कई बार आप अपने फोन को वायरस से बचाने के लिए एंटीवायरस एप का इस्तेमाल करते है। परंतु क्या आपको पता है की अन्य सभी एंटीवायरस कंपनियों की तरह ही एक सरकारी एंटीवायरस भी उपलब्ध है।
परंतु यह बात बहुत कम लोगो को पता है, जिसके कारण बहुत ही कम लोग इस सरकारी एंटीवायरस का उपयोग करते है।
आज के इस लेख में हम आपको उसी सरकारी एंटीवायरस एप के बारे में जानकारी देने वाले है। तो चलिए अब हम आपको नीचे इस एप का नाम और इसके बारे में विस्तार से जानकारी देते है।
Contents
सरकारी एंटीवायरस एप का नाम क्या है ?
चलिए अब हम आपको उस सरकारी एंटीवायरस का नाम बताते है। तो इस सरकारी एंटीवायरस का नाम eScan CERT-In Bot Removal है।
यदि आप इस एप का इस्तेमाल करना चाहते है तो आप इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते है।
यह एक फ्री बोटनेस रिमूवल टूल है जिसे बोटनेट क्लीनिंग एंड मैलवेयर एनालिसिस सेंटर ने बनाया है।
यह एप आपके फोन में मौजूद सभी तरह के वायरस, मैलवेयर, और बोट एप को रिमूव करने में आपकी मदद करता है।
eScan CERT-In Bot Removal एप कैसे काम करता है ?
चलिए अब बात करते है की यह एप कैसे काम करता है, जैसा की हमने आपको पहले ही बता दिया है की यह एक एंटीवायरस है।
जो आपके फोन को हैक होने से बचाता है और साथ ही आपके फोन में मौजूद मैलवेयर और वायरस को आसानी से रिमूव करता है।
इन दिनों जिस तरह से हैकिंग करने की मात्रा बढ़ती जा रही है, उसी को देखकर भारत सरकार ने इस एप को लॉन्च किया है।
इस एप का एक फायदा यह भी है की जब भी आप गूगल पर कुछ सर्च करके किसी वेबसाइट पर जाओगे और यदि वह वेबसाइट गलत या कोई स्पैम वाली होगी तो यह एप आपको उस वेबसाइट पर जाने से वार्निंग देगा और रोकेगा।
इसके अलावा यह एप आपके फोन को पूरी तरह से स्कैन भी करता है और आपको बताता है की आपके फोन में कितनी मात्रा में वायरस मौजूद है और आपने कौन कौन से स्पैम एप डाउनलोड करके रखे है। साथ ही यह एप आपको जंक फाइल्स को डिलीट करने के लिए मार्गदर्शन भी करता है।
सिर्फ इतना ही नही बल्कि यह एप आपको यह भी बताता है की आपके फोन में मौजूद कौन सा एप आपके फोन का माइक, कैमरा, लोकेशन, मैसेज, कॉल इन सभी का एक्सेस ले रहा है।
eScan CERT-In Bot Removal एप का इस्तेमाल कैसे करे ?| How to Download Free Antivirus
यदि आप इस एप का इस्तेमाल करना चाहते है तो आपको यह पता होना चाहिए की आखिर इस एप को इस्तेमाल कैसे करते है। तो चलिए नीचे हम आपको स्टेप बाय स्टेप जानकारी देते है।
१. सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना है और वहा से eScan CERT-In Bot Removal एप को डाउनलोड करना है।
२. डाउनलोड करने के बाद इस एप को ओपन करे, एप को ओपन करते ही आपके सामने eScan Bot Removal Requires to access, media and files on your device यह लिखा हुआ दिखेगा और साथ ही उसके नीचे आपको Grant Access का ऑप्शन भी दिखेगा।
३. अब आपको यहां पर grant access के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने Welcome का पेज खुल जाएगा। यहां पर आपको सबसे नीचे Accept का ऑप्शन दिखेगा। उस पर क्लिक कर देना है।
४. क्लिक करते ही आपके सामने और एक नया पेज खुल जाएगा। इस पेज पर आपको ४ ऑप्शन्स दिखेंगे। उनमें सबसे पहला ऑप्शन आपको Antivirus का दिखेगा। आपको इस Antivirus के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
५. क्लिक करते ही आपके सामने और २ ऑप्शन आयेंगे, जिसमे पहला SCAN का ऑप्शन दिखेगा। आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना है। क्लिक करते ही आप अपने हिसाब से अपने फोन को स्कैन करके वायरस को रिमूव कर सकते है।
यह भी पढ़ें :-
Realme 11 Series: रियलमी ने लॉन्च किए दो नए 5G स्मार्टफोन, किफायती दामों में मिल रही 256GB स्टोरेज!
Xiaomi 13T: सबको धूल में मिला देगा यह धांसू स्मार्टफोन, चुटकियों में होगा फुल चार्ज!
Poco C55 Features, Price & all Details in Hindi
Moto E13 Features & Price in India
Hostinger Review in Hindi: 2 साल में 3 Websites में इस्तेमाल करने के बाद
Mobile Phone की Battery कितने साल तक चलती है?
निष्कर्ष | Conclusion
तो इस लेख में हमने आपको eScan CERT-In Bot Removal एप के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। हम आशा करते है की आज का यह लेख आपको पसंद आया होगा।
यदि आपको यह लेख पसंद आया हो तो इस लेख को अपने दोस्तो के साथ और सोशल मीडिया साइट पर जरूर शेयर करे।