You are currently viewing Google Pixel Watch 2: गर्दा उड़ाएगी गूगल पिक्सेल वॉच, दमदार बैटरी बैकअप, किलर लुक बना देगा दीवाना!
Google Pixel Watch 2 Specification & price in India | Credit: Google

Google Pixel Watch 2: गर्दा उड़ाएगी गूगल पिक्सेल वॉच, दमदार बैटरी बैकअप, किलर लुक बना देगा दीवाना!

Google Pixel Watch 2: पिछले साल अक्टूबर के महीने में गूगल ने अपनी पहली घडी Pixel Watch को लॉन्च किया था।

गूगल ने इसे अपने Pixel 7 स्मार्टफोन के साथ मार्केट में पेश किया था, गूगल की यह Smart Watch और स्मार्टफोन दोनों ही ग्राहकों के दिल में जगह बनाने में कामयाब रहे।

अब गूगल अपना नया स्मार्टफोन Google Pixel 8 पेश करने की तैयारी में है और ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि गूगल इस स्मार्टफोन के साथ Google Pixel Watch 2 को लॉन्च कर सकती है।

हालांकि लॉन्च से पहले ही गूगल पिक्सेल वॉच 2 के कुछ स्पेसिफिकेशन सोशल मीडिया पर लीक हो गए हैं। तो आइए जानते हैं कि गूगल इस बार अपनी इस Smart Watch में क्या कुछ अलग फीचर्स देने वाली है।

Google Pixel Watch 2 Specification in Hindi

आपको बता दें कि यह वॉच IP Certified IP68 होने वाली है और गूगल पिक्सएल वॉच 2 को LTE और Wi-Fi दो वेरियंट में पेश किया जा सकता है और इसके तीन वेरिएंट G4TSL, GC3G8 और GD2WG देखने को मिल सकते हैं।

इस घडी के माध्यम से आप हार्ट रेट, पल्स रेट, ब्लड प्रेशर, होरस स्लीप, एक्टिव मिनट और डिस्टेंस जैसी कई खूबियों का लाभ उठा सकते हैं।

Display

गूगल अपनी नई वॉच को पहले से बेहतर बनाने की पूरी कोशिश कर रही है। साल 2022 में लॉन्च हुई Google Pixel Watch में 41 mm OLED डिस्प्ले थी।

लेकिन इस बार कंपनी Pixel 2 Watch में 1.2 इंच की डिस्प्ले दे रही है, साथ ही इसमें 3D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन भी दे रही है, जो पिछली घड़ी में नहीं दी गई थी।

बता दे पिछले साल रिलीज हुई Google Pixel Watch का डिस्प्ले रिजॉल्यूशन 450×450 पिक्सल था, लेकिन इस साल आने वाले Pixel Watch 2 में रिज़ॉल्यूशन 384×384 मिल रहा है। बता दें नया डिस्प्ले पिक्सेल वॉच के BOE पैनल के बजाय सैमसंग डिस्प्ले से लिया गया है।

Processor

प्रोसेसर की बात की जाए तो इस बार गूगल की घड़ी में Snapdragon W5 Gen 1 चिपसेट देखने को मिल सकता है।

यह प्रोसेसर हाल ही में लॉन्च हुआ है, ऐसे में ग्राहकों को नए प्रोसेसर के साथ गूगल पिक्सेल वॉच 2 का एक्सपीरियंस होगा। 4nm का यह प्रोसेसर लंबी बैटरी लाइफ और बेहतर यूजर एक्सपीरियंस क्षमता प्रदान करता है।

Battery Life

जानकारी के लिए आपको बता दें कि Google Pixel Watch में 294 mAh की बैटरी दी गई थी, लेकिन इस बार कंपनी ने इसे अपग्रेड करने का फैसला लिया है।

जानकारी के मुताबिक इस बार Google Pixel Watch 2 में 306 mAh की बैटरी मिलने वाली है, जो पिछली वाली से 4 प्रतिशत बेहतर होगी।

Google Pixel Watch 2 Connectivity

Google Pixel Watch 2 Connectivity के बात की जाए तो इसमे आपको Wi-Fi, ब्लूटूथ और NFC के साथ अल्ट्रा वाइड बैंड (UWB) का सपोर्ट मिल सकता है।

इसके अलावा फाइंड माय डिवाइस का भी सपोर्ट इसमें दिया जा सकता है। वहीं आप इस वॉच को ब्लूटूथ के जरिए अपने मोबाइल से कनेक्ट कर सकते हैं और कॉलिंग का लाभ ले सकते है।

Google Pixel Watch 2 Price in India

यदि आप Google Pixel Watch 2 Price के बारे में जानना चाहते हैं तो जैसा कि आपको पता है यह वॉच अभी लॉन्च नहीं हुई है, इस वजह से इसकी कीमत का भी खुलासा नहीं हो पाया है,

लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस घड़ी की कीमत Google Pixel Watch से अधिक होने वाली है।

आपको बता दें कि Google Pixel Watch की कीमत 78,999 रुपये थी, ऐसे में माना जा रहा है कि नई वाली Google Pixel Watch 2 की कीमत 80 से 85 हज़ार रुपए के बीच हो सकती है।

Google Pixel Watch 2 FAQs

अंतिम शब्द | Conclusion

दोस्तों आज आपने हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से Google Pixel Watch 2 के बारे में जाना है, उम्मीद है आप इसे पढ़कर इस स्मार्ट वाच की सभी बारीकियों के बारे में जान गए होंगे।

आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं हमें आपकी राय जानकर बड़ी खुशी होगी।

Leave a Reply