You are currently viewing OceanWP Theme Review In Hindi
Oceanwp Theme Review In Hindi

OceanWP Theme Review In Hindi

यदि आप एक ब्लॉगर है और आपका ब्लॉग wordpress पर है तो जाहिर सी बात है कि आपने अपने ब्लॉग पर एक अच्छी सी थीम लगाई होंगी।

या फिर आप अपने ब्लॉग पर एक अच्छी थीम लगाने की सोच रहे होंगे, तो ऐसे में आप Oceanwp थीम का इस्तेमाल कर सकते है।

हम भी इस थीम को लगभग 2 साल से इस्तेमाल कर रहे हैं और इस थीम में कभी कोई प्रॉब्लेम नहीं हुई।

तो चलिए आज के इस लेख में हम आपको Oceanwp Theme Review In Hindi के बारे में जानकारी देते है।

OceanWP Theme Review In Hindi

कई ब्लॉगर्स ऐसे हैं जो अपने ब्लॉग पर OceanWP Theme का इस्तेमाल करना चाहते है, परंतु उन्हें इस थीम के बारे में जानकारी प्राप्त न होने के कारण वह इस थीम का इस्तेमाल नही कर पाते हैं।

तो यदि आप भी एक ऐसे ही ब्लॉगर है जो OceanWP थीम के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है या फिर इस थीम का रिव्यु जानना चाहते हैं।

तो इस लेख में आपको इस थीम की पूरी जानकारी प्राप्त हो जाएगी। सबसे पहले हम आपको यह बताते है कि आखिर इस थीम को किसने बनाया।

OceanWP Theme को किसने develop किया है?

OceanWP WordPress Theme के निर्माता निकोलस लेकोक है और निकोलस ने यह थीम पूरी तरह से निशुल्क रखी है।

निकोलस एक फ्रीलांसर थे और कुछ सालों पहले निकोलस ने ओशनडब्ल्यूपी थीम निर्माण की थी और उसने इसे हर वर्डप्रेस उपयोगकर्ता को मुफ्त देने का सोचा।

इसलिए यह थीम पूरी तरह से निःशुल्क है और इसे हमेशा के लिए जितनी चाहें उतनी साइटों पर इस्तेमाल किया जा सकता है।

यह एक वर्डप्रेस थीम होने के कारण आप इसमें किसी अन्य सीएमएस का उपयोग नहीं कर सकते। 

OceanWP यह 2016 से ऑनलाइन उपलब्ध है और वर्तमान में इसे 100k से अधिक बार इंस्टॉल किया गया है, साथ ही इस वर्डप्रेस थीम को 5 में से 5 रेटिंग दी गई है। 

यह थीम पूरी तरह से मुफ्त में उपलब्ध है इसलिए आपको कुछ भी खरीदने की ज़रूरत नहीं है। 

साथ ही इस थीम के कई मुफ़्त और सशुल्क एक्सटेंशन उपलब्ध हैं और हम इसके बारे में भी आगे बात करेंगे।

तो चलिए अब हम आपको OceanWP Theme के फीचर्स बताते है।

OceanWP Theme के फीचर्स क्या है? | OceanWP Theme Features in hindi

जब भी Oceanwp थीम के फीचर्स की बात आती है तब OceanWP में किसी भी अन्य मुफ्त थीम की तुलना में बहुत सारे फीचर्स उपलब्ध मिलते हैं।

तो चलिए नीचे हम आपको एक एक करके सभी फीचर्स बताते हैं :-

  • फुल पेज बिल्डर सपोर्ट मिलता है।
  • यह एक लाइटवेट थीम है और इसमें आपको कोई ब्लोटवेयर नहीं मिलता है।
  • यह थीम सुपर फास्ट लोड करती है।
  • इस थीम में आपको सभी ई-कॉमर्स प्लगइन्स उपलब्ध मिलते है।
  • इस थीम में SEO फ्रेंडली schema जोड़ी गयी है।
  • बिल्ट-इन शेयर मॉड्यूल, ऑप्टिन मॉड्यूल और अन्य मॉड्यूल भी आपको इसमें उपलब्ध मिलते है।

यह तो थे इस थीम के कुछ पॉपुलर फीचर्स, इस थीम में कई और फीचर्स भी उपलब्ध है जो कि Oceanwp के  मुफ्त एक्सटेंशन के माध्यम से जोड़ी जा सकती हैं।

आपको यह बात भी जान लेनी चाहिए कि OceanWP थीम पूरी तरह से मुफ्त है और इस थीम के लिए आपको कोई पैसे नहीं देने पड़ते हैं।

आपको केवल प्रीमियम एक्सटेंशन के लिए भुगतान करना होगा, वह भी तब जब आप थीम में अतिरिक्त फंक्शन्स जोड़ना चाहते हैं।

OceanWP Theme के फायदे क्या है ?

वैसे देखा जाए तो OceanWP थीम के बहुत सारे फायदे है, परंतु यहाँ पर हम आपको कुछ महत्वपूर्ण फायदे बताने जा रहे है। जिसके बारे में आपको पता होना आवश्यक है।

1. तेज़, हल्की और साफ सुथरी कोडेड थीम है

OceanWP यह बहुत ही हल्की थीम है और नॉर्मल  लेआउट और थीम फ़ंक्शंस पर तेज़ी से लोड होती है। इसीलिए यह थीम आपके लिए बेहतर साबित हो सकती है, और यही इस थीम का सबसे बड़ा फायदा है। 

2. इस थीम में बहुत सारे ऑप्शन्स उपलब्ध मिलते है

जब आप यह OceanWP थीम इनस्टॉल करते हैं और इसे ओशन एक्स्ट्रा प्लगइन के साथ कस्टमाइज़ करना शुरू करते हैं, तो आप देखेंगे कि इसके लिए आपके पास बहुत सारे ऑप्शन्स उपलब्ध हैं। इस थीम में आप header से लेकर footer तक सबकुछ बदल सकते है।

3. SEO फ्रेंडली थीम है

OceanWP यह थीम पूरी तरह से SEO Friendly Theme है। इसमें आपको वह सभी फीचर्स मिलते है जो कि अन्य SEO फ्रेंडली थीम्स आपको प्रोवाइड करती है।

जैसे कि प्रॉपर एचटीएमएल टैग, प्रॉपर साइट नेविगेशन स्ट्रक्चर ऐसे ही बहुत सारे ऑप्शन्स मिलते है।

जिस तरह से किसी चीज के कुछ फायदे होते है उसी तरह से उस चीज के कुछ नुकसान भी होते है। तो उसी तरह से OceanWP थीम के कुछ नुकसान भी है।

तो चलिए नीचे हम आपको OceanWP theme के नुकसान बताते है।

OceanWP Theme के नुकसान क्या है ?

इस थीम के फायदे तो बहुत सारे है परंतु इसका एक नुकसान भी है जिसके बारे मे आपको पता होना आवश्यक है।

इस थीम का कस्टमाइज़र डिफिकल्ट है

जैसे ही आप अपीयरेंस कस्टमाइज़र सेटिंग खोलते हैं, आप देखेंगे कि आपके लिए बहुत सारे ऑप्शन्स हैं और आपको नहीं पता कि कहां से शुरू करना है और कहां से कोई विशेष सेटिंग ढूंढनी है। 

OceanWP Theme का सपोर्ट सिस्टम कैसा है?

जब भी कोई व्यक्ति किसी अच्छे क्वालिटी वाले प्रोडक्ट की तलाश करता है तो उसके साथ वह एक अच्छा क्वालिटी सपोर्ट मिले इसकी भी अपेक्षा करता है।

तो इसीलिए आज हम OceanWP थीम के सपोर्ट सिस्टम की बात कर रहे है। तो OceanWP का सपोर्ट सिस्टम वाकई में एक बेहतरीन है और यह बहुत जल्दी ही आपको सपोर्ट करता है।

इसके अलावा डेवलपर भी आपकी मदद करने के लिए उत्सुक रहते है, भले ही आप एक मुफ्त की थीम ही क्यो न उपयोग कर रहे हो।

OceanWp के पास एक प्राइमरी सपोर्ट योजना भी है और आप उसके लिए भी साइन अप कर सकते हैं।

यदि आप किसी ग्राहक के लिए साइट बना रहे हैं या आप एक बड़ा व्यवसाय चलाते हैं और यदि आपकी थीम में कुछ गलत हो जाता है तो आपको त्वरित सपोर्ट की आवश्यकता होती है। ऐसे में OceanWP आपकी समस्या बहुत जल्द सॉल्व करता है।

OceanWP की Pricing क्या है ?

जैसा कि हमने आपको पहले ही बता दिया है कि OceanWP थीम यह पूरी तरह से फ्री है।

परंतु इस थीम के कुछ Paid Extension उपलब्ध हैं जिनका उपयोग आप सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए और इसकी कार्यक्षमता बढ़ाने के लिए कर सकते हैं।

इसमें आपको 3 तरह के प्लान मिलते हैं, जिसमे Personal Plan, Business Plan और Agency Plan शामिल हैं।

Personal Plan for 3 Website – $43 Per Year

जिसमे सबसे पहला प्लान पर्सनल प्लान है जिसकी कीमत 43 डॉलर एक साल के लिए है और वही यदि आप लाइफटाइम के लिए इस प्लान को लेना चाहते है तो इसकी कीमत आपको 178 डॉलर देनी पड़ती है।

Business Plan for 6 Website – $71 Per Year

वही इसका दूसरा प्लान बिज़नेस प्लान है जिसकी कीमत 71 डॉलर एक साल के लिए है और वही यदि आप लाइफटाइम के लिए इस प्लान को लेना चाहते है तो इसकी कीमत आपको 285 डॉलर देनी पड़ती है।

Agency Plan for 50 Website – $127 Per Year

वही इसका तीसरा प्लान एजेंसी प्लान है जिसकी कीमत 127 डॉलर एक साल के लिए है और वही यदि आप लाइफटाइम के लिए इस प्लान को लेना चाहते है तो इसकी कीमत आपको 509 डॉलर देनी पड़ती है।

आप OceanWP की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर इन सभी प्लान के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Oceanwp Theme Review In Hindi FAQ

Conclusion

इस लेख में हमने आपको “Oceanwp Theme Review In Hindi” के बारे में विस्तार से जानकारी दी है।

हम आशा करते हैं कि आज का यह लेख आपको पसंद आया होगा। यदि आपको इस लेख से संबंधित कोई भी सवाल पूछना हो तो आप हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है।

Leave a Reply