iQOO Z9s Series: मशहूर स्माटफोन ब्रांड आईक्यू भारतीय बाजार में अपने नए स्मार्टफोन के साथ जल्द ही धमाका करने वाला है।
कंपनी iQOO Z9s Series के तहत दो नए स्मार्टफोन लेकर आने वाली है जो एक से बढ़कर एक तगड़े फीचर्स के साथ देखने को मिलेंगे।
इन स्मार्टफोन के फीचर्स को लेकर कंपनी लगातार खुलासे कर रही है। कंपनी लॉन्च से पहले ही इन स्मार्टफोंस की बैटरी कैपेसिटी, आईपी रेटिंग, कलर्स, कैमरे, प्रोसेसर आदि जैसे कई फीचर्स कंफर्म कर चुकी है।
इसी के साथ कंपनी ने iQOO Z9s Series Launch date का भी ऐलान कर दिया है। यदि आप इन स्मार्टफोन की डिटेल्स जानना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि यहां हम आईक्यू की जेड9एस सीरीज के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं।
Contents
- 1 iQOO Z9s Series Specifications & features in Hindi
- 1.1 iQOO Z9s Series Display
- 1.2 iQOO Z9s Series Camera
- 1.3 iQOO Z9s Series Processor
- 1.4 iQOO Z9s Series Storage
- 1.5 iQOO Z9s Series Software
- 1.6 iQOO Z9s Series Battery
- 1.7 iQOO Z9s Series Launch Date in india
- 1.8 iQOO Z9s Series Price in India
- 1.9 iQOO Z9s Series FAQ’s
- 1.10 1. iQOO Z9s Series कब लॉन्च होगी?
- 1.11 2. iQOO Z9s Series में कितने स्मार्टफोन लॉन्च होंगे?
- 1.12 3. iQOO Z9s Pro में कितने mAh की बैटरी है?
- 1.13 4. iQOO Z9s Series के स्मार्टफोन में कौन सा प्रोसेसर दिया गया है?
- 1.14 5. iQOO Z9s Series के स्मार्टफोन कौन-कौन से कलर ऑप्शन में आएंगे?
- 1.15 यह भी पढ़ें :-
- 1.16 Conclusion
iQOO Z9s Series Specifications & features in Hindi
बता दे कंपनी आईक्यू जेड9एस सीरीज के तहत iQOO Z9s और iQOO Z9s Pro दो स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है।
इन दोनों स्मार्टफोंस में Wi-Fi 802, ब्लूटूथ 5.3, GPS, GLONASS, GALILEO, NFC और USB Type-C जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन देखने को मिलेंगे।
वहीं ये IP64 की रेटिंग के साथ आएंगे, जो हल्के-फुल्के पानी के छीटे से तो बचा सकती है लेकिन पूरी तरह वाटरप्रूफ नहीं है।
ऐसे में आप इसे अंडरवाटर इस्तेमाल नहीं कर सकते। सिक्योरिटी के लिए इनमें फेस लॉक और डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। बता दे इस सीरीज के दोनों फोन 7.49mm की थिकनेस के साथ आने वाले हैं।
Specifications (Expected) | iQOO Z9s |
डिस्प्ले | 6.7-inch Full HD + 3D Corved AMOLED display with 120hz Refresh Rate. |
प्रोसेसर | MediaTek Dimensity 7300 |
फ्रंट कैमरा | 12MP |
रेयर कैमरा | 50MP OIS + 2MP |
रैम | 6GB, 8GB |
स्टोरेज | 128GB |
बैटरी | 5500mAh |
एंड्रॉयड OS | Android 14 with 2 year OS Update. |
रिज़ॉल्यूशन | 1080 x 2400 pixels |
Specifications (Expected) | iQOO Z9s Pro |
डिस्प्ले | 6.78-inch Full HD + Corved AMOLED display with 120hz Refresh Rate. |
प्रोसेसर | Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 |
फ्रंट कैमरा | 16MP |
रेयर कैमरा | 50MP OIS + 8MP |
रैम | 8GB, 12GB |
स्टोरेज | 128GB, 256GB |
बैटरी | 5500mAh |
एंड्रॉयड OS | Android 14 with 3 year OS Update. |
रिज़ॉल्यूशन | 1080 x 2400 Pixels |
iQOO Z9s Series Display
डिस्प्ले की बात की जाए तो आपको बता दें कि iQOO Z9s स्मार्टफोन में 6.7 इंच की 120hz रिफ्रेश रेट वाली 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल सकती है।
इसका रिफ्रेश रेट 1080 x 2400 pixels और पिक्सल डेंसिटी 335ppi हो सकती है, वहीं इसमें 1800 nits तक की पीक ब्राइटनेस मिलने का अनुमान है।
जबकि इसके प्रो वेरिएंट Z9s Pro में 6.78 इंच की Full HD + डिस्प्ले देखने को मिल सकती है, जिसका रिफ्रेश रेट 120hz और 4500 nits तक की पीक ब्राइटनेस मिलने का दावा किया जा रहा है। वहीं इसका भी रिफ्रेश रेट 1080 x 2400 pixels हो सकता है।
iQOO Z9s Series Camera
iQOO Z9s Series के दोनों स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया जाएगा। बेस वेरिएंट में OIS सपोर्ट के साथ 50MP का IMX882 प्राइमरी सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर किया जा सकता है जबकि प्रो मॉडल में OIS सपोर्ट वाले 50MP के मेन कैमरे के साथ 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया जा सकता है।
दोनों हैंडसेट के सेंसर 4K OIS-सपोर्टेड वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है, साथ ही इनमें AI सपोर्ट फीचर्स जैसे AI फोटो एन्हांस और AI इरेज़ की भी सुविधा मिलने वाली है।
हालांकि इन स्मार्टफोन में सेल्फी कैमरा कितने MP का होगा, इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन लीक्स रिपोर्ट के मुताबिक बेस वेरिएंट में 12MP और प्रो वेरिएंट में 16MP का सेल्फी कैमरा हो सकता है।
iQOO Z9s Series Processor
आईक्यू जेड9एस सीरीज के ये दोनों स्मार्टफोन परफॉर्मेंस के मामले में काफी दमदार होने वाले हैं, क्योंकि iQOO Z9s में MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट देखने को मिलने वाला है।
यह 4 नैनोमीटर का 8 Core प्रोसेसर है और इसका AnTuTu Score 6.34 लाख से भी ज्यादा निकलकर सामने आता है।
वहीं iQOO Z9s pro में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर मिलने वाला है, यह चिपसेट भी 4 नैनोमीटर पर आधारित है और इसका AnTuTu Score 8.32 लाख से भी ज्यादा मापा गया है।
ये दोनों ही प्रोसेसर बेहतरीन ग्राफिक्स परफॉर्मेंस, हाई-रिज़ॉल्यूशन गेमिंग और स्मूथ मल्टीमीडिया प्लेबैक के लिए एकदम परफेक्ट है।
ऐसे में आप दोनों में से किसी भी स्मार्टफोन को चुन लें, आपको इनमें परफॉर्मेंस की कोई शिकायत नहीं मिलेगी।
iQOO Z9s Series Storage
iQOO Z9s Series में मिलने वाले स्टोरेज वेरिएंट की बात करें तो आपको बता दें कि ये स्मार्टफोन कई स्टोरेज वेरिएंट में देखने को मिलने वाले हैं।
बताया जा रहा है कि iQOO Z9s को 6GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट में लाया जाएगा।
वहीं iQOO Z9s pro को 8GB रैम + 128GB स्टोरेज और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट में मार्केट में पेश किया जा सकता है।
हालांकि लॉन्च के बाद यह साफ हो जाएगा कि ये स्मार्टफोन और कितने स्टोरेज वेरिएंट में आते हैं।
iQOO Z9s Series Software
आईक्यू जेड9एस और आईक्यू जेड9एस प्रो दोनों स्मार्टफोन एंड्राइड 14 पर आधारित होने और Funtouch 14 पर काम करेंगे।
वहीं इनमें दो से तीन साल के एंड्राइड अपडेट और तीन से चार साल के सिक्योरिटी अपडेट दिए जा सकते हैं।
iQOO Z9s Series Battery
बैटरी के मामले में आईक्यू के दोनों आगामी स्मार्टफोन काफी तगड़े होने वाले हैं, जानकारी के मुताबिक दोनों स्मार्टफोंस में 5500mAh की बैटरी दी जाएगी।
Z9s Pro के साथ 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने की पुष्टि हुई है, लेकिन बेस वेरिएंट के साथ कितने वॉट का चार्ज दिया जाएगा, इस बारे में अभी जानकारी मिलना बाकी है।
iQOO Z9s Series Launch Date in india
जानकारी के लिए आपको बता दें iQOO Z9 सीरीज के तीन स्मार्टफोन Z9, Z9x और Z9 Lite पहले ही इंडिया में लॉन्च हो चुके हैं।
वहीं अब कंपनी iQOO Z9s Series को लॉन्च करने जा रही है, यह सीरीज 21 अगस्त 2024 को भारत में लॉन्च की जाएगी।
कंपनी एक लॉन्च इवेंट के दौरान आईक्यू जेड9एस और आईक्यू जेड9एस प्रो के फीचर्स और कीमतों का खुलासा करेगी, ये लॉन्च इवेंट आईक्यू के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लाइव देखा जा सकता है।
जानकारी के लिए आपको बता दें iQOO पहले ही कंफर्म कर चुकी है कि iQOO Z9s को भारत में ओनिक्स ग्रीन और टाइटेनियम मैट और iQOO Z9s Pro को लक्स मार्बल और फ्लेमबॉयंट ऑरेंज जैसे शानदार का कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा।
iQOO Z9s Series Price in India
आईक्यू जेड9एस और आईक्यू जेड9एस प्रो की कीमत कितनी रखी जाएगी इस बारे में अभी कंपनी ने कोई जानकारी शेयर नहीं की है।
लेकिन कुछ रयूमर्स के मुताबिक आईक्यू जेड9एस की बेस वेरिएंट 6GB + 128GB की कीमत 15 हजार रुपए के आसपास हो सकती है, वही 8GB + 128GB वाले वेरिएंट की कीमत 17 से 18 हजार रुपए के बीच हो सकती है।
जबकि इसके प्रो मॉडल जेड9एस प्रो के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 20 से 22 हजार रुपये और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 25 हज़ार रुपये तक हो सकती है, बता दे इनकी ऑफिशियल कीमतें आपको 21 अगस्त को पता चल जायेंगी।
iQOO Z9s Series FAQ’s
यह भी पढ़ें :-
Hostinger Review in Hindi: 2 साल में 3 Websites में इस्तेमाल करने के बाद
Mobile Phone की Battery कितने साल तक चलती है?
House, Property Owner की Details कैसे चेक करें? | How to Check Property Owner Details?
Noise Luna Ring vs Boat Smart Ring, दोनो में कौन है बेहतर ?
अब UPI ATM का इस्तेमाल करके आसानी से निकालें कैश!
How To Check Laptop SSD Health | अपने Laptop/PC की SSD लाइफ ऐसे चेक करें?
Digital Wellbeing की मदद से फोन की लत कैसे छुड़ाएं | Get rid of phone addiction with Digital Wellbeing
Conclusion
आज हमने आपको iQOO Z9s Series के बारे में पूरी जानकारी दी है, हम आशा करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आप संतुष्ट होंगे।
कुछ ही दिनों में iQOO Z9s Series लॉन्च हो जाएगी, जिसके बाद इसके सभी ऑफिशियल फीचर्स और कीमत में सामने आएंगी।
यदि आप उनके बारे में भी जानना चाहते हैं तो हमारी इस ब्लॉग/ वेबसाइट को सब्सक्राइब कर लें और बेल आइकन को भी ऑन कर लें, क्योंकि यहां हम मार्केट में आने वाले सभी लेटेस्ट स्मार्टफोन की जानकारी साझा करते हैं।