You are currently viewing IRCTC क्या है, Account कैसे बनाएं और Online Ticket Booking कैसे करें?
IRCTC क्या है account कैसे बनाएं और Ticket-Booking कैसे करें | IRCTC Logo source: https://en.wikipedia.org

IRCTC क्या है, Account कैसे बनाएं और Online Ticket Booking कैसे करें?

  • Post author:
  • Post category:Tech
  • Post last modified:June 24, 2023
  • Reading time:11 mins read

आप सभी ने कभी न कभी तो ट्रेन में सफ़र जरूर किया होगा और आपको ये पता ही होगा कि ट्रेन में सफ़र करने के लिए आपके पास सही टिकट का होना कितना अनिवार्य होता है, सही टिकट न होने की स्थिती में TTE व्यक्ति पर फाइन लगा देता है।

इसलिए ट्रेन टिकट प्राप्त करने के लिए व्यक्ति को लम्बी लम्बी लाइनों में खड़ा होना पड़ता है जो कि समय बरबादी के साथ साथ काफ़ी कष्टदायक भी होता है।

अगर आप भी इस परेशानी का सामना कर चूके हैं और आगे से ऐसी परेशानी से बचना चाहते हैं तो आपके लिए “IRCTC क्या है और IRCTC में ACCOUNT कैसे बनाएं?” के बारे में जानना बहुत ही ज़रूरी हो जाता है।

IRCTC की सहायता से आप घर बैठे ही online Ticket बुक कर सकते हैं और घंटो लाइन में लगने से बच सकते हैं। तो चलिए फिर बिना देर किए शुरू करते हैं IRCTC पर ACCOUNT कैसे बनाएं।

IRCTC का Full Form क्या है?

IRCTC Full Form English में Indian Railways Catering and Tourism Corporation है। Hindi में IRCTC का फूल फॉर्म भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम है।

IRCTC क्या है

IRCTC, हमारी Indian Railway की एक शाखा है, जो यात्रिओं को Catering (खाने की सुविधा) और Tourism (भौतिक) सेवा प्रदान करता है जो किसी व्यक्ति को यात्रा के समय जरुरी होता है।

IRCTC का एक खाश विशेषता यह है कि वह ग्राहकों के लिए Online Ticket Booking की सेवाएं भी प्रदान करता है, जिससे बिना किसी समस्या के आप रेलवे की किसी भी Train की Online Ticket Booking कर सकते हैं।

इसके लिए आपको घंटो लाइन में लगने की जरूरत नहीं होती है। आप घर बैठे ही कंप्यूटर या फिर अपने Mobile Phone की सहायता से online Ticket बुक कर सकते हैं।

आपको बता दें, IRCTC भारत सरकार के अंतर्गत काम करती है। यह Online Ticket Booking सेवा में दुनिया में दूसरी सबसे बड़े रैंक पर आता है।

IRCTC से online Ticket बुक करने के लिए आपको सबसे पहले इसमें registration करना होगा। आपको इसके लिए परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है।

यहां हम आपको Step by Step IRCTC में registration कैसे करें और IRCTC में एक नया अकाउंट कैसे बनायें? के बारे में बताएंगे।

IRCTC में अकाउंट कैसे बनायें?

Step 1: Official Website पर जाएँ

IRCTC में अकाउंट बनाने के लिए आप सबसे पहले IRCTC की Official website www.irctc.co.in पर जाएं। इस page में ऊपर आपको Register का Option दिखाई देगा, उसके उपर click करें।

Register के option पर click करते ही आपके सामने एक Form खुल कर आएगा, जिसे आपको Fill करना होगा।

इस Form में आपको क्या क्या fill करना है, यहां नीचे हम आपको बताएंगे।

Username – इसमें आपको एक Username लिखना होता है। आप चाहे तो अपने नाम के साथ कुछ नंबर्स भी जोड़कर लिख सकते हैं।

Password – इस कॉलम में आपको minimum 8 characters का password लिखना होता है। इस 8 characters में आपको English letter का एक Capital letter जरूर add करना होता है। इसके साथ ही आप इसमें कुछ नंबर्स भी add कर दें।

Confirm Password – इस कॉलम में आपको फिर से वही पासवर्ड fill करना होता है जो आपने ऊपर के कॉलम में डाला है।

Security Question – यह important कॉलम होता है, यहां account को verify करने के लिए आपसे security question पूछा जाता है। जैसे यह आपका Account है या नहीं? इसीलिए आप अपने Security Question के रुप में ऐसे questions का चयन करें, जो आप भूलें नहीं।

Security Answer – इस कॉलम में आपको उस Security Question का जवाब देना होता है जिस Security Question को आपने उपर चुना था। इस बात का खाश ध्यान रखें कि आपका जवाब ऐसा हो जिसे आप भूले नहीं।

Preferred Language – इस कॉलम में आपको अपनी language को Select करना होता है।

First Name – इसमें आपको अपना first name डालना होता है।

Middle Name – यहां आपको अपना Middle Name डालना होता है।

Last Name – इस कॉलम में आपको आपने नाम का Last Name डालना होता हैै।

Gender – इस कॉलम में अगर आप पुरुष हैं तो आप male का चयन करें और यदि स्त्री हैं तो Female का चयन करें।

Date Of Birth – इसमें आपको अपनी जन्म तिथि को भरना होता है।

Occupation – आप List में से अपने काम के मुताबिक दि गई जानकारी को Select करें।

Marital Status – यहां आप अगर शदीशुदा हैं तो Married और अगर शदीशुदा नहीं हैं तो Unmarried सेलेक्ट करें।

Country – यह आप अपने country का चयन करें।

Email Id – इस कॉलम में आप अपनी email id भरे, क्यूंकि Email Id के द्वारा ही आपके account को verify किया जाएगा।

Mobile Number – इस कॉलम में आपको अपना Mobile Number डालना होता है। क्योंकि IRCTC कई बार मोबाइल नंबर के द्वारा भी आपके account को verify करती है।

Nationality – आप यहां जिस भी देश के मूल निवासी हैं उसे Select करें।

Flat/Door/Block No – यहां आप अपने मकान नम्बर को fill करें।

Street/Lane – यहाँ पर आप अपना address लिखें।

Area/Locality – इस कॉलम को आप छोड भी सकते हैं, या फिर आप अपने यहां  जिस Area में रहते हैं उसे भरें।

Pin code – इस कॉलम में आपको अपने Area का Pin code भरना होता है।

State – अब आप अपने राज्य का नाम select करें।

City/Town – आप यहां अपने शहर का नाम select करें।

Post Office – यहाँ पर आपको अपने डाकघर का नाम चयन करना है।

Phone – यहाँ पर आप अपना Mobile number डालें।

Copy Residence to office Address – यहां आपको yes या no में answer देना होता है। यदि आपके  Office का पता और घर का पता same है तो आप yes चुने वरना No.

अब आपको निचे captcha code दिखाई देगा जिसे देख कर हूबहू आपको लिखकर Submit पर click करना है।

Step2: अपने रजिस्ट्रेशन को सुनिश्चित करे

फॉर्म submit करने के बाद आपको I have read and agree का छोटा सा Box दिखाई देगा। उस पर आप click कर दें। इस पेज में आपको accept के उपर click करना है।

Accept करते ही आपके सामने एक confirmation page खुलकर आएगा। जहां आपका registration successfully हो गया है लिखा होगा।

Step 3: Mobile और Email को वेरीफाई करें

अब login पेज पर जाकर आपको अपने User Name और password की मदद से अपने Account को login  करना है।

अब आपको Account Verification के process को पूरा करना होगा। जिसमें आपके Mobile number और Email Address से account को verify किया जाएगा।

Account Verification के process को पूरा करते ही IRCTC की ओर से आपके Mobile number और Email ID दोनों पर message आएगा। यह message 6 digit का OTP होगा।

सबसे पहले आप Mobile Number verify करें फिर आप Email ID में मिले OTP से Email ID को verify करें।

Step 4: टिकट बुक करे

Mobile number और Email ID दोनों को Verify करने के बाद आपका अकाउंट Ready हो जाएगा। अब आप आसनी से यहां से Ticket Book करना Start कर सकते हैं।

IRCTC में Online Ticket Booking कैसे करें?

अगर आपने हमारे द्वारा ऊपर बताये steps को follow किया होगा तो आपका भी IRCTC account successfully बन चुका होगा।

अब आपको IRCTC में Ticket Booking के लिए निचे बताये गए points को follow करना होगा।

1. अगर IRCTC में अगर आपने पहले से ही अपना account open किए हैं तो आप सबसे पहले IRCTC की Official website www.irctc.co.in पर जाएं, यहां पर आपको ऊपर Login का Option दिखाई देगा, उसपर Click करें।

2. Login करते ही आपके सामने एक page खुलेगा, जहां आपको अपना User Name और password डालना है और फिर वहां दिए गए captcha code को देखकर उसमे भरना है। जिसके बाद आप Sign In button पर click करें।

3. जब आप सही तरीक़े से अपना User Name और Password को fill करके Login करते हैं तो आपके सामने एक नई विन्डो खुलती है, जिसमे आपको अपनी यात्रा की जानकारी देनी होती है।

यहां आपको From To Station की जानकारी देनी होती है। जिसमें आप किस स्टेशन से किस स्टेशन तक जाना चाहते हैं, उन स्टेशनों के नाम डालें।

इसके बाद आपको किस Date में सफर करना है, उस कैलंडर का चुनाव करें। अब आप किस class की ticket (AC or Sleeper) बुक करना चाहते हैं, उसका चुनाव करें।

4. अपनी यात्रा संबंधी जानकारी भरने के बाद आपको Find Trains के ऑप्शन पर क्लिक करना है। आपके क्लिक करते ही जितनी भी Trains उन stations के बीच चलती हैं उन सभी की पूरी जानकारी आपको दिखाई देने लगेगी।

इसके साथ ही किस class में कितनी seat available है, किसमे कितना waiting है ये सब भी आपको दिखाई देने लगेगा।

5. अगर आपको अपनी सुविधानुसार Ticket मिल जाता है तो आप उसमें जाकर Book now के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

6. अब आपको, जिसे भी यात्रा करनी है उनकी सारी जानकारी जैसे  नाम, उम्र इत्यादि को यहां भरकर Continue पर Click करना है।

7. इसके बाद आप अपनी सुविधानुसार payment method जैसे Debit/Credit  card , Paytm wallet, UPI, Internet banking का इस्तेमाल करके Ticket बुक कर सकते हैं।

8. जैसे ही आप Ticket Booking के लिए सफलतापूर्वक payment कर देते हैं तो आपके mobile number और email id पर आपको Ticket Booking का message मिल जाएगा। जिसका इस्तेमाल आप सफर करने के दौरान टीटीई को दिखाने के लिए कर सकते हैं।

आज आपने क्या सीखा?

आज के आर्टिकल में हमने आपको “IRCTC क्या है, ACCOUNT कैसे बनाएं और Ticket Booking कैसे करें?” से संबंधित पूरी जानकारी दी है।

हम आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा बताई आज की जानकारी से काफ़ी मदद मिली होगी। हमारी हमेशा से यही कोशिश रही है की हम अपने पाठकों तक सही जानकारी पहुंचाकर उनकी हेल्प कर सकें।

यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी IRCTC क्या है, ACCOUNT कैसे बनाएं और Ticket Booking कैसे करें? पसंद आयी है तो आप  इस जानकारी को अपने friends के साथ व अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जरूर से शेयर करें।

आप इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी सवाल, सलाह या सुझाव हमें Comment Box में भी दे सकते हैं।

Video Tutorial: IRCTC ACCOUNT कैसे बनाएं in Hindi I How to create IRCTC account in 2023

IRCTC ACCOUNT कैसे बनाएं Hindi I How to create IRCTC account in 2021

Video Tutorial: IRCTC में Ticket Booking कैसे करें 2023 | IRCTC Train ticket booking online

IRCTC में Ticket Booking कैसे करें 2021 | IRCTC Train ticket booking online 2021

Leave a Reply