You are currently viewing ये हैं 15 हजार से भी कम की प्राइस में मिलने वाले Curved Display Smartphone, जाने सभी ऑफिशियल फीचर्स और कीमत
Best Curved Display Smartphone

ये हैं 15 हजार से भी कम की प्राइस में मिलने वाले Curved Display Smartphone, जाने सभी ऑफिशियल फीचर्स और कीमत

Best Curved Display Smartphone Under 15000 Rupees: आजकल कर्व्ड डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन का चलन काफी ज्यादा बढ़ गया है।

आज के समय में ग्राहक फ्लैट डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन की जगह उन स्मार्टफोन को लेना पसंद कर रहे हैं जिनमें कर्व्ड डिस्प्ले मिलती है।

क्योंकि ये स्मार्टफोन देखने में ज्यादा आकर्षित लगते हैं और फ्लैट डिस्प्ले के मुकाबले कर्व्ड डिस्प्ले में ज्यादा खूबियां होती है।

वर्तमान समय में कर्व्ड डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन की मांग काफी ज्यादा बढ़ गई है जिस वजह से इसमें कंपटीशन भी बढ़ रहा है और कंपनियां आए दिन नए-नए कर्व्ड डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन लेकर आ रही है।

वर्तमान समय में तमाम टेक कंपनियों के कर्व्ड डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन मार्केट में उपलब्ध है। यदि आप भी एक नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं जिसमें एक बड़ी और फीचर लैस कर्व्ड डिस्प्ले हो।

तो आज हम आपको 4-5 ऐसे कर्व्ड डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन (Best Curved Display Smartphone Under 15000 Rupees) के बारे में बताएंगे, जो एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं और उनकी कीमत भी 15 हजार रुपए के आसपास ही है।

Best Curved Display Smartphone Under 15000

दोस्तों हम जो आपको कर्व्ड डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन के बारे में बताने वाले हैं वो सभी के सभी एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस होने वाले हैं, इनमें आपको किसी भी फीचर्स की कमी देखने को नहीं मिलेगी।

इन सभी में स्टीरियो स्पीकर्स, फेस लॉक, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट, 5G कनेक्टिविटी और Bezel-less punch-hole curved display देखने को मिल जाएंगे।

इसके अलावा इन सभी में रैम और स्टोरेज के अनेक वेरिएंट, कई कलर ऑप्शंस, ब्लूटूथ, वाई-फाई, एनएफसी की कनेक्टिविटी, पानी और धूल मिट्टी से बचने के लिए हाईएस्ट IP रेटिंग और लेटेस्ट एंड्राइड सॉफ्टवेयर मिल जाएगा।

Moto G85

सबसे पहले स्मार्टफोन की बात करें तो इसमें सबसे पहला स्मार्टफोन मोटोरोला की तरफ से Moto G85 आता है।

इस स्मार्टफोन में 2400 x 1080 पिक्सल रेजॉल्यूशन वाली 6.67 इंच की Full HD+ pOLED डिस्प्ले दी गई है जो 120hz रिफ्रेश रेट, 1B कलर्स और 1600 nits की पीक ब्राइटनेस के सपोर्ट के साथ आती है।

20:9 ऐस्पेक्ट रेश्यो पर बनी यह डिस्प्ले 90.5 प्रतिशत बॉडी टू स्क्रीन रेशों और 395 ppi पिक्सल डेंसिटी सपोर्टिव यह डिस्प्ले Corning Gorilla Glass 5 की प्रोटेक्शन से लैस है।

Android 14 सॉफ्टवेयर पर बेस्ड मोटो g85 में Qualcomm SM6375 Snapdragon 6s Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा और 50MP + 8MP का बैक कैमरा सेटअप मिल रहा है, वही इसमें 5,000mAh की बैटरी के साथ 33W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा रहा है।

8GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट के साथ आने वाले मोटो G85 को आप ऑफलाइन या ऑनलाइन फ्लिपकार्ट से Cobalt Blue, Olive Green, Urban Grey और Magenta जैसे शानदार कलर्स में खरीद सकते हैं।

SpecificationMoto G85
डिस्प्ले6.67 inch FHD + p-OLED display with 120hz Refresh Rate.
प्रोसेसरSnapdragon 6s Gen 3  (6nm)
बैक कैमरा50MP OIS + 8MP
फ्रंट कैमरा32MP
रैम8GB, 12GB
स्टोरेज128GB, 256GB
बैटरी5,000mAh
एंड्रॉयड OSAndroid 15
LinkClick Here to Know More

Moto G96

इस लिस्ट में दूसरा स्मार्टफोन में मोटोरोला की तरफ से ही आता है और इसका नाम Moto G96 है।

यह सेगमेंट का इकलौता स्मार्टफोन है जिसमें 144hz रिफ्रेश रेट के सपोर्ट के साथ आने वाली 6.67 इंच की FHD+ P-OLED कर्व्ड डिस्प्ले मिलती है।

मोटो के इस स्मार्टफोन में 5500 mAh का बड़ा बैटरी पैक दिया गया है और इसे चार्ज करने के लिए कंपनी 33W का फास्ट चार्जर साथ रही है।

एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड यह स्मार्टफोन Qualcomm के Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर पर संचालित है।

इसमें 8GB + 128GB वाला बेस वेरिएंट और 8GB + 256GB वाला टॉप वेरिएंट आता है। यह स्मार्टफोन भी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह उपलब्ध है।

यदि आप चाहे तो नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके सीधे इसे फ्लिपकार्ट से Pantone Greener Pastures, Pantone Cattleya Orchid, Pantone Dresden Blue और Pantone Ashleigh Blue कलर्स में ऑनलाइन खरीद सकते हैं।

SpecificationMoto G96
डिस्प्ले6.67 inch FHD + p-OLED display with 144hz Refresh Rate.
प्रोसेसरSnapdragon 7s Gen 2  (4nm)
बैक कैमरा50MP OIS + 8MP
फ्रंट कैमरा32MP
रैम8GB, 12GB
स्टोरेज128GB, 256GB
बैटरी5,500mAh
एंड्रॉयड OSAndroid 15
LinkClick Here to Know More

Lava Blaze Curve 5G

आर्टिकल में आगे बढ़ने पर अगला स्मार्टफोन Lava Blaze Curve 5G आता है।

लावा के स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.67 इंच की Full HD + AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो HDR10+, 1080 x 2400 पिक्सल सॉल्यूशन और 800 nits की पीक ब्राइटनेस के सपोर्ट के साथ आती है।

Dragontrail Star 2 की प्रोटेक्शन से लैस स्मार्टफोन में Mediatek Dimensity 7050 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है।

जो 6nm का दमदार प्रोसेसर है। फोटोग्राफी की बात करें तो इसमें 64MP का मेन कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, और 2MP का माइक्रो लेंस दिया गया है।

वही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। इस स्मार्टफोन में भी 5000mAh की बैटरी ही दी गई है, जो 33W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

लावा विलेज कर्व 5G को 8GB + 128GB और 8GB + 256GB दो वेरिएंट में खरीद सकते हैं।

बता दे यह अमेजॉन शॉपिंग ऐप पर Iron Glass और Viridian Glass दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

SpecificationLava Blaze Curve 5G
डिस्प्ले6.67 inch FHD + AMOLED display with 120hz Refresh Rate.
प्रोसेसरMediatek Dimensity 7050  (6nm)
बैक कैमरा64MP OIS + 8MP + 2MP
फ्रंट कैमरा32MP
रैम8GB
स्टोरेज128GB, 256GB
बैटरी5,000mAh
एंड्रॉयड OSAndroid 14
LinkClick Here to Know More

Poco X7 5G

अब यदि आगे बढ़े तो अगला स्मार्टफोन पोको की तरफ से आने वाला Poco X7 5G है। इस स्मार्टफोन में 1220 x 2712 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.67 इंच की Full HD+ Curved AMOLED डिस्पले दे रही है।

HDR10+, Dolby Vision, 1920 Hz PWM और 120Hz रिफ्रेश रेट की सपोर्ट के साथ आने वाली इस डिस्प्ले को Corning Gorilla Glass Victus 2 की सुरक्षा दी गई है।

परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें 4nm फेब्रिकेशन पर बना Mediatek Dimensity 7300 Ultra चिपसेट दिया गया है।

यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड है और HyperOS पर काम करता है।

इस स्मार्टफोन में 5,500mAh की बैटरी दी गई है जो 45W के फास्ट चार्जर से करीब 50 से 55 मिनट में फुल चार्ज हो सकती है।

कैमरे सेटअप की बात करें तो इसमें भी ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल जाता है, जिसमें 50MP + 8MP + 2MP का कैमरा आता है।

हालांकि इसमें फ्रंट कैमरा 20MP का ही है। IP68 की रेटिंग के साथ आने वाले स्मार्टफोन को सिल्वर, ब्लैक और ग्रीन तीन कलर ऑप्शंस में खरीद सकते हैं।

SpecificationPoco X7 5G
डिस्प्ले6.67 inch FHD + AMOLED display with 120hz Refresh Rate.
प्रोसेसरMediatek Dimensity 7300 Ultra (4nm)
बैक कैमरा50MP OIS + 8MP + 2MP
फ्रंट कैमरा20MP
रैम8GB
स्टोरेज128GB, 256GB
बैटरी5,500mAh
एंड्रॉयड OSAndroid 14
LinkClick Here to Know More

Motorola Edge 60 Fusion

इस लिस्ट का पांचवा और आखिरी स्मार्टफोन भी मोटोरोला की तरफ से ही आता है और इसका नाम Motorola Edge 60 Fusion है।

मोटो एज 60 फ्यूजन में 6.67 इंच की 1.5K Full HD+ Quad Curved P-OLED डिस्प्ले दी गई है जो 1220 x 2712 pixel रेजोल्यूशन, 144hz रिफ्रेश रेट और 4500 nits पीक ब्राइटनेस सपोर्ट और Corning Gorilla Glass 7i की सुरक्षा के साथ आती है।

4nm वाले Mediatek Dimensity 7400 चिपसेट के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 16 प्रोसेसर दिया गया है जो 3 साल के मेजर अपडेट के साथ आता है।

फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP + 13MP का बैक कैमरा और 32MP का फ्रंट कैमरा मिल रहा है।

एज 60 फ्यूजन में 5500 mAh का बड़ा बैटरी पैक मिलता है जो 68W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।

स्टोरेज ऑप्शन की बात करें तो इसमें 8GB + 256GB वाला बेस वेरिएंट है और 12GB + 256GB वाला टॉप वैरियंट है।

जानकारी के लिए आपको बता दे यह स्मार्टफोन Pantone Slipstream, Pantone Amazonite, Pantone Zephyr और Pantone Mykonos Blue चार रंगों में फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध है।

SpecificationMotorola Edge 60 Fusion
डिस्प्ले6.67 inch 1.5K Full HD+ Quad Curved P-OLED display with 144hz Refresh Rate.
प्रोसेसरMediatek Dimensity 7400 (4nm)
बैक कैमरा50MP OIS + 13MP
फ्रंट कैमरा32MP
रैम8GB, 12GB
स्टोरेज256GB
बैटरी5,500mAh
एंड्रॉयड OSAndroid 16
LinkClick Here to Know More

Conclusion

आज का यहां महत्वपूर्ण आर्टिकल यहीं पर समाप्त होता है। हमें उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल में पसंद आया होगा।

हमने जो आपको इन सभी स्मार्टफोन के बारे में बताया है ये सभी कर्व डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन है और इन सब की कीमत 15 हजार रुपए के आसपास है।

यदि आप इनमें से कोई भी स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं। तो रिटेल स्टोर या अमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसी ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट से खरीद सकते हैं।

वहीं अगर आप चाहें तो हमने अमेजॉन और फ्लिपकार्ट की लिंक भी दी है उस पर भी क्लिक करके सीधे स्मार्टफोन पर पहुंच सकते हैं और आसानी से उसे खरीद सकते हैं।

Leave a Reply