You are currently viewing Motorola लेकर आ रही Edge 60 सीरीज का एक और धमाकेदार स्मार्टफोन, कम कीमत में मिलेंगे ये फीचर्स!
Motorola Edge 60 Price & Specifications in hindi

Motorola लेकर आ रही Edge 60 सीरीज का एक और धमाकेदार स्मार्टफोन, कम कीमत में मिलेंगे ये फीचर्स!

Motorola Edge 60: टेक मार्केट की मशहूर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला टेक मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत कर चुकी है। ब्रांड लगातार एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लेकर आ रहा है।

अभी हाल ही में मोटोरोला ने अपनी एज60 सीरीज (Motorola Edge 60 Series) इंडिया में लॉन्च की थी।

इस सीरीज में Motorola Edge 60 Stylus, Edge 60 Fusion और Edge 60 Pro तीन 5G Smartphone लॉन्च किया जा चुके हैं।

ये तीनों ही स्मार्टफोन काफी सक्सेसफुल साबित हुए हैं। इसी को देखते हुए अब कंपनी अपनी इस सीरीज में विस्तार करने वाली है।

Edge 60 Series में एक और मॉडल शामिल करने जा रही है, जिसकी ऑफिशियल जानकारी भी आ चुकी है।

बता दें मोटोरोला जल्द ही मोटो एज 60 (Motorola Edge 60) स्मार्टफोन को इंडिया में लॉन्च करने वाली है।

इसके फीचर्स भी बाहर आने शुरू हो गए हैं और इन्हें देखकर ग्राहकों के बीच भी उत्सुकता काफी बढ़ गई है।

आईए Motorola Edge 60 5G Smartphone के फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Motorola Edge 60 Specification and Features in Hindi

मोटो के आगामी स्मार्टफोन एज60 के कई सारे फीचर्स सोशल मीडिया पर लीक हो रहे हैं, जिनके मुताबिक इस स्मार्टफोन में Wi-Fi 802, ब्लूटूथ 5.4, GPS, GALILEO, GPS, GALILEO, Dolby Atmos के साथ ड्यूल स्टीरियो स्पीकर और USB Type-C चार्जिंग पोर्ट के साथ Type-C ऑडियो जैक जैसे शानदार कनेक्टिविटी फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं।

जानकारी मिली है कि ब्रांड का यह स्मार्टफोन एक बड़ा बैटरी पैक होने के बावजूद भी महज 181 ग्राम तक का रहेगा। बता दे इसका बॉडी डिज़ाइन Air Nanoskin मैटेरियल से बनाया गया है।

स्मार्टफोन पानी और धूल, मिट्टी से सुरक्षित रहे इसके लिए इसे IP68/69 की रेटिंग दी जाएगी, जो इसे खराब होने से बचाएगी।

वहीं इसे Corning® Gorilla Glass 7i & Military Grade Protection Certification – MIL-STD-810H का भी सर्टिफिकेट मिला है जो इसकी मजबूती को दर्शाता है।

सिक्योरिटी के लिए एज60 में इन-डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर (On-screen fingerprint reader) और Face-unlock की सुविधा मिलेगी।

इन सबके अलावा एज 60 में AI-Powered Journal, AI-powered OCR, Glance AI, Moto AI, Stylus Features और AI-enhanced camera जैसे कई एआई फीचर भी देखने को मिलेंगे, जो स्मार्टफोन एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने में मदद करेंगे।

Specifications (Expected)Motorola Edge 60
डिस्प्ले6.67″ pOLED Quad Curved Display with 120Hz Refresh Rate
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 7400 processor with 4xA78 2.6GHz + 4xA55 2.0GHz octa-core CPU, Arm Mali-G615 MC2 GPU
रेयर  कैमरा50MP OIS + 50MP + 10MP With 3X Optical Zoom
फ्रंट कैमरा (सेल्फ़ी कैमरा)50MP
रैम12GB
स्टोरेज256GB built-in | Up to 1TB microSD card
बैटरी5,500mAh | 68W TurboPower
एंड्रॉयड OSAndroid 15 | 3 operating system upgrades and 4 years of security maintenance releases (SMRs)
रेसोल्यूशन2712 x 1220 Pixels (446ppi)

Motorola Edge 60 Display

मोटोरोला कंपनी अपने स्मार्टफोन की डिस्प्ले से कोई कंप्रोमाइज नहीं करती है, इसकी डिस्प्ले काफी बेहतर क्वालिटी की होती है।

इसके अपकमिंग स्मार्टफोन एज60 में भी 2712 x 1220 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.7-इंच की 1.5K डिस्प्ले मिलने वाली है, जो pOLED पैनल पर बनी है।

इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120hz है और यह 1B colors, HDR10+ और 4500 nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है।

Corning Gorilla Glass 7i की प्रोटेक्शन से लैस इस डिस्प्ले का बॉडी टू स्क्रीन रेशों 96.32 प्रतिशत और पिक्सल डेंसिटी 446ppi है।

Motorola Edge 60 Processor

मोटो एज60 स्मार्टफोन सेगमेंट का फास्टेस्ट स्मार्टफोन होने वाला है, बताया जा रहा है कि इस 5G हैंडसेट में Mediatek Dimensity 7400 प्रोसेसर मिलने वाला है जो 4nm का एक दमदार चिपसेट है।

यह ऑक्टा-कोर प्रोसेसर 2.0GHz से लेकर 2.6GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है, क्योंकि इसका AnTuTu बेंचमार्क स्कोर 7 लाख के आसपास निकलकर आता है जो एक नॉर्मल यूजर के लिए काफी बढ़िया होता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में Arm Mali-G615 MC2 GPU मिलने वाला है।

Motorola Edge 60 Camera

मोटोरोला के इस अपकमिंग 5G मोबाइल में आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलने वाला है, जिसमें OIS से लैस 50MP का रियर कैमरा, 50MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 3X Optical zoom और OIS के साथ 10MP का टेली फोटोलेंस शामिल होने वाला है।

वही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग वाले कैमरे की बात करें तो वह भी इसमें 50MP का ही दिया जा रहा है। इसके फ्रंट और बैक दोनों कैमरे से 4K@30fps तक की क्वालिटी में वीडियो रिकॉर्ड करने का ऑप्शन मिलेगा।

इन कैमरों की पिक्चर क्वालिटी काफी दमदार देखने को मिलेगी, क्योंकि ये सभी कैमरे AI फीचर से लैस होने वाले हैं।

Motorola Edge 60 Storage

आज के समय यूजर्स अपने बजट और जरूरत के हिसाब से स्मार्टफोन में वेरिएंट खरीदते हैं, जिस वजह से सभी कंपनियां अपने स्मार्टफोन के कई-कई स्टोरेज वेरिएंट लेकर आती है।

इसी तरह मोटोरोला भी अपने Moto Edge 60 को भी कई स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च करने वाली है।

Edge 60 में LPDDR4X रैम और UFS 2.2 स्टोरेज मिलने वाली है, वेरिएंट की बात करें तो इसमें 12GB रैम + 256GB स्टोरेज ऑप्शन मिलने की खबरें सामने आ रही है।

Motorola Edge 60 Battery

मोटोरोला का यह आगामी 5G हैंडसेट सबसे ज्यादा अपनी बैटरी को लेकर ही चर्चाओं में बना हुआ है, क्योंकि यह सीरीज का सबसे बड़ा बैटरी पैक वाला स्मार्टफोन तो होगा ही साथ ही यह इस सीरीज का भी सबसे बड़ी बैटरी पैक वाला स्मार्टफोन बनेगा।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही जानकारी के मुताबिक इस स्मार्टफोन में 5,500mAh की तगड़ी बैटरी देखने को मिलने वाली है, जो फुल चार्जिंग के बाद एक लंबा बैकअप देगी। वहीं इसे 68W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लाया जाएगा।

Motorola Edge 60 Software

Motorola Edge 60 में मिलने वाले Software की बात की जाए तो यह स्मार्टफोन 3 साल के मेजर अपडेट के साथ एंड्रॉयड 15 पर आएगा और Hello UI के साथ काम करेगा, इसमें 4 साल तक के सिक्योरिटी अपडेट देखने को मिल सकते हैं।

Motorola Edge 60 Launch Date in India

मोटोरोला एज 605G स्मार्टफोन लॉन्च होने के लिए बिल्कुल रेडी है। कंपनी ने इसे अपनी ऑफिशल साइट पर भी लिस्ट कर दिया है और साथ ही यह भी बता दिया है कि लॉन्च के बाद यह ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर सेल किया जाएगा।

अब अगर इसकी लॉन्च डेट की बात करें तो कंपनी 10 जून 2025 को एज 60 स्मार्टफोन से पर्दा उठाएगी, जिसके बाद कीमत फोन की सेल डिटेल्स और इसपर मिलने वाले ऑफर्स की जानकारी सामने आएगी।

बता दें ब्रांड इस स्मार्टफोन को Pantone Shamrock और Pantone Gibraltar Sea कलर ऑप्शन में लॉन्च करेगी।

Motorola Edge 60 Price in India

Motorola Edge 60 Price की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन की अभी ऑफिशियल कीमत सामने नहीं आई है।

लेकिन टेक की जानकारी रखने वाली कई मशहूर वेबसाइट पर इसकी संभावित कीमतें लीक हो रही हैं।

कुछ न्यूज़ का मानना है कि इस स्मार्टफोन को Motorola Edge 60 Fusion से ऊपर वाली रेंज में लाया जाएगा।

Motorola Edge 60 Fusion की कीमत 23 हजार रुपए से शुरू होती है, ऐसे में माना जा रहा है कि एज60 की शुरुआती कीमत 25 हजार रुपए के आसपास रखी जा सकती है।

वहीं कुछ खबरों में ऐसा भी माना जा रहा है कि इस स्मार्टफोन को लगभग 35 हजार रुपए की कीमत में भारतीय टेक मार्केट में लाया जा सकता है।

जानकारी के लिए आपको बता दे कुछ समय पहले यह स्मार्टफोन यूरोप में लॉन्च हुआ था और वहां इसकी कीमत GBP 379 यानी लगभग 43 हजार रुपए है।

ऐसे में यह भी माना जा सकता है कि इसकी कीमत भारत में भी इसी के आसपास हो सकती है। खैर, जब तक एज 60 इंडिया में लॉन्च नहीं हो जाता, तब तक इसका सटीक प्राइस बता पाना मुश्किल है।

Motorola Edge 60 FAQs

निष्कर्ष | Conclusion

आपने हमारे टेक्नोलॉजी से भरे इस आर्टिकल को आखरी तक पढ़ा इसके लिए हम आपके शुक्रगुजार हैं। हमें उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल प्रभावशाली लगा होगा और आप इसे आगे अपने दोस्तों और जानने वालों के साथ जरूर शेयर करेंगे।

अगर आपको टेक्नोलॉजी से भरे ऐसे आर्टिकल पढ़ना अच्छा लगता है तो आप हमारे साथ जुड़ जाइए, क्योंकि यहां आपको आए दिन ऐसी जानकारियां मिलती रहेगी।

Leave a Reply