जैसा की आप लोगों को मालूम है कि आज के समय हम सभी लोग Gmail आईडी का इस्तेमाल करते हैं।
इसके माध्यम से आप यूट्यूब और फेसबुक जैसी चीज अपने मोबाइल में संचालित करते हैं जीमेल आईडी एक आवश्यक आईडी होता है।
इसका प्रयोग कई कामों में होता है ऐसे में अगर आपने अपने जीमेल आईडी का पासवर्ड स्ट्रांग नहीं बनाया है तो कोई भी कोई भी व्यक्ति आपकी जीमेल आईडी को हैक कर सकता है।
इसकी वजह से आपकी जीमेल आईडी में जो भी आवश्यक या प्राइवेट डॉक्यूमेंट या मेल है उसे कोई भी Access कर सकता है। इसलिए जीमेल आईडी का पासवर्ड हमें स्ट्रांग रखना चाहिए।
ऐसे में अगर आपका जीमेल आईडी हैक हो गया है तो आप कैसे मालूम करेंगे। उसकी क्या प्रक्रिया है अगर आप इसके बारे में नहीं जानते हैं तो हमारे इस आर्टिकल हम आपको इसकी पूरी जानकारी देंगे-
Gmail Hack होने पर ऐसे पता लगाएं। | How to Recover Hacked Gmail
- सबसे पहले आप अपना जीमेल आईडी ओपन करेंगे।
- अब Right Corner की तरफ जाना है यहां पर आपको प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आप Manage your Google Account पर क्लिक या टैप करें।
- इसके बाद अगले चरण में आपको Security का एक विकल्प दिखाई पड़ेगा उस पर क्लिक या टैप करेंगे।
- यदि आपके मोबाइल पर Unknown Device दिखाई पड़ रहा है तो इसका मतलब साफ है कि किसी ने आपकी जीमेल आईडी को हैक कर लिया है।
- इसके बाद आप हैकर का एक्सेस रिमूव करने के लिए आपको Unknown Device ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
- इसके बाद आपके सामने Sign Out का एक विकल्प आएगा उसे पर क्लिक कर देंगे।
- इसके बाद हैकर का एक्सेस रिमूव हो जाएगा।
- अब दुबारा से आप अपने गूगल अकाउंट के सेटिंग में जाएंगे और जाकर अपना एक मजबूत पासवर्ड बनाएंगे ताकि कोई hacker इसे hack ना कर सके।
यह भी पढ़ें :-
Realme 11 Series: रियलमी ने लॉन्च किए दो नए 5G स्मार्टफोन, किफायती दामों में मिल रही 256GB स्टोरेज!
Xiaomi 13T: सबको धूल में मिला देगा यह धांसू स्मार्टफोन, चुटकियों में होगा फुल चार्ज!
Poco C55 Features, Price & all Details in Hindi
Moto E13 Features & Price in India
Hostinger Review in Hindi: 2 साल में 3 Websites में इस्तेमाल करने के बाद
Mobile Phone की Battery कितने साल तक चलती है?
निष्कर्ष | Conclusion
हमने आपको “Gmail Account हैक होने पर कैसे पता करें” के बारे में जानकारी दी। हमें उम्मीद है कि यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा।
यदि आपको यहआर्टिकल पसंद आया हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।