Social Media Alert: अगर आप इंटरनेट पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, पिंटरेस्ट, व्हाट्सएप जैसे अनेकों जगह ज्यादा एक्टिव रहते हैं, तो आपको पूरी तरह से चौकन्ना हो जाना चाहिए।
बढ़ते हुए साइबर क्राइम की वजह से सरकारी एजेंसी के साइबर सेल कार्यकर्ताओं द्वारा कुछ जरूरी चेतावनी दी गई है, जोकि आपके लिए बेहद जरूरी हो सकती है।
इस पूरे आर्टिकल में आप Social Media के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त करेंगे और साथ ही जानेंगे गृह मंत्रालय द्वारा कौन-कौन सी चेतावनी जारी की गई है।
Contents
सोशल मीडिया क्या है | What is Social Media
सोशल मीडिया, इंटरनेट पर एकत्रित लोगों का समूह है जहां पर टेक्स्ट वीडियो या अन्य किसी प्रकार की जानकारियों का आदान प्रदान होता है।
सामान्य रूप से फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप और यूट्यूब सबसे ज्यादा प्रचलित है। सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर अनेको लोग महत्वपूर्ण मीडिया एक दूसरे से साथ शेयर कर सकते हैं।
लेकिन शायद ही लोगो को पता होगा कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते वक्त उनकी प्राइवेसी इंटरनेट पर कहा कहां शेयर हो जाती है।
Social Media से अनेकों लोगों का प्राइवेट डाटा लीक हो जाता है, जिससे उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और उनके पर्सनल नंबर पर ऐड और ब्रांड की इनफॉर्मेशन आनी चालू हो जाती है।
इसके आलावा बैंक डिटेल भी लीक हो सकती है, जोकि आपके बैंक अकाउंट के लिए अनसिक्योर साबित हो सकता है।
अगर आपके साथ भी इस तरह के एक्टिविटी होने की संभावनाएं है, तो साइबर सेल द्वारा निर्धारित चेतावनी जरुर पढ़े ताकि समय पर आप खुद के सोशल अकाउंट को पूरी तरह से सिक्योर रख पाए।
सरकारी साइबर सेल द्वारा किस तरह की चेतावनियां बताई गई है?
सामान्य रूप से हमे Social Media पर कुछ महत्वपूर्ण बातो का ध्यान रखना चाहिए, जोकि हम सभी रखते भी है।
आज के समय साइबर क्राइम को देखते हुए सरकार ने सोशल मीडिया यूजर के लिए विभिन्न चेतावनियां जारी की है।
यहां सरकारी साइबर सेल द्वारा कुछ चेतावनी दी गई है जोकि आपके लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है जानने के लिए आगे पढ़े।
पहली चेतावनी
अपना मोबाइल नंबर, आधार नंबर, सक्रिय निवास स्थान का पता, तथा पारिवारिक संबंधित फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर ना करे।
दूसरी चेतावनी
सोशल मीडिया की सिक्योर सेटिंग का इस्तेमाल करे। अगर आप सोशल मीडिया पर पर्सनल डाटा डालते है तब उसके लिए प्राइवेट सेटिंग का इस्तेमाल जरूर करें।
तीसरी चेतावनी
किसी भी अपरचित व्यक्ति को अपने अकाउंट से ना जोड़े। अपने परिजनों और संबंधित लोगो से ही अपना अकाउंट शेयर करे।
चौथी चेतावनी
सोशल मीडिया द्वारा किसी भी अपरचित व्यक्ति को पेमेंट करने से पहले पूरी तरह जांच और पड़ताल करें तभी प्राप्त वस्तुओ का भुगतान करे।
पांचवी चेतावनी
किसी तरह के साइबर क्राइम का शिकार होने पर, साइबर क्राइम रिपोर्ट लिखवाने से ना चुके। अन्यथा आपके साथ आने वाले समय में दूसरे क्राइम भी हो सकते है।
सोशल मीडिया पर किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है
सोशल मीडिया हमारे समाज का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है क्योंकि यहां पर हम अनेको महत्वपूर्ण जानकारीयो का आदान-प्रदान करते हैं।
सोशल मीडिया पर हम सेलेब्रिटी, लेटेस्ट लोकल न्यूज, तथा अपने जीवन से जुड़ी हर जानकारियों को शेयर कर पाते है।
लेकिन फिर भी Social Media पर जुड़कर हमे अपनी प्राइवेसी का खयाल रखना बेहद ही जरूरी है। यहां पर कुछ महत्वपूर्ण बातें आपके साथ शेयर की गई जिन पर आपको खास ध्यान देना चाहिए।
1. एक सीमित समय तक उपयोग करना आवश्यक है
कभी कभी अनसिक्योरिटी की वजह से हमारा सोशल मीडिया अकाउंट हैकर के सिस्टम से कनेक्ट हो जाता है, जिससे वह आपकी अनेकों प्रकार की डिटेल अपने पास ट्रांसफर करने की कोशिश करता है।
इस अवस्था को समझने के बाद खुद के अकाउंट का खयाल रखते हुए एक सीमित समय तक ही अकाउंट का इस्तेमाल करना चाहिए, ताकि हैकर की कनेक्टिविटी पूरी तरह से डिस्कनेक्ट हो जाए और आपका अकाउंट सिक्योर रहे।
2. सोशल मीडिया पर वायरल गलत जानकारियों को समझें
आजकल सोशल मीडिया अपने एल्गोरिथम की वजह से ही बदनाम हो चुका है। यहां गलत और अश्लील चीजों को ही वायरल होने में बढ़ावा मिलता है, जिसकी वजह से लोगों का समय और सिक्योरिटी दोनो खतरे से जूझ रहे हैं।
ऐसे में कोई अकाउंट किसी मालवेयर या वायरस से अनप्रोटेक्ट हो सकता है। इसलिए हमे गलत इनफॉर्मेशन या गलत चीजों पर विजिट नही करना चाहिए।
3. खुद की प्राइवेसी को हमेशा सिक्योर रखें
सोशल मीडिया पर अपनी पर्सनल इनफॉर्मेशन को हमेशा प्राइवेट रखना चाहिए। ताकि आपकी पर्सनल चीजों का कही भी गलत इस्तेमाल ना हो।
4. सोशल मीडिया का उपयोग हमेशा सकारात्मक चीजों के लिए करें
सोशल मीडिया या किसी भी सर्च इंजन का खास एल्गोरिथम है, अगर आप जिन चीजों पर ज्यादा वक्त बिताते है आपके सामने उससे रिलेटेड ही जानकारियां आने लगती है। इसलिए महत्वपूर्ण चीजों पर वक्त बिताएं, ताकि आपका समय भी सही जगह उपयोग हो।
5. सोशल मीडिया की नियम व शर्तें और पॉलिसी का ध्यान रखें
कई बार सोशल मीडिया अकाउंट हमारे लिए इतना महत्वपूर्ण हो जाता है कि हमारे प्रोफेशन की सभी महत्वपूर्ण बाते उनसे जुड़ जाती हैं और हमारा बिजनेस किसी भी सोशल मीडिया पर सेट हो सकता है।
अगर Social Media के किसी प्लेटफार्म पर उसकी Terms & Condition (नियम व शर्तें) तथा पॉलिसी का पालन नहीं किया जाए, तो ऐसी स्थिति में किसी भी अकाउंट को डिसेबल कर दिया जाता है।
इससे यूजर को बहुत ज्यादा नुकसान उठाना पड़ सकता है। इस कारण हमे सोशल मीडिया अकाउंट की Terms & Condition (नियम व शर्तें) और पॉलिसी पहले ही पढ़ लेनी चाहिए ।
निष्कर्ष
इस पूरे आर्टिकल में आपने जाना सोशल मीडिया क्या है, और किस तरह आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट को सेफ रख सकते है l अगर आप सरकार साइबर सेल द्वारा निर्धारित चेतावनी के बारे में नहीं जानते तो आपको इस आर्टिकल में पूरी जानकारी मिल जाएगी। अन्य किसी तरह के सवाल तथा जवाब के लिए कमेंट करना ना भूले।
यह भी पढ़ें :-
Realme 11 Series: रियलमी ने लॉन्च किए दो नए 5G स्मार्टफोन, किफायती दामों में मिल रही 256GB स्टोरेज!
Xiaomi 13T: सबको धूल में मिला देगा यह धांसू स्मार्टफोन, चुटकियों में होगा फुल चार्ज!
Poco C55 Features, Price & all Details in Hindi
Moto E13 Features & Price in India
Hostinger Review in Hindi: 2 साल में 3 Websites में इस्तेमाल करने के बाद
Mobile Phone की Battery कितने साल तक चलती है?