Vivo Y300 5G: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने अपनी Y-सीरीज का विस्तार करते हुए China में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जो भारत में पहले से ही सेल किया जा रहा है, हालांकि यह मॉडल भारत वाले मॉडल से पूरी तरह अलग है।
दरअसल ब्रांड ने चाइनीस मार्केट में अपना Y300 5जी (Vivo Y300 5G) स्मार्टफोन लॉन्च किया है।
यह स्मार्टफोन कई खास फीचर्स के साथ आया है। जानकारी के लिए आपको बता दें Vivo Y300 5G इंडिया में पहले ही लॉन्च हो चुका है।
लेकिन चाइना वाले वाई300 और इंडिया वाले वाई300 के फीचर एक-दूसरे से काफी अलग है, चीन में लॉन्च हुए Y300 का डिजाइन, कैमरा, प्रोसेसर, बैटरी और चार्जिंग सब अलग हैं।
आईए चाइना वाले Vivo Y300 5G मॉडल के स्पेसिफिकेशन, फीचर और कीमत के बारे में बात करते हैं।
Contents
Vivo Y300 5G Specifications in Hindi
वीवो के इस नए 5G स्मार्टफोन में आपको कई तरह के एडवांस फीचर देखने को मिल जाएंगे, जो इसे एक आदर्श विकल्प बनाते हैं।
टेक्नोलॉजी के लिए स्मार्टफोन इस में GSM / HSPA / LTE / 5G, HSDPA जैसे फीचर्स और कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 802, ब्लूटूथ 5.0, GPS, GALILEO और USB Type-C 2.0 का सपोर्ट मिलेगा।
Y300 की सबसे खास बात यह है कि इसमें तीन स्पीकर वाला साउंड सिस्टम दिया गया है जो नॉर्मल स्मार्टफोन से 600 प्रतिशत ज़्यादा तेज आवाज़ देता है और इसकी वजह से गेम खेलते समय या वीडियो या म्यूजिक सुनते समय आवाज बहुत साफ और अच्छी आती है।
स्टीरियो स्पीकर के साथ आने वाले इस डिवाइस में सेफ्टी के लिए फेस लॉक और इन-डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर व पानी और धूल-मिट्टी से बचाव के लिए IP64 का सर्टिफिकेशन दिया गया है।
डिजाइन की बात करें तो इसके बैक पैनल पर गोल कैमरा माड्यूल दिया गया है, जिसमें डुएल कैमरा के साथ रिंग शेप में एक फ्लैश लाइट मिल रही है।
Vivo Y300 5G | Specifications |
डिस्प्ले | 6.7- inch AMOLED display with 120hz Refresh Rate. |
प्रोसेसर | MediaTek Dimensity 6300 (6nm) |
फ्रंट कैमरा | 8MP |
रेयर कैमरा | 50MP + 2MP |
रैम | 8GB, 12GB |
स्टोरेज | 128GB, 256GB |
बैटरी | 6,500mAh |
एंड्रॉयड OS | Android 14 |
Vivo Y300 5G Display
वीवो वाई 300 5जी में 120hz रिफ्रेश रेट के साथ आने वाली 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो एक फ्लैट डिस्प्ले है और 1080 x 2400 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट करती है।
वहीं इस स्क्रीन में 1800nits की पीक ब्राइटनेस, 1 बिलियन कलर, 395 ppi पिक्सल डेंसिटी और 86.7 बॉडी टू स्क्रीन रेशों मिल रहा है।
बता दे वीवो ने स्क्रीन को खरोंच और गिरने से बचाने के लिए Diamond Shield ग्लास का इस्तेमाल किया है, जो डिवाइस को सुरक्षित रखने में मदद करता है।
Vivo Y300 5G Camera
कैमरे की बात की जाए तो Vivo Y300 5G ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ आया है, जिसमे Samsung S5KJNS सेंसर वाला 50MP का मेन कैमरा दिया गया है, यह कैमरा OIS टेक्नोलॉजी से लैस है
वही साथ में Galcore GC02M1 सेंसर वाला 2MP डेप्थ सेंसिंग कैमरा मिल रहा है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसकी फ्लैट डिस्प्ले में 8MP का पंच होल कैमरा दिया गया है।
Vivo Y300 5G Processor
परफॉर्मेंस के लिए Vivo y300 में MediaTek Dimensity 6300 ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 6nm पर बना एक पावरफुल प्रोसेसर है।
इसका AnTuTu बेंचमार्क स्कोर 4.30 लाख के आसपास आता है। Arm Mali-G57 MC2 GPU के साथ आने वाला यह चिपसेट 2.4GHz की स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है।
Vivo Y300 5G Software
सॉफ्टवेयर की बात करें तो वीवो का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर आधारित है और Funtouch 14 पर काम करता है।
वहीं इसमें 2 साल के एंड्राइड अपडेट और 3 साल के सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा किया गया है।
Vivo Y300 5G Storage
Vivo Y300 5G स्मार्टफोन कई स्टोरेज वेरिएंट में लाया गया है, जिसकी वजह से यूजर्स अपने-अपने बजट और जरूरत के हिसाब से वेरिएंट सेलेक्ट कर सकते हैं।
बता दे यह मॉडल 8GB रैम + 128GB स्टोरेज, 8GB रैम + 256GB स्टोरेज, 12GB रैम + 256GB स्टोरेज और 12GB रैम + 512GB स्टोरेज चार ऑप्शन में लॉन्च हुआ है।
LPDDR4X रैम और UFS 2.2 स्टोरेज टेक्नोलॉजी के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन में एक्सपेंडेबल स्टोरेज की भी सुविधा दी जा रही है, हालांकि आप इसमें मेमोरी कार्ड का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।
Vivo Y300 5G Battery
अब अगर इस स्मार्टफोन की बैटरी और चार्जिंग स्पीड की बात की जाए तो आपको बता दे कि इंडिया वाले वीवो Y300 से इसकी बैटरी और चार्जिंग स्पीड दोनों काफी अलग है।
इंडिया वाले Y300 में जहां 5000mAh की बैटरी और 80W की फ्लैश चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।
वहीं चीन वाले मॉडल में 6500mAh की बैटरी दी जा रही है और इसे चार्ज करने के लिए 44W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल रहा है।
Vivo Y300 5G Price
अब अगर Vivo Y300 5G स्मार्टफोन की कीमत की बात की जाए तो आपको बता दें कि इसके 8GB + 128GB वाले बेस वेरिएंट की कीमत 1399 युआन यानी तकरीबन 16,200 रुपये से शुरू होती है।
वहीं 8GB + 256GB वाले वेरिएंट की कीमत 1599 युआन यानी लगभग 18,600 रुपये और 12GB + 256GB वाले वेरिएंट की कीमत 1799 युआन यानी लगभग 20,900 रुपये है।
वहीं इसके 12GB + 512GB वाले टॉप वेरिएंट की कीमत 1999 युआन यानी 23,200 रुपये रखी गई है।
जानकारी के लिए आपको बता दें भारत में इसके केवल दो वेरिएंट उपलब्ध हैं, जिनमें इसके 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपए और 12GB रैम + 256GB वाले टॉप वैरियंट की कीमत 24,499 रुपए रखी गई है।
Vivo Y300 5G स्मार्टफोन FAQs
यह भी पढ़ें :-
Hostinger Review in Hindi: 2 साल में 3 Websites में इस्तेमाल करने के बाद
Mobile Phone की Battery कितने साल तक चलती है?
House, Property Owner की Details कैसे चेक करें? | How to Check Property Owner Details?
Noise Luna Ring vs Boat Smart Ring, दोनो में कौन है बेहतर ?
अब UPI ATM का इस्तेमाल करके आसानी से निकालें कैश!
How To Check Laptop SSD Health | अपने Laptop/PC की SSD लाइफ ऐसे चेक करें?
Digital Wellbeing की मदद से फोन की लत कैसे छुड़ाएं | Get rid of phone addiction with Digital Wellbeing
Conclusion
आज हमने आपको चीन में लॉन्च होने वाले वीवो के नए स्मार्टफोन Y300 5G के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में संपूर्ण जानकारी दी है। हम उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा प्राप्त हुई जानकारी पसंद आई होगी।
बता दे वीवो Y300 को इंडिया में अभी हाल ही में ही लॉन्च किया गया था और अब यह चीन में लॉन्च हुआ है और वहां इसके ज्यादातर फीचर्स में बदलाव किया गया है।