You are currently viewing ये हैं सेगमेंट के सबसे तगड़े और Samsung Best 5G Smartphones, फीचर्स से लेकर कीमत तक सब कुछ है लाजवाब
Samsung Best 5G Smartphones List in India

ये हैं सेगमेंट के सबसे तगड़े और Samsung Best 5G Smartphones, फीचर्स से लेकर कीमत तक सब कुछ है लाजवाब

Samsung Best 5G Smartphones: सैमसंग दुनिया के सबसे टकड़े स्माटफोन ब्रांड में से एक है।

इसके स्मार्टफोन देश और दुनिया में अलग ही लेवल पर पसंद किए जाते हैं। वहीं ग्राहक सैमसंग के आगामी स्मार्टफोन को लेकर हमेशा उत्साहित नजर आते हैं।

सैमसंग के हर एक सेगमेंट में इतने मॉडल मौजूद है कि लोगों को उनकी जरूरत और पसंद के हिसाब से मॉडल मिल ही जाते हैं।

सैमसंग के चीपेस्ट स्मार्टफोन से लेकर महंगे से महंगे स्मार्टफोन मार्केट में उपलब्ध हैं, जो ग्राहकों द्वारा खूब पसंद किए जाते हैं।

यदि आप भी कोई नया सैमसंग स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो आज हम आपके लिए सैमसंग के 5 ऐसे स्मार्टफोन (Samsung Best 5G Smartphones) लेकर आए हैं, जिनमें फीचर्स की भरमार है।

वहीं उनकी कीमत भी बजट में ही रखी गई है, इन स्मार्टफोन की खूबियां सेगमेंट में आने वाले सभी मॉडल को  मात देती हुई नजर आती हैं।

आईए अब सैमसंग बेस्ट 5G स्मार्टफोन के बारे में बात कर लेते हैं।

Samsung Best 5G Smartphones List

यहां हम सैमसंग के उन 5G स्मार्टफोन के बारे में जानकारी देंगे, जिनको ग्राहकों द्वारा पसंद किया जा रहा है और जिनकी सबसे ज्यादा सेल हो रही है।

हम आपको 5 स्मार्टफोन के बारे में बताएंगे, जहां उनकी कीमत एसेंडिंग ऑर्डर में होगी।

साथ ही हम आपको (Samsung Best 5G Smartphones) स्मार्टफोन की ऑनलाइन खरीदने की लिंक भी प्रदान करवाएंगे।

इन सभी स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए तगड़ा कैमरा, लंबा बैटरी बैकअप, हाई रेजोल्यूशन स्क्रीन और एक पावरफुल प्रोसेसर देखने को मिलेगा।

Samsung Galaxy F36 5G

सैमसंग बेस्ट 5G स्मार्टफोंस की इस लिस्ट में सबसे पहले स्मार्टफोन Samsung Galaxy F36 5G है, जिसमें 1080 × 2340 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.7 इंच की FHD+ सुपर AMOLED दी गई है।

परफॉर्मेंस के लिए मोबाइल में Samsung Exynos 1380 Octa-core प्रोसेसर मिलता है, जो 2.4 GHz क्वाड कोर + 2 GHz क्वाड कोर की स्पीड पर चलने की क्षमता रखता है।

फोटोग्राफी के लिए इसमें 13MP के फ्रंट कैमरे के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा, जिसमें 10x डिजिटल जूम के साथ 50MP OIS मेन कैमरा, 8MP अल्ट्रावाइड और 2MP मैक्रो लेंस शामिल है।

5,000mAh की बैटरी के साथ आने वाले एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड सैमसंग गैलेक्सी F36 5G में 6GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 128GB स्टोरेज दो वेरिएंट मिलते हैं और इसे ब्लैक, रेड और वॉयलेट तीन कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।

SpecificationSamsung Galaxy F36 5G
डिस्प्ले6.7 inch FHD + Super AMOLED display with 120hz Refresh Rate.
प्रोसेसरSamsung Exynos 1380  (5nm)
बैक कैमरा50MP OIS + 8MP + 2MP
फ्रंट कैमरा13MP
रैम6GB, 8GB
स्टोरेज128GB
बैटरी5,000mAh
एंड्रॉयड OSAndroid 15
इस फोन के बारे में और अधिक जानने के लिए लिंक पर क्लिक करेंKnow More

Samsung Galaxy M56 5G

इस लिस्ट में दूसरा स्मार्टफोन Samsung Galaxy M56 5G है। इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.7 इंच की FULL HD + सुपर AMOLED प्लस डिस्प्ले मिलती है जो 1080×2340 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आती है।

इस बेजल-लेस डिस्प्ले में 12MP का पंच होल कैमरा लगा है जो 4K @30fps तक की क्वालिटी में वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है।

वहीं बैक में एलईडी फ्लैश के साथ 50MP OIS + 8MP + 2MP वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है।

गैलेक्सी M56 एंड्रॉयड 15 पर आधारित है और One UI 7 पर काम करता है, साथ ही कंपनी इसमें 6 साल का OS अपडेट देने का वादा करती है।

इन-डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आने वाले इस डिवाइस में 4nm वाला Exynos 1480 प्रोसेसर मिलता है।

लगभग 180 ग्राम के इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो 45W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आने वाला यह डिवाइस 8GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज दो वेरिएंट में आता है और इसे आप ब्लैक और लाइट ग्रीन कलर में ऑनलाइन व ऑफलाइन खरीद सकते हैं।

SpecificationSamsung Galaxy M56 5G
डिस्प्ले6.7 inch FHD + Super AMOLED display with 120hz Refresh Rate.
प्रोसेसरSamsung Exynos 1480  (4nm)
बैक कैमरा50MP OIS + 8MP + 2MP
फ्रंट कैमरा12MP
रैम8GB
स्टोरेज128GB, 256GB
बैटरी5,000mAh
एंड्रॉयड OSAndroid 15
इस फोन के बारे में और अधिक जानने के लिए लिंक पर क्लिक करेंKnow More

Samsung Galaxy A26 5G

लिस्ट में आगे बढ़े तो अपना नाम Samsung Galaxy A26 5G का आता है। इस स्मार्टफोन में भी 6.7 इंच सुपर AMOLED डिस्प्ले मिलती है जो 1080×2340 पिक्सल रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 385 ppi पिक्सल डेंसिटी 86.7 % screen-to-body ratio और Corning Gorilla Glass Victus+ के साथ आती है।

प्रोसेसर की बात करें तो इसमें भी Samsung के Exynos 1380 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है जो 5nm का दमदार प्रोसेसर है और इसका AnTuTu बेंचमार्क स्कोर करीब 6 लाख है।

फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा मिल जाता है जो 8MP के अल्ट्रावाइड और 2MP माइक्रो लेंस के साथ आता है।

वही फ्रंट कैमरा 13MP का ही है। साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आने वाला सैमसंग गैलेक्सी A26 एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड है और इसका इंटरफेस One UI 7 पर है।

लॉन्ग बैटरी बैकअप के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 25W के फास्ट चार्जर से काफी जल्दी चार्ज की जा सकती है।

बता दें A56 का बेस वेरिएंट 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज और टॉप वेरिएंट 8GB रैम + 256G स्टोरेज वाला है। Galaxy A26 5G को आप ऑसम ब्लैक, व्हाइट, पिंक, पीच और पर्पल कलर में खरीद सकते हैं।

SpecificationSamsung Galaxy A26 5G
डिस्प्ले6.7 inch FHD + Super AMOLED display with 120hz Refresh Rate.
प्रोसेसरSamsung Exynos 1380  (5nm)
बैक कैमरा50MP OIS + 8MP + 2MP
फ्रंट कैमरा13MP
रैम8GB
स्टोरेज128GB, 256GB
बैटरी5,000mAh
एंड्रॉयड OSAndroid 15
इस फोन के बारे में और अधिक जानने के लिए लिंक पर क्लिक करेंKnow More

Samsung Galaxy A56 5G

अब अगर अगले फोन की बात करें तो यह Samsung Galaxy A56 5G है। यह एक बहुत ही पावरफुल और एडवांस फोन है जिसमें कई तरह के AI फीचर्स भी मिलते हैं, जो यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने में मदद करते हैं।

पावरफुल इसलिए क्योंकि इसमें सैमसंग का Exynos 1580 प्रोसेसर दिया गया है जो 2.9 GHz तक की Clock स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है और इसका AnTuTu बेंचमार्क स्कोर 9 लाख से भी अधिक मापा गया है।

फोटो और वीडियोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का आता है।

इसके अलावा 12MP का अल्ट्रा वाइड और 5MP का माइक्रो लेंस भी मिलता है, हालांकि फ्रंट कैमरा इसमें भी 12MP का ही दिया गया है।

IP67 की रेटिंग से लैस यह स्मार्टफोन 6 साल के एंड्राइड अपडेट और 6 साल के सिक्योरिटी अपडेट के साथ आता है।

बैटरी इसमें 5000mAh की मिलेगी, लेकिन इसे चार्ज करने के लिए 45W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल जाएगा।

Samsung Galaxy A56 5G तीन स्टोरेज वेरिएंट में आता है, जिसमें 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वाला बेस वेरिएंट 8GB + 256GB वाला मिड वेरिएंट और 12GB + 256GB वाला टॉप वेरिएंट शामिल है।

वहीं कलर वेरिएंट की बात करें तो यह ऑसम लाइट ग्रे, ग्रेफाइट, ऑलिव और पिंक चार कलर में मिल जाएगा।

SpecificationSamsung Galaxy A56 5G
डिस्प्ले6.7 inch FHD + Super AMOLED display with 120hz Refresh Rate.
प्रोसेसरSamsung Exynos 1580  (4nm)
बैक कैमरा50MP OIS + 12MP + 5MP
फ्रंट कैमरा12MP
रैम8GB, 12GB
स्टोरेज128GB, 256GB
बैटरी5,000mAh
एंड्रॉयड OSAndroid 15
इस फोन के बारे में और अधिक जानने के लिए लिंक पर क्लिक करेंKnow More

Samsung Galaxy S24 FE 5G

Samsung Best 5G Smartphones की इस लिस्ट में पांचवा और आखिरी स्मार्टफोन Samsung Galaxy S24 FE 5G है। यह इस लिस्ट का सबसे तगड़ा और एडवांस स्मार्टफोन है।

इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच की Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले देखने को मिलेगी जो 1080 x 2340 पिक्सल रेजोल्यूशन, 120hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ और 1900 nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है।

Corning Gorilla Glass Victus+ और IP68 की रेटिंग से लैस यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर आधारित है और 7 साल के एंड्राइड अपडेट के साथ आता है और सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।

बैटरी की बात करें तो इसमें 4700mAh की बैटरी मिलती है और इसके साथ 25W वायर चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।

इतना ही नहीं बल्कि इसे 15W की वायरलेस चार्जिंग से भी चार्ज किया सकता है, साथ ही इसमें रिवर्स चार्जिंग की भी सुविधा मिलती है।

जानकारी के लिए आपको बता दें ये स्मार्टफोन इस लिस्ट का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन है क्योंकि इसमें परफॉर्मेंस के लिए सैमसंग का Exynos 2400e चिपसेट दिया गया है।

4nm का यह चिपसेट काफी पावरफुल है क्योंकि इसका AnTuTu बेंचमार्क स्कोर 17 लाख से भी अधिक है।

वीडियो और फोटो लेने के लिए इसमें 50MP का मेन कैमरा मिल जाएगा। वहीं इसके साथ 12MP का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस और 8MP का टेलिफोटो लेंस मिल जाएगा, जिनसे 8K@30fps की क्वालिटी में वीडियो रिकॉर्डिंग कर पाएंगे। बता दे सेल्फी कैमरा इसमें 10MP का है।

कलर ऑप्शन की बात करें तो 8GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वाले स्टोरेज वेरिएंट में आने वाले सैमसंग गैलेक्सी s24 FE

स्मार्टफोन को आप ब्लू, मिंट और ग्रेफाइट 3 कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।

SpecificationSamsung Galaxy A56 5G
डिस्प्ले6.7 inch HDR10+ Dynamic AMOLED 2X display with 120hz Refresh Rate.
प्रोसेसरSamsung Exynos 2400e  (4nm)
बैक कैमरा50MP OIS + 12MP + 8MP
फ्रंट कैमरा10MP
रैम8GB
स्टोरेज128GB, 256GB
बैटरी4,700mAh
एंड्रॉयड OSAndroid 14
इस फोन के बारे में और अधिक जानने के लिए लिंक पर क्लिक करेंKnow More

Conclusion

आज हमने आपको सैमसंग के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले 5 Samsung Best 5G Smartphones के बारे में पूरी जानकारी दी है।

हमें उम्मीद है कि आपको ये स्मार्टफोन पसंद आए होंगे। यदि आप अपने लिए सैमसंग का कोई स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे हैं तो इनमें से अपने लिए कोई भी चुन सकते हैं।

ये सभी के सभी टॉप सेलिन स्मार्टफोन हैं। यह स्मार्टफोन आप ऑनलाइन और ऑफलाइन कैसे भी खरीद सकते हैं।

यदि आप इन्हें ऑनलाइन खरीदना चाहते हैं, तो हमने यहां अमेजॉन और फ्लिपकार्ट की लिंक दी है, आप उन पर क्लिक करके स्मार्टफोन को सीधे अपने घर मंगवा सकते हैं।

Leave a Reply