You are currently viewing Samsung Galaxy S25 FE: भारत में लॉन्च होने से पहले देखें Galaxy S25 FE की सभी डिटेल
Samsung Galaxy S25 FE Specifications in hindi

Samsung Galaxy S25 FE: भारत में लॉन्च होने से पहले देखें Galaxy S25 FE की सभी डिटेल

Samsung Galaxy S25 FE: दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में सैमसंग गैलेक्सी का नाम सबसे पहले आता है।

यह बजट से लेकर एक्सपेंसिव तक हर तरह के स्मार्टफोन लेकर आती है, न जाने भारतीय टेक मार्केट में इस स्मार्टफोन ब्रांड की कितनी सीरीज उपलब्ध हैं।

वहीं इस ब्रांड की ‘Galaxy S’ सीरीज अब तक की सबसे एक्सपेंसिव सीरीज है जो Apple के बड़े-बड़े मॉडल को टक्कर देती है।

सैमसंग ने अब इस सीरीज में विस्तार किया है और एक और नया स्मार्टफोन लेकर आई है।

जी हां सैमसंग गैलेक्सी ने अपनी ‘एस’ सीरीज में विस्तार करते हुए Samsung Galaxy S25 FE स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है।

यह स्मार्टफोन कई नए और अद्भुत फीचर्स के साथ आया है और इसके डिजाइन और स्पेसिफिकेशन ने आते ही हर किसी का दिल जीत लिया है।

गैलेक्सी S25 एफई की खूबियां इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं। चलिए हम भी इस विषय पर चर्चा कर लेते हैं और जानते हैं कि Samsung Galaxy S25 FE Specification and features कैसे है?

Samsung Galaxy S25 FE Specification and features in hindi

सैमसंग के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में कंपनी ने कई नए फीचर्स शामिल किए हैं, जो इस फोन को उपभोक्ताओं के लिए आसान और उपयोगी बनाते हैं।

इस डिवाइस में आपको Wi-Fi 6E, ब्लूटूथ 5.4, GPS, GALILEO, NFC USB Type-C 2.0 जैसे हर जरूरी कनेक्टिविटी फीचर मिल जाएंगे।

वहीं सिक्योरिटी के लिए इसकी स्क्रीन पर फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस लॉक की सुविधा मिल जाएगी।

यह स्मार्टफोन सीरीज के पिछले मॉडल Galaxy S24 FE के जैसा ही बताया जा रहा है।

हालांकि इसमें कई बदलाव भी हुए हैं इसके बैटरी और प्रोसेसर में अपग्रेड किया गया है, साथ ही इसमें कई मॉडर्न टेक्नोलॉजी भी शामिल की गई है।

बता दे यह स्मार्टफोन IP68 की रेटिंग पर आधारित है जो इसे पानी और धूल-मिट्टी से बचाती है।

इसका फ्रेम Armor Aluminum और बैक पैनल Polycarbonate प्लास्टिक का बना है। जब देखने में काफी यूनिक और अट्रैक्टिव लगता है।

FE सीरीज के नए एडिशन में पहले के मुकाबले बड़ा बैटरी पैक होने के बावजूद यह 190 ग्राम का है जिस वजह से यह हाथ में काफी हल्का फील होता है।

वही यह फ्रंट और बैक दोनों तरफ से एकदम फ्लैट है जिस वजह से इस पर ग्रिप भी काफी अच्छी मिलती है।

SpecificationSamsung Galaxy S25 FE
डिस्प्ले6.7 inch Full HD+ LTPO Dynamic AMOLED 2X display with 120hz Refresh Rate.
प्रोसेसरExynos 2400 (4nm)
बैक कैमरा50MP OIS + 12MP + 8MP
फ्रंट कैमरा12MP
रैम8GB
स्टोरेज128GB, 256GB, 512GB
बैटरी4,900mAh
एंड्रॉयड OSAndroid 16
रिज़ॉल्यूशन2340 x 1080 Pixels.

Samsung Galaxy S25 FE Display

गैलेक्सी S25 FE मॉडल की डिस्प्ले की बात की जाए तो इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.7 इंच की Full HD+ Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले दी गई है जो LTPO Panel पर बनी है और 1900 nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है।

Corning Gorilla Glass Victus+ की सुरक्षा से लैस यह डिस्प्ले Vision Booster टेक्नोलॉजी के साथ आती है जो आउटडोर में स्मार्टफोन यूज करते वक्त काफी मदद करती है।

इस बैजल्स लैस डिस्प्ले में ल HDR10 के साथ HDR 10+ का भी सपोर्ट में मिल रहा है।

Samsung Galaxy S25 FE Processor

Samsung Galaxy S25 FE में Exynos 2400 SoC है, जो कि 4nm पर आधारित एक शक्तिशाली चिपसेट है।

ये Galaxy S25 FE को भारी-भरकम कार्यों के लिए सक्षम बनाता है। यह प्रोसेसर 3.2GHz तक की क्लॉक स्पीड पर काम करता है और इसमें 10 Core हैं, जो इसे गेमिंग और मल्टी टास्किंग जैसे उपयोग के लिए बिल्कुल उपयुक्त बनाता है।

Samsung Galaxy S25 FE Camera

Samsung Galaxy S25 FE के कैमरे की बात करें तो इसके बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप और फ्रंट में सिंगल कैमरा देखने को मिल रहा है।

ट्रिपल कैमरे में एक 50MP का प्राइमरी सेंसर है, OIS से लैस यह कैमरा एफ/1.8 अपर्चर सपोर्ट करता है।

वहीं दूसरा 12MP का Ultra-wide लेंस है जो 123 डिग्री तक का फील्ड ऑफ व्यू कैप्चर कर सकता है।

वहीं तीसरा और आखिरी बैक कैमरा 8MP का Telephoto लेंस है जो 3x तक के ऑप्टिकल ज़ूम सपोर्ट के साथ आया है।

8K@30fps की वीडियो रिकॉर्डिंग की फैसिलिटी के साथ इन कैमरो में Generative Edit और स्मार्ट फोटो एडिटिंग जैसे AI-बेस्ड टूल्स भी मिलते है।

इन सबके अलावा इसके फ्रंट कैमरे की बात की जाए तो इसमें सेल्फी कैमरा भी 12MP का ही दिया गया है।

हालांकि इसके फ्रंट और बैक दोनों ही कैमरे से एक से एक बढ़िया तस्वीर निकाल जा सकती है, क्योंकि इस सीरीज के बाकी मॉडल के कैमरे भी ज्यादातर इन्हीं पिक्सल के साथ आते हैं और उनकी फोटोग्राफी लाजवाब है।

Samsung Galaxy S25 FE Battery

Galaxy S25 FE स्मार्टफोन के बैटरी पैक की अगर हम बात करें तो इसमें 4,900mAh की बैटरी दी गई है जो पहले का मुकाबला 200mAh ज्यादा है।

दरअसल इसके S24 FE मॉडल में 4,700mAh की बैटरी मिलती थी लेकिन इस नए मॉडल में बैटरी कैपिसिटी बढ़ायी गई है।

स्मार्टफोन के साथ बैटरी को चार्ज करने के लिए 45W का फास्ट चार्जर मिलता है वही इसे 25W वायरलेस चार्जिंग से भी चार्ज किया जा सकता है।

वायर्ड चार्जर से ये लगभग 30 मिनट में 65-70 प्रतिशत तक चार्ज हो सकता है।

Samsung Galaxy S25 FE Storage

सैमसंग के इस नए स्मार्टफोन में 8GB LPDDR5X रैम दी गई है जिसके साथ 128GB, 256GB और 512GB UFS 4.0 वाले तीन ऑप्शन मिल रहे है।

फिलहाल रैम का इसमें 8GB वाला सिंगल वेरिएंट ही उपलब्ध है, हालांकि आने वाले समय में इसमें अन्य स्टोरेज और रैम वेरिएंट भी देखने को मिल सकते हैं।

Samsung Galaxy S25 FE Software

सैमसंग Galaxy S25 FE स्मार्टफोन में मिलने वाले सॉफ्टवेयर की बात की जाए तो जानकारी के लिए आपको बता दें इस स्मार्टफोन को एंड्रॉयड 16 के साथ पेश किया गया है।

जी हां इसमें आउट ऑफ द बॉस एंड्रॉयड 16 सॉफ्टवेयर दिया जाएगा और यह One UI 8 के साथ काम करेगा।

वहीं इसमें 7 साल के मेजर अपडेट और सिक्योरिटी अपडेट भी देखने को मिलेंगे। इस एंड्रॉयड वर्जन के साथ आने वाला यह दुनिया का पहला एंड्रॉयड फोन बन गया है।

Samsung Galaxy S25 FE Launch in India

अब अगर सैमसंग गैलेक्सी S25 FE की लांचिंग की बात की जाए तो जानकारी के लिए बता दें कि यह स्मार्टफोन फिलहाल ग्लोबली लॉन्च किया गया है।

ये मोबाईल Jetblack, Navy, Icy Blue और White जैसे शानदार कलर में सेल के लिए उपलब्ध है।

बता दें भारतीय टेक मार्केट में इसकी लॉन्च होने की अभी कोई डेट फिक्स नहीं है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि यह स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में भी जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।

Samsung Galaxy S25 FE Price in India

अब अगर इस हैंडसेट की प्राइस के बारे में बात की जाए तो जैसा कि आपको हमने अभी बताया कि यह स्मार्टफोन अभी इंडिया में लॉन्च नहीं हुआ है तो इसकी इंडियन प्राइस भी सामने नहीं आई है।

लेकिन Gadgets 360 वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक इसके 8GB + 128GB वाले मॉडल की कीमत 650 डॉलर (लगभग 57,300 रुपये) से शुरू होती है।

जबकि इसका 8GB + 256GB वेरिएंट ग्लोबल मार्केट में $710 (लगभग 62,600 रुपये) की प्राइस में पेश किया गया है।

वहीं gsmarena.com पर इस स्मार्टफोन की कीमतें अलग हैं। gsmarena के मुताबिक इसके 128GB वाले मॉडल की कीमत 875 डॉलर यानी करीब 77,150 रुपए है।

256GB मॉडल की कीमत $945 (करीब 83,320 रूपये) और 512GB वाले टॉप मॉडल की कीमत $1084 (करीब 95,570 रुपए) है।

खैर अब देखना यह होगा कि इंडिया में आने के बाद Galaxy S25 FE Price क्या रखी जाएगी।

Samsung Galaxy S25 FE FAQs in Hindi

Conclusion

आज हमने आपको अपने इस आर्टिकल के द्वारा सैमसंग ब्रांड के लेटेस्ट लॉन्च हुए स्मार्टफोन Samsung Galaxy S25 FE के बारे में संपूर्ण जानकारी दी है।

यदि फिर भी हमसे कोई जानकारी रह गई हो तो आप कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं, हम उसे भी इसमें शामिल कर देंगे।

यह स्मार्टफोन अभी इंडिया में लॉन्च नहीं हुआ है तो ऐसे में इसकी ऑफिशियल कीमतें या स्टोरेज वेरिएंट में बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

खैर जब यह स्मार्टफोन इंडिया में आएगा तो हम उसकी भी जानकारी आपके साथ जरूर साझा करेंगे।

Leave a Reply