्मार्टफोन है।

यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगी है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं और हमारे इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर करके Realme best 5G smartphones under ₹10,000 की जानकारी जरूर दें।

Leave a Reply