You are currently viewing Best Keypad Phones Under 1500 Rupees
Best Keypad Phones Under 1500 Rupees

Best Keypad Phones Under 1500 Rupees

  • Post author:
  • Post category:Tech / Keypad Phones
  • Post last modified:January 5, 2025
  • Reading time:6 mins read

हमारे देश में कई ऐसे लोग हैं जो महंगे महंगे फोन खरीद नही सकते है या फिर कुछ लोग ऐसे भी होते है जिन्हे स्मार्टफोन के साथ ही एक छोटा फोन यानि कि Keypad Phone भी इस्तेमाल करने की आदत होती है।

परंतु ऐसे में वह छोटे फोन या Keypad Mobiles पर ज्यादा पैसे भी खर्च नही करना चाहते हैं।

यदि आप भी एक ऐसे व्यक्ति हैं जो महंगे फोन नही खरीदना चाहते है, तो आज का यह लेख आपके लिए ही है।

आज के इस लेख में  हम आपको Best Keypad Phones Under 1500 rupees के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।

Best Keypad Phones Under 1500

Nokia all new 105

यदि आप 1500 रुपए के अंदर कोई अच्छा Keypad Phone खरीदना चाहते हो तो आप नोकिया के इस फोन को खरीद सकते हैं, क्योंकि नोकिया का यह फोन एक बेहतरीन फोन माना गया है।

इस फोन की सबसे खास बात यह है की यह फोन आपको सिंगल सिम के साथ साथ डबल सिम में भी उपलब्ध मिलता है।

आप चाहे तो इस फोन को सिंगल सिम में भी खरीद सकते है जिसकी कीमत लगभग 1,177 रुपए है और वहीं यदि इस फोन के ड्यूल सिम की बात करे तो उसकी कीमत ₹1,269 रखी गई है।

यह फोन आपको अमेजन पर आसानी से मिल जायेंगे। वही इस फोन के डिस्प्ले की बात करे तो इसका डिस्प्ले 1.77 inches का है।

इस फोन में आपको 1 रियर कैमरा मिलता है और साथ ही 1000 mAh की बैटरी मिलती है।

यह फोन 32 MB के इनबिल्ट मेमोरी के साथ आता है और साथ ही इस फोन में आपको चार्जिंग के लिए 3.5 mm का जैक भी मिलता है।

Motorola A10

यदि आप Motorola कंपनी का फोन खरीदना चाहते हो तो आप Motorola A10 फोन को खरीद सकते हैं। यह फोन आपके लिए एक बेहतरीन फोन हो सकता है।

इस फोन की सबसे खास बात यह है कि यह फोन Voice Feature के साथ dual sim में उपलब्ध है, जिसकी कीमत लगभग 1,149 रुपए रखी गई है।

यह फोन आपको अमेजन पर आसानी से मिल जायेंगे। वही इस फोन के डिस्प्ले की बात करे तो इसमें 1.8 inches की बड़ी display है।

इस फोन में आपको 1 रियर कैमरा मिलता है और साथ ही 800 mAh की बैटरी मिलती है। कंपनी का दावा कि इसमे आपको 7 Days तक का बैटरी बैकअप मिलता है।

यह फोन 32 GB के इनबिल्ट मेमोरी के साथ आता है और साथ ही इस फोन में आपको 2 Years Replacement Warranty भी मिलती है।

सिर्फ इतना ही नही बल्कि इस फोन में आपको Wireless FM और Auto Call Recording का फीचर भी मिलता है।

Motorola a50G

यदि आप ऊपर बताए गए दोनो मॉडल को नही खरीदना चाहते है तो कोई बात नही क्योंकि आपके लिए हम और एक फोन का नाम बता रहे है जो कि Motorola a50G है।

जी हां यदि आप 1500 रुपए में कोई अच्छा फोन खरीदना चाहते हो तो आप motorola के इस फोन को खरीद सकते है।

इस फोन में भी आपको वह सभी फीचर मिलते है जो हमने ऊपर के फोन में बताए है। चलिए हम आपको इस फोन के फीचर और डिस्प्ले के बारे में जानकारी देते है।

यह भी एक ड्यूल सिम फोन है, मोटोरोला के इस फोन के डिस्प्ले की बात करे तो इसका डिस्प्ले 1.8 inches का Display है।

इस फोन में आपको 1 रियर कैमरा मिलता है, और साथ ही 1750 mAh की बैटरी मिलती है। यह फोन 32GB तक की Expandable Memory के साथ आता है और साथ ही इस फोन में आपको चार्जिंग के लिए 3.5 mm का जैक भी मिलता है।

LAVA A3 Vibe

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर लावा का फोन आता है, यकीन मानिए 1500 रुपए के अंदर यह भी एक जबरदस्त फोन माना जाता है।

यदि हम इस फोन के प्राइस की बात करे तो यह फोन केवल 1149 रुपए का है और हां यह फोन भी अमेजन के वेबसाइट पर उपलब्ध है।

इस फोन में भी आपको वह सभी फीचर्स मिलेंगे जो की ऊपर बताए गए फोन्स में उपलब्ध है। चलिए अब हम आपको इस फोन के कुछ फीचर्स बताते है।

यह भी एक ड्यूल सिम फोन है, लावा के इस फोन के डिस्प्ले की बात करे तो इसका डिस्प्ले 1.77 inches का LCD Display है।

इस फोन में आपको 1 रियर कैमरा मिलता है और साथ ही 1750 mAh की बैटरी मिलती है।

यह फोन 32 GB तक की Expandable Storage के साथ आता है और साथ ही इस फोन में आपको चार्जिंग के लिए 3.5 mm का जैक का ऑप्शन भी मिलता है।

JioBharat K1 Karbonn 4G

जैसा की आप इस फोन के नाम से ही जान गए होंगे की यह जियो कंपनी का फोन है जो की केवल जियो सिम पर ही चलता है।

वैसे तो यह फोन इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर आता है, परंतु यह भी एक जबरदस्त फोन माना जाता है। इस फोन को बहुत से लोग इस्तेमाल कर रहे है।

यह एक 4G supported keypad फोन होने के कारण इसमें फीचर्स भी अन्य मोबाइल के तुलना में ज्यादा मिलते है। तो चलिए अब हम आपको इस फोन के फीचर्स के बारे में बताते है।

यह फोन 4G network पर आधारित फोन है, यदि हम इस फोन के डिस्प्ले की बात करे तो इसका डिस्प्ले 1.77 inches का LCD Display है।

इस फोन में आपको 1 रियर कैमरा मिलता है और साथ ही 1750 mAh की बैटरी मिलती है।

यह फोन128 GB तक की Expandable Memory के साथ आता है और साथ ही इस फोन में आपको चार्जिंग के लिए 3.5 mm का जैक मिलता है।

यदि हम इस फोन के बैटरी की बात करे तो इसमें 1000 mAh Battery की बैटरी दी गई है।

इस फोन में आपको जियो सिनेमा और जियो सावन का भी फीचर मिलता है, जिसपर आप मूवीज और सॉन्ग्स देख और सुन सकते है।

निष्कर्ष | Conclusion

तो इस लेख में हमने आपको Best Keypad Phones Under 1500 rupees के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। हम आशा करते है की आज का यह लेख आपको पसंद आया होगा।

यदि आपको आज का यह लेख पसंद आया हो तो इस लेख को अपने दोस्तो के साथ और सोशल मीडिया साइट पर जरूर शेयर करे।

Leave a Reply