ईमेल अकाउंट हो या सोशल मीडिया अकाउंट या फिर OTT Account, आजकल हमारे पास इतने सारे अकाउंट हो गए हैं कि हर अकाउंट का पासवर्ड याद रखना काफी मुश्किल हो जाता है।
ऐसे में अपनी सहूलियत के लिए हम अपने अकाउंट का पासवर्ड काफी आसान रख देते हैं, जो हमे आसानी से याद रहे।
कई बार हम सारे accounts का एक ही पासवर्ड (Common Passwords) रख देते हैं जिससे हमे Passwords को याद रखने में आसानी हो। परंतु सुरक्षा की नजरिए से यह काफी खतरनाक हो सकता है।
इससे साइबर क्रिमिनल आपके अकाउंट को आसानी से हैक कर सकते हैं। कुछ लोग ऐसे भी होते है जो पासवर्ड में बहुत कॉमन वर्ड या नंबर का इस्तेमाल करते है। ऐसे में उनका पासवर्ड आसानी से क्रैक किया जा सकता है।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको 2023 में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए गए Common Passwords List के बारे में बताने जा रहे हैं। बेहद जरूरी है। तो चलिए अब हम आपको उस लिस्ट के बारे में बताते हैं।
Contents
2023 में सबसे ज्यादा use किए गए Common Passwords क्या हैं ?
नीचे हम आपको दस ऐसे पासवर्ड्स बताने जा रहे हैं जो कि 2023 में सबसे ज्यादा बार इस्तेमाल किए गए हैं। तो आइए जानते है की वह कौन से 10 पासवर्ड्स हैं।
- 123456
- admin
- 12345678
- 12345
- password
- Pass@123
- 123456789
- Admin@123
- India@123
- admin@123
यदि हम मोस्ट कॉमन पासवर्ड की बात करें तो इसके लिए कई देशों में कई तरह की रिसर्च की गई है और इन रिसर्च में कई खुलासे भी हुए हैं। आइए जानते है कि रिसर्च क्या कहती है।
साइबरन्यूज़ इन्वेस्टिगेशन टीम के अनुसार 2023 में 10 सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले पासवर्ड की लिस्ट में 123456, 123456789, Qwerty, Password, 12345, Qwerty123, 1q2w3e, 12345678, 111111 और 1234567890 जैसे password शामिल हैं।
आपको जानकर हैरानी होगी की यह बहुत ही कॉमन और आसान पासवर्ड हैं जो कि ज्यादातर लोग इस्तेमाल करते हैं। यही कारण है कि उनका सोशल मीडिया अकाउंट या अन्य कोई अकाउंट आसानी से हैक हो जाता है।
एक रिसर्च के अनुसार ऐसा भी पता चला है की ऊपर बताए गए पासवर्ड्स ज्यादातर स्ट्रीमिंग अकाउंट और सोशल मीडिया अकाउंट के लिए इस्तेमाल किए जाते है। वहीं जब बिजनेस अकाउंट की बात आती है तब लोग मजबूत पासवर्ड्स का इस्तेमाल करते है।
पासवर्ड बनाते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए? | Keep These Things in Mind Before Creating Password
जब भी आप पासवर्ड बनाते हो तब आपको कुछ बातों का अवश्य ध्यान रखना चाहिए, ताकि बाद में आपको किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े।
जब एक मजबूत पासवर्ड रखने की बात आती है तो आपको केवल संख्या या नंबर नही रखना चाहिए। बल्कि आपको संख्या और नंबर का मिश्रण करके एक मजबूत पासवर्ड बनाना चाहिए।
यदि हो सके तो आपको संख्या, नंबर और कोई स्पेशल कैरेक्टर का मिश्रण रखना चाहिए। इन तीनो चीजों का मिश्रण करने से एक बेहतरीन और मजबूत पासवर्ड बनता है।
क्या पासवर्ड को बदलते रहना चाहिए ?
यदि आप एक ही पासवर्ड को सालों से इस्तेमाल कर रहे है तो आप गलती कर रहे हैं। आपको समय समय पर यानी कुछ महीनो के अंतराल में अपने पासवर्ड को चेंज करते रहना चाहिए।
निष्कर्ष | Conclusion
इस लेख में हमने आपको “2023 में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए गए Common Passwords क्या हैं” इसके बारे में जानकारी दी है। यदि आपको आज का यह लेख पसंद आया हो तो इस लेख को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया में जरूर शेयर करें।
यह भी पढ़ें :-
Realme 11 Series: रियलमी ने लॉन्च किए दो नए 5G स्मार्टफोन, किफायती दामों में मिल रही 256GB स्टोरेज!
Xiaomi 13T: सबको धूल में मिला देगा यह धांसू स्मार्टफोन, चुटकियों में होगा फुल चार्ज!
Poco C55 Features, Price & all Details in Hindi
Moto E13 Features & Price in India
Hostinger Review in Hindi: 2 साल में 3 Websites में इस्तेमाल करने के बाद
Mobile Phone की Battery कितने साल तक चलती है?