You are currently viewing Smartphones Launch in First week of January: साल के शुरुआती महीने में टेक कंपनियां इन Phones के साथ करेंगी बड़ा धमाका
Smartphones Launch in First week of January

Smartphones Launch in First week of January: साल के शुरुआती महीने में टेक कंपनियां इन Phones के साथ करेंगी बड़ा धमाका

Smartphones launch in First week of January: साल 2025 खत्म हो चुका है और 2026 शुरू हो गया है। पिछले साल कई टेक कंपनियों के स्मार्टफोन का बोलबाला रहा।

मार्केट में तमाम एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस नए-नए स्मार्टफोन देखने को मिले, जिनमें एप्पल से लेकर सैमसंग, रेडमी, वीवो, ओप्पो और मोटोरोला जैसी तमाम कंपनियों के स्मार्टफोन शामिल थे।

वहीं इस साल भी इन कंपनियों का मार्केट में दबदबा रहने वाला है, क्योंकि ये साल की शुरुआती महीने यानी जनवरी से ही अपने एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लेकर आ रही हैं, जिनमें कई नई खूबियां देखने को मिलेगी।

जानकारी के लिए आपको बता दें जनवरी के पहले हफ्ते में कई धमाकेदार स्मार्टफोन लॉन्च होंगे, जिनमें बजट स्मार्टफोन से लेकर एक्सपेंसिव स्मार्टफोन तक सभी तरह के सेट देखने को मिल जाएंगे।

यदि आप भी इस जनवरी में अपने लिए नया 5G स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो आज यहां आपको 2026 में जनवरी में लॉन्च होने वाले 5-6 नए स्मार्टफोन के बारे में जानने को मिलेगा।

बस इसके लिए आपको हमारा यह आर्टिकल आखिरी तक पूरा पढ़ना होगा।

Smartphones Launch in First week of January

सर्दियों के इस मौसम में कई मशहूर टेक कंपनियां अपने स्मार्टफोन के कई संस्करण पेश करेंगी।

इन सब में 5G की कनेक्टिविटी के साथ तगड़ा प्रोसेसर, पावरफुल बैटरी, Full HD + डिस्प्ले, DSLR जैसा कैमरा और लेटेस्ट एंड्राइड सॉफ्टवेयर के साथ कई एडवांस फीचर देखने को मिलेंगे।

ये स्मार्टफोन IP68-69 की रेटिंग के साथ आएंगे, वहीं इसमें Bluetooth 6, GPS, Wi-Fi 802.11, GSM / HSPA / LTE / 5G, GLONASS, BDS, GALILEO, NFC और USB Type-C 2.0 की कनेक्टिविटी भी मिल जाएगी।

Realme 16 Pro

रियलमी कंपनी जनवरी के पहले हफ्ते में अपना 2026 का पहला स्मार्टफोन Realme 16 Pro लॉन्च करने जा रही है।

इस स्मार्टफोन में 1.5K रेजोल्यूशन वाली Full HD + AMOLED डिस्प्ले दी जाएगी, जो 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है।

फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में 200MP LumaColor मेन कैमरा मिलने की बात कही जा रही है।

इसके अलावा इसमें अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और माइक्रो लेंस भी दिया जाएगा। ये फोन लेटेस्ट Android software 16 पर आधारित होगा और Realme UI 7.0 पर काम करेगा।

रियलमी के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 7000mAh का महा बैटरी पैक दिया जाएगा, जो सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा।

इस वजह से यह स्मार्टफोन कुछ ही समय में चार्ज हो जाएगा और पूरे दिन आराम से चल सकेगा।

बता दें Realme 16 Pro मंगलवार 6 जनवरी 2026 को इंडिया में लॉन्च होने वाला है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबरों के मुताबिक इसके 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की कीमत लगभग 31,999 रुपए हो सकती है।

Specifications (Expected)Realme 16 Pro
डिस्प्ले6.78 inch FHD + 1.5K AMOLED display with 120hz Refresh Rate.
प्रोसेसरSnapdragon 7 Gen 4
फ्रंट कैमरा50MP
रेयर  कैमरा200MP + 50MP + 8MP
रैम8GB, 12GB, 16GB
स्टोरेज128GB, 256GB, 512GB
बैटरी7000mAh
एंड्रॉयड OSAndroid 16
रिज़ॉल्यूशन1280 x 2800 Pixels

Redmi Note 15 5G

रेडमी भी नए साल के पहले हफ्ते में अपना Note 15 5G स्मार्टफोन लॉन्च करेगी।

जानकारी के मुताबिक इस स्मार्टफोन में 6.77 इंच की Full HD + Curved AMOLED स्क्रीन मिलेगी, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 3200nits पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ आएगी।

5,520mAh Battery के सपोर्ट के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन में 45W का फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। इस में मोबाइल Snapdragon 6 Gen 3 प्रोसेसर दिया जाएगा।

वही फोटोग्राफी के लिए 108MP के ड्यूल बैक कैमरे सेटअप के साथ 20MP का फ्रंट कैमरा भी मिल जाएगा।

फ्लैट डिस्प्ले वाला यह स्मार्टफोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और IP68 की रेटिंग के साथ आएगा।

जानकारी के लिए आपको बता दें ब्रांड अपने इस नए स्मार्टफोन Redmi Note 15 5G को मंगलवार 6 जनवरी को ही इंडिया में लॉन्च करेगा।

माना जा रहा है कि इसके 8GB + 128GB वाले बेस वेरिएंट को 22,999 रुपए की कीमत के साथ लाया जा सकता है।

Specifications (Expected)Redmi Note 15 5G
डिस्प्ले6.77 inch Full HD + Curved  AMOLED display with 120hz Refresh Rate.
प्रोसेसरSnapdragon 6 Gen 3 (4nm)
फ्रंट कैमरा20MP
रेयर  कैमरा108MP + 50MP
रैम8GB, 12GB
स्टोरेज128GB, 256GB
बैटरी5800mAh
एंड्रॉयड OSAndroid 16
रिज़ॉल्यूशन1080 x 2392 Pixels

Motorola Signature

मोटरोला कंपनी भी इसी हफ्ते अपने अपकमिंग स्मार्टफोन मोटो सिग्नेचर को लॉन्च करने वाली है।

इस स्मार्टफोन में 1.5k रेजोल्यूशन वाली 6.7-inch फ्लैट OLED display दी जाएगी जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है।

परफॉर्मेंस के लिए इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर मिलेगा। वहीं यह लेटेस्ट OS एंड्रॉयड 16 पर आधारित होगा।

जानकारी के मुताबिक इसमें 16GB तक की रैम ऑप्शन और 512GB तक के स्टोरेज ऑप्शन देखने को मिल सकते हैं।

50MP Sony Lytia sensor with OIS कैमरे के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा।

कंपनी इसमें 5000mAh तक का बैटरी पैक दे सकती है। अब अगर इसकी लॉन्च डेट की बात करें तो मोटरोला सिग्नेचर 7 जनवरी 2026 को टेक मार्केट में लॉन्च हो सकता है।

Specifications (Expected)Motorola Signature
डिस्प्ले6.7-inch FHD + 1.5k OLED display with 120hz Refresh Rate.
प्रोसेसरSnapdragon 8 Gen 5
फ्रंट कैमरा48MP
रेयर  कैमरा50MP + 8MP
रैम8GB, 12GB, 16GB
स्टोरेज128GB, 256GB, 512GB
बैटरी5000mAh
एंड्रॉयड OSAndroid 16
रिज़ॉल्यूशन1280 x 2800 Pixels

POCO M8 5G

जानकारी के लिए आपको बता दें पोको कंपनी की तरफ से भी इस हफ्ते POCO M8 5G लॉन्च किया जाएगा।

इस स्मार्टफोन में मिलने वाली डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 120hz रिफ्रेश रेट वाली 6.77-इंच की AMOLED  डिस्पले दी जा सकती है।

वायरल खबरों के मुताबिक इस स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 45W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,520mAh का बैट्री पैक मिलेगा।

यह हैंडसेट ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ आएगा, जिसमें मेन कैमरा 50MP तक का हो सकता है वही 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिल सकता है।

Qualcomm Snapdragon 6 Gen 3 प्रोसेसर के साथ आने वाले इस सेट को 8 जनवरी को भारतीय टेक मार्केट में लाया जाएगा।

इसकी शुरुआती कीमत 20 हजार रुपए तक हो सकती है। खैर इसकी ऑफिशल कीमतों के बारे में तो लॉन्च के बाद ही पता चलेगा।

Specifications (Expected)POCO M8 5G
डिस्प्ले6.77 inch Full HD + AMOLED display with 120hz Refresh Rate.
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 6 Gen 3 (4nm)
फ्रंट कैमरा20MP
रेयर  कैमरा50MP + 2MP
रैम8GB, 12GB
स्टोरेज128GB, 256GB
बैटरी5520mAh
एंड्रॉयड OSAndroid 15
रिज़ॉल्यूशन1080 x 2392 Pixels

OPPO Reno 15 Series

जानकारी के लिए आपको बता दें OPPO Reno 15 Series भी जनवरी में ही लॉन्च होने वाली है। वहीं अब इसकी लॉन्च डेट भी नजदीक ही है।

यह सीरीज 8 जनवरी को ही भारत में लांच होगी और इस सीरीज में OPPO Reno 15, OPPO Reno 15 Pro और OPPO Reno 15 Pro Mini तीन स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे।

OPPO Reno 15

ओप्पो रेनो 15 सीरीज के रेनो 15 मॉडल के बारे में बात करें तो इसमें आपको 1216×2640 पिक्सल रेजोल्यूशन और 120 Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.32 इंच AMOLED डिस्प्ले दी जाएगी।

वहीं इसमें 120x Digital Zoom वाला 200 MP का मेन कैमरा दिया जाएगा।

वहीं इसमें 50 MP Periscope Ultra-Wide एंगल कैमरा और 50MP टेलीफोटो लेंस भी मौजूद होगा। परफॉर्मेंस के लिए इसमें Mediatek Dimensity 8450 चिपसेट दिया जाएगा।

यह Android 16 पर बेस्ड होगा और ColorOS 16 के साथ काम करेगा। जानकारी के मुताबिक इसके12GB RAM +  256GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट को 38-40 हजार रुपए की कीमत में लाया जा सकता है।

OPPO Reno 15 Pro Mini

ओप्पो रेनो 15 प्रो मिनी में 1216×2640 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.32 इंच की FHD+ AMOLED डिस्पले दी जाएगी। फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल बैक कैमरा सेटअप मिलेगा।

जिसमें 200MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस और 50MP का टेलीफोटो लेंस सेंसर शामिल होगा। वही सेल्फी के लिए 50MP का कैमरा मौजूद होगा।

इस 5G स्मार्टफोन में 6200mAh की बैटरी के साथ 80W की चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। MediaTek Dimensity 8450 चिपसेट से लैस यह स्मार्टफोन 43 हजार रुपए तक की शुरुआती कीमत के साथ आ सकता है।

OPPO Reno 15 Pro

Specifications (Expected)OPPO Reno 15 Pro
डिस्प्ले6.32 inch Full HD + AMOLED display with 120hz Refresh Rate.
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 8450
फ्रंट कैमरा50MP
रेयर  कैमरा200MP + 50MP +50MP
रैम8GB, 12GB, 16GB
स्टोरेज128GB, 256GB, 512GB
बैटरी6200mAh
एंड्रॉयड OSAndroid 16
रिज़ॉल्यूशन1216 x 2640 Pixels

ओप्पो रेनो 15 सीरीज का सबसे तगड़ा और महंगा स्मार्टफोन ओप्पो रेनो 15 प्रो 1272 x 2772 pixels रेजोल्यूशन वाली 6.78 इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा।

जानकारी के मुताबिक इसमें भी 200MP + 50MP + 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा, वहीं इसमें सेल्फी कैमरा भी 50MP का ही हो सकता है।

कंपनी इसमें 6500 mAh का बड़ा बैट्री पैक देने वाली है, जो 80W के वायर चार्जर और 50W के वायरलेस चार्जर से मिनटो में चार्ज हो जाएगा। वहीं इसमें रिवर्स चार्जिंग और बाईपास चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलेगा।

इस स्मार्टफोन में 4nm वाला Mediatek Dimensity 8450 चिपसेट मिलेगा और यह एंड्रॉयड 16 पर बेस्ड होगा।

लीक्स खबरों के मुताबिक OPPO Reno 15 Pro की शुरुआती कीमत 48 हजार रुपए के आसपास हो सकती है।

Conclusion

यह सभी स्मार्टफोन आने वाले कुछ ही दिनों में इंडियन मार्केट में लॉन्च हो जाएंगे। इसके बाद यह बिक्री के लिए भी उपलब्ध हो जाएंगे।

लॉन्च के बाद इन सबके ऑफिशियल फीचर्स और कीमतों का खुलासा हो पाएगा।

फिलहाल हमने Smartphones launch in First week of January वाले इस आर्टिकल में जो ये कीमत आपको बताई है।

यह सभी अनुमानित कीमत है, इनकी ऑफिशियल कीमत इससे कम या ज्यादा भी हो सकती हैं।

लॉन्च के बाद ये तरह-तरह के कलर्स और स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च होंगे, जिनके बाद आप अपनी पसंद और बजट के हिसाब से इनमें से किसी भी स्मार्टफोन को अपना बना सकते है।

Leave a Reply