You are currently viewing OnePlus ने लॉन्च किया नया टैबलेट, 25 हजार से भी कम है कीमत!
OnePlus Pad Go 2 Price and Specifications in Hindi | Credit: www.oneplus.in

OnePlus ने लॉन्च किया नया टैबलेट, 25 हजार से भी कम है कीमत!

OnePlus Pad Go 2: मशहूर टेक कंपनी वनप्लस अपने दमदार स्मार्टफोन को लेकर जानी जाती है।

कंपनी ने हाल ही में अपनी होम मार्केट चीन में OnePlus Ace 5 और OnePlus Ace 5 Pro दो स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं।

इन स्मार्टफोन के साथ कंपनी एक धांसू टैबलेट भी लेकर आई है जिसका नाम OnePlus Pad Go 2 रखा गया है।

वनप्लस के टैबलेट में काफी बढ़िया फीचर दिए गए हैं, वहीं इसकी शुरुआती कीमत भी 25 हजार रुपए के अंदर ही रखी गई है।

आईए OnePlus Pad Go 2 के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से जानते हैं।

OnePlus Pad Go 2 Specifications in Hindi

वनप्लस के इस लेटेस्ट पैड में कई आधुनिक सुविधाएं दी गई है जो इसे एक खास विकल्प बनाती हैं।

इस टैबलेट में Bluetooth 5.4, Wi-Fi 5, NFC और USB 3.2 Gen1 जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।

इन्हीं के साथ इसमें कई AI Learning tools भी मिल रहे हैं जो काम को काफी आसान बनाते हैं।

इसके अलावा टैबलेट की बॉडी वेट डाइमेंशन की बात की जाए तो यह टैबलेट करीब 533 ग्राम का है और इसकी मोटाई लगभग 6.29 mm है।

टैबलेट में काफी बड़ी बैटरी दी गई है इसके बावजूद भी यह काफी हल्का और पतला है।

OnePlus Pad Go 2 Display

Oneplus Ped में मिलने वाली डिस्प्ले की बात की जाए तो आपको बता दें कि इसमें 2800 × 2000 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 11.6 इंच की बड़ी 2.8K डिस्प्ले दी गई है।

यह डिस्प्ले एलसीडी (LCD) पैनल पर बनी है और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ स्मूथ विजुअल ग्राफिक्स प्रदान करती है।

इस टैब की स्क्रीन में 700 nits ब्राइटनेस और 296 PPI पिक्सल डेंसिटी भी मिलती है।

OnePlus Pad Go 2 Camera

वनप्लस के इस टैबलेट में आपको सिंगल सेल्फी कैमरे के साथ सिंगल रियर कैमरा देखने को मिल जाएगा।

टैब के बैक पैनल पर 8MP का रियर कैमरा सेंसर दिया गया है। वहीं फ्रंट में भी 8MP का कैमरा लेंस मिल रहा है।

टैब के फ्रंट और रियर दोनों कैमरों से 4K 30fps की क्वालिटी में वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।

वहीं इसमें EIS anti-shake का सपोर्ट भी मिलता है। कैमरे की क्वालिटी बढ़िया है और इससे अच्छी-अच्छी तस्वीरें निकाली जा सकती हैं।

OnePlus Pad Go 2 Processor

फोन हो या लैपटॉप या फिर टैबलेट सबसे अहम उसकी परफॉर्मेंस होती है जो उसमें दिए गए प्रोसेसर पर निर्भर करती है।

वनप्लस द्वारा लॉन्च किए गए Pad Go 2 टैबलेट में मिलने वाले प्रोसेसर की बात करें तो इसमें MediaTek Dimensity 8350 Octa-Core चिपसेट दिया गया है।

यह चिपसेट 4nm फेब्रिकेशन पर बना है और 3.35GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है।

इस प्रोसेसर में Cortex-A510 और Cortex-A715 कोर शामिल हैं। वहीं बेहतरीन ग्राफिक्स के लिए इसमें Mali-G615 MC6 जीपीयू दिया गया है।

इस टैबलेट की सबसे बड़ी खास बात यह है कि इसमें गेमिंग का लुफ्त उठाने के लिए कंपनी ने 34,615mm² graphene cooling सिस्टम दिया है।

जो हैवी गेमिंग के दौरान टैबलेट को हीट नहीं होने देता और लैगफ्री गेमिंग एक्सपीरियंस प्रदान करता है।

OnePlus Pad Go 2 Software

जानकारी के लिए आपको बता दे वनप्लस पैड एंड्रॉयड 15 पर लॉन्च किया गया है, वहीं यह ColorOS 15 पर काम करता है।

मिली जानकारी के मुताबिक इस टैबलेट में दो से तीन साल के एंड्राइड अपडेट दिए जा सकते हैं, वहीं 3 से 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट भी देखने को मिल सकते हैं।

OnePlus Pad Go 2 Storage

डिवाइस में जितनी ज्यादा स्टोरेज हो उतना अच्छा है, क्योंकि उसमें ज्यादा से ज्यादा डाटा स्टोर करके रखा जा सकता है।

वनप्लस के इस नए टैबलेट को भी कई स्टोरेज वेरिएंट में लाया गया है, जिसकी वजह से यूजर्स अपनी जरूरत अनुसार इसे खरीद सकते हैं।

बता दें OnePlus Pad Go 2 को 8GB रैम + 128GB स्टोरेज, 8GB रैम + 256GB स्टोरेज, 12GB रैम + 256GB स्टोरेज और 12GB रैम + 512GB स्टोरेज चार मेमोरी विकल्पों में खरीदा जा सकता है।

OnePlus Pad Go 2 Battery

जैसे कि हमने आपके ऊपर बताया कि वनप्लस ने अपने इस पैड में काफी बड़ी बैटरी के इस्तेमाल किया है।

तो अब आपको बता दें कि इस पैड में 9,520mAh की बड़ी मैसिव बैटरी दी गई है जो एक बार चार्ज होने के बाद काफी लंबा बैटरी बैकअप प्रदान करती है।

इतना ही नहीं बल्कि इस बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए कंपनी 67W का चार्जर साथ दे रही है, जिससे डिवाइस को काफी कम समय में चार्ज किया जा सकता है।

OnePlus Pad Go 2 Launch Date

अब अगर OnePlus Pad Go 2 Launch Date की बात की जाए तो आपको बता दें कि कंपनी ने अपने इस नए टैबलेट को OnePlus Ace 5 और OnePlus Ace 5 Pro स्मार्टफोन के साथ केवल चीन में ही लॉन्च किया है।

हालांकि इसे भारत में कब तक लाया जा सकता है, इस बारे में फिलहाल कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं मिल पाई है।

लेकिन कुछ सूत्रों का मानना है कि यह टैबलेट अगले साल यानी 2025 के शुरुआती तीन-चार महीनो के अंदर इंडिया में लॉन्च किया जा सकता है।

OnePlus Pad Go 2 Price in India

अब अगर आखिरी में वनप्लस के इस Pad Go 2 की कीमत की बात की जाए तो आपको बता दें कि इसके अलग-अलग वेरिएंट की अलग-अलग कीमत रखी गई है, हालांकि इसका बेस वेरिएंट अंडर 25 हजार ही लॉन्च हुआ है।

बता दें OnePlus Pad Go 2 के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 1999 युआन यानी तकरीबन 23,290 रुपये, 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 2299 युआन यानी तकरीबन 26,790 रुपये और 12GB + 256GB वाले वेरिएंट की कीमत 2699 युआन यानी लगभग 31,450 रुपये रखी गई है।

वहीं अगर इसके टॉप वैरियंट 12GB रैम + 512GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत की बात की जाए तो यह वेरिएंट 3099 युआन यानी लगभग 36,100 रुपये की प्राइस में लॉन्च किया गया है।

बता दें यह पैड चीन में Tundra Green और Deep Space Grey कलर में खरीदा जा सकता है।

OnePlus Pad Go 2 FAQs in Hindi

Conclusion

आज हमने आपको चीन में लॉन्च हुए वनप्लस के नए टैबलेट OnePlus Pad Go 2 के बारे में संपूर्ण जानकारी दी है।

हमें उम्मीद है आपको इस टैबलेट के सभी स्पेसिफिकेशन के बारे में पता चल गया होगा। इस तरह की जानकारी हासिल करने के लिए हमारे ब्लॉग/ वेबसाइट को सब्सक्राइब करके जरूर रखें।

Leave a Reply