You are currently viewing यूजर्स क्यों डिलीट कर रहे Instagram, Facebook और Threads अकाउंट?
How to Delete Facebook, Instagram and Threads Accounts

यूजर्स क्यों डिलीट कर रहे Instagram, Facebook और Threads अकाउंट?

How to Delete Facebook, Instagram and Threads Accounts in hindi: वर्तमान समय में सोशल मीडिया हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बन चुका है।

आज हर स्मार्टफोन यूजर अपने दैनिक जीवन में सोशल मीडिया को महत्वपूर्ण जगह दे चुका है।

स्मार्टफोन यूजर्स अपने मनोरंजन के लिए फेसबुक, इंस्टाग्राम और थ्रेड्स जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं।

वर्तमान समय में करोड़ों यूजर्स फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहे हैं।

लेकिन पिछले कुछ समय से ऐसा देखा जा रहा है कि इन प्लेटफार्म को छोड़कर जाने लगे हैं।

लोग इंटरनेट पर Instagram, Facebook और Threads अकाउंट कैसे डिलीट करें? के बारे में खोज रहे हैं।

ऐसे सर्च करने वाले लोगों की संख्या पिछले कुछ समय में काफी तेजी से बढ़ी है।

आईए इसके पीछे की वजह जानते हैं, पर इससे पहले फेसबुक, इंस्टाग्राम और थ्रेड्स अकाउंट डिलीट करने की प्रक्रिया जान लेते हैं।

यूजर्स क्यों डिलीट कर रहे Instagram, Facebook और Threads अकाउंट?

दरअसल इंस्टाग्राम और फेसबुक चलाने वाले बहुत लोगों का कहना है कि मेटा ने सच्चाई की जांच करने वाले थर्ड पार्टी सिस्टम फैक्ट-चेकिंग को बंद कर दिया है।

जिसकी वजह से फेसबुक, इंस्टाग्राम या थ्रेड्स पर लोगों को गुमराह करने वाली जानकारी या जानबूझकर गलत रास्ते पर ले जाने वाली जानकारी भी सच जैसी लग सकती है।

लोगों का मानना है कि इससे नफरत फैलाने वाले भाषण या भड़काऊ भाषण जैसी जानकारी तेजी से फैलेंगी और इससे यूजर्स को काफी परेशानी होगी। इतना ही नहीं बल्कि इससे यूजर्स की सुरक्षा को भी खतरा हो सकता है।

मेटा के इस ऐलान के बाद गूगल पर इंस्टाग्राम या फेसबुक अकाउंट डिलीट करने का सर्च वॉल्यूम काफी तेजी से बढ़ा है।

मेटा के इस फैसले को बहुत यूजर्स ने गलत बताया है और इसी वजह से ये लोग आज इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को छोड़ने के लिए भी तैयार हो गए हैं।

Instagram, Facebook और Threads अकाउंट कैसे डिलीट करें | How to Delete Instagram, Facebook and Threads Account

अगर आप भी अपना फेसबुक, इंस्टाग्राम या थ्रेड्स का अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं तो आज हम आपको बारी-बारी से तीनों अकाउंट डिलीट करने का सबसे आसान तरीका बताएंगे।

इन तरीकों को फॉलो करके आप अपने अकाउंट्स डिलीट कर सकते हैं।

Facebook अकाउंट कैसे डिलीट करें | How to Delete Facebook Account

यहां हम आपको सबसे पहले Facebook Account डिलीट करने का तरीका बता रहे हैं:-

स्टेप १. फेसबुक अकाउंट डिलीट करने के लिए सबसे पहले आपको अपना फेसबुक अकाउंट लॉगिन करना है।

स्टेप २. यहां आपको Settings and Privacy का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।

स्टेप ३. यहां आने के बाद आपको Personal Details का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।

स्टेप ४. जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने Account ownership and control का विकल्प आएगा, उस पर क्लिक करना है।

स्टेप ५. इसके बाद आपके सामने Deactivation or Deletion का विकल्प आ जाएगा उस पर क्लिक करना है।

स्टेप ६. डिएक्टिवेशन और डिलीशन के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे।

यदि आप Deactivate Account वाले ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो आपका अकाउंट अस्थाई रूप से बंद हो जाएगा, इसके बाद आप जब चाहे इसे फिर से एक्टिवेट कर सकते हैं।

वहीं अगर आप Delete Account वाले ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो आपका अकाउंट हमेशा के लिए बंद हो जाएगा।

दोनों ऑप्शन में से एक को चुनने के बाद कंटीन्यू वाले बटन पर टैप करें, इसके बाद निर्देशों को फॉलो करते हुए पासवर्ड डालकर कंफर्म कर दें।

Instagram अकाउंट कैसे डिलीट करें | How to Delete Instagram Account

अब अगर आप इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करने का तरीका जानना चाहते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें Instagram Account डिलीट करने का तरीका ठीक उसी प्रकार है जिस तरह फेसबुक अकाउंट डिलीट किया जाता है।

स्टेप १. इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करने लिए सबसे पहले आपको अपना इंस्टाग्राम अकाउंट लॉगिन करना है और फिर नीचे दाहिनी तरफ अपने प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करना है।

स्टेप २. इसके बाद ऊपर दाहिनी तरफ तीन डॉट पर क्लिक करना है और Account Centre के ऑप्शन पर आ जाना है।

स्टेप ३. अकाउंट सेंटर में आने के बाद Personal Details फिर Account ownership and control फिर Deactivation or Deletion के विकल्प पर क्लिक करना है।

इसके बाद आप फेसबुक की तरह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को अस्थाई रूप से डीएक्टिवेट या स्थाई रूप से डिलीट कर सकते हैं।

थ्रेड्स अकाउंट डिलीट करने का तरीका | How to Delete Threads Account

वहीं अगर आप अपना थ्रेड्स अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि नए अपडेट के बाद इंस्टाग्राम अकाउंट में ही Threads Account को डिलीट करने का ऑप्शन मिल जाएगा।

स्टेप १. इसके लिए सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम ओपन करना है और फिर एप की सेटिंग में जाकर Threads प्रोफाइल पर क्लिक करना है।

स्टेप २. इसके बाद आपको अकाउंट पर क्लिक करना होगा और फिर Delete या Deactivate प्रोफाइल पर क्लिक करके अपने थ्रेड्स अकाउंट को डीएक्टिवेट या परमानेंटली डिलीट कर सकते हैं।

मेटा ने बदली कंटेट मॉडरेशन पॉलिसी

बता दे यूजर्स का फेसबुक, इंस्टाग्राम और थ्रेड्स को छोड़कर जाने के पीछे की वजह मेटा द्वारा किए जा रहे कंटेट मॉडरेशन पॉलिसी में बदलाव की बताई जा रही है।

दरअसल सोशल मीडिया कंपनी मेटा ने अपनी कंटेट मॉडरेशन नीति में बड़ा बदलाव करने की घोषणा की है।

दरअसल कंपनी थर्ड-पार्टी फैक्ट चेकिंग प्रोग्राम को बंद कर रही है, इसकी शुरुआत अमेरिका से की जा रही है।

Meta के CEO और फाउंडर Mark Zuckerberg ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए बताया कि

“हम फैक्ट-चेकर्स से पीछा छुड़वाने जा रहे हैं और उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स की तरह कम्युनिटी नोट्स से बदल रहे हैं, इसकी शुरुआत अमेरिका से की जाएगी”।

मार्क जुकरबर्ग ने आगे कहा कि

‘फैक्ट-चेकर्स ने भरोसा जीतने की बजाय खोया है। यह राजनीतिक रुप से बहुत पक्षपाती रहे हैं’।

अपनी इस सोशल मीडिया पोस्ट में जुकरबर्ग ने फैक्ट-चेकिंग प्रोग्राम की कई उन शिकायतो के बारे में भी बताया जिनके बारे में अमेरिकी राजनीतिक दल रिपब्लिकन और एक्स के मालिक एलन मस्क कई बार बोल चुके हैं।

फेसबुक, इंस्टाग्राम और थ्रेड्स में आएंगे कम्युनिटी नोट्स

जानकारी के लिए आपको बता दें अभी तक फेसबुक और इंस्टाग्राम थर्ड-पार्टी प्रोग्राम से फैक्ट-चेकिंग करती थी.

लेकिन अब यह सिस्टम बंद हो जाएगा और इसकी जगह कम्युनिटी नोट्स आ जाएंगे।

बता दे अभी तक यह फीचर सिर्फ एक्स (ट्विटर) पर मौजूद है, लेकिन अब यह इंस्टाग्राम और फेसबुक में भी आ जाएगा।

इस सिस्टम में यूजर्स ही किसी गलत जानकारी की फैक्ट चेकिंग करते हैं और अगर कोई गलत जानकारी वाली पोस्ट करता है तो उसके नीचे उसका खंडन और पूरा संदर्भ आ जाता है।

यूजर्स ने Meta को दिए सुझाव

मेटा के इस फैसले के बाद बहुत सोशल मीडिया यूजर्स ने प्लेटफार्म को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के जरिए सुरक्षित करने और फैक्ट चेकिंग सिस्टम लागू करने के सुझाव दिए हैं।

वहीं कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा कि मेटा गलत जानकारी को नियंत्रित करने वाली एक टीम बनाए और फैक्ट चेकिंग करके यूजर्स की सुरक्षा सुरक्षित करे।

अब देखना यह होगा कि कंपनी के इस फैसले से प्लेटफार्म पर और कितना असर देखने को मिलता है।

अंत में | Conclusion

मेटा के कंटेट मॉडरेशन पॉलिसी को बदलने से थर्ड-पार्टी फैक्ट चेकिंग प्रोग्राम बंद हो जाएगा और इसके बाद यूजर्स मैन्युअल ही गलत जानकारी की फैक्ट चेकिंग करके उसके खिलाफ रिपोर्ट कर सकते हैं।

कंपनी के इस नए नियम से लोग नाखुश होकर अपना फेसबुक, इंस्टाग्राम और थ्रेड्स अकाउंट डिलीट करने के तरीके खोज रहे हैं।

यदि आप भी अपने अकाउंट्स डिलीट करना चाहते हैं तो हमने ऊपर इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी है।

फिलहाल यह नया नियम केवल अमेरिका में लागू किया जाएगा, हालांकि इसके बाद यह अन्य देशों में भी देखने को मिल सकता है।

Leave a Reply