Earthquake Alert System: भूकंप एक ऐसी प्राकृतिक आपदा है, जो जब आती है तो अपने साथ तबाही लेकर आती है। बड़ी से बड़ी इमारतें और घर इसके सामने कुछ ही सेकंडों में ढेर हो जाते हैं।
भूकंप ने कई बार भारत सहित पूरी दुनिया में तबाही मचाई है, जिसमें लाखों लोगों की जान गई है तो वही करोड़ों-अरबो रुपए का नुकसान हुआ है।
अभी तक कोई भी ये नहीं बता सकता था कि भूकंप कब और किस रफ्तार से आएगा, लेकिन अब यह संभव है।
जी हां एक ऐसी टेक्नोलॉजी आई है जो इस प्राकृतिक आपदा के बारे में पहले ही सूचना दे देगी, इसके बाद इससे सतर्क हुआ जा सकता है। इस टेक्नोलॉजी को गूगल ने तैयार किया है।
दरअसल गूगल ने भारत में Earthquake Alert System नाम से एक एंड्राइड सिस्टम लॉन्च किया है जो आने वाले भूकंप से अलर्ट करता है।
इस टेक्नोलॉजी की मदद से लोगों को भूकंप की पहले ही सूचना मिल जाएगी, जिससे वह किसी सुरक्षित जगह जाकर अपना बचाव कर सकेंगे।
Contents
कैसे काम करेगा Earthquake Alert System?
बता दे कि गूगल का यह Earthquake Alert System एंड्रॉयड स्मार्टफोन में मौजूद एक्सीलेरोमीटर का इस्तेमाल करेगा।
गूगल के मुताबिक ये नया सिस्टम एंड्रॉयड स्मार्टफ़ोन को एक भूकंप डिटेक्टर डिवाइस के रूप में बदल देगा और उपभोक्ताओं को दो तरह से भूकंप की सूचना प्रदान करेगा।
बता दें यह सिस्टम यूजर्स को दो तरह से भूकंप की चेतावनी देगा, जिसमें एक मैसेज सावधान रहने का जबकि दूसरा मैसेज एक्शन लेने का होगा।
सतर्क रहे-
जब इस ऐप के माध्यम से आपको सतर्क रहें की चेतावनी मिलेगी तो इसका मतलब है कि भूकंप के हल्के झटके महसूस होंगे, इस दौरान आप उसे नोटिफिकेशन को खोलकर भूकंप के बारे में अधिक जानकारी हासिल कर सकेंगे।
एक्शन लें-
यह नोटिफिकेशन आपको तब प्राप्त होगा जब भूकंप के झटके अधिक तीव्रता के होंगे। इस दौरान आपको तुरंत एक्शन लेने के लिए भी कहा जाएगा, साथ ही यह भी बताया जाएगा की आप भूकंप से किस तरह से बचाव कर सकते हैं।
गूगल की रिपोर्ट के मुताबिक इन दोनों अलर्ट में भूकंप में जरूरी सामान की सुरक्षा की जानकारी भी मिलेगी।
यानी इस प्रणाली को इस तरह से डिजाइन किया गया है ताकि भूकंप आने पर आपको यह भी अलर्ट मिले कि आप अपनी किन वस्तुओं को सुरक्षित कर सकते हैं।
बता दें अर्थक्वेक अलर्ट सिस्टम द्वारा चेतावनी प्राप्त करने के लिए आपके पास नेट कनेक्टिविटी होनी चाहिए।
इसके साथ ही आप जिस जगह मौजूद हैं, आपकी लाइव लोकेशन ऑन रहनी चाहिए। यदि आपका जीपीएस ऑफ रहेगा तो आपको भूकंप का अलर्ट नहीं मिल सकता है।
एंड्रॉयड स्मार्टफोन में कैसे शुरू होगा Earthquake Alerts System
इस टेक्नोलॉजी का लाभ लेने के लिए आपको कुछ सेटिंग्स ऑन करनी होंगी। इससे पहले आपको ये बता दें कि यह टेक्नोलॉजी आने वाले हफ्तों में शुरू होगी।
- इस सिस्टम को एक्टिव करने के लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन की सेटिंग के ऑप्शन में जाना होगा।
- इसके बाद आपको वहां Earthquake Alerts लिखकर सर्च करना होगा।
- एक बार जब ये टैब मिल जाए तो इसे एक्टिव कर देना है, ऐसा करते ही आपका अर्थक्वेक अलर्ट सिस्टम शुरू हो जाएगा।
- हालांकि जब आपकी लोकेशन ऑन रहेगी तभी आपको इसका नोटिफिकेशन प्राप्त होगा।
NDMA के कंसल्टेशन में शुरू हुआ Earthquake Alerts System
जानकारी के लिए आपको बता दें गूगल का यह अर्थक्वेक अलर्ट सिस्टम भारत में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) और राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NSC) के राय-मशवरे के बाद शुरू किया गया है।
गूगल के मुताबिक हर एक एंड्रॉइड स्मार्टफोन छोटे एक्सेलेरोमीटर से लैस होता है जो मिनी सीस्मोमीटर के रूप में काम कर सकता है।
जब स्मार्टफोन में यह नोटिफिकेशन एक्टिव हो जाएगी तो पहले से पहले ही भूकंप का पता लगाया जा सकता है।
कहां फायदेमंद होगा Earthquake Alerts System
वैसे तो अर्थक्वेक अलर्ट सिस्टम का पूरे देश में ही फायदा है, लेकिन सबसे ज्यादा लाभ हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, गुजरात, मध्य प्रदेश, बिहार और अंडमान निकोबार के क्षेत्र वासियों के लिए फायदेमंद होगा, क्योंकि ये देश की वो जगह है जहां सबसे ज्यादा भूकंप आता है।
Google Earthquake Alerts System FAQ’s
यह भी पढ़ें :-
Realme 11 Series: रियलमी ने लॉन्च किए दो नए 5G स्मार्टफोन, किफायती दामों में मिल रही 256GB स्टोरेज!
Xiaomi 13T: सबको धूल में मिला देगा यह धांसू स्मार्टफोन, चुटकियों में होगा फुल चार्ज!
Poco C55 Features, Price & all Details in Hindi
Moto E13 Features & Price in India
Hostinger Review in Hindi: 2 साल में 3 Websites में इस्तेमाल करने के बाद
Mobile Phone की Battery कितने साल तक चलती है?
Conclusion
दोस्तों आज हमने आपको गूगल की नई टेक्नोलॉजी Earthquake Alert System के बारे में पूरी जानकारी दी है, आप भूकंप जैसे प्राकृतिक आपदा से बचाव के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। यह काफी लाभदायक प्रणाली है, जो एंड्रॉयड यूजर्स के लिए शुरू की गई है।
भूकंप एक ऐसी प्राकृतिक आपदा है जो न जाने कितनों की मिनट में जान ले लेती है। हालांकि इससे गूगल की टेक्नोलॉजी के माध्यम से सुरक्षित हुआ जा सकता है।
इसीलिए हमारे इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर करें ताकि लोग Earthquake Alert System को शुरू करके भूकंप से अपना बचाव कर सकें।