आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि Rugged Phone क्या होता है और साथ ही आपको बताएंगे की best Rugged Phone कौन से हैं। तो चलिए सबसे पहले हम आपको यह बताते है कि रग्ड फ़ोन क्या होता है।
Contents
रग्ड फ़ोन क्या होता है ?|Rugged Phone Meaning in Hindi
क्या आपको यह बात पता है कि ज्यादातर Rugged फ़ोन को गेमिंग स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां बनाती है।
जितने भी रग्ड स्मार्टफोन होते हैं यह हमारे साधारण स्मार्टफोन के मुकाबले कई ज्यादा शक्तिशाली होते है और यही कारण है कि इनकी कीमत भी बहुत ज्यादा होती है।
इसीलिए बहुत कम लोग इन रग्ड स्मार्टफोन को इस्तेमाल करते है। यदि आप रग्ड स्मार्टफोन को अच्छी तरह से देखेंगे तो आपको इन फ़ोन की बॉडी चारो तरफ से मोटी दिखेगी।
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इन रग्ड स्मार्टफोन्स पर डस्ट, पानी, शॉक, वाइब्रेशन इन सभी का कोई भी असर नहीं होता है।
यदि आप एक गेमर है या फिर आप एक ऐसी जगह काम करते है जहां पर आपका फ़ोन बार बार नीचे गिर जाता है तो आप इन रग्ड फ़ोन का इस्तेमाल कर सकते है।
तो अब आप जान चुके है कि रग्ड स्मार्टफोन क्या होता है। चलिए अब हम आपको इस फ़ोन के कुछ फायदे बताते है।
रुग्ड फ़ोन के फायदे क्या है ? |Benefits of Rugged Phone
वैसे तो इस फ़ोन के बहुत सारे फायदे है, परंतु यहां पर हम आपको कुछ महत्वपूर्ण फायदे बताने जा रहे है।
1. धूल और पानी से बचाता है
यह सभी फ़ोन डस्ट और waterproof होते है। इसका मतलब यह है कि आप किसी भी धूल में इस मोबाइल को ले जाते हैं या फिर फ़ोन पर पानी गिर जाता है तो आपको चिंता करने की जरूरत नही होती है। सभी रुग्ड फ़ोन IP रेटिंग प्राप्त किये हुए फ़ोन होते है।
2. अच्छी क्वालिटी और मजबूत होते है
इन फ़ोन का सबसे बड़ा फायदा यही होता है कि इनकी क्वालिटी बेहतरीन होती है। और साथ ही यह फ़ोन काफी मजबूत होते है जो कि गिरने के बाद भी एकदम से crack नही होते है।
यदि आपके हाथों से बार बार फ़ोन गिरता रहता है तो आप रुग्ड फ़ोन का इस्तेमाल कर सकते है।
3. इन फ़ोन में विस्फोट या ब्लास्ट नही होता है
आपने कई बार देखा होगा कि कई फ़ोन में बैटरी ज्यादा गर्म हो जाने पर विस्फोट या ब्लास्ट हो जाता है।
परंतु रुग्ड फ़ोन में ऐसा नही होता है क्योंकि यह फ़ोन बनने के बाद इसकी अच्छी तरह से टेस्टिंग होती है उसके बाद ही इन फोन को मार्केट में launch किया जाता है।
4. हाई परफॉरमेंस देता है
रुग्ड फ़ोन यह ज्यादातर तर गेमर को target करता है क्योंकि इसमें वह सभी फीचर्स होते है जो कि एक गेमर को चाहिए होते है।
बहुत से गेमर रुग्ड फ़ोन का इस्तेमाल भी करते है। तो यदि आप भी एक गेमर है तो इस phone को खरीद सकते है।
हमने आपको रुग्ड फ़ोन के फायदे बता दिए है। चलिए अब हम आपको top 10 Rugged phone के नाम भी बता देते है ताकि यदि आप खरीदना चाहो तो इन फ़ोन्स को खरीद सकते है।
टॉप 10 रुग्ड फ़ोन कौन से हैं?
नीचे हम आपको बेहतरीन रुग्ड फ़ोन की लिस्ट बता रहे है। यदि आपको रुग्ड फ़ोन खरीदना है तो आप नीचे दिए गए लिस्ट में से किसी भी फ़ोन को सिलेक्ट लर सकते है।
- Nokia XR20
- Ulefone Armor 9 FLIR
- Blackview BV9900 Pro
- Doogee S97 Pro
- Ulefone Armor 10
- Unihertz Atom XL
- Cat S62 Pro
- Oukitel WP8 Pro
- Doogee S90
- Blackview BV9500
Video : What is Rugged Phone / Military Grade Smartphone? Explained
यह भी पढ़ें :-
निष्कर्ष | Conclusion
इस लेख में हमने आपको रुग्ड फ़ोन के बारे में पूरी जानकारी दी है। हम आशा करते है कि आज का यह लेख आपको पसंद आया होगा।
यदि आपको आज का यह लेख पसंद आया हो तो आप इसे सोशल मीडिया साइट पर जरूर शेयर करे।