You are currently viewing Vivo Best 5G Smartphone under 20K: इन से दमदार नहीं है 20 हजार की रेंज वाले कोई भी स्मार्टफोन
Vivo Best 5G Smartphones

Vivo Best 5G Smartphone under 20K: इन से दमदार नहीं है 20 हजार की रेंज वाले कोई भी स्मार्टफोन

Vivo Best 5G Smartphone under 20k: वीवो एक जानी-मानी स्मार्टफोन कंपनी है। इसने हर एक सेगमेंट में स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं।

10 से 15 हजार रुपए की बजट रेंज से लेकर एक्सपेंसिव तक इसके एक से एक तगड़े स्मार्टफोन आते हैं।

वीवो एक ऐसी टेक कंपनी है जिसने कई सालों से मार्केट पर अपनी पकड़ बना रखी है। इसी वजह से नए यूजर्स दबाकर इसके स्मार्टफोन खरीदते हैं।

यदि आप भी उन्हीं में से हैं जो वीवो के नए यूजर बनने वाले हैं। मतलब इसका कोई नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं और आपका बजट भी 20-22 हजार रुपए तक का ही है और आपको नहीं पता कि इस रेंज में आने वाला वीवो का कौन सा स्मार्टफोन सबसे अच्छा है?

तो आप सही जगह आए हैं क्योंकि आज यहां आपको 20 हजार रुपए की रेंज में आने वाले वीवो के टॉप स्मार्टफोन (Vivo Best 5G Smartphone under 20k) के बारे में बताएंगे।

बस इसके लिए आपको हमारा यह आर्टिकल शुरू से आखरी तक पूरा पढ़ना होगा।

Vivo Best 5G Smartphone under 20k

आज हम अपने इस लेख में आपको वीवो के 4 से 5 उन स्मार्टफोन के बारे में पुरी जानकारी देंगे, जिनमें 5G की कनेक्टिविटी के साथ GPS, GLONASS, BDS, GSM / HSPA / LTE, GALILEO, NFC Wi-Fi 802.11, Bluetooth 5.4, और USB Type-C 2.0 जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन मिलेंगे और उनकी कीमत भी 20 हजार रुपए के आसपास की ही होगी।

साथ ही इन सभी स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए तगड़ा कैमरा, लोंग लास्टिंग बैटरी बैकअप, परफॉर्मेंस के लिए दमदार प्रोसेसर, शाइनिंग लुक और कई एडवांस फीचर देखने को मिलेंगे।

इसके साथ ही यहां हम आपको इन सभी बजट स्मार्टफोन को ऑनलाइन खरीदने के लिए ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन और फ्लिपकार्ट द्वारा लिंक भी प्रदान करवाएंगे, जिन पर क्लिक करके आप इन स्मार्टफोन को सीधे खरीद सकते हैं।

Vivo Y200e 5G

इस लिस्ट का पहला स्मार्टफोन Vivo Y200e 5G है। डिजाइन से लेकर दमदार फीचर्स तक सब कुछ Y200e में दिया जा रहा है।

सबसे पहले इसकी डिस्प्ले की बात करें तो 120hz रिफ्रेश रेट से लैस इसमें 6.67 इंच की Full HD + AMOLED डिस्पले दी गई है जो पंच होल डिजाइन और इन-डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आती है।

परफॉर्मेंस के लिए इसमें Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट दिया गया है जो 4nm का होता है और यह 2.2 GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है।

16MP के फ्रंट कैमरे के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन के बैक पर 50MP + 2MP और एक लेंस का सेटअप देखने को मिलता है।

स्टोरेज विकल्प में 6GB रैम  + 128GB वाला बेस वेरिएंट और 8GB रैम + 128GB वाला टॉप वैरियंट आता है।

कंपनी स्मार्टफोन के साथ बॉक्स में 44W का फास्ट चार्जर देती है ताकि इसकी 5,000mAh की बैटरी को जल्दी चार्ज किया जा सके।

Saffron Delight, Orange और Black कलर में आने वाले इस स्मार्टफोन को अमेजॉन से खरीदा जा सकता है।

SpecificationVivo Y200e 5G
डिस्प्ले6.67 inch FULL HD+ AMOLED display with 120hz Refresh Rate.
प्रोसेसरSnapdragon 4 Gen 2 (4nm)
बैक कैमरा50MP + 2MP + Auxiliary lens
फ्रंट कैमरा16MP
रैम6GB, 8GB
स्टोरेज128GB
बैटरी5,000mAh
एंड्रॉयड OSAndroid 14
LinkClick here to Know Current Price

Vivo T4 5G

यदि आपको स्टाइलिश डिजाइन के साथ-साथ एडवांस फीचर से लैस स्मार्टफोन चाहिए तो Vivo T4 5G को चुने।

यह स्मार्टफोन न सिर्फ अपने सेगमेंट के स्मार्टफोन को टक्कर देता है बल्कि 25 से 30 हजार की रेंज के स्मार्टफोन को भी यह मात देने का दम रखता है।

7300mAh की बैटरी के साथ आने वाला यह इंडिया का स्लिमेस्ट स्माटफोन है, इस विशाल बैटरी के साथ ये 90W फ्लैश चार्जिंग, रिवर्स चार्जिंग और बाईपास चार्जिंग टेक्नोलॉजी के भी साथ आता है।

6.77 इंच Quad Curved AMOLED डिस्प्ले के साथ आने वाले इस हैंडसेट में 120hz रिफ्रेश रेट, 3840 Hz PWM, 5000 nits पीक ब्राइटनेस और 1 मिलियन कलर का सपोर्ट मिल रहा है। यह एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड है और इसमें 2 साल के ओएस अपडेट मिलेंगे।

फोटोस और वीडियो बनाने के लिए स्मार्टफोन में फ्रंट पर 32MP का कैमरा लगा है, जबकि बैंक पैनल पर OIS टेक्नोलॉजी के साथ 50MP का कैमरा लगा है और इसके सपोर्ट में 2MP का माइक्रो लेंस आता है।

Shield Glass से प्रोटेक्टेड और MIL-STD-810H सर्टिफिकेट से लैस ये स्मार्टफोन Emerald Blaze और Phantom Grey कलर में 8GB + 128GB, 8GB + 256GB और 12GB + 256GB में खरीदा जा सकता है।

SpecificationVivo T4 5G
डिस्प्ले6.77 inch Quad Curved AMOLED display with 120hz Refresh Rate.
प्रोसेसरSnapdragon 7s Gen 3 (4nm)
बैक कैमरा50MP OIS + 2MP
फ्रंट कैमरा32MP
रैम8GB, 12GB
स्टोरेज128GB, 256GB
बैटरी7,300mAh
एंड्रॉयड OSAndroid 15
LinkClick here to Know Current Price

Vivo T4X 5G

इस लिस्ट का तीसरा स्मार्टफोन Vivo T4X 5G है। 6500mAh की दमदार बैटरी और 44W फास्ट चार्जिंग के साथ आने वाला यह स्मार्टफोन भी परफॉर्मेंस के मामले में कम नहीं है, क्योंकि इसमें MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर मिलता है जो 7nm का काफी दमदार प्रोसेसर माना जाता है।

8MP के फ्रंट कैमरे के साथ 50MP के मेन कैमरे और 2MP के मैक्रो लेंस से लैस यह स्मार्टफोन फोटोग्राफी के मामले में अपने सेगमेंट में आने वाले सभी स्मार्टफोन को कड़ी टक्कर देता है।

डिस्प्ले की बात करें तो इसमें आपको पंच होल फ्लैट डिस्प्ले देखने को मिलेगी, 120Hz रिफ्रेश रेट वाली ये डिस्प्ले 6.72 इंच FULL HD+ डिस्प्ले के साथ आती है।

120hz रिफ्रेश रेट वाली इस डिस्प्ले में ही फिंगरप्रिंट सेंसर मिल जाता है।

जानकारी के लिए आपको बता दे यह डिवाइस Military Grade Certificate के साथ आता है जिसकी वजह से यह सुपर ड्यूरेबल डिवाइस बना हुआ है।

इस सुविधा की वजह से यह स्मार्टफोन अन्य डिवाइस के मुकाबले गिरने के बाद काफी हद तक सुरक्षित रह सकता है।

Vivo T4X 5G को भी 6GB, 8GB + 128GB और 8GB + 256GB वाले तीन वेरिएंट्स में खरीदा जा सकता है।

Marine Blue, Pronto Purple और Glacial Teal तीन कलर में यह अमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है।

SpecificationVivo T4X 5G
डिस्प्ले6.72 inch LCD display with 120hz Refresh Rate.
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 7300  (7nm)
बैक कैमरा50MP + 2MP
फ्रंट कैमरा8MP
रैम6GB, 8GB
स्टोरेज128GB, 256GB
बैटरी6,500mAh
एंड्रॉयड OSAndroid 15
LinkClick here to Know Current Price

Vivo Y28s 5G

Vivo का Y28s इस लिस्ट का चौथा और आखिरी मॉडल है, जिसमें MediaTek का Dimensity 6300 प्रोसेसर मिलता है, 6nm का यह प्रोसेसर 4.50 लाख के AnTuTu बेंचमार्क स्कोर के साथ आता है।

ड्रॉप नोच डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में 6.56 इंच की 90Hz IPS LCD डिस्प्ले मिलती है जो 720 x 1612 pixels रेजोल्यूशन और 83.6% screen-to-body ratio के साथ आती है। 

Android 14 के साथ Funtouch 14 पर काम करने वाला यह स्मार्टफोन दो-दो साल के ओएस और सिक्योरिटी अपडेट के साथ आता है।

फोटोग्राफी के लिए इसमें 8MP का सेल्फी कैमरा और 50MP व 2MP का बैक कैमरे सेटअप मिलता है। लंबे समय तक के इस्तेमाल के लिए इसमें 5,000mAh का बैटरी पैक दिया गया है जिसे 15W चार्जर से चार्ज किया जा सकता है। वायर्ड चार्जिंग के अलावा इसमें रिवर्स चार्जिंग का भी फीचर मिलता है।

बता दें Vivo Y28s 5G को 4GB, 6GB और 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलता है।

वहीं एक 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट भी आता है। Mocha Brown और Twinkling Purple दो रंगों में आप इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से खरीद सकते हैं।

SpecificationVivo Y28s 5G
डिस्प्ले6.56 inch IPS LCD display with 90hz Refresh Rate.
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 6300  (6nm)
बैक कैमरा50MP + 2MP
फ्रंट कैमरा8MP
रैम6GB, 8GB
स्टोरेज128GB, 256GB
बैटरी5,000mAh
एंड्रॉयड OSAndroid 14
LinkClick here to Know Current Price

Conclusion

हमने ये जो आपको 20 हजार से कम की कीमत में आने वाले (Vivo Best 5G Smartphone under 20k) वीवो के इन 4 बजट स्मार्टफोन के बारे में बताया है, इनमें सभी तरह की जरूरतमंद खूबियां मिल जाती हैं।

दोस्तों यदि आप वीवो का नया स्मार्टफोन खरीदने जा रहे हैं और आपको स्मार्टफोन के बारे में ज्यादा नहीं पता है कि कौन सा स्मार्टफोन खरीदे?

तो आप इनमें से किसी भी स्मार्टफोन को निश्चित खरीद सकते हैं यह आपको निराश नहीं करेंगे।

बता दें इन सभी स्मार्टफोन की कीमतें उनके मॉडल और वेरिएंट के हिसाब से अलग-अलग हैं, आप हमारे द्वारा दी गई ऑफिशियल लिंक पर क्लिक करके या फिर वीवो के स्टोर पर जाकर इनकी कीमतें पता कर सकते हैं।

Leave a Reply