You are currently viewing 7000mAh बैटरी और 50MP कैमरे के साथ लॉन्च हुई Realme 15 series, जाने स्पेसिफिकेशन और कीमत
Realme 15 series price and specification in hindi

7000mAh बैटरी और 50MP कैमरे के साथ लॉन्च हुई Realme 15 series, जाने स्पेसिफिकेशन और कीमत

Realme 15 series: रियलमी एक दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है, जिसके आए दिन नए-नए स्मार्टफोन देश-विदेशो में लॉन्च होते रहते हैं।

इस बीच कंपनी ने इंडियन टेक मार्केट में बड़ा धमाका करते हुए अपने दो लेटेस्ट स्मार्टफोन पेश किए हैं।

जी हां स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी ने भारतीय बाजार में अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज Realme 15 series लॉन्च कर दी है।

इस सीरीज के तहत कंपनी दो ब्रांड न्यू स्मार्टफोन लेकर आई है, जिनमें एक से बढ़कर एक लेटेस्ट और एडवांस फीचर मिल रहे हैं।

बता दें रियलमी की तरफ से लॉन्च की गई रियलमी 15 सीरीज में Realme 15 5G और Realme 15 Pro 5G दो स्मार्टफोंस को लाया गया है। इन दोनों स्मार्टफोन के फीचर्स बड़े कमाल के हैं।

वही साथ ही इनकी कीमत भी बजट में ही रखी गई है। इस वजह से ये सोशल मीडिया पर हर जगह छाए हुए हैं। आईए हम भी Realme 15 series specification and features के बारे में जान लेते हैं।

Realme 15 series specifications and features in hindi

रियलमी की तरफ से लॉन्च की गई नई स्मार्टफोन सीरीज रियलमी 15 के स्मार्टफोंस GSM / HSPA / LTE / 5G, Wi-Fi 802.11, Bluetooth 5.4, GPS, GLONASS, BDS, GALILEO, NFC और USB Type-C 2.0 जैसी कनेक्टिविटी टेक्नोलॉजी के साथ आए हैं।

दोनों डिवाइस IP68 + IP69 की रेटिंग मिली है जो वाटरप्रूफ और डस्ट प्रूफ के साथ-साथ हाई प्रेशर जेट स्प्रे को भी झेल सकती है।

इसकी मदद से स्मार्टफोंस 2 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट से भी अधिक समय तक सरवाइव कर सकते हैं।

सुरक्षा के लिहाज से दोनों स्मार्टफोन में इन-डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस लॉक की सुविधा दी गई है।

इन स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खास बात यह है कि ये MIL-STD-810H मिलिट्री ग्रेड सर्टिफाइड के साथ आए हैं जो इन डिवाइस को जबरदस्त सुरक्षित बनाता है।

रियलमी 15 और 15 प्रो दोनों स्मार्टफोन का बॉडी वेट और डाइमेंशन समान है, ये स्मार्टफोन केवल 7.78mm मोटे हैं और इनमें 187 ग्राम वजन है। इसके साथ ही इनकी स्क्रीन को Gorilla Glass से सुरक्षित किया गया है।

बता दें Realme 15 और 15 Pro डुअल स्पीकर और Ultra-linear स्पीकर के साथ आए हैं, वहीं प्रो वर्जन में Dolby Atmos और Hi-Res ऑडियो का सपोर्ट भी मिलता है।

साथ ही इन स्मार्टफोन में App Lock, Smart AOD, Always-On Display, Dual app, Google Assistant और Second storage जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

SpecificationRealme 15 5G
डिस्प्ले6.8 inch Full HD+ OLED Curved display with 144hz Refresh Rate.
प्रोसेसरMediatek Dimensity 7300+ (4nm)
बैक कैमरा50MP OIS + 8MP
फ्रंट कैमरा50MP
रैम8GB, 12GB
स्टोरेज128GB, 256GB
बैटरी7,000mAh
एंड्रॉयड OSAndroid 15
रिज़ॉल्यूशन1280 x 2800 Pixels.
SpecificationRealme 15 Pro 5G
डिस्प्ले6.8 inch 4D + OLED Curved Hyper glow display with 144hz Refresh Rate.
प्रोसेसरQualcomm SM7750-AB Snapdragon 7 Gen 4 (4nm)
बैक कैमरा50MP OIS + 50MP
फ्रंट कैमरा50MP
रैम8GB, 12GB
स्टोरेज128GB, 256GB
बैटरी7,000mAh
एंड्रॉयड OSAndroid 15
रिज़ॉल्यूशन1280 x 2800 Pixels.

Realme 15 Series Display

Realme 15 Series के स्मार्टफोन में मिलने वाली डिस्प्ले की बात करें तो आपकी जानकारी के लिए बता दें सीरीज के बेस वेरिएंट में 144Hz तक रिफ्रेश रेट वाली 6.8-इंच की FHD+ Curve OLED डिस्प्ले दी गई है जो 1280 x 2800 पिक्सल रेजोल्यूशन, 1B colors और 1800nits ब्राइटनेस के साथ आती है।

वहीं प्रो वेरिएंट में 6.8 इंच की OLED हाइपरग्लो 4D कर्व प्लस स्क्रीन दी गई है।

यह डिस्प्ले भी 144Hz तक रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, 1280×2800 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 6500nits पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ आई है।

बता दें दोनों स्मार्टफोन की डिस्प्ले का बॉडी टू स्क्रीन रेशों 91.2 प्रतिशत और पिक्सल डेंसिटी 453ppi है।

Realme 15 Series Processor

जब परफॉर्मेंस की बात आती है तो रियलमी कोई समझौता नहीं करती है। ये अपने स्मार्टफोन में तगड़े प्रोसेसर का इस्तेमाल करती है।

इस बार भी कंपनी ने अपने रियलमी 15 स्मार्टफोन में 4nm वाले Mediatek Dimensity 7300+ चिपसेट का उपयोग किया है जो 7.40 लाख के आसपास के AnTuTu बेंचमार्क स्कोर और Mali-G615 MC2 जीपीयू के साथ आता है।

वही 15 प्रो 5G की बात करें तो उसमें Qualcomm के SM7750-AB Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट का उपयोग हुआ है।

यह भी 4 नैनोमीटर का ही चिपसेट है, लेकिन इसका AnTuTu बेंचमार्क स्कोर कंपनी ने 11 लाख के आसपास का बताया है जो तगड़ा माना जाता है।

Realme 15 Series Camera

अब यदि रियलमी 15 और 15 प्रो के कैमरे सेटअप की बात की जाए तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दोनों स्मार्टफोन में पंच होल सेल्फी कैमरे के साथ डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, हालांकि इनकी पिक्सल क्वालिटी में डिफरेंस दिया गया है।

Realme 15 में आपको 50MP Sony IMX882 AI कैमरा देखने को मिलेगा, वहीं इसके साथ 8MP का Ultra wide एंगल लेंस लगा है, जिससे काफी बढ़िया तस्वीरें खींची जा सकती हैं।

वहीं Realme 15 प्रो में 50MP Sony IMX896 में कैमरा दिया गया है। 15 प्रो की खास बात यह है कि इसमें अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस भी 50MP का ही मिल रहा है।

इनके अलावा दोनों स्मार्टफोन में 50MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो कई AI फीचर्स के साथ आता है।

साथ ही दोनों स्मार्टफोन के फ्रंट और बैक कैमरे से 4K @ 60fps में वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा दी जा रही है।

Realme 15 series Storage

रियलमी के लेटेस्ट स्मार्टफोन रियलमी 15 3 और 15 प्रो 4 स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किए गए हैं।

Realme 15 5G में 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वाला बेस वेरिएंट आता है।

इसके अलावा इसमें 8GB + 256GB वाला मिड वेरिएंट और 12GB + 256GB वाला टॉप वेरिएंट मिल रहा है।

वहीं Realme 15 Pro 5G की बता करें तो इसके 8GB + 128GB वाले बेस मॉडल की कीमत 31,999 रुपये, 8GB + 256GB की 33,999 रुपये 12GB + 256GB की 35,999 रुपये और टॉप मॉडल 12GB + 512GB की कीमत 38,999 रुपये रखी गई है।

Realme 15 Series Battery

बैटरी पैक की बात की जाए तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि कंपनी ने दोनों ही स्मार्टफोन में बेहतरीन बैटरी पैक दिया है।

रियलमी 15 और 15 प्रो में आपको 7,000mAh का बड़ा पैक देखने को मिलेगा।

वहीं इसे चार्ज करने के लिए कंपनी 80W का सुपर फास्ट चार्जर साथ में दे रही है, जिससे स्मार्टफोन थोड़े ही समय में 0 से 100 प्रतिशत चार्ज हो जाएगा।

कंपनी का दावा किया है कि स्मार्टफोन फुल चार्जिंग के बाद 22 घंटे तक नॉनस्टॉप युटुब चला सकता है।

Realme 15 Series Software

Realme 15 series के दोनों मोबाइल में एंड्रॉयड का अब तक का सबसे लेटेस्ट प्रोसेसर एंड्रॉयड 15 देखने को मिलेगा।

वहीं इनका इंटरफेस Realme UI 6.0 पर आधारित होगा। माना जा रहा है कि इनमें 3 से 4 साल के OS और सिक्योरिटी अपडेट देखने को मिल सकते हैं।

Realme 15 Series Launch in India

जानकारी के लिए आपको बता दें रियलमी 15 सीरीज इंडिया में लॉन्च हो गई है और इसके Realme 15 5G और Realme 15 Pro 5G स्मार्टफोन को Flipkart और रियलमी की ऑफिशल वेबसाइट व ऑफलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।

इसकी पहली सेल अगले हफ़्ते 30 जुलाई को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।

इस दौरान आप कुछ क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले ऑफर का भी लाभ ले सकते हैं। बता दें फ्लिपकार्ट पर ये स्मार्टफोन प्री बुकिंग के लिए उपलब्ध है।

Realme 15 Series Price in India

Realme 15 series के स्मार्टफोन की कीमतों की बात की जाए तो आपकी जानकारी के लिए बता दें स्मार्टफोन के सभी मॉडल की कीमतें अलग-अलग रखी गई हैं।

Realme 15 5G के 8GB + 128GB वाले बेस वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये रखी गई है।

वहीं इसके 8GB + 256GB वाले वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये और 12GB + 256GB वाले टॉप मॉडल की कीमत 30,999 रुपये है।

वहीं Realme 15 Pro 5G की कीमतों की बात की जाए तो इसका 8GB + 128GB वाला बेस वेरिएंट 31,999 रुपये में लॉन्च हुआ है।

इसके अलावा इसके 8GB + 256GB वाले वेरिएंट को 33,999 रुपये, 12GB + 256GB वाले को 35,999 रुपये और 12GB + 512GB वाले टॉप वेरिएंट को 38,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Realme 15 Series Colour Options

रियलमी 15 सीरीज के दोनों स्मार्टफोन कई कलर ऑप्शन में लॉन्च हुए हैं, Realme 15 Velvet Green, Flowing Silver और Silk Pink जैसे तीन कलर्स में खरीदा जा सकता है, वहीं Realme 15 Pro को Velvet Green, Flowing Silver और Silk Purple जैसे शानदार कलर्स में खरीद सकते हैं।

Realme 15 Series FAQs

Conclusion

आज आपको हमारे इस आर्टिकल की मदद से Realme 15 series के बारे में जानने को मिला है।

हमें उम्मीद है कि आपको  Realme 15 5G और Realme 15 Pro 5G स्मार्टफोन के बारे में दी गई जानकारी पसंद आई होगी।

Leave a Reply