You are currently viewing Top 5 Soundbars in India: ये हैं 5 सबसे तगड़े साउंडबार, घर को बना देंगे थिएटर
Top 5 Soundbars in India

Top 5 Soundbars in India: ये हैं 5 सबसे तगड़े साउंडबार, घर को बना देंगे थिएटर

Top 5 Soundbars in India: जब हमारे घरों में छोटे-मोटे फंक्शंस होते हैं तो इनमें मजा दोगुना करने के लिए हम नाच-गाना करते हैं।

इसके लिए कई लोग प्राइवेट डीजे बुक करते हैं, जो काफी महंगे होते हैं, उनकी कुछ घंटे की फीस ही कम से कम 10 से 12 हजार की होती है।

इस वजह से ज्यादातर लोग घर में ही साउंडबार की मदद से म्यूजिक चलाकर एंजॉय करना पसंद करते हैं।

भारत में उपलब्ध जेबीएल, मीवी, जेब्रोनिक्स, सोनी, बोट, सैमसंग जैसे सर्वश्रेष्ठ साउंडबार ब्रांड्स म्यूजिक, फ़िल्मों, गेमिंग और अन्य कई चीज़ों के लिए शानदार ऑडियो प्रदान करते हैं।

लेकिन बेहतर साउंड क्वालिटी वाले और टिकाऊ साउंडबार चुनना काफी कठिन होता है।

इसलिए आज हम आपके लिए 2025 के 5 सर्वश्रेष्ठ म्यूजिक सिस्टम (Top 5 Soundbars in India) लेकर आए हैं, जिनकी म्यूजिक क्वालिटी तो बेहतर है ही, साथ ही उनकी कीमत भी काफी कम है।

ये 5 किफायती साउंडबार ऐसे है जिन्हें आप अपने घर आज ही लाए सकते हैं और अपने घर में होने वाले फंक्शंस की रौनक बढ़ा सकते हैं।

Top 5 Soundbars in India

ये जो हम आपको साउंडबार के बारे में बताएंगे जिन्हें होम थिएटर, म्यूजिक सिस्टम, बूफर आदि नामों से भी जाना जाता है।

इन सब कीमत 10 हजार रुपए तक ही रहने वाली है और इन सब में आपको स्मार्ट फीचर, स्टाइलिश डिजाइन, शानदार दमदार और क्लीन साउंड और बेस क्वालिटी देखने को मिलेगी।

इन्हें आप अपने फोन, कंप्यूटर, लैपटॉप या स्मार्ट टीवी से आराम से कनेक्ट कर सकते हैं और टीवी में मूवी और वेब सीरीज चलाकर घर बैठे ही थिएटर का आनंद ले सकते हैं।

यहां हम आपको साउंडबार्स के फीचर के साथ-साथ उन्हें खरीदने का लिंक भी प्रोवाइड करवाएंगे, जिसकी मदद से आप इन्हें ऑनलाइन आसानी से खरीद सकते हैं।

 JBL Cinema SB271 Dolby Digital Soundbar

JBL Cinema SB271 2025 का एक शानदार बजट साउंडबार है जिसमें कई एडवांस्ड फीचर्स दिए गए हैं।

पावरफुल साउंड क्वालिटी के साथ आने वाला जेबीएल कंपनी का यह म्यूजिक सिस्टम 2.1 चैनल ऑडियो और 220W आउटपुट के साथ आता है।

यह साउंडबार डॉल्बी डिजिटल सपोर्ट के साथ आता है और इसे HDMI ARC, ब्लूटूथ, ऑप्टिकल और USB से कनेक्ट किया जा सकता है।

इसमें करीब 6.65 किलोग्राम वजन है और कस्टमाइज़्ड ऑडियो सेटिंग्स के लिए इसमें EQ प्रीसेट सिस्टम मिलता है। यूजर्स रिव्यू की बात करें तो ऑनलाइन शॉपिंग ऐप पर अच्छी रेटिंग मिली है।

SpecificationJBL Cinema SB271
Model NumberJBLSB271BLKIN.
Mounting TypeWall Mount
Surround Channels2.1
Speaker Maximum Output Power220 Watts
Weight6.65 Kg
Dimensions35.5D x 18.5W x 94.5H cm
ConnectivityHDMI ARC, Optical, Bluetooth and USB
AvailableAmazon Shopping app
LinkCheck Current Price

ZEBRONICS Juke BAR 6500 Dolby Soundbar

ZEBRONICS Juke BAR 6500 इस लिस्ट का दूसरा म्यूजिक सिस्टम है जिसका डिजाइन बेहद अट्रैक्टिव बनाया गया है।

साथ ही इसकी साउंड क्वालिटी भी काफी बढ़िया है क्योंकि इसमें डॉल्बी एटमॉस की सुविधा मिलती है और ये 200W RMS की आउटपुट पावर प्रदान करता है, जिसमें सबवूफर से 110 W और साउंडबार से 90W आउटपुट शामिल है।

इसके अलावा इसके कनेक्टिविटी फीचर्स की बात की जाए तो इसमें Virtual 5.1 Surround, Dual Driver Soundbar, Bluetooth 5.1, HDMI, ARC, Optical, USB, AUX और 5.25-inch Subwoofer जैसे फीचर्स देखने को मिल जाएंगे।

बता दें आप इसे ऑनलाइन शॉपिंग ऐप से घर बैठे मंगवा सकते हैं।

SpecificationZEBRONICS Juke BAR 6500
Model NumberZeb-Juke bar 6500.
Subwoofer Diameter5.25 Inches
Surround Channels2.1
Speaker Maximum Output Power120 Watts
Weight5.4 Kg
Dimensions7.7D x 86W x 7.7H cm
ConnectivityHDMI, ARC, Optical, Bluetooth and USB
AvailableAmazon Shopping app
LinkCheck Current Price

Mivi Fort Q120 Soundbar

घर में मनाई जाने वाली छोटी-छोटी खुशियों को और अधिक मनोरंजक बनाने के लिए आप Mivi Fort Q120 Soundbar अपने घर ला सकते हैं, क्योंकि यह कम कीमत में आने वाला एक शानदार होम थिएटर है।

इस साउंड बार में Bluetooth, Auxiliary, USB, HDMI जैसी कनेक्टिविटी फैसिलिटी के साथ 120W Surround साउंड सिस्टम मिलता है जो इसकी बेस और म्यूजिक साउंड को बेहतर बनाता है।

इसमें EQ मोड्स के साथ-साथ 2.2-channel ऑडियो एक्सपीरियंस मिलता है जो इसके स्पीकर्स से आने वाली आवाज को और इंप्रेसिव बनता है।

बता दें इसमें करीब 2 किलोग्राम वजन है और आप इसे भी ऑनलाइन शॉपिंग ऐप से घर बैठे मंगवा सकते हैं।

SpecificationMivi Fort Q120 Soundbar
Model NumberMivi Fort bar Q120.
Frequency Response20 KHz
Surround Channels2.2
Speaker Maximum Output Power120 Watts
Weight2 Kg
Dimensions10D x 10W x 10H cm
ConnectivityHDMI, ARC, Optical, Bluetooth and USB
AvailableAmazon Shopping app
LinkCheck Current Price

boAt Aavante Bar Orion Plus

भारत के 2025 के टॉप 5 साउंडबार की इस लिस्ट में चौथे नंबर पर मशहूर ब्रांड boAt की तरफ से आने वाला boAt Aavante Bar Orion Plus Soundbar है जो अपने शानदार डिजाइन और दमदार साउंड क्वालिटी के लिए जाना जाता है।

इस साउंडबार के फीचर्स की बात करें तो इसमें Bluetooth 5.3 की कनेक्टिविटी के साथ 2.1-Channel Soundbar मिलता है।

इसके स्पीकर की मैक्सिमम आउटपुट पावर 160 Watts है और यह Surround ऑडियो आउटपुट मोड सपोर्ट करता है।

इसे आप अपने स्मार्टफोन, लैपटॉप, स्मार्ट टीवी, कंप्यूटर आदि से बड़े ही आसानी से कनेक्ट कर म्यूजिक इंजॉय कर सकते हैं।

6.5 किलोग्राम वजनीले इस म्यूजिक सिस्टम की Frequency Response 20 KHz तक की है। आप अगर चाहें तो इसे आज ही आर्डर करके मंगवा सकते हैं।

Sony HT-S20R Real 5.1ch Dolby Digital Soundbar

हमारी Top 5 Soundbars in India की इस लिस्ट में 5वा और आखिरी साउंड बार दिग्गज ब्रांड सोनी की तरफ से आता है।

यह इस लिस्ट का सबसे दमदार साउंडबार है जो एक से बढ़कर एक एडवांस फीचर्स के साथ आता है, वही इस साउंडबार की म्यूजिक क्वालिटी का भी कोई तोड़ नहीं है।

5.1 चैनल साउंडबार कॉन्फ़िगरेशन के साथ आने वाला यह म्यूजिक सिस्टम टीवी के लिए प्रीमियम साउंडबार फिल्मों और शो से लेकर गेम्स और म्यूजिक तक मनोरंजन के अनेक प्रकार के लिए प्रभावशाली साउंड प्रदान करने में सक्षम है।

इस स्पीकर की सबसे बड़ी खास बात यह है कि ये 400W के अधिकतम स्पीकर आउटपुट के साथ आता है।

वहीं इसकी फ्रिकवेंसी रिस्पांस की बात की जाए तो यह भी केवल 0.01 hz ही है। बता दे इस स्पीकर को वायरलेस ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ USB, HDMI और ऑप्टिकल पोर्ट से भी कनेक्ट किया जा सकता है।

12 इंच के सबवूफर के साथ आने वाले इस साउंडबार का वजन लगभग 13 किलोग्राम है। आप इसे घर बैठे मंगवा कर गेमिंग, मूवी, वेब सीरीज, म्यूजिक आदि का मजा दोगुना कर सकते हैं।

SpecificationSony HT-S20R Dolby Digital Soundbar
Model NumberHT-S20R
Frequency Response0.01Hz
Surround Channels5.1
Speaker Maximum Output Power400 Watts
Weight13 Kg
Dimensions‎8.6D x 76W x 5.2H cm
ConnectivityHDMI, ARC, Optical, Bluetooth and USB
AvailableAmazon Shopping app
LinkCheck Current Price

Conclusion

आज हमने आपको Top 5 Soundbars in India के बारे में हमने संपूर्ण जानकारी दी है। हमने यहां कंपेयर करके 05 ऐसे साउंड बार ढूंढ निकाले हैं, जो किफायती दामों में आते हैं और साथ ही उनमें फीचर्स की भी कोई कमी नहीं है। इनकी साउंड क्वालिटी महंगे से महंगे साउंडबर को टक्कर देने का दम रखती है।

आप हमारे इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़कर अपने लिए कोई अच्छा साउंडबार चुन सकते हैं और अनलाइन ऑर्डर कर सीधे अपने घर मंगवा सकते हैं। घर में होने वाले छोटे-मोटे फंक्शन या वीकेंड पर मूवी देखने के प्लान के मजे को दोगुना कर सकते हैं।

Leave a Reply