You are currently viewing iPhone 15 के लिए सबसे अच्छे Back Covers कौन से हैं? | Best Back Covers for iPhone 15
Best Back Covers for iPhone 15 | Credit: ttps://www.apple.com/in

iPhone 15 के लिए सबसे अच्छे Back Covers कौन से हैं? | Best Back Covers for iPhone 15

अभी हाल ही में आईफोन 15 लांच हुआ है। जिसकी चर्चा हर जगह हो रही है और भारत में ई-कॉमर्स वेबसाइट पर 20 सितंबर से इसकी बिक्री शुरू हो गई है।

हर व्यक्ति को स्मार्टफोन लेने के साथ-साथ उसका कवर भी जरूर खरीदता है ताकि मोबाइल सुरक्षित रहे। ऐसे में बहुत से यूजर्स के मन में खयाल आता है कि आखिर हमारे प्रीमियम मोबाइल के लिए अच्छा कवर कौन सा है?

अगर आप भी आईफोन 15 के सबसे अच्छे कवर कौन से हैं यह जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को आखिर तक जरूर पढ़ें।

आईफोन 15 के सबसे अच्छे बैक कवर | Best Back Covers for Apple iPhone 15

हम यहां पर आपको हमारे द्वारा चुने गए कुछ सबसे बेहतरीन iPhone 15 Back Covers के बारे में बताने जा रहे हैं।  हमने यहां उन्ही बैक कवरो की बात किया है जो डिजाइन क्वालिटी आदि में अच्छे हो, तो चलिए शुरू करते हैं।

1: M Cart Silicone Material Back Case Cover

M Cart कंपनी का सिलिकॉन कवर आपके आईफोन 15 के लिए बहुत ही बढ़िया साबित हो सकता है क्योंकि यह सिलिकॉन का बना है जिससे कभी भी स्मार्टफोन पर झटका नहीं लगेगा।

गंदा होने पर आप इसको साफ भी कर सकते हैं। और इस कर की सबसे बड़ी खासियत क्या है कि यह वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है और आप को रंगों की बहुत सी वेराइटी देखने को मिल जाती है।

2: Spigen Ultra Hybrid Back Cover Case

Spigen कंपनी का यह ट्रांसपेरेंट बैक कवर बहुत ही ज्यादा जबरदस्त है। जिन लोगों को आईफोन के लूक के साथ बदलाव नहीं करना होता है उनके लिए यह ट्रांसपेरेंट कवर बहुत ही बढ़िया होता है।

इसके बटंस भी काफी नरम और मुलायम है और इसके बढ़िया डिजाइन होने की वजह से यह शोक प्रूफ है जो आपके स्मार्टफोन की सुरक्षा करता है। बात करें इसके मटेरियल की तो यह ‎TPU + Poly Carbonate से बना हुआ है।

3: Amozo Case Compatible

Amozo कंपनी का के यहां कवर काफी सस्ता मगर अच्छा है। इसमें आपको मोबाइल प्रोटेक्शन तो मिलता ही है और साथ में कैमरा प्रोटेक्शन को मिलता है।

इस बैक कवर में कैमरे के आसपास प्रोटेक्शन लेयर बनी हुई है। बात करें इसके मटेरियल की तो यह पॉलीकार्बोनेट का बना हुआ है।

4: ESR for iPhone 15 case

ESR कंपनी आपको बहुत ही कम दामों में आपको आईफोन 15 के बैक कवर के साथ-साथ कैमरा लेंस और स्क्रीन ग्लास प्रोटेक्टर भी दे रही है।

इसके साथ आया हुआ कवर ट्रांसपेरेंट होता है जो वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट करता है और मगसेफ में भी काम करता है।

इसके बैक कवर में आपको  मुलायम कोने देखने को मिलते है,जो आपके स्मार्टफोन को सुरक्षा देते है और साथ में कैमरे के आसपास भी सुरक्षा कवच बने हुए रखते हैं।

5: Spigen Tough Armor Magfit Back Cover

अगर आप एक जबरदस्त, मजबूत और स्टाइलिश आईफोन 15 के लिए कवर चाहिए तो आपको Spigen कंपनी का यह बैक कवर जरूर लेना चाहिए।

बात करें इसके मटेरियल  की तो यह TPU + Poly Carbonate से बना हुआ है और यह और कसीनो टेक्नोलॉजी से बना हुआ है जिससे स्मार्टफोन को झटका नहीं लगते।

बात करें इस कवर के सबसे बड़ी खासियत की तो इसमें आपको आईफोन का लोगो दिखाई देता है और कैमरे के आसपास ग्रिप जैसा बना हुआ है जो आपके कमरे को भी सुरक्षा देता है।

आखरी शब्द

अगर आप भी आईफोन 15 लेने की सोच रहे हैं तो आपको फोन के साथ-साथ back cover की जरूरत तो जरूर पड़ेगी ही !

इसीलिए आज के इस पोस्ट में हमने आईफोन 15 के सबसे अच्छे कवर कौन सा है? इसके बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए हमारे द्वारा चुने गए पांच सबसे बेहतरीन कवरो की के बारे में जाना।

आशा है कि आपको इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आईफोन 15 के कर को खरीदने में आसानी होगी।

Leave a Reply