You are currently viewing Best Washing Machine in India : वाशिंग मशीन खरीदने से पहले यह गाइड जरुर पढ़ लें!
Washing Machine Buying Guide in Hindi

Best Washing Machine in India : वाशिंग मशीन खरीदने से पहले यह गाइड जरुर पढ़ लें!

Best Washing Machine in India : आज के आर्टिकल में हम आपके साथ वाशिंग मशीन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण बातों को आपके साथ शेयर करने वालें हैं, जोकि वाशिंग मशीन खरीदने में आपके लिए काफी हेल्पफुल साबित होंगी।

Contents

Washing Machine खरीदने से पहले जान लें यह सभी बातें | Washing Machine buying Guide in hindi

वाशिंग मशीन खरीदने जा रहे हैं? लेकिन इससे पहले मन में अनेकों सवाल हैं। वाशिंग मशीन खरीदने से पहले किससे सलाह लें?

ऐसी कंडीशन में आपको बिलकुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको हर तरह की जानकारी देंगे जोकि वाशिंग मशीन users के अनुभव पर आधारित है।

यहां पर बताई गई बातें आपको एक बेस्ट क्वालिटी की मशीन खरीदने में काफी मदद करेंगी।

1.   किसी भी वाशिंग मशीन को खरीदने से पहले उसकी डिटेल जान लें

आजकल किसी भी चीज के बारे में ऑनलाइन डाटा काफी मात्रा में उपलब्ध है। गूगल, यूट्यूब, ई-कॉमर्स, ये सब प्लेटफार्म आपको किसी भी चीज के बारे में अच्छी जानकारी प्रदान कर सकते हैं।

ऐसे में वाशिंग मशीन खरीदने से पहले आपको वाशिंग मशीन के बारे में हर तरह की जानकारी लेनी चाहिए ताकि आप सही चीज का चुनाव कर सकें।

2.   वाशिंग मशीन खरीदते टाइम अपने घर में जगह का अवलोकन करें

घर में वाशिंग मशीन लाने से पहले जगह और स्पेस का ध्यान देना बहुत जरूरी है।

अगर आप बिना ध्यान दिए वाशिंग मशीन को खरीद लेते हैं, तब आपको इस मशीन के रख रखाव में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

वाशिंग मशीन खरीदे समय आपको उसके साइज और उसकी बनावट पर विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए।

कुछ वाशिंग मशीन में फ्रंट डोर लगा होता है जिसकी वजह से दरवाजा खोलने की वजह से घर में जगह का घिराव हो सकता है।

ऐसे में ध्यान देना चाहिए कि आपका घर कितना बड़ा है? क्या आपके घर में ज्यादा जगह है?

अगर आपके घर में वाशिंग मशीन का इस्तेमाल कोई लेडीज करने वाली है, तो इस बात का जरूर ध्यान दें कि वाशिंग मशीन ज्यादा भारी ना हो।

3.   वाशिंग मशीन की कैपसिटी पर विशेष ध्यान दें

एक बड़े परिवार के लिए वाशिंग मशीन की छमता का ज्यादा होना जरूरी है, जबकि किसी छोटे परिवार में कम सदस्यों की वजह से उनके घरों में धुलाई के लिए कम कपड़े होते हैं।

इसी वजह से ऐसे घरों में सामान्य कैपेसिटी वाली मशीन ठीक रहती है। मुख्य रूप से मार्केट में 3 Kg से लेकर 12 Kg तक की वाशिंग मशीन उपलब्ध हैं।

ऐसे में सवाल यह उठता है कि लोगो को कितनी कैपेसिटी वाली वाशिंग मशीन खरीदनी चाहिए?

छोटे परिवार वालों के लिए 5 Kg या 6Kg कैपेसिटी वाली वाशिंग मशीन सामान्य रूप से बढ़िया साबित होती है।

जबकि अगर आपका परिवार बड़ा है तब आपको 9 से 12 Kg कैपेसिटी वाली वाशिंग मशीन का ही चुनाव करना चाहिए।

4.   वाशिंग मशीन में होने होने शोर और वाइब्रेशन को चेक कर लें

यूजर की प्रॉब्लम को ध्यान में रखते हुए मार्केट में कम शोर करने वाली वाशिंग मशीन को उतारा गया है।

जो मशीनें ज्यादा शोर करती हैं उनकी कीमत भले ही कम हो, लेकिन इस मशीन के शोर की वजह से कुछ लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

इसलिए हमेशा कम शोर और कम वाइब्रेट करने वाली वाशिंग मशीन ही खरीदनी चाहिए।

5.   ऐसी वाशिंग मशीन का ही चुनाव करें जो बिजली की कम खपत करती है

वाशिंग मशीन खरीदते समय लोगों में यह टेंशन हो जाती है कि अब घर में बिजली का बिल भी ज्यादा आएगा।

लेकिन शायद उन लोगों को ये पता न हो कि अब मार्केट में कम बिजली खपत वाली वाशिंग मशीन आ चुकी हैं।

5 स्टार रेटिंग वाली वाशिंग मशीन हमेशा कम बिजली कंज्यूम करती हैं।

आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे, फ्रंट लोड वाशिंग मशीन में कम बिजली के साथ-साथ पानी की भी कम खपत होती है।

6.   वाशिंग मशीन खरीदते टाइम 5 स्टार मशीन का ही चुनाव करें

5 स्टार रेटिंग वाली वाशिंग मशीन में एडवांस फीचर दिए जाते हैं, जोकि कपड़ों की धुलाई में काफी मददगार साबित होते हैं।

यह मशीनें पूरी तरह से ऑटोमैटिक वर्क करती हैं, जिसकी वजह से आपको ज्यादा मेहनत की जरूरत नहीं पड़ती।

इस तरह की वाशिंग मशीन कपड़ो को अच्छी तरह साफ करती है और उन्हें चमकदार बना देती है।

इन सभी खूबियों की वजह से आपको 5 स्टार वाली वाशिंग मशीन ही खरीदनी चाहिए।

7.   वाशिंग मशीन के स्पेशल फीचर को जान लें

वाशिंग मशीन को खरीदते समय आपको इसके स्पेशल फीचर के बारे में जानकारी होना जरूरी है, ताकि आपको इससे मिलने वाले फायदे पता चल सकें।

यहां पर कुछ मशीनों की विशेषताओं के बारे में बताया गया है, आपको इन्हे पढ़ने से खास फीचर और इनका उपयोग पता चल जाएगा।

वाशिंग मशीन के प्रकार | Types of Washing Machine

यहां पर कुछ वाशिंग मशीन के प्रकार और उनकी विशेषताओं को बताया गया है जिसे आपको जरूर पढ़ना चाहिए।

सेमी ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन | Semi Automatic Washing Machine

इस तरह की मशीन में दो तरह के ड्रम देखे जा सकते हैं, जिसमें कपड़े और धोए और सुखाए जा सकते हैं।

फुली ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन | Fully Automatic Washing Machine

इस तरह की मशीन में कपड़े काफी तेजी से घूमते हैं, और काफी स्पीड से साफ होते हैं। इस तरह की मशीन कम बिजली के साथ कम पानी की खपत लेती है।

टॉप लोडिंग वाशिंग मशीन | Top Loading Washing Machine

इस तरह की मशीन में ऑटोमैटिक सिस्टम के साथ कुछ एडवांस फीचर देखने को मिल जाते हैं, जिसकी मदद से बिजली कट जाने पर आप अपने कपड़े को बड़ी आसानी से बाहर निकाल सकते हैं।

फ्रंट लोडिंग वाशिंग मशीन | Front Loading Washing Machine

फ्रंट लोडिंग मशीन में मेहनत कम लगती है। ऐसी मशीन यूज करने में काफी आरामदायक होती है। इस मशीन की स्टोरेज कैपेसिटी अधिक होती है जिसकी वजह से इसमें 12 Kg तक कपड़े साफ किए जा सकते हैं।

8.   वाशिंग मशीन की वारंटी की जांच करें

वाशिंग मशीन खरीदते समय इस बात को कंफर्म कर लें कि आपको उस वाशिंग मशीन पर कितनी वारंटी दी जा रही है।

जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि जिस मशीन के मोटर की वारंटी ज्यादा होती है। वह काफी अच्छा परफार्मेंस देती हैं और इन वाशिंग मशीन की वारंटी भी काफी अच्छी होती है।

List of Best Washing Machine in India

इस आर्टिकल के माध्यम से आपके साथ उन वाशिंग मशीन के बारे में बताने वालें है जिन्हे काफी लोग खरीद चुके हैं और इन वाशिंग मशीन को E-Commerce वेबसाइट पर काफी अच्छी रेटिंग मिल रही है।

यहां पर वॉशिंग मशीन के सभी फीचर के साथ इनकी खुबियां बताई गई है आप अपनी जरूरत के हिसाब से इनमे से किसी भी वाशिंग मशीन का चुनाव कर सकते हैं।

LG 5 Star Inverter Turbo Drum Automatic Washing Machine 6.5 Kg

वाशिंग मशीन की दुनिया में LG की कंपनी सबसे ज्यादा फेमस है। ऐसे में LG की यह मशीन स्मार्ट मोटर इनवर्टर के साथ उपलब्ध है, जोकि पावर खपत को काफी कम कर देती है। इसमें BMC मोटर लगी है।

इसी वजह से किसी प्रकार का धूल और प्रदूषण नही होता। इस तरह की मोटर की लाइफ काफी लंबी होती है।

इसमें दिए गए ड्रम कपड़ो को बारीकी से साफ करने की क्षमता रखते हैं।

इस मशीन के साथ आपको ऑटो रिस्टार्ट सिस्टम दिया जा रहा है, जिसकी मदद से बिजली कट जाने की अवस्था में जब दुबारा आती है। तब यह ऑटोमैटिक स्टार्ट हो जाता है।

इस वाशिंग मशीन में 6.5 Kg तक के कपड़ो की वाशिंग की जा सकती है, जिसमे 3 से 4 लोगो के कपड़े आसानी से धुले जा सकते हैं। यह वाशिंग मशीन भारत द्वारा निर्मित है।

ProductDetails
BrandLG (T65SKSF4Z)
Machine TypeFull Automatic Top Load
Washing Capacity6.5 KG
Display TypeTransparent Window Display
Max Spin Speed700 RPM
ColorSilver
Outer Body MaterialsStainless Steel
Energy Rating5 Star
Washing Method3 Motions
Water Level SelectorAvailable
Additional FeaturesChild Lock, Shock Proof, Door Lock, Auto Power Off System
Warranty2 Year
Weight32 Kg
In The BoxDrain House, Washing Powders, Anti Rat Cover, Quick reference guidance
PriceCheck Here

Whirlpool  5 Star Royal Automatic Machine 7 Kg

Whirlpool कंपनी के अनेकों प्रोडक्ट भारत में काफी मात्रा में बिकते हैं। लेकिन मुख्य रूप से इस कंपनी की वाशिंग मशीन काफी मशहूर है।

Whirlpool की 7 Kg कैपेसिटी वाली यह मशीन, 5 स्टार पावर के साथ उपलब्ध है। इसमें दिया गया फ्लूइड डिस्प्ले इस मशीन की सुंदरता में चार चांद लगा देता है।

इस मशीन में आपको 3 तरह के प्रोसेस दिए गए हैं, जिसकी मदद से सभी कपड़े आसानी से धुले जा सकते हैं। इसमें आपको कपड़ो को धुलाई के लिए 12 तरह के प्रोग्रामिंग फीचर दिए गए हैं।

इस वाशिंग मशीन में Zero Pressure Fill Technology दी जा रही है जोकि पानी के प्रेसर को मेंटेंन करती है।

इसके साथ ही इस मशीन में Auto Tab Clean फैसिलिटी दी गई है, जिसकी मदद से इसमें मौजूद टब ऑटोमैटिक साफ हो जाते हैं। यह वाशिंग मशीन भारत द्वारा निर्मित है।

ProductDetails
BrandWhirlpool (Magic Clean 7.0 Genex Grey 5Ymw)
Machine TypeAutomatic Top Load
Washing Capacity7Kg
Display TypeDigital Display
Max Spin Speed740 RPM
ColorGrey
Outer Body MaterialsStainless Steel
Number Of Wash Program12
Energy Rating5 Star
Water Level SelectorAvailable
Additional FeaturesChild Lock, Door Lock, Lint Filter, Water Check Sensor
Warranty2Year
Weight28 kG
In The BoxWater Inlet Pipe, Detergent Cup, Drain Hope, Clamp, Rat Mesh
PriceCheck Here

Whirlpool  5 Star Stainwash Automatic Washing Machine 7.5 Kg

Whirlpool की यह वाशिंग मशीन 7.5 Kg कैपेसिटी के साथ 3 से 4 लोगो के कपड़े आसानी से धूल सकती है। इसमें मौजूद हीटर पार्ट जिद्दी से जिद्दी दागो को हटाने की छमता रखता है।

इस मशीन में कपड़े को 3 स्तरों में गर्म किया जा सकता है जिसमे मुख्य है Hot, Warm, Allergen Free.

इस मशीन की खासियत यही की 50 घंटो पुराना दाग भी चुटकी भर के साफ कर देती है। इसके साथ इसमें Auto Tab Cleaning फीचर देखा जा सकता है।

इस मशीन में कम गंदे कपड़ों को धुलने के लिए काफी कम ऊर्जा और डिटर्जेंट की खपत होती है। यह वाशिंग मशीन भारत द्वारा निर्मित है।

ProductDetails
BrandWhirlpool (STAINWASH PRO H 7.5 KG GREY 10YMW)
Machine TypeAutomatic Top Load
Washing Capacity7.5 Kg
Display TypeDigital Display
Max Spin Speed740 Rpm
ColorGrey
Tub MaterialPlastic
In-Built HeaterAvailable
Energy Rating5 Star
Washing MethodAgipeller
Additional FeaturesStain Wash Program, ZPF Technology, Auto Tub Clean, Dynamix Technology
Warranty2 Year
Weight32 Kg
In The BoxInlet Pipe, Detergent Cup, Drain Hose
PriceCheck Here

Godrej One Touch Wash Automatic Washing Machine 6.5 Kg

Godrej कंपनी की यह वॉशिंग मशीन ग्रे कलर में देखी जा सकती है। इस वाशिंग मशीन में पांच तरह के प्रोग्राम देखे जा सकते हैं, जिसकी मदद से 5 तरीको से आप अपने कपड़ों को धूल सकते हैं।

इस वाशिंग मशीन में चाइल्ड लॉक फीचर उपलब्ध है जिसकी मदद से आप इस मशीन को पूरी तरह से लॉक कर सकते हैं।

इस मशीन में मौजूद मोटर के लिए 10 साल की वारंटी दी जाती है। इस मशीन में आपको Zero Pressure Technology के साथ 5 स्टार एनर्जी रेटिंग मिल जाती है, जोकि आपके बिजली की खपत को काफी कम कर देती है। यह वाशिंग मशीन भारत द्वारा निर्मित है।

ProductDetails
BrandGodrej (WTEON 650 AP 5.0 GPGR)
Machine TypeAutomatic Top Load
Washing Capacity6.5 Kg
Display TypeDigital Display
Max Spin Speed720 Rpm
ColorGrey
Outer Body MaterialsPlastic Tub
Child Lock Yes
Energy Rating5 Star
Washing MethodPulsator
Additional FeaturesI-wash Technology, Turbo Pulsator, Auto Balance System,
Warranty2 Year
Weight29.1 K
In The BoxUser Manual, Warranty Card, Machine
PriceCheck Here

LG Wind Jet Dry Washing Machine

LG कंपनी की है यह वाशिंग मशीन 7 किलोग्राम कैपेसिटी के साथ उपलब्ध है।

यह वाशिंग मशीन पूरी तरह से प्लास्टिक द्वारा कवर्ड है, जिसकी वजह से कही से भी चूहों के अंदर जाने का कोई रास्ता नहीं है।

इसी कारण यह पूरी तरह से सेफ है। इसमें मौजूद एयर ड्रायर आपके कपड़ो को आसानी से सुखा सकता है।

इस मशीन का उपयोग करते समय लगभग 15 मिनट के अंदर आप अपने कपड़ों को अच्छी तरह से धूल सकते हैं। यह वाशिंग मशीन भारत द्वारा निर्मित है।

ProductDetails
BrandLG (P7020NGAZ)
Machine TypeSemi Automatic Top Loader
Washing Capacity7 Kg
Lint FilterYes
Max Spin Speed1350 Rpm
ColorGrey, White
Outer Body MaterialsPlastic
Dryer TypeSpin Dry
Energy Rating5 Star
Washing MethodNormal Pulsator Wash
Additional FeaturesRat Away, Collar Scrubber, Multiple Wash Program
Warranty2 Year
Weight27 Kg
In The BoxDrain Hose, Quick Reference Guide, Safety Cover
PriceCheck Here

निष्कर्ष

इस आर्टिकल के अंतर्गत आपने वाशिंग मशीन से जुड़ी महत्वपूर्ण बातों के साथ Best Washing Machine in India के बारे में जाना।

अगर आप वाशिंग मशीन की खरीदारी को लेकर कन्फ्यूज हो रहें है, तो आपके लिए यहां पर भारत की सबसे अच्छी क्वालिटी वाली वाशिंग मशीन देखने को मिल सकती है।

आप इनमे से किसी भी वाशिंग मशीन को आसानी से खरीद सकते हैं। किसी अन्य तरह के सवालों के लिए अभी कमेंट करें।

Best Washing Machine in India FAQs

Leave a Reply