आज के आर्टिकल में हम बात करेंगे 15 Best WordPress Plugins के बारे में जिसके इस्तेमाल करके आप अपनी वेबसाइट को आकर्षक, उपयोगी और user friendly बना सकते हैं।
अगर मैं बात करूँ WordPress Plugins के बारे में तो वर्डप्रेस की डायरेक्टरी में लगभग 54,000 से ज्यादा Plugins मौजूद हैं , लेकिन एक अच्छी वेबसाइट बनाने के लिए आप 15 Best plugins का ही इस्तेमाल करके अपनी वेबसाईट को आकर्षक और user friendly बना सकते हैं।
तो आइये इस आर्टिकल के माध्यम से जानते हैं की वो कौन-कौन से Plugins हैं जिसका इस्तेमाल करके आप एक आकर्षक, उपयोगी और user friendly वेबसाईट बना सकते हैं।
Contents
- 1 What is Plugins in Hindi | प्लगिन्स क्या होता हैं?
- 2 Why are plugins important | वर्डप्रेस के लिए प्लगइन्स क्यों महत्वपूर्ण हैं?
- 3 Top 15 Best WordPress plugins For Website in Hindi | वर्डप्रेस के लिए टॉप 15 प्लगिन्स
- 4 Rank Math SEO Plugin
- 5 Easy Table of Contents
- 6 Jetpack Plugin
- 7 Lite Speed Cache Plugin
- 8 Simple Author Box Plugin
- 9 Webpushr push notification
- 10 Elementor Website Builder Plugin
- 11 XML Sitemaps Plugin
- 12 WP-Optimize Plugin
- 13 Redirection Plugin
- 14 wp content copy protection Plugin
- 15 Site kit by google Plugin
- 16 Smush Plugins
- 17 Social Media Sharing Plugins
- 18 वर्डप्रेस प्लगइन्स के बारे में अंतिम विचार
What is Plugins in Hindi | प्लगिन्स क्या होता हैं?
WordPress plugins उन छोटे सॉफ्टवेर codes या ऐड ऑन को कहा जाता है जिसे इस्तमाल करके आप अपने WordPress वेबसाईट की कार्यक्षमता को बढ़ा सकते हैं।
दूसरे शब्दों में कहें तो प्लगिन्स का इस्तेमाल करके WordPress साइट को आकर्षक, उपयोगी और user friendly बना सकते हैं।
इनके जरिये हम वेबसाइट में कोई भी फीचर को add/modify या किसी भी तरह के modification (परिवर्तन) को बहुत ही आसानी से करके साईट को अपने मन मुताबिक बना सकते है।
Why are plugins important | वर्डप्रेस के लिए प्लगइन्स क्यों महत्वपूर्ण हैं?
Plugins, वर्डप्रेस के लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाता है। वर्डप्रेस में Plugins को कई तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है।
जैसे वेबसाईट का कान्टैक्ट फॉर्म बनाए के लिए, वेबसाईट का SEO (Search Engine Optimization) सुधारने के लिए, वेबसाईट की स्पीड बढ़ाने के लिए, वेबसाईट को hackers से सुरक्षित रखने के लिए, online Store बनाने के लिए और website में E-mail subscription ऐड करने आदि के लिए।
अगर आप एक वेबसाइट बनाना चाहते हैं और आपको इसे डिजाईन करने के लिए कोडिंग नहीं आती है तो आप वर्डप्रेस में कई page builder प्लगिन्स का इस्तेमाल करके अपनी वेबसाइट को डिजाईन कर सकते हैं।
WordPress Plugins को आपकी वर्डप्रेस वेबसाइट की कार्यक्षमता बढ़ाने के लिए बनाया गया है। तो आइये अब हम जानते हैं कि एक WordPress Website में “प्लग-इन” क्यों महत्वपूर्ण हैं-:
वर्कलोड को कम करता है
यदि आप अपने वेबसाइट के वर्डप्रेस में आपने प्लगिन्स को इनस्टॉल किये हैं तो आपको किसी भी तरह की कोडिंग करने की जरुरत नहीं है। बस आपको उस प्लगिन्स को अपने WordPress वेबसाईट में इंस्टॉल करके activate करके मनचाहे परिणाम प्राप्त कर सकते हैं |
पैसो की बचत
वर्डप्रेस में कई ऐसे प्लगइन्स मौजूद हैं जो आपकी वेबसाइट की जरुरत के अनुसार काम करने के लिए डिज़ाइन किया गया हैं।
यदि आप अपने वेबसाइट को डिजाईन करने के लिए किसी विशेषज्ञ को चुनते हैं तो आपको उसका चार्ज देना पड़ सकता है।
अटैक से बचने में फायदेमंद
यदि आप अपने वेबसाइट में रीडर्स को अपने कमेंट बॉक्स पर टिप्पणी करने का परमिशन देते हैं, तो जरुरत से ज्यादा स्पैमिंग आपकी वेबसाइट की कैपिसिटी को खराब कर देती है।
इसीलिए इस स्पैमिंग से बचने के लिए WordPress के लिए Akismet नामक एक प्लगइन्स मौजूद हैं जो स्पैम को फ़िल्टर करता है और केवल ओरिजिनल टिप्पणी की अनुमति देता है।
कोडिंग के बिना वेबसाइट में बदलाव
यदि आपके पास एक वर्डप्रेस वेबसाइट है और आप उसके थीम में कुछ बदलाव करना चाह रहे हैं लेकिन उन बदलाव को करने के लिए कोई विकल्प उपलब्ध नहीं है।
ऐसे में आपको कुछ कोडिंग करने की जरुरत पड़ सकती है। यदि आप कोडिंग नहीं जानते हैं तो तो आप उन परिवर्तनों को आसानी से करने के लिए प्लगइन का उपयोग कर सकते हैं।
आइये अब बात करते है की ऐसे कौन कौन सा प्लगिन्स हैं जिसका इस्तेमाल हम अपने वर्डप्रेस साईट पर करके उसे एक अच्छा लुक दे सकते हैं ।
Top 15 Best WordPress plugins For Website in Hindi | वर्डप्रेस के लिए टॉप 15 प्लगिन्स
एक अच्छा प्लगइन आपके आपके वेबसाइट की कार्यक्षमता बढ़ाने में काफी मदद करता है। लेकिन वर्डप्रेस प्लगइन की अगर हम बात करें तो इसके डायरेक्टरी में लगभग 54,000 प्लगइन्स मौजूद हैं ।
इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको वेबसाइट के लिए best free WordPress plugins के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल आप अपनी वेबसाइट में कर सकते हैं।
तो आइये जानते हैं कि वो ऐसे कौन कौन से प्लगिन्स हैं जिनका इस्तेमाल आप अपनी वेबसाइट में कर सकते हैं:-
Rank Math SEO Plugin
Rank Math SEO एक ऐसा वर्डप्रेस प्लगइन है जिसकी सहायता से आप अपनी वेबसाइट के आर्टिकल और कीवर्ड को ऑप्टिमाइज़ करके सर्च इंजन पर आपकी वेबसाइट की रैंकिंग में सुधार कर सकते हैं।
रैंक मैथ SEO को जब आप अपने वर्डप्रेस साइट पर इंस्टॉल करते है तो, आपके द्वारा बनाए गए प्रत्येक पेज और पोस्ट पर रैंक मैथ SEO दिखाई देता है।
Rank Math SEO आर्टिकल के कीवर्ड का विश्लेषण करता है और इसे सुधार करने के तरीके के बारे में सुझाव (suggestions) प्रदान करता है।
Easy Table of Contents
एक ब्लॉग पोस्ट या आर्टिकल में जितने भी headings और subheadings मौजूद होते हैं, उन सभी headings और subheadings की list एक table form में add की जाती हैं। उसी को Table of content (TOC) कहा जाता है।
Easy Table of Contents, Plugin आपके ब्लॉग पोस्ट या आर्टिकल की सभी headings और subheadings को एक list की तरह दिखाता है।
इससे ब्लॉग के कंटेंट को पढने के लिए user को specific heading तक पहुँचने में आसानी होती है और रीडर्स को जो टॉपिक अच्छा लगता है वह टेबल ऑफ कंटेन्टस् में उस headings और subheadings पर क्लिक करके सीधे उस टॉपिक पर पँहुच जाता है।
Table of Contents, आपके रीडर्स के लिए भी काफी फायदेमंद होता है और यह रीडर्स को काफी पसंद भी आता है।
Jetpack Plugin
Jetpack प्लगिन्स वर्डप्रेस का एक ऐसा plugins है जो आपकी वेबसाइट को सुरक्षित रखने के साथ-साथ कई अन्य फीचर्स उपलब्ध करता है।
jetpack प्लगइन आपकी वेबसाइट को सुरक्षित लॉगिन करने और आपकी साइट पर हो रहे साइबर हमलों (brute force attack) से बचाने में आपकी मदद करता है।
जब आप Jetpack के CDN का उपयोग करते हैं, तो आपके वेबसाइट का पेज लोड बहुत ही कम समय में हो जाता हैं जो आपके विज़िटर तेज़ पेज लोड समय को पसंद करते हैं।
इसके बाद आप इसमें सोशल शेयरिंग फीचर के साथ साइट ट्रैफ़िक बढ़ाने में भी मदद कर सकते हैं |
Lite Speed Cache Plugin
वर्डप्रेस के लिए lite Speed Cache Plugins एक अच्छा all-in-one वेबसाईट ऐक्सेलरैशन plugin है, जो एक सर्वर-स्तरीय कैचे और ऑप्टिमाइजेशन फीचर्स का एक कलेक्शन है।
यह प्लगिन्स वर्डप्रेस के मल्टीसाइट को भी बहुत ज्यादा सपोर्ट करता है और WooCommerce, bbPress और Yoast SEO सहित अधिकांश लोकप्रिय plugins के साथ कम्पेटिबल है।
Simple Author Box Plugin
सिंपल ऑथर बॉक्स plugin, आपकी ब्लॉग आर्टिकल के अंत में, कंटेंट लिखने वाले (Content Writer) का ऑथर बॉक्स जोड़ता है, जिसमें लेखक का नाम, ग्रेवतार और लेखक का अपना opinion जिसमें लेखक का पूरा बायो दिखाया जाता है।
यह 30 से ज्यादा सोशल प्रोफाइल को स्क्रीन पर भी जोड़ने का काम करता हैं , जिससे रीडर्स, वेबसाईट के Content Writer के बारे में और अधिक जान सकते है।
Webpushr push notification
वेब पुश नोटिफिकेशन एक ऐसा प्लगिन्स है जिसके साथ, आप सभी लोकप्रिय ब्राउज़रों में अपने साइट विज़िटर को वेबसाइट का पेज , ब्लॉग पोस्ट या कोई भी नवीनतम अपडेट का नोटिफिकेशन भेज सकते हैं।
ये नोटिफिकेशन आपके विज़िटर को तब भी प्राप्त हो सकते हैं, जब वे आपकी वेबसाईट पर लाइव भी नहीं होते हैं।
इसे वेबसाईट पर setup करने के लिए ज्यादा समय भी नहीं लगता है, केवल कुछ मिनट में आप इसे अपने वेबसाइट पर setup कर सकते हैं।
जब भी आप कोई नई पोस्ट पब्लिश करते हैं, तो यह plugin अपने आप ही आपके रीडर्स को एक पुश नोटिफिकेशन भेजता है, जिससे आप अपने रीडर्स की संख्या और रीडर्स या users की रिपोर्ट भी देख सकते हैं।
WPForms Plugin
WPForms प्लगिन्स सबसे लोकप्रिय वर्डप्रेस फॉर्म बिल्डरों में से एक है। यह एक बेहतरीन वर्डप्रेस plugin है जो आपकी वर्डप्रेस वेबसाइट पर कई तरह के फॉर्म्स बनाने में आपकी मदद करता है।
जैसे यदि आप अपनी वॉर्डप्रेसस वेबसाईट के लिये एक contact form बनाना चाहते हैं तो इस plugin की सहायता से आप यह आसानी से बना सकते हैं।
Elementor Website Builder Plugin
Elementor Website Builder से आप अपनी वर्डप्रेस वेबसाईट के लिए आकर्षक पेज डिजाइन कर सकते हैं। या plugin आपको WYSIWYG (What You See is What You Get) इंटरफ़ेस के साथ विभिन्न प्रकार के पेज डिजाईन करने मे मदद करता है।
इस प्लगइन की मदद से आप एक आकर्षक वेबसाइट बना सकते है। इसमें सबसे खास बात यह है कि एलेमेन्टर के साथ वेबसाइट बनाने के लिएकिसी कोडिंग की जरूरत नहीं होती है।
XML Sitemaps Plugin
XML Sitemaps Plugins एक ऐसा प्लगिन है जो आपकी वर्डप्रेस वेबसाईट का साइटमैप generate करता है, जिससे सर्च इंजन (Google, Bing, Yahoo etc.) में क्रॉलर्स के लिए आपकी वर्डप्रेस साइट पर महत्वपूर्ण पेज और पोस्ट ढूंढना आसान हो जाता है।
XML Sitemaps Plugins विभिन्न प्रकार के वर्डप्रेस जनरेटेड पेज और कस्टम URL को support करता है, जिससे आप अपने वेबसाइट को बेहतर इंडेक्सिंग और रैंकिंग के लिए सर्च इंजन में आसानी से सबमिट कर सकते हैं।
WP-Optimize Plugin
WP-Optimize प्लगिन्स किसी भी वेबसाइट के लिए सबसे महत्वपूर्ण प्लगइन में से एक है, जो आपकी वेबसाईट के लिए cache बनाता है, आपके डेटाबेस को क्लीन करता है और आपकी वेबसाईट की Images को कम्प्रेस करता है, ताकि आपकी वेबसाईट सर्च इंजन (Google, Bing, Yahoo etc.) पर जल्दी लोड हो सके और आपकी वेबसाईट की परफॉरमेंस अच्छी रहे।
यह प्लगइन आपके वर्डप्रेस की डेटाबेस में से अनावश्यक सामग्री को साफ करता है, जैसे ऑटो ड्राफ्ट और Spam Comments इत्यादि, जो आपकी वेबसाईट के स्पीड धीमा कर सकती हैं, इसीलिए ये सब अनवांछित डाटा को साफ़ करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है।
Redirection Plugin
Redirection Plugin एक मुफ्त वर्डप्रेस प्लगइन है जो 301 रीडायरेक्ट के साथ-साथ अन्य प्रकार के रीडायरेक्ट को मैनेज करता है और 404 errors को भी ट्रैक करता है।
यह विशेष रूप से बहुत तभी उपयोगी होते है जब आप किसी पुरानी वेबसाइट से डाटा को माइग्रेट कर रहे होते हैं।
अपने वर्डप्रेस इंस्टॉलेशन की directory बदलने या अपनी साइट को HTTP से HTTPS में अपडेट करने में Redirection Plugins का बहुत महत्त्व रहता है।
wp content copy protection Plugin
wp content copy protection Plugin एक सरल और प्रभावी प्लगइन है जो आपकी ऑनलाइन सामग्री जैसे – आर्टिकल , इमेज आदि चोरी होने से बचाने के लिए कई तकनीकों का उपयोग करता है।
किसी भी ब्लॉगर, business owner और वर्डप्रेस साइट owner के लिए यह प्लगिन्स बहुत जरुरी हो जाता हैं जो अपनी online content की सुरक्षा को लेकर बहुत गंभीर है
Site kit by google Plugin
साइट किट Google की ओर से प्रदान किया गया एक ऑफिसियल वर्डप्रेस प्लगइन है जो आपको बताता है कि लोग आपकी वेबसाइट को कैसे ढूंढते हैं और उसका उपयोग कैसे करते हैं।
Google Site Kit Plugin किसी भी वेबसाइट को सफल बनाने के लिए महत्वपूर्ण और एकमात्र समाधान है, जिसके तहत आप अपने वेबसाइट का ट्रैफिक एनालिसिस देख सकते हैं और साथ ही साथ गूगल AdSense का अपडेट भी बहुत आसानी से देख सकते हैं।
यह सीधे वर्डप्रेस डैशबोर्ड पर Google के कई official platforms जैसे Google Analytics, Google Search Console, Google AdSense आदि का अप-टू-डेट रिजल्ट दिखाता है
Smush Plugins
WP Smush एक ऐसा वर्डप्रेस प्लगइन है जो आपको Images की Quality खोए बिना, image के साइज़ को compress या इमेज साइज़ कम कर देता है, जिससे आपकी images वेबसाइट पर फास्ट लोड होती हैं।
WP Smush Plugins का उपयोग करना बहुत ही आसान है और इस प्लगइन की मदद से आप बड़ी साइज़ की image को कम्प्रेस करके छोटा कर सकते हो, जिससे आपकी वेबसाईट ब्राउजर पर फास्ट लोड होती है।
Social Media Sharing Plugins
सोशल मीडिया प्लगइन जो आपको RSS, ईमेल, फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, Pinterest, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, ‘शेयर’ (200+ अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को कवर करते हुए) के लिए शेयर आइकन जोड़ने की अनुमति देता है और इसके साथ साथ आप अपनी पसंद के कस्टम शेयर आइकन अपलोड कर सकते हैं।
वर्डप्रेस प्लगइन्स के बारे में अंतिम विचार
हमें उम्मीद है कि ऊपर बताई गई बेस्ट वर्डप्रेस प्लगइन लिस्ट के द्वारा आपको अपनी वेबसाइट में सुधार करने और अपने व्यावसायिक लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करेगी।
मैं आशा करता हूँ की आपको “Top 15 Best WordPress Plugins for Website in Hindi | वर्डप्रेस के लिए टॉप 15 plugins” आर्टिकल पसंद आया होगा , अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो आप इसे लाइक करें और अपने दोस्तों , फेमिली और ग्रुप में जरुर शेयर करे ताकि उन्हें भी इसकी जानकारी मिल सके।