You are currently viewing Job Oriented Courses After 12th in Hindi
Job Oriented Courses After 12th

Job Oriented Courses After 12th in Hindi

वर्तमान समय की बात करें तो भारत में कैंडिडेट्स के लिए मैनेजमेंट सेक्टर हो या आईटी, इंजीनियरिंग फील्ड हो या मार्केटिंग, पब्लिक रिलेशन्स के साथ साथ एडवरटाइजिंग, फाइनेंस, कम्यूनिकेशन व ई-कॉमर्स में कई जॉब ऑरिएन्टेड कोर्सेज बहुत ही आसानी से घर बैठे बैठे ऑनलाइन ही मिल जाएंगे ।

इस बात में कोई संदेह नहीं कि पूरी दुनिया में जॉब मार्केट लगातार कॉम्पीटीशन से भरता जा रहा है कोई ऐसा सेक्टर नहीं बचा जिसमें कंपटीशन ना हो, इसीलिए इस समय ऑनलाइन जॉब और इस से रिलेटेड कोर्सेज काफी ट्रेंड में है।

सबसे अच्छी बात यह है कि अब आप किसी भी सेक्टर से रिलेटेड ऑनलाइन कोर्स करना चाहते हैं तो बिना किसी खर्चे के आप आसानी से इसे कर सकते हैं और सर्टिफिकेट भी पा सकते हैं।

बात अगर भारत की करें तो यहां किसी भी बैचलर कोर्स के मुकाबले में लगभग 25% तक ऑनलाइन कोर्सेज सस्ते होते है। हमारे देश के डिजिटल इकोनामी काफी तेजी से आगे बढ़ रही है जिसमें यूथ के लिए बहुत सारे रोजगार भी उपलब्ध है।

बात करें किसी भी डिजिटल या ऑनलाइन सेंड की तो कोई भी यंग प्रोफेशनल्स बड़ी आसानी से अच्छे पैसे कमा सकता है।

अगर आपको भी इन ऑनलाइन कोर्सेज में इंटरेस्ट है तो आप हमारा आर्टिकल “Job Oriented Courses after 12th” जरूर पढ़ें इससे आपको मदद मिलेगी कि आप कौन सा कोर्स करें और जॉब पाए।

Contents

डिजिटल मार्केटिंग डिप्लोमा (Diploma in Digital Marketing):

 डिजिटल मार्केटिंग में डिप्लोमा करने के लिए आपको सबसे पहले 12वीं पास करना जरूरी है, 12वीं पास करने के बाद आप किसी भी सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन कर सकते हैं।

ग्रेजुएशन पास हो जाने के बाद आप करीब 3 से 12 महीने का डिजिटल मार्केटिंग डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं।

कोर्स खत्म हो जाने के बाद आप मैनेजर एग्जीक्यूटिव स्पेशलिस्ट या फिर मार्केटर के रूप में काम कर सकते हैं, अगर आपकी इच्छा हो  तो खुद का व्यवसाय भी शुरू कर सकते है।

डिप्लोमा इन मल्टीमीडिया (Diploma in Multimedia):

डिप्लोमा इन मल्टीमीडिया का कोर्स करने के लिए न्यूनतम  शैक्षिक अर्हता (minimum educational qualification) 12वीं है । इस कोर्स को करने में कम से कम  6 महीने का समय लगता है।

अगर एडवांस डिप्लोमा करना चाहते हैं तो 2 साल का समय लगता है। इस कोर्स के पूरा होने के बाद आप एनिमेटर ग्राफिक डिजाइनर ब्रांड मैनेजर या प्रमोशन मैनेजर के रूप में काम कर सकते हैं और अच्छे पैसे बना सकते हैं।

डिप्लोमा इन वेब डिजाइनिंग (Diploma in Web Designing):

डिप्लोमा इन वेब डिजाइनिंग का कोर्स कोई भी व्यक्ति जिसने 12वीं पास किया हो या किसी भी विषय से ग्रेजुएशन किया है वॉइस कोर्स को कर सकता है।

इस कोर्स को पूरा करने के लिए आपके पास कम से कम 3 महीने से लेकर 9 महीने तक का समय होना चाहिए।

डिप्लोमा इन वेब डिजाइनिंग करने के बाद आप वेब डिजाइनर डिजाइनिंग एग्जीक्यूटिव या डिजाइनिंग मैनेजर के रूप में काम कर सकते हैं।

अगर आप फ्रीलांस (Freelance) के रूप में काम करना चाहते हैं तो भी आपके पास बढ़िया मौका है, इस कोर्स को करने के बाद आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

Video Editing

अगर आप एक अच्छे वीडियो एडिटर बनना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे पहले आपके पास एक इमैजिनरी माइंड का होना बहुत जरूरी है।

अगर आपको कोई सीन दे दिया जाए तो सीन के हिसाब से साउंड मिक्सिंग कैसे करनी है, कौन सा साउंड उस वीडियो पर अच्छा लगेगा। यह आपके इमेजिनरी और क्रिएटिव माइंड को दिखाता है।

एंटरटेनमेंट और मीडिया इंडस्ट्री से जुड़ा हुआ या फिर आपको नाम पैसा और शोहरत सब कुछ दिला सकता है।

न्यूज़ चैनल हो या एंटरटेनमेंट चैनल, म्यूजिक वर्ल्ड हो या कोई विज्ञापन एजेंसी हर जगह वीडियो एडिटर की काफी मांग है। टेलीविजन कंपनियां वीडियो एडिटर को  शार्ट टर्म कॉन्ट्रैक्ट भी देती हैं।

वीडियो एडिटिंग से संबंधित कोर्स हैCertificate course in video editing and sound recording, diploma in post production. इसमें शॉर्ट टर्म कोर्स करने के लिए कम से कम 3 महीने और लॉन्ग टर्म कोर्स के लिए कम से कम 3 साल का समय लगता है।

इन कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए आपका ग्रेजुएट होना जरूरी है। 12वीं के बाद डिग्री कोर्सेज और ग्रेजुएशन के बाद डिप्लोमा  कोर्सेज भी उपलब्ध है।

कोर्स कंप्लीट कर लेने के बाद न्यूज और एंटरटेनमेंट चैनल्स , वेब डिजाइनिंग कंपनी, म्यूजिक वर्ल्ड और बीपीओ इत्यादि में काम कर सकते है। एक वीडियो एडिटर के रूप में आप फ्रीलांसर भी बन सकते हैं।

VFX (Visual Effects)

हम जब कोई फिल्म देखते है तो उसमे फिल्म के किसी सीन में हीरो हीरोइन बादलों में उड़ रहे होते हैं, तो किसी सीन में इंसान खतरनाक जानवरों से लड़ रहा होता है ,कभी भूकंप के कारण बड़ी बड़ी बिल्डिंग गिर रही है तो कभी आसमान से क्रैश होता हुआ प्लेन दिखाई पड़ रहा होता है।

आपको क्या लगता है वह सब कुछ असली में हो रहा होता है नहीं वह सब VFX (Visual Effects) के कमाल से होता है। ये सभी सीन इमेजिन किए हुए होते हैं, इन्हे कंप्यूटर सॉफ्टवेयर की हेल्प से बनाया जाता है जिसे एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में VFX के नाम से जाना जाता है।

Vfx रिलेटेड कोर्स करने के लिए सबसे पहले आपको 12वीं पास करना जरूरी है। इसके बाद इस कोर्स में आप अपनी मर्जी के हिसाब से  सर्टिफिकेट, डिग्री या डिप्लोमा कर सकते है।

सार्टिफिकेट कोर्स की ड्यूरेशन (Duration) 3 महीने से लेकर 6महीने है, डिग्री कोर्स की ड्युरेशन या अवधि 3 साल और डिप्लोमा कोर्स की ड्यूरेशन 12 से 15 माह तक होती है।

अगर आप विडियो एडिटिंग में मास्टर्स करना चाहते है तो उसकी ड्यूरेशन 2 वर्ष की होती है और अगर fee की बात करे तो आपके करीब 70 हजार से लेकर 1 लाख तक रुपए खर्च हो सकते है।

वीफएक्स (VFX) इंडस्ट्री में आपके लिए पद हैं एनिमेटर ,कंपोजीटर ,लाइटिंग आर्टिस्ट,मॉडलिंग,आर्टिस्ट प्रोडक्शन इत्यादि।

ग्राफिक डिजाइनिंग

ग्राफिक डिजाइनिंग प्रेजेंट टाइम में एक बहुत ही पॉपुलर कोर्स है। ग्राफिक डिजाइनर का काम मेनली कवर पेज ,मैगजीन ,सोशल मीडिया या किसी न्यूज़पेपर के इंफोग्राफिक्स को तैयार करके प्रेजेंट करना होता है।

किसी  पेपर या मैगजीन को अट्रैक्टिव बनाने में ग्राफिक डिजाइनर का बहुत बड़ा हाथ होता है। अगर आपने किसी भी विषय से ग्रेजुएशन कर रखा है तो ट्रैफिक डिज़ाइनर कोर्स को पूरा करने में 3 से 4 महीने का समय लगेगा।

एक अनुभवी और स्किल्ड ग्राफिक डिजाइनर को अपने कैरियर में प्रमोशन पाने की बहुत सारी पॉसिबिलिटीज होती हैं।

कोर्स पूरा करने के बाद आप क्रिएटिव डायरेक्टर लोगो डिजाइनर इमेज डेवलपर इंटरफेस डिजाइनर या आर्ट प्रोडक्शन मैनेजर के रूप में किसी भी कंपनी में काम कर सकते हैं।

कोर्स करने से पहले आप यह बात जान ले आपके पास क्रिएटिव माइंड और बेसिक कंप्यूटर स्किल का होना जरूरी है। इंडिया में किसी भी ग्राफिक डिजाइनर की शुरुआती सैलेरी 20000 से लेकर 40000 तक होती है।

कंटेंट राइटिंग | Content Writer

पिछले समय के हिसाब से आज के राइटिंग को यदि कंपेयर किया जाए तो राइटिंग स्टाइल बिल्कुल बदल चुका है, ऐसे में प्रोफेशनल कंटेंट रायटर्स का बहुत महत्व बढ़ गया है। आजकल जो कुछ भी लिखा जा रहा है उसमें सबसे पहले रीडर्स की रुचि और आवश्यकता को ध्यान में रखना जरूरी हो गया है।

कोई भी कैंडिडेट जिसने 12वीं पास की है या किसी भी सब्जेक्ट से ग्रेजुएशन कर रखा है, कंटेंट राइटिंग रिलेटेड कोर्स कर सकता है।

एक अच्छा कंटेंट राइटर बनने के लिए आप जिस भी भाषा में लिख रहे हैं, उस भाषा के आप एक्सपर्ट होने चाहिए।

कंटेंट राइटिंग कोर्स करने के बाद यूट्यूब के लिए स्क्रिप्ट, वायरल कंटेंट, मार्केटिंग टारगेट कंटेंट लिख सकते हैं और एक कंटेंट राइटर के रूप में  जॉब कर सकते हैं और अच्छी सैलरी पा सकते हैं।

यही नहीं कुछ कंपनियां प्रोफेशनल कंटेंट राइटर भी हायर करते हैं जो कैंडिडेट्स को अच्छी इनकम प्रोवाइड कराते है। एक कंटेंट राइटर की शुरुआती सैलरी की बात करें तो 15000 से 40000 तक हर महीने इनकम बनाई जा सकती है।

प्रोग्रामिंग लैंग्वेज

आजकल डिजिटलीकरण का समय है, सॉफ़्टवेयर और एप्लिकेशन हमारे दिनचर्या का बहुत जरूरी हिस्सा बन गए हैं। इंडिया की डिजिटल इकॉनमी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं ।

अगर आप को भी सॉफ़्टवेयर और एप्लिकेशन तैयार करने में इंट्रेस्ट है तो आप प्रोग्रामिंग लैंग्वेज से रिलेटेड कोर्सेज करके अपने इस इंट्रेस्ट को प्रोफेशनल रूप दे सकते है।

आपको ऐसे कई इंस्टीट्यूट्स मिल जाएंगे जो सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट और प्रोग्रामिंग में शॉर्ट-टर्म कोर्सेज उपलब्ध कराते हैं।

अगर आपकी ग्रेजुएशन आईटी या कंप्यूटर साइंस में हुई है और आपको अच्छे ढंग से कोडिंग आती है तो आप अपने हिसाब से एएसपी, नेट, जावा, सी, सी ++ प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखनी चाहिए।

यह आपके कैरियर ग्रोथ में काफी फायदा करेगा। स्कोप के कंप्लीट हो जाने के बाद आप हर महीने 40000 से 50000 रुपए तक आसानी से कमा सकते है।

एथिकल हैकिंग | Ethical Hacking

आप सभी हैकिंग शब्द से परिचित हैं, लेकिन हो सकता है आपने एथिकल हैकिंग का नाम पहली बार सुना हो।

अगर आपने अपने ग्रेजुएशन में आईटी या कंप्यूटर साइंस लिया था और एक साइबर गीक होने के साथ-साथ आपके अंदर हैकिंग की स्किल भी है तो एथिकल हैकिंग आपके लिए बढ़िया प्रोफेशन साबित हो सकता है।

कुछ लोग एथिकल हैकिंग (Ethical Hacking) में काफी इंटरेस्टेड होते हैं।  एथिकल हैकर के पास कीवर्ड इंफॉर्मेशन काफी ज्यादा होती हैं।

ये प्रोफेशनल्स हैकर्स इंटरनेट के माध्यम से आम लोगों, कंपनी और सरकार की सीक्रेट इंफॉर्मेशन को सेफ रखते हैं।

अगर आप भी एथिकल हैकिंग से डिप्लोमा करना चाहते हैं तो आपको हमारे देश में कई सारे आईटी इंस्टीट्यूट मिल जाएंगे जो आपको एथिकल हैकिंग में सर्टिफाइड सेक्युरिटी एनालिस्ट, सर्टिफाइड फोरेंसिक इन्वेस्टिगेटर, आईटी सेक्युरिटी और हैकिंग में डिप्लोमा कोर्स के उपलब्ध कराते हैं।

प्रोफेशनल एथिकल हैकर बनने के लिए आपके पास बढ़िया कोड क्रैकिंग स्किल  होना चाहिए अगर एक एक्सपर्ट एथिकल हैकर की शुरुआती सैलरी की बात करें तो वह कम से कम 40000 तक हर महीने कमा सकता है।

Web Development

वेब डेवलपमेंट से अर्थ है कि आप कोई भी वेबसाइट बना रहे हैं उसको build या create कर रहे है वेबसाइट बन जाने के बाद उसके मेंटेनेंस का ध्यान रखना आपका काम है।

वेब डेवलपमेंट के अंदर ही web design, web publishing, web programming, और database management के काम भी आते है।

एक सफल वेब डेवलपर बनने के लिए पहले आप किसी भी सब्जेक्ट से 12वीं पास करें, अगर 12वीं में कंप्यूटर रिलेटेड कोर्स है तो और भी अच्छा होगा।

आप कंप्यूटर साइंस से ग्रेजुएशन करें, जिसमे आपके पास B.Sc, BA and B.Com सभी कोर्स के विकल्प है। इसके अलावा वेब डेवलपमेंट में शॉर्ट टर्म कोर्सेज भी कर सकते हैं जो आपके करियर के ग्रोथ में अहम भूमिका निभाती है।

Game Development

अगर आप गेम डिजाइनिंग और डेवलपमेंट के फील्ड में काम करना चाहते हैं तो इसके लिए आपका क्रिएटिव होना जरूरी है।

अगर आप काफी धैर्य और लगन के साथ काम करेंगे और आपके पास नए-नए गेम डेवलपमेंट के आइडियाज होंगे, तो आप एक प्रोफेशनल गेम डेवलपर बन पाएंगे। लेकिन एक प्रोफेशनल गेम डेवलपर बनने के लिए आपके पास डिग्री और डिप्लोमा हो यह जरूरी है।

गेम डिजाइनिंग और इंटीग्रेशन में डिप्लोमा, गेम आर्ट में प्रोफेशनल डिप्लोमा, एनीमेशन, गेमिंग एंड स्पेशल इफ़ेक्ट में डिप्लोमा, गेम आर्ट एंड 3डी गेम कंटेंट क्रिएशन में एडवांस्ड डिप्लोमा जैसे कोर्स करके आप अपने गेम डेवलपर बनने के सपने को पूरा कर सकते हैं।

एक इनोवेटिव गेम डिजाइनर की सालाना सैलरी 4 लाख से 5 लाख तक की होती है।

3D & Animation

अगर आपको कार्टून और एनिमेशन में इंट्रेस्ट है तो आप इसे एक प्रोफेशनल रूप भी दे सकते हैं। 3D & Animation एक शानदार फील्ड है जिसमें आपके लिए एक शानदार करियर है।

इस फील्ड में आने के लिए सबसे पहले आप कोई इंटरनेट की बेसिक नॉलेज होनी चाहिए साथ में क्रिएटिविटी और आर्ट्स की नॉलेज आपको एनिमेशन वर्ल्ड में बहुत आगे तक ले जाएगी।

12वीं पास करने के बाद बीएससी इन एनीमेशन, डिप्लोमा इन मल्टीमीडिया एंड एनीमेशन, सर्टिफिकेट इन एनीमेशन जैसे कोर्स करके आप इसमें एक्सपर्ट बन सकते हैं।

साथ ही सर्टिफिकेट और डिग्री होने से आपको यह फायदा होगा कि आप किसी भी एनिमेशन प्रोडक्शन में इंटर्नशिप कर पाएंगे इंटर्नशिप आपके अनुभव को और बढ़ाएगी। टीवी चैनल ,ऐड एजेंसी, गेम इंडस्ट्री में एनिमेटर्स के लिए काफी अच्छी जॉब अपॉर्चुनिटी है।

अक्सर पूछे जानें वाले सवाल | Frequently Asked Questions (FAQs)

निष्कर्ष | Conclusion

हम आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई “Job Oriented Courses after 12th” पसंद आयी होगी। 

इस जानकारी को आप अपने friends के साथ व अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जरूर से शेयर करें। आप इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी सवाल, सलाह या सुझाव हमें Comment Box में भी दे सकते हैं।

Leave a Reply