Best Camera Smartphones Under Rs 35k in 2025: फोटो खींचने और वीडियो बनाने का शौक किसे नहीं होता।
जब हम कोई नई जगह जाते हैं तो कैमरे से या फोन से वीडियो और फोटोस क्लिक करके रखते हैं ताकि वहां की यादें ताजा रहे।
लोग अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ आए दिन नई-नई तरह की फोटोस खींचते हैं और उन्हें सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं। वही किसी मोमेंट को खास बनाने के लिए भी लोग फोटोस और वीडियो बनाते हैं।
ऐसे खास पलो को यूजर्स अपने स्मार्टफोन में कैद करते हैं, लेकिन कई बार एक अच्छा कैमरा स्मार्टफोन ना होने की वजह से ये सब फीका सा लगने लगता है।
अच्छे मेगापिक्सल वाले कैमरे न होने की वजह से फोन में ली गई सभी तस्वीर और वीडियो को दोबारा देखने में मजा नहीं आता।
यदि आप भी अक्सर अपने स्मार्टफोन में फोटोस खींचने का शौक रखते हैं। लेकिन अच्छी तस्वीर न आने की वजह से बाद में उन्हें डिलीट कर देते हैं, तो अब आपको ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि आज यहां हम आपको 4 से 5 ऐसे स्मार्टफोन (Best Camera Smartphones Under Rs 35k in 2025) के बारे में बताने वाले हैं जिनमें सबसे तगड़ा कैमरा सेटअप मिल रहा है।
आज यहां आपको 35 हजार रुपए तक की रेंज में आने वाले बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन के बारे में बताया जाएगा।
यदि आपको एक अच्छे कैमरे वाले स्मार्टफोन की जरूरत है तो हमारे द्वारा नीचे बताए गए स्मार्टफोन में किसी भी अपने लिए चुन सकते हैं।
Contents
Best Camera Smartphones Under Rs 35k
हम जो आपको इन बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन के बारे में बताएंगे, उनमें आपको कैमरा तो सबसे तगड़ा मिलेगा ही, साथ ही उनमें अन्य फीचर्स जैसे प्रोसेसर, बैटरी, सॉफ्टवेयर और डिस्प्ले आदि भी नंबर वन क्वालिटी की मिलेंगी।
ये सभी 5G की कनेक्टिविटी के साथ आएंगे और इनमें डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस लॉक की सिक्योरिटी के साथ पानी और धूल-मिट्टी से बचाव के लिए IP68-69 की रेटिंग भी मिली है।
Oppo Reno13 Pro 5G
Best Camera Smartphones Under Rs 35k in 2025 वाली इस लिस्ट में आने वाला पहला बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन ओप्पो का Oppo Reno13 Pro 5G है।
इस 5G स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें OIS के साथ 50MP Sony IMX890 मेन सेंसर मिलता है, जो कम रोशनी में भी शानदार फोटोज निकालकर देता है।
इसके साथ स्मार्टफोन में 50MP टेलीफोटो लेंस मिल रहा है जो 3.5x ऑप्टिकल ज़ूम और OIS टेक्नोलॉजी से लैस है।
प्राइमरी कैमरा और टेक्नोलॉजी लेंस के अलावा इस स्मार्टफोन में ग्रुप शॉट्स और लैंडस्केप फोटोज के लिए 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा भी उपलब्ध है।
बता दें इसके मेन कैमरे की 120x तक का डिजिटल ज़ूम करने की क्षमता है।
सेल्फी कैमरे की बात करें तो इसमें फ्रंट वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए भी 50MP का कैमरा दिया गया है।
4K@30/60fps तक की क्वालिटी में वीडियो रिकॉर्ड करने वाले इन कैमरों में AI Motion, AI Eraser 2.0, AI Unblur और AI Reflection Remover जैसे फीचर्स आते हैं।
कैमरे के अलावा इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.83 इंच की AMOLED डिस्प्ले, 4nm Mediatek Dimensity 8350 प्रोसेसर, Android 15, 5800 mAh बैटरी और उसे चार्ज करने के लिए 80W वायर चार्जर व 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिल रहा है।
बता दें इसे Pink, Graphite Grey और Plume Purple कलर में Buy Now पर क्लिक करके फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।
Realme 15 Pro
अब अगर दूसरे स्मार्टफोन की बात करें तो यह 4nm वाले Qualcomm के Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट के साथ आने वाला Realme 15 Pro है।
इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए एक सेल्फी कैमरा और ड्यूल बैक कैमरा सेटअप मिलता है।
इसके बैक पैनल पर आपको OIS के साथ 50 MP Sony IMX 896 मेन सेंसर और 50MP अल्ट्रा-वाइड लेंस देखने को मिल जाएगा।
बता दे इसमें अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा नहीं दिया गया है, हालांकि जिन्हें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग की जरूरत ज्यादा पड़ती है उनके लिए इसमें 50MP सेल्फी कैमरा मौजूद हैं।
बता दे इसके रियर और फ्रंट दोनों कैमरों से 4K@60fps तक की क्वालिटी में वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।
इसके अलावा इसके कैमरे में AI Party Mode, AI Landscape and Snap Mode, AI Magic Glow 2.0 और AI Edit Genie जैसे एडवांस फीचर्स मिल रहे हैं।
शानदार कैमरे के अलावा 15प्रो में 1280 x 2800 pixels रेजोल्यूशन वाली 6.8 इंच की Full HD+ LTPO डिस्प्ले दी गई है। Corning Gorilla Glass 7i से लैस ये डिस्प्ले 144hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है।
वहीं इसमें 80W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7000 mAh बैटरी और 3 साल के OS अपडेट के साथ Android 15 सॉफ्टवेयर मिल रहा है।
यह स्मार्टफोन भी Velvet Green, Flowing Silver और Silk Purple कलर में Flipkart पर उपलब्ध है।
Vivo V30 Pro
बेस्ट कैमरा स्मार्टफोंस की इस लिस्ट का अगला स्मार्टफोन Vivo V30 Pro है, जिसमें 120hz रिफ्रेश रेट व 1260 x 2800 pixels रेजोल्यूशन से लैस 6.78 इंच की Full HD + AMOLED डिस्प्ले के साथ ट्रिपल बैक कैमरा सेटअप दिया गया है, जो इसे सेगमेंट का बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन बनाता है।
बता दें यह स्मार्टफोन तीन 50MP सेंसर के साथ ZEISS को-ब्रांडेड ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम के साथ आता है, जिसका मेन कैमरा 50MP सोनी IMX920 OIS और f/1.9 अपर्चर से लैस है।
इसके अलावा इसमें 50MP का ही अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। वहीं पोर्ट्रेट के लिए इसमें 50MP 2x टेलीफोटो कैमरा मौजूद है।
60fps पर 4K तक वीडियो रिकॉर्ड करने वाले इन कैमरो के साथ 50MP का फ्रंट कैमरा भी इसमें मौजूद है।
कैमरे के अलावा इसमें 80W चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh की बैटरी और मीडियाटेक डाइमेंशन 8200 चिपसेट दिया गया है।
बता दें वीवो v30 प्रो को आप अमेजॉन से Bloom White, Waving Aqua और Lush Green कलर्स में Buy Now पर क्लिक करके अपने घर मंगवा सकते हैं।
OnePlus Nord 5
इस लिस्ट के चौथे स्मार्टफोन OnePlus Nord 5 में भी ड्यूल कैमरा सेटअप ही दिया गया है, जिसमें मुख्य कैमरा OIS टेक्नोलॉजी से लैस 50MP Sony LYT-700, ƒ/1.8 अपर्चर वाला है।
दूसरे कैमरे की बात करें तो यह 8MP, ƒ/2.2 अपर्चर और ऑटोफोकस अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा है।
सभी की तरह वनप्लस ने भी अपने इस स्मार्टफोन में 50MP का ही सेल्फी कैमरा दिया है और इसमें कैमरे भी 60fps पर 4K तक वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम हैं।
डिस्पले क्वालिटी की बात करें तो इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.83 इंच की Full HD+ Swift AMOLED डिस्प्ले दी गई है।
Android 15 के साथ इसमें 4 साल के OS अपडेट मिलते हैं, वहीं परफॉर्मेंस के लिए Qualcomm SM8635 Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट दिया गया है।
ये स्मार्टफोन 8GB + 256GB, 12GB + 256GB और 12GB + 512GB तीन स्टोरेज वेरिएंट में Marble Sands, Phantom Grey और Dry Ice तीन कलर ऑप्शंस अमेजॉन शॉपिंग एप से Buy Now किया जा सकता है।
Motorola Edge 60 Pro
Best Camera Smartphones Under Rs 35k in 2025 इस लिस्ट का पांचवा और आखिरी स्मार्टफोन इन दिनों सबसे ज्यादा प्रचलित टेक कंपनी मोटोरोला की तरफ से आने वाला Moto Edge 60 Pro है।
इस स्मार्टफोन का कैमरा सबसे बेहतरीन है, जो इसे सेगमेंट का सबसे बेस्ट कैमरें वाला स्मार्टफोन बनाता है।
इसमें भी आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल जाएगा, जिसका मुख्य कैमरा 50 MP Sony LYTIA 700C है।
इसके अलावा इसमें 50 MP, f/2.0 aperture, 120° Autofocus अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा मिलता है।
वहीं इसमें मौजूद तीसरा कैमरा 10 MP 3x optical zoom टेलिफोटो लेंस है। ये तीनों कैमरे OIS टेक्नोलॉजी से लैस हैं।
इसकी बैक कैमरे में 50x Super Zoom मिलता है, वही इसके फ्रंट में भी 50MP का ही पंच होल कैमरा दिया गया है।
कैमरे के अलावा इसके अन्य फीचर्स की बात की जाए तो इसमें 4500 nits की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ 6.7 इंच की P-OLED डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 1220 x 2712 pixels और 1B colors के साथ आती है।
डिवाइस में 6000 mAh बैटरी के साथ 90W चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। वहीं ये 15W की वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट करती है।
Mediatek Dimensity 8350 Extreme चिपसेट से लैस Android 15 सॉफ्टवेयर पर बेस्ड इस स्मार्टफोन को भी Amazon से बुक करके ऑनलाइन खरीदा जा सकता है।
यह भी पढ़ें:-
Apple Watch Series 9 को इशारों से ही कर पाएंगे कंट्रोल, जानिए इसके सभी फीचर्स और कीमत!
Samsung Galaxy Watch 6 Review in Hindi: जानिए Price, Specifications और बाकी Watches से कैसे है अलग?
boAt Ultima Vogue Smartwatch 7 दिन की बैटरी बैकअप के साथ इतनी सस्ती कि तुरंत करेंगे बुक!
Conclusion
आज हमने आपको साल 2025 के बेस्ट कैमरे वाले स्मार्टफोन के बारे में संपूर्ण जानकारी दी है। यहां हमने आपको 30 से 35 हजार रुपए की रेंज में आने वाले 5, 5G स्मार्टफोन के बारे में बताया है।
इस आर्टिकल में खासतौर पर स्मार्टफोंस के कैमरे फीचर्स के बारे में बताया गया है।
यदि आपको इन स्मार्टफोन के संपूर्ण फीचर्स की जानकारी चाहिए, तो हमारी इसी वेबसाइट पर इन सभी स्मार्टफोन के बारे में प्रॉपर आर्टिकल उपलब्ध हैं, आप उन्हें पढ़ सकते हैं, उनमें आपको संबंधित स्मार्टफोन की पूरी जानकारी मिलेगी।

