You are currently viewing मार्केट में आते ही तहलका मचा देगा Realme का नया स्मार्टफोन, 7,000mAh बैटरी के साथ मिलेगा सुपर फास्ट प्रोसेसर
Realme GT 8 Pro Price and specification in Hindi

मार्केट में आते ही तहलका मचा देगा Realme का नया स्मार्टफोन, 7,000mAh बैटरी के साथ मिलेगा सुपर फास्ट प्रोसेसर

Realme GT 8 Pro: मशहूर स्मार्टफोन कंपनी रियलमी समय समय पर टेक मार्केट में अपने नए-नए में स्मार्टफोन पेश करती रहती है, जिनमें एक से बढ़कर एक एडवांस और पावरफुल फीचर देखने को मिलते हैं।

अभी कुछ समय पहले ही कंपनी ने इंडियन मार्केट में Realme 15 series को लॉन्च किया था, जिसमें एक से एक शानदार फीचर्स देखने को मिले थे और ये ग्राहकों के बीच खूब प्रसिद्ध हुई।

इसकी सफलता के बाद रियलमी अब अपना एक और धांसू स्मार्टफोन लेकर आ रही है जिसकी सोशल मीडिया पर चर्चाएं शुरू हो गई हैं।

दरअसल रियलमी इंडियन टेक मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन Realme GT 8 Pro को पेश करने की तैयारी में है।

रियलमी ने अपने इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन का एक टीजर शेयर करते हुए इसकी ऑफिशल लॉन्चिंग की पुष्टि की है।

इसी के साथ ही रियलमी जीटी 8 प्रो के लॉन्च से पहले कुछ फीचर भी सोशल मीडिया पर लीक हो गए हैं।

आइए इसकी लॉन्च डेट, कीमत और फीचर्स के बारे में विस्तार से चर्चा करते हैं।

Realme GT 8 Pro Specification & Feature in Hindi

रियलमी के अपकमिंग स्मार्टफोन GT 8 Pro जल्द ही आपको इंडियन मार्केट में देखने को मिल जाएगा।

लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह अपनी होम मार्केट यानी चीन में पहले ही लॉन्च हो चुका है और अब यह हमारे यहां आ रहा है।

रियलमी का यह स्मार्टफोन IP68-69 की रेटिंग के साथ आएगा। वहीं इसमें GSM / HSPA / LTE / 5G, Bluetooth 6, GPS, Wi-Fi 802.11, GLONASS, BDS, GALILEO, NFC और USB Type-C 2.0 जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ silicone polymer (eco leather) बैक फिनिशिंग देखने को मिलेगी।

इस स्मार्टफोन का बैक डिजाइन भी काफी यूनिक होने वाला है, कंपनी ने इसमें चकोर और गोल कैमरा माड्यूल के साथ तीन स्पेशल डिजाइन वाले लैंसेज दिए हैं।

बता दें यह फोन RICOH GR के साथ को-इंजीनियर्ड है, जिसकी पीछे ब्रांडिंग भी देखने को मिल रही है।

SpecificationRealme GT 8 Pro 5G
डिस्प्ले6.79 inch QHD+ LTPO AMOLED display with 144hz Refresh Rate
प्रोसेसरQualcomm SM 8850-AC Snapdragon 8 Elite Gen 5 (3nm)
बैक कैमरा200MP OIS + 50MP OIS + 50MP OIS
फ्रंट कैमरा32MP
रैम12GB, 16GB
स्टोरेज256GB, 512GB, 1TB
बैटरी7,000mAh
एंड्रॉयड OSAndroid 16
रिज़ॉल्यूशन1440 x 3136 pixels.

Realme GT 8 Pro Display

जैसे कि हमने आपको अभी ऊपर बताया कि Realme GT 8 Pro चीन में पहले ही लॉन्च हो गया है।

वहां के मॉडल के हिसाब से इसकी डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.79 इंच की QHD+ LTPO AMOLED फ्लेक्सिबल डिस्प्ले देखने को मिलेगी जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 1440 x 3136 pixels रेजोल्यूशन के साथ आती है।

इस डिस्प्ले का बॉडी टू स्क्रीन रेशों 90.7 प्रतिशत है और इसमें HDR, Dolby Vision, 1B colors 2000 nits HBM और 7000 nits की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है।

Realme GT 8 Pro Processor

अब अगर इसकी परफॉर्मेंस की बात की जाए तो आपकी जानकारी के लिए बता दें यह स्मार्टफोन एंड्राइड का सबसे फास्टेस्ट स्मार्टफोन बनने जा रहा है।

दरअसल इसमें Qualcomm का Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट दिया जाएगा, जो एंड्रॉयड का अब तक का सबसे फास्ट और पावरफुल प्रोसेसर है।

कंपनी ने स्मार्टफोन को The Most Powerful GT Yet के नाम से पेश किया है। बता दे यह चिपसेट 3nm का है और इसका AnTuTu बेंचमार्क स्कोर 40 लाख से भी अधिक निकलकर सामने आया है।

इतना ही नहीं बल्कि इसके साथ इसमें एक HyperVision AI Chip भी दी गई है, जो विजुअल परफॉर्मेंस को बेहतर तथा AI आधारित ऑप्टिमाइजेशन को और भी ज्यादा स्मूद बनाती है।

Realme GT 8 Pro Camera

अब यदि कैमरे की बात की जाए तो आपको बता दे कि कंपनी ने GT 8 Pro की कैमरे क्वालिटी को अधिक बेहतर बनाने के लिए RICOH GR के साथ पार्टनरशिप की है, ताकि यूजर्स को इसके कैमरे से किसी भी तरह की OIS शिकायत ना हो।

Realme के नए टैगलाइन Capture Beyond Definition और Design Beyond Definition कैमरा की एडवांस जूम कैपेसिटी तथा डिजाइन की प्रीमियम क्वालिटी को दर्शाते हैं।

ब्रांड का कहना है कि ये डिवाइस 4 Years of Passion, Precision, Perfection विजन पर आधारित है।

कैमरे क्वालिटी की बात करें तो इसका मेन कैमरा 200 MP का होगा जो OIS और 3x optical zoom से लैस है।

इसके अलावा इसमें OIS के साथ 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 50MP का टेलीफोटो लेंस भी मिलेगा। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए कंपनी इसमें 32MP का पंच होल कैमरा देने वाली है।

Realme GT 8 Pro Battery

रियलमी के फीचर लैस डिवाइस में लंबे समय तक के इस्तेमाल के लिए 7000 mAh का बड़ा बैटरी पैक दिया जाएगा, जो काफी लंबा बैटरी बैकअप देगा।

यह बैटरी 120W की चार्जर से 40 से 45 मिनट में 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगी।

वही यह 50W वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट करेगा, जो इसे 80-85 मिनट में फुल चार्ज कर सकता है।

इतना बड़ा बैटरी पैक होने के बावजूद भी यह स्मार्टफोन केवल 115 ग्राम तक का ही होगा, जिस वजह से यह काफी स्लिम लगेगा।

Realme GT 8 Pro Storage

ये तो पता नहीं कि रियलमी अपने इस नए स्मार्टफोन को भारत में कितने स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च करेगी।

लेकिन आपको बता दे कि चाइना में यह 12GB LPDDR5X रैम + 256GB UFS 4.1 स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट के साथ आता है।

इसके अलावा इसमें 16GB + 256GB, 12GB + 512GB, 16GB + 512GB के साथ 16GB + 1TB स्टोरेज वाला टॉप वैरियंट देखने को मिलता है।

उम्मीदें की जा रही है कि इंडिया में भी इन्हीं वेरिएंट में GT 8 Pro स्मार्टफोन देखने को मिल सकता है।

Realme GT 8 Pro Software

रियलमी का यह अपकमिंग 5G हैंडसेट एंड्रॉयड के अपकमिंग प्रोसेसर Android 16 पर बेस्ड होने वाला है और इसका इंटरफेस UI 7.0 पर बेस्ड होने वाला है।

सोर्सेज के मुताबिक इसमें 4 साल के OS अपडेट और 5 साल के सिक्योरिटी अपडेट दिए जाएंगे।

Realme GT 8 Pro Launch Date in India

अब अगर इसकी लॉन्च डेट की बात की जाए तो जानकारी के लिए आपको बता दें कंपनी ने Realme India और Flipkart दोनों पर इसके माइक्रोसाइट्स लाइक कर दिए हैं, जिनके साथ इसके कुछ फीचर्स का खुलासा हुए करते हुए कंपनी ने इसके लॉन्च मंथ का खुलासा किया है।

जी हां कंपनी ने अभी केवल यह बताया है कि रियलमी जीटी 8 प्रो नवंबर के महीने में लॉन्च किया जाएगा, फिलहाल कंपनी ने इसकी सटीक डेट नहीं बताई है। खैर जब भी ये इंडिया में लॉन्च होगा, तो हम आपको जरूर खबर करेंगे।

Realme GT 8 Pro Price in India

Realme GT 8 Pro Price के बारे में बात करें तो आपको बता दें अभी इसकी ऑफिशियल कीमतों का खुलासा नहीं हो पाया है।

लेकिन इसके चीन वाले मॉडल के 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की कीमत CNY 3,999 यानी लगभग 50 हजार रुपए से शुरू होती है।

वहीं 16GB + 1TB वाले टॉप वैरियंट के साथ CNY 5,199 यानी लगभग 64 हजार रुपए तक जाती है।

अब देखना यह होगा कि जब यह स्मार्टफोन इंडिया में लॉन्च होगा तो इसकी प्राइस क्या रखी जाएगी।

लॉन्च के बाद आप इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और रिटेल स्टोर से खरीद पाएंगे।

जानकारी के लिए आपको बता दे कंपनी इसे Blue, Green और White तीन कलर ऑप्शंस में लॉन्च करेगी। जिसमें वाइट वाला गोल कैमरा माड्यूल और ग्रीन और ब्लू चकोर कैमरा माड्यूल के साथ आएंगे।

Realme GT 8 Pro FAQs

Conclusion

आज हमने आपको रियलमी के अपकमिंग स्मार्टफोन Realme GT 8 Pro के बारे में लॉन्च से पहले ही संपूर्ण जानकारी दे दी है, फिलहाल यह स्मार्टफोन चीन में सेल हो रहा है और वहां के मॉडल में यही फीचर दिए गए हैं।

वहीं एक्सपर्ट्स का मानना है कि इंडिया वाला मॉडल भी इन्हीं फीचर्स के साथ आएगा। नवंबर में लांच होने वाला यह स्मार्टफोन जिस तारीख को लॉन्च हो होगा तो हम आपको जरूर अपडेट देंगे, बस इसके लिए आपको हमसे जुड़े रहना होगा।

Leave a Reply