You are currently viewing Oppo Reno 11 Series: आए Oppo के Android 14 आधारित धांसू स्मार्टफोन, महज इतने रुपये में बनाएं अपना!
Oppo Reno 11 Series Price & Features in Hindi | Credit: https://www.oppo.com

Oppo Reno 11 Series: आए Oppo के Android 14 आधारित धांसू स्मार्टफोन, महज इतने रुपये में बनाएं अपना!

Oppo Reno 11 Series: समय के साथ चीजें भी अपग्रेड होती जा रही हैं, आए दिन नए-नए स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं जो एक से बढ़कर एक फीचर्स के साथ आ रहे हैं।

इसी बीच मशहूर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो (Oppo Reno) ने मार्केट में अपनी एक नई सीरीज की पेशकश की है।

दरअसल ओप्पो ने बाजार में Oppo Reno 11 Series की शुरुआत की है, जिसमें दो स्मार्टफोन Reno 11 और Reno 11 Pro देखने को मिल रहे हैं।

कंपनी के ये स्मार्टफोन एक से एक तगड़े फीचर्स से लेस है। वैसे तो यह दोनों स्मार्टफोन देखने में तो एक से ही है लेकिन इनके फीचर्स में काफी अंतर है।

आईए Oppo Reno 11 Series Display, Camera, Processor, Battery, Price आदि के बारे में जानते हैं। यदि आप कोई नया स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो आपको एक बार Oppo Reno 11 series Specifications जरूर देखने चाहिए।

Oppo Reno 11 Series Specifications in Hindi

ओप्पो के नए स्मार्टफोन रेनो 11 और रेनो 11 प्रो में आपको कई खास तरह के फीचर्स देखने को मिलेंगे। इनमें आपको 3D डिजाइन देखने को मिलेगा।

IP68 की रेटिंग के साथ आने वाले ये स्मार्टफोन पूरी तरह से वाटरप्रूफ और डस्ट प्रूफ है।

हालाँकि इनमें आपको 3.5 mm ऑडियो जैक और माइक्रो एसडी स्लॉट देखने को नहीं मिलेगा। लेकिन कार्ड ट्रे में दो नैनो-सिम कार्ड के लिए जगह है।

बता दें ये दोनों 5G स्मार्टफोन एंड्राइड 14 पर आधारित है और ColorOS 14 पर काम करते हैं। इन दोनों हैंडसेट में आपको Wi-Fi 7, Bluetooth v5.3 और NFC का सपोर्ट देखने को मिलेगा।

इनमें अंडर डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, जो काफी तेजी से काम करता है, साथ ही इसके कैमरे का डिजाइन भी काफी अलग है और ऐसा डिजाइन आपने कभी दूसरे स्मार्टफोन में नहीं देखा होगा।

SpecificationsOppo Reno 11
डिस्प्ले6.7-inch FHD + Curved OLED display with 120hz Refresh Rate
प्रोसेसरMediatek Dimension 8200
फ्रंट कैमरा32MP
रेयर  कैमरा50MP OIS + 32MP + 8MP
रैम8GB, 12GB
स्टोरेज256GB, 512GB
बैटरी4800mAh
एंड्रॉयड OSAndroid 14 with 3 year OS Update.
रिज़ॉल्यूशन2412 x 1080 Pixels
Oppo Reno 11
SpecificationsOppo Reno 11 Pro
डिस्प्ले6.74-inch FHD + Curved OLED display with 120hz Refresh Rate
प्रोसेसरSnapdragon 8+ Gen 1 Processor
फ्रंट कैमरा32MP
रेयर  कैमरा50MP OIS + 32MP + 8MP
रैम12GB
स्टोरेज 256GB, 512GB
बैटरी4700mAh
एंड्रॉयड OSAndroid 14 with 3 year OS Update.
रिज़ॉल्यूशन2772 x 1240 Pixels
Oppo Reno 11 Pro

Oppo Reno 11 Series Display

Oppo के Reno 11 स्मार्टफोन की बात की जाए तो इसमें आपको 12hz रिफ्रेश रेट वाली 6.7 इंच की FHD+ कर्व्ड OLED डिस्प्ले देखने को मिलेगी, जो 2412 x 1080 पिक्सल के रेजोल्यूशन के साथ आई है। इसमें 394 PPI की पिक्सेल डेंसिटी है और 950 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिल रही है।

वहीं Reno 11 प्रो की बात की जाए तो इसमें आपको 6.74 इंच की FHD+ OLED स्क्रीन दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120hz और रिज़ॉल्यूशन 2772 x 1240 पिक्सल है और इसमें 1,600 निट्स की पीक ब्राइटनेस है।

Oppo Reno 11 Series Camera

ओप्पो के नए स्मार्टफोन में मिलने वाले कैमरे की बात की जाए तो आपको बता दे कि रेनो 11 और रेनो 11 प्रो दोनों स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें OIS-असिस्टेड 50MP Sony LYT-600 का मेन कैमरा है और 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है।

वहीं इसका तीसरा कैमरा 32MP का IMX709 2x टेलीफोटो शूटर है। वही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इन दोनों स्मार्टफोन में 32MP का Sony IMX 709 सेंसर दिया गया है।

Oppo Reno 11 Series Processor

प्रोसेसिंग सिस्टम की बात की जाए तो बता दे कंपनी ने दोनों स्मार्टफोन में अलग-अलग चिपसेट का इस्तेमाल किया है।

रेनो 11 में मीडियाटेक डाइमेंशन 8200 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है जो बेहद धांसू और स्मूथ प्रोसेसर है, यह 4 नैनोमीटर का चिपसेट है, जो हर तरह के लोड को झेल सकता है।

वहीं रेनो 11 प्रो स्माटफोन में स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और यह भी एक 4 नैनोमीटर का ही चिपसेट है।

ऐसे में अगर आप एक हैवी यूजर्स हैं तो आपको इस स्मार्टफोन में किसी तरह की कोई समस्या देखने को नहीं मिलेगी।

Oppo Reno 11 Series Battery

कंपनी ने अपनी इस नई सीरीज में अलग-अलग mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया है। बता दें ओप्पो रेनो 11 में आपको 4800mAh की बैटरी देखने को मिलेगी जो 67W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी।

कंपनी के मुताबिक इस चार्जर से स्मार्टफोन की बैटरी महज 19 मिनट में 0 से 50 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है।वहीं रेनो 11 प्रो में 4700mAh की बैटरी देखने को मिलेगी जो 80W के सुपर फास्ट चार्जर के साथ आती है।

कंपनी ने दावा किया है कि इस स्मार्टफोन की बैटरी 0 से 50 प्रतिशत तक केवल 11 मिनट में चार्ज हो सकती है, वही इसे फुल चार्ज होने में लगभग 25 मिनट का समय लगेगा।

Oppo Reno 11 Series Launch Date

गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन के साथ आने वाले इन 5G स्मार्टफोन को फिलहाल चीन में ही लॉन्च किया गया है, हालांकि आने वाले समय में ये भारत में भी देखने को मिल सकते हैं।

लेकिन कहा नही जा सकता है कि इसमें कितना समय लगेगा, चीनी मार्केट में इसकी बिक्री रविवार 26 नवंबर 2023 से शुरू होने वाली है।

Oppo Reno 11 Series Price

ओप्पो रेनो 11 और 11 प्रो की प्राइस के बारे में बात की जाए तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने इनके कई मॉडल मार्केट में पेश किए हैं, जिनकी कीमत अलग-अलग है।

ओप्पो रेनो 11 के 8GB + 256GB वाले वेरिएंट की कीमत करीब 30 हजार रुपये, 12GB + 256GB वाले वेरिएंट की कीमत करीब 33 हजार और 12GB + 512GB वाले वेरिएंट की कीमत करीब 35 हजार रुपए है। इस फोन को काले, हरे और सफेद कलर में अपना बना सकते हैं।

अब ओप्पो रेनो 11 प्रो की कीमत की बात की जाए तो 12GB + 256GB वाले वेरिएंट की कीमत करीब 40 हजार रुपये और 12 + 512GB वाले वेरिएंट की कीमत करीब 44 हजार रुपये है।

इस स्मार्टफोन को आप सफेद, हरे और काले कलर में खरीद सकते हैं इसकी बिक्री 1 दिसंबर 2023 से शुरू होगी।

संबंधित प्रश्न (Oppo Reno 11 Series FAQs)

Video: Oppo Reno 11 Series

Oppo Reno 11 Series First Look

Conclusion

आज आपने चीन में लॉन्च हुई ओप्पो की नई सीरीज Oppo Reno 11 Series के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल की है।

उम्मीद है आपको इस स्मार्टफोन के Specification पसंद आए होंगे। यदि आपको यह स्मार्टफोन अच्छा लगा तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और आप इस फोन को खरीदने के लिए उत्साहित है तो भी कमेंट बॉक्स में हमारे साथ जरूर शेयर करें।

Leave a Reply