You are currently viewing Signal App क्या है? : Detailed Review in Hindi 2023
Signal Private Messenger Application

Signal App क्या है? : Detailed Review in Hindi 2023

  • Post author:
  • Post category:Tech
  • Post last modified:June 18, 2023
  • Reading time:9 mins read

Signal Private Messenger Application को download करना लोगों की privacy के प्रति जागरूकता को दिखाता है।

व्हाट्सएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी आने के बाद और Elon Musk के द्वारा सिग्नल ऍप के बारे में tweet किए जाने के बाद यह app इतना चर्चा में आ गया कि एक ही दिन में इसके मिलियन में डाउनलोड बढ़ गए।

तो आइए जानते हैं कि आखिर यह Signal App क्या है, इसे कैसे use करते हैं और क्या यह WhatsApp या telegram से ज्यादा सुरक्षित है?

Contents

Signal App क्या है? | What is Signal Private Messenger in Hindi

Signal app एक सुरक्षित मैसेजिंग एप्लीकेशन है जिसे हम व्हाट्सएप, टेलीग्राम या मैसेंजर के alternative के रूप में भी देख सकते हैं।

यहां आप जो भी चैट, ऑडियो कॉल, या वीडियो कॉल करते हैं वह पूरी तरह से end to end encrypted रहता है।

End to end encryption का आसान भाषा में मतलब यह होता है कि आपके द्वारा भेजे गए मैसेजे, फोटो, वीडियो या फिर कोई भी फाइल सिर्फ आप और मैसेज प्राप्त करने वाला इंसान ही पढ़ सकेगा।

Signal Private Messenger App ज्यादा Popular कब से होने लगा ?

दिसंबर, 2020 को WhatsApp ने अपनी प्राइवेसी पॉलिसी में बड़े बदलाव किए जिससे व्हाट्सएप यूजर अपनी security को लेकर असुरक्षित महसूस करने लगे।

इसी बीच जाने-माने इन्वेस्टर, इंजीनियर और बिजनेसमैन Elon Musk ने 7 जनवरी 2021 को ट्विटर पर #Use Signal ट्वीट किया।

इस ट्वीट के बाद जनता का ध्यान signal app पर गया जिससे यह कुछ ही दिनों में popular हो गया।

सिग्नल ऍप का इतिहास | History of signal messaging app in Hindi

  • सिग्नल ऍप की शुरुआत 2014 में Say Hello to Privacy टैगलाइन के साथ America country में हुई।

  • सिगनल ऐप को Moxie Marlinspike ने बनाया है जो कि वर्तमान में सिग्नल ऍप के CEO हैं।

  • सिग्नल ऍप के co-founder Brian Acton हैं जोकि व्हाट्सएप के पूर्व co-founder रह चुके हैं।

  • बाद में सिग्नल ऍप को Signal Technology foundation और Signal messenger LLC के द्वारा develop किया गया है जो कि non profitable company है।

  • सिग्नल ऍप के बारे में एक मजेदार तथ्य यह है कि व्हाट्सएप जिस end to end encryption technique का इस्तेमाल करता है उसे सिग्नल कंपनी के द्वारा इजात किया गया है।

Signal app features in Hindi

Disappearing Messages

सिग्नल ऍप का एक बेहतरीन फीचर Disappearing messages है। इस फीचर का use करके आप अपने मैसेज को 5 सेकंड से लेकर 1 सप्ताह के बीच automatic delete कर सकते हैं।

इस फीचर का use आपको जिस कांटेक्ट नंबर पर करना है उस contact number पर जाएं कांटेक्ट नंबर पर जाने के बाद दाएं तरफ सबसे ऊपर के तीन बिंदुओं पर क्लिक करें।

उसके बाद आपको पहले ऑप्शन में ही Disappearing messages का ऑप्शन दिख जाएगा।ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपनी timing को set करें और OK पर क्लिक करें।

ऐसा करने पर आपने जो time सेट किया होगा उसके बाद मैसेज अपने आप डिलीट हो जाएगा।

Screen Security

सिग्नल ऍप पर screen security फंक्शन allow करने के बाद आपके chats का कोई स्क्रीनशॉट नहीं ले पाएगा।

इस फंक्शन का use करने के लिए सबसे पहले ऍप की settings पर जाएं। उसके बाद आपको privacy पर क्लिक करना है।

Privacy पर क्लिक करने के बाद 3 नंबर पर आपके सामने Scan Security का ऑप्शन दिखाई देता है जिसे on करने के बाद यह फंक्शन activate हो जाता है।

Screen lock

सिगनल एप पर Screen lock फंक्शन भी उपलब्ध है यानी बिना पासवर्ड डाले कोई भी आपके सिग्नल मैसेजिंग ऍप को खोल नहीं सकता है।

इस फंक्शन का use करने के लिए सबसे पहले आपको settings पर जाना होगा। उसके बाद आपको privacy पर क्लिक करना होगा।

ऐसा करने पर आपके सामने कई सारे ऑप्शन दिखने लगेंगे। जिसमें से पहले स्थान पर ही आपको यह फंक्शन Screen lock के नाम से दिख जाएगा। Screen lock ऑप्शन पर क्लिक करते ही यह एक्टिवेट हो जाता है।

Reaction

इस फंक्शन का use करके आप किसी भी मैसेज का reaction इमोजी में दे सकते हैं। इस फंक्शन का use करने के लिए आपको मनचाहे मैसेज पर 3 सेकेंड तक क्लिक करना होगा।

उसके बाद आपके सामने कई सारी इमोजी आ जाएंगी, जिनमें से आप मनचाहे emoji पर क्लिक करके रिएक्शन दे सकते हैं।

All media

सिग्नल मैसेंजर ऍप में All media एक ऐसा feature है जिसके जरिए आप किसी भी कांटेक्ट नंबर पर भेजी गई मीडिया (ऑडियो, वीडियो या अन्य फाइल) को एक साथ देख सकते हैं।

इस फंक्शन का इस्तेमाल आपको जिस कांटेक्ट नंबर पर करना है उस कांटेक्ट नंबर पर जाएं। उसके बाद आप ऊपर दाहिने तरफ के तीन बिंदुओं पर क्लिक करें।

ऐसा करने पर आपके सामने विकल्प की लिस्ट आएगी जिसमें से नंबर 2 के ऑप्शन पर All media का फंक्शन दिखने लगेगा, जिसे क्लिक करके आप इस feature का लाभ उठा सकते हैं।

Add to Home Screen

इस फंक्शन का use करके आप मनचाहे कांटेक्ट नंबर को अपने होमस्क्रीन पर ला सकते हैं।

इस फंक्शन का use करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मनचाहे कांटेक्ट नंबर पर क्लिक करना पड़ेगा। उसके बाद आपको सबसे ऊपर दाहिने तरफ के तीन बिंदुओं पर क्लिक करना होगा।

ऐसा करने पर आपके सामने कई सारे ऑप्शन दिखना शुरू हो जाएंगे जिनमें से आप पांचवे ऑप्शन पर क्लिक करके इस का लाभ उठा सकते हैं।

Note to Self

Signal app में Note to Self फीचर का use करके आप notes, मैसेज, फाइल, कांटेक्ट, लोकेशन को save कर सकते हैं।

Note to Self फीचर का use करने के लिए आपको signal app में सबसे ऊपर दाहिने तरफ मे search के ऑप्शन पर क्लिक करके Note to Self लिखना होगा।

इतना लिखते ही आपके सामने Note to Self फीचर का ऑप्शन दिखने लगेगा जिसे क्लिक करके आप Note to Self फीचर में डायरेक्ट पहुंच जाएंगे।

सिग्नल ऍप डाउनलोड कैसे करें | How to download signal messaging app in Hindi

सिग्नल मैसेजिंग ऍप डाउनलोड करने के कई सारे तरीके हैं लेकिन हम आपको जिन तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं वह बिल्कुल Safe and Secure है।

अगर आप बताए हुए तरीको से सिग्नल मैसेजिंग ऍप को डाउनलोड करते हैं तो आपको डाउनलोड करने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Android version

सिग्नल मैसेंजर का Android version डाउनलोड करने का सबसे बेहतर माध्यम Google play store है।

इस माध्यम से आप सिग्नल ऍप को बिल्कुल मुफ्त में और latest version download कर सकते हैं

Windows version

सिग्नल ऍप का Windows version डाउनलोड करने का सबसे बेहतर माध्यम singal.org है।यह सिग्नल की ऑफिशियल वेबसाइट है जहां से आप सिगनल ऐप को बिल्कुल मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं।

iPhone version

सिग्नल मैसेंजर ऍप का iPhone version डाउनलोड करने का सबसे बेहतर माध्यम App store है। App store से सिगनल ऐप को आप iPhone मे बिल्कुल मुफ्त और latest version डाउनलोड कर सकते हैं।

सिग्नल ऍप पर अकाउंट कैसे बनाएं | How to create an account on signal messenger

सिग्नल है पर अकाउंट बनाने के लिए आपको 7 step को फॉलो करना पड़ेगा जो कुछ इस प्रकार है :-

1. सिग्नल ऍप को open करें।

2. ऐप पर continue के ऑप्शन पर क्लिक करें।

3. एप पर दिख रहे permission को allow करें।

4. Country और फोन नंबर को डालें।

5. Automatic verification code लगने दें। ऑटोमेटिक वेरिफिकेशन में थोड़ा वक्त लग सकता है।

6. अपनी प्रोफाइल फोटो, पहला नाम और आखरी नाम को डालें।

7. ऍप की सिक्योरिटी के लिए मनचाहा 4 अंको का पिन लगाएं।

इन सात स्टेप्स को फॉलो करने पर आपका सिग्नल ऍप अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा।

सिग्नल ऍप को use कैसे करें | How to use Signal messenger app in Hindi

सिग्नल ऍप को इस्तेमाल करने के लिए आपको मुख्यता तीन चीजें आनी चाहिए –

1. मैसेज भेजना

2. वॉइस कॉल करना

3. वीडियो कॉल करना

इसके अलावा signal messaging app के बाकी फीचर्स को कैसे यूज करते हैं उसके बारे में ऊपर ही signal app features में बता दिया गया है।

Signal Private Messenger app से encrypted मैसेज, वॉइस कॉल, वीडियो कॉल कैसे करें

सिग्नल ऍप पर इंक्रिप्टेड मैसेज कैसे भेजें

1. Signal messenger पर मैसेज भेजने के लिए आपको सबसे पहले *पेंसिल के निशान* पर क्लिक करना होता है।

2. ऐसा करने पर आपकी कांटेक्ट लिस्ट खुल जाएगी फिर जिस व्यक्ति को मैसेज करना हो उसके नाम पर क्लिक करके मैसेज कर सकते हैं।

3, आपको यह जानकर खुशी होगी कि सिग्नल एप्प पर सारे मैसेज ऑटोमेटिक ही क्लाइंट टू क्लाइंट end to end encrypted होते हैं।

सिग्नल ऍप पर वॉइस कॉल / ऑडियो कॉल कैसे करें

1. Signal messenger पर वॉइस कॉल की सुविधा का लाभ उठाने के लिए ऍप को Open करें।

2. उसके बाद आपको जिस भी कांटेक्ट नंबर के साथ वॉइस कॉल करना है उस कांटेक्ट नंबर पर क्लिक करें।

3. क्लिक करने के बाद सबसे ऊपर दाएं तरफ आपको कॉल के आइकन का बटन दिखेगा जिस पर क्लिक करके आप voice call कर सकते हैं।

सिग्नल ऍप पर वीडियो कॉल कैसे करें

1. वीडियो कॉल करने के लिए सबसे पहले आप सिगनल ऐप open करें।

2. उसके बाद अपने मनचाहे कांटेक्ट नंबर पर क्लिक करें जिसको वीडियो कॉल करना है।

3. फिर ऊपर दाएं तरफ देखने पर वीडियो कॉल के बटन का आइकन दिखेगा जिस पर क्लिक करके आप वीडियो कॉल कर सकते हैं।

सिग्नल ऍप पर ग्रुप कैसे बनाएं

सिग्नल ऍप में ग्रुप बनाने के लिए आपको 6 स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो इस प्रकार से हैं –

1. सिग्नल ऍप को open करें।

2. सबसे ऊपर दाहिने तरफ में तीन बिंदुओं के निशान पर क्लिक करें।

3. तीसरे स्थान पर invite friend पर क्लिक करें।

4. मनचाहे मेंबर को जोड़ें।

5. ग्रुप का नाम डालें।

6. Create बटन पर क्लिक करें।

NOTE: आपने जिन मेंबर्स को ऐड किया है उन्हें आमंत्रण जाएगा। अगर वह आमंत्रण को स्वीकार करते हैं तभी वे ग्रुप में शामिल होंगे।

Signal Private Messenger FAQS in Hindi

क्या सिग्नल ऍप WhatsApp और telegram की तुलना में ज्यादा safe और secure है?

जी हां! सिग्नल ऍप WhatsApp और telegram की तुलना में ज्यादा safe और secure है because व्हाट्सएप पर आपके चैट्स, वॉइस कॉल और वीडियो कॉल तो इंक्रिप्टेड हैं लेकिन आपके फोन की बाकी सारी जानकारी असुरक्षित है।

व्हाट्सएप आपके फोन का IP address, metadata, location, activities जैसी सभी जानकारियां फेसबुक को देता है।

Signal private messenger app किस देश का एप्लीकेशन है?

Signal private messenger app यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका (USA) country का है।

निष्कर्ष 

हमें आशा है कि सिग्नल ऍप से जुड़े सभी सवालों के जवाब आपको मिल गए होंगे। अगर अब भी Signal Private Messenger Application के बारे में आप कुछ और जानना चाहते हैं तो कमेंट करके पूछें।

 

This Post Has One Comment

Leave a Reply