You are currently viewing 10 हजार रुपए से भी सस्ता मिल रहा Vivo का यह 5G Smartphone, जाने सभी फीचर्स
Vivo Y28e Price & Specifications in Hindi | Credit: ww.vivo.com

10 हजार रुपए से भी सस्ता मिल रहा Vivo का यह 5G Smartphone, जाने सभी फीचर्स

  • Post author:
  • Post category:Tech / 5G / Smartphone
  • Post last modified:January 29, 2025
  • Reading time:9 mins read

Vivo Y28e Specifications in Hindi: वर्तमान समय में 5G का दौर तेजी से बढ़ रहा है। यूजर्स अपने लिए नए-नए 5G स्मार्टफोन खरीद रहे हैं।

आज के समय में सस्ते से सस्ते और महंगे से महंगे 5G स्मार्टफोन मौजूद हैं, जिनमें कीमत के हिसाब से फीचर मिलते हैं।

यदि आप भी अपने लिए कोई 5G स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको एक ऐसे 5G स्मार्टफोन के बारे में बताने वाले हैं जो काफी सस्ता है और साथ ही उसमें फीचर्स भी काफी शानदार दिए जा रहे हैं।

दरअसल यहां हम वीवो की तरफ से पेश किए गए वाई 28ई (Vivo Y28e) स्मार्टफोन के बारे में बात कर रहे हैं।

यह 5G स्मार्टफोन इन दिनों काफी सस्ते दामों में सेल किया जा रहा है। आईए इसके सभी फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से बात करते हैं।

Vivo Y28e Specifications and Features in Hindi

वीवो का यह सस्ता स्मार्टफोन एक से बढ़कर एक शानदार फीचर से लैस है।

यह डिवाइस LTE / 5G, GSM / HSPA / HSDPA और VoLTE जैसे फीचर्स और वाई-फाई 802, ब्लूटूथ 5.4, GPS, GALILEO और USB Type-C जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ आता है।

खास बात तो यह है कि इसमें 3.5mm का हेडफोन जैक दिया जा रहा है जो नए स्मार्टफोन से गायब होता जा रहा है।

साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आने वाले वीवो y28e स्मार्टफोन में IP64 रेटिंग दी गई है जो इसे धूल, मिट्टी और पानी के छीटो से सुरक्षित रखती है।

बता दें इस स्मार्टफोन में फ्रंट ग्लास के साथ प्लास्टिक बॉडी मिलती है और इसमें महज 185 ग्राम वजन है।

Vivo Y28eSpecifications
डिस्प्ले6.56- inch HD + LCD display with 120hz Refresh Rate.
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 6300 (6nm)
फ्रंट कैमरा5MP
रेयर  कैमरा13MP + 0.08MP
रैम4GB
स्टोरेज64GB, 128GB
बैटरी5,000mAh
एंड्रॉयड OSAndroid 14
रिज़ॉल्यूशन720 x 1612 pixels.

Vivo Y28e Display

डिस्प्ले की बात की जाए तो आपको बता दें कि Vivo Y28e में 6.56 इंच की HD+ LCD डिस्प्ले दी गई है जो 90hz रिफ्रेश रेट और 720×1612 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट के साथ आती है।

यह एक बैजल लैस वॉटर ड्रॉप नोच डिस्प्ले है जिसका बॉडी टू स्क्रीन रेशों 84.01 प्रतिशत है, वहीं इसमें 840 nits की पीक ब्राइटनेस भी मिलती है।

Vivo Y28e Camera

वीवो के इस मोबाइल में मिलने वाले कैमरे की बात की जाए तो यह स्मार्टफोन सिंगल सेल्फी कैमरे और ड्यूल बैक कैमरे सेटअप के साथ आता है।

इसके बैक में f/2.2 अपर्चर 13MP का प्राइमरी सेंसर और f/3.0 अपर्चर 0.08MP का डेप्थ सेंसर लगा हुआ है, इस कैमरे से काफी बढ़िया तस्वीरें निकाली जा सकती हैं।

वहीं फ्रंट कैमरे की बात करें तो इसमें f/2.2 अपर्चर वाला 5MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है और यह भी काफी शानदार सेल्फी ले सकता है। कैमरे के मामले में स्मार्टफोन एवरेज ही है।

Vivo Y28e Processor

अब अगर स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस की बात करें तो कंपनी ने इसमें MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया है।

6nm फेब्रिकेशन पर बना यह चिपसेट 4.15 लाख के आसपास के AnTuTu बेंचमार्क स्कोर के साथ आता है।

अगर आप एक एवरेज स्मार्टफोन यूजर है और हल्की-फुल्की गेमिंग करना भी पसंद करते हैं तो इसकी परफॉर्मेंस से आपको कोई शिकायत नहीं होगी।

Vivo Y28e Software

Vivo Y28e 5G स्मार्टफोन एंड्राइड 14 पर आधारित है और Funtouch OS पर काम करता है।

बता दे इसमें आपको 2 साल के एंड्राइड अपडेट और 3 साल के सिक्योरिटी अपडेट देखने को मिलेंगे।

Vivo Y28e Storage

स्टोरेज वेरिएंट की बात की जाए तो इस डिवाइस में आपको स्टोरेज के दो ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे।

इसमें 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वाला बेस वेरिएंट और 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वाला टॉप वेरिएंट शामिल है।

रैम टाइप की बात करें तो इसमें LPDDR4X रैम दी गई है। वहीं इसमें इंटरनल स्टोरेज को मेमोरी कार्ड लगाकर बढ़ाने का भी फीचर है।

इसमें मेमोरी कार्ड लगाकर आप 1TB तक इसकी स्टोरेज को एक्सपेंड सकते हैं।

Vivo Y28e Battery

Vivo Y28e में मिलने वाले बैटरी पैक की बात करें तो आपकी जानकारी के लिए बता दें इसमें 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है।

वहीं इस बैटरी के साथ कंपनी 15W का फास्ट चार्जर साथ दे रही है, जिसकी मदद से स्मार्टफोन को फटाक से चार्ज किया जा सकता है।

Vivo Y28e Price

अब अगर आखिरी में Vivo Y28e Price के बारे में बात की जाए तो जानकारी के लिए बता दें जब यह स्मार्टफोन लॉन्च किया गया था तो इसकी कीमत ज्यादा थी, लेकिन अब यह 10 हजार रुपए से भी सस्ता मिल रहा है।

बता दे जब यह फोन लॉन्च हुआ था तो इसके 4GB + 64GB वाले वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये थी।

वहीं इसके 4GB + 128GB वाले वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये रखी गई थी, लेकिन अब इन दोनों वेरिएंट्स पर तगड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है।

डिस्काउंट के बाद अब इसके 64GB वाले स्टोरेज वेरिएंट को महज 9,999 रुपये और + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 10,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

यदि आप भी इन्हीं प्राइस में स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट या अमेजॉन शॉपिंग एप से खरीद सकते हैं।

सबसे बड़ी खास बात तो यह है कि यह स्मार्टफोन इन वेबसाइट पर नो कॉस्ट ईएमआई के ऑप्शन पर भी मिल रहा है।

यानी आप इसे ईएमआई पर भी ले सकते हैं और इसके लिए आपको कोई अतिरिक्त चार्ज भी नहीं देना पड़ेगा। बता दे स्मार्टफोन को विंटेज रेड और ब्रीज़ ग्रीन दो कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।

Vivo Y28e FAQs

निष्कर्ष | Conclusion

आज आपने वीवो के सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन vivo Y28e स्मार्टफोन के फीचर्स और नए प्राइस के बारे में जाना है।

पिछले साल यानी 2024 में लॉन्च हुए इस स्मार्टफोन को 10 हजार रुपए की रेंज में आने वाला सबसे सस्ता और अच्छा 5G स्मार्टफोन माना जाता है।

यदि आप अपने लिए बेस्ट फ्रेंडली 5G स्मार्टफोन करना चाहते हैं तो vivo Y28e एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

Leave a Reply