व्हाट्सएप हर साल अपने यूजर्स के लिए तथा व्हाट्सएप के साथ उनके एक्सपीरियंस को बेहतरीन करने के लिए नए तरह के फीचर्स अपडेट (WhatsApp New update 2023) करता रहता है।
व्हाट्सएप में कई तरह के नए फीचर्स आए हैं जिसमें ऑटोमेटिक फोटोज और वीडियो का हाइड होना, हाई क्वालिटी फोटो अपडेट, ग्रुप डिस्क्रिप्शन और सब्जेक्ट, कैरक्टर लिमिट अपडेट, टेक्स्ट एडिटर, टेक्स्ट कस्टमाइज़ ऑप्शन आदि नए व्हाट्सएप फीचर्स शामिल है।
Contents
- 1 Whatsapp New Update 2023 in Hindi
- 2 Automatic Photo and Video
- 3 High Quality Photo Update
- 4 Group Description And Subject
- 5 Text Character Limit Exceed Update
- 6 Text Editor
- 7 Whatsapp Audio Record Feature
- 8 Companion mode
- 9 View Once Text
- 10 Pinned Message
- 11 Share Upto 100 Media Files
- 12 Whatsapp New Features 2023 in Hindi FAQs
- 13 निष्कर्ष | Conclusion
Whatsapp New Update 2023 in Hindi
व्हाट्सएप में कई तरह के नए फीचर्स अपडेट होने वाले हैं जिससे व्हाट्सएप का उपयोग करने वाले सभी यूजर्स को काफी अच्छा एक्सपीरियंस मिलेगा।
व्हाट्सएप में नए फीचर्स (WhatsApp new features 2023 in Hindi) इस प्रकार है-:
Automatic Photo and Video
व्हाट्सएप के यूजर्स काफी सारी संख्या में है और यह सभी यूजर्स अपनी फोटोस और वीडियो को अपने फ्रेंड्स तथा फैमिली से शेयर करते हैं।
ऐसे में कई बार प्राइवेट तस्वीरें भी डाउनलोड हो जाती है जिस वजह से वह गैलरी में नजर आने लगती है।
यदि आप इस समस्या से बचना चाहते हैं तो अब आप व्हाट्सएप न्यू फीचर्स के तहत सेटिंग्स को बदल सकते हैं।
इस सेटिंग को बदलने के बाद आपकी फोटो और वीडियो ऑटोमेटिक व्हाट्सएप से गैलरी में डाउनलोड नहीं होंगी।
इसके बाद आप की फोटोस और वीडियोस व्हाट्सएप में डाउनलोड तो होगी लेकिन यह गैलरी में नहीं नजर आएंगी।
High Quality Photo Update
व्हाट्सएप के लाखों यूजर्स फोटोस को शेयर करते समय फोटो क्वालिटी की समस्या से परेशान रहते हैं।
ऐसे में व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए नए फीचर के तहत हाई क्वालिटी फोटो (High Resolution photo) अपडेट लेकर आया है जिसके चलते अब यूजर्स को फोटो शेयर करते हुए लो क्वालिटी फोटो (Low Resolution photo) की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
Group Description And Subject
व्हाट्सएप ग्रुप बनाते समय यूजर्स अब तक ग्रुप सब्जेक्ट को सिर्फ 25 कैरेक्टर में ही लिख पाते थे।
लेकिन व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए नए फीचर्स के तहत ग्रुप डिस्क्रिप्शन के लिए कैरेक्टर की लिमिट को 100 कर देगा जिससे यूजर्स अपने ग्रुप सब्जेक्ट को अच्छी तरह से डिस्क्राइब कर पाएंगे।
Text Character Limit Exceed Update
व्हाट्सएप यूजर्स को अब तक मैसेज टाइप करने के लिए जितनी कैरक्टर लिमिट मिलती थी।
अब यूजर्स उससे ज्यादा कैरक्टर लिमिट का इस्तेमाल कर पाएंगे जिसके साथ यूजर्स एक ही टेक्स्ट या मैसेज में अपनी बात को पूरा कर सकेंगे।
Text Editor
व्हाट्सएप यूजर्स को अब तक भेजे गए टेक्स्ट ( Text) को ठीक करने की सुविधा प्राप्त नहीं थी।
लेकिन अब व्हाट्सएप अपने नए फीचर्स के तहत टेक्स्ट एडिटर (Text Editor) नामक फीचर को अपडेट मिला रहा है जिसके चलते अब यूजर्स भेजे गए टेक्स्ट को एडिट कर सकते हैं।
Whatsapp Audio Record Feature
व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए नए तरह के फीचर्स लाता रहता है।
व्हाट्सएप में जल्द ही एक नया फीचर आने वाला है जिसके चलते अब यूजर्स अपनी वॉइस रिकॉर्डिंग को व्हाट्सएप के स्टेटस ( Now Users Can Share Voice Recording on Whatsapp Status) पर भी शेयर कर सकेंगे।
इससे पहले व्हाट्सएप यूजर्स सिर्फ मैसेज के द्वारा ही वॉइस रिकॉर्डिंग के फीचर का इस्तेमाल कर पाते थे।
Companion mode
Companion mode यह व्हाट्सएप्प का और एक जबरदस्त फीचर जल्द ही लॉन्च होने जा रहा है।
जैसा कि आप सभी लोग जानते ही है आप व्हाट्सएप्प को एक से ज्यादा फोन पर एक ही अकाउंट से लॉग इन नहीं कर सकते है।
परंतु अब आप companion mode द्वारा अपने व्हाट्सएप्प मोबाइल नंबर को अन्य फोन से भी जोड़ सकते है।
इस मोड का उपयोग करके कोई भी यूजर अपने पहले व्हाट्सएप्प से बिना लॉगआउट हुए ही अन्य फोन में उसी नंबर से व्हाट्सएप्प इस्तेमाल कर सकता है।
इसके साथ ही इस मोड का उपयोग करके आप एंड्राइड और iPhone दोन्हों डिवाइस में एकसाथ व्हाट्सएप्प चला पाएंगे।
View Once Text
व्हाटसएप्प पर जल्द ही आपको View Once Text का भी फीचर देखने को मिलने वाला है।
जैसा कि आपको इस फीचर के नाम से ही पता चल रहा होगा कि इसमें यूजर एक बार किसी को मैसेज भेजता है और फिर उस मैसेज को जैसे ही ही सामने वाला व्यक्ति पढ़ेगा, उसके बाद वैसे ही वह मैसेज अपने आप डिलीट हो जाएगा।
व्हाट्सएप्प पर जब आप किसी के साथ चैटिंग करते है और आप चाहते हैं कि सामने वाला व्यक्ति उस मैसेज की जानकारी स्टोर न करे तो यह सुविधा वास्तव में आपके काम आ सकती है।
Pinned Message
व्हाट्सएप्प पर जल्द ही pinned message का भी फीचर लॉन्च होने वाला है।
इस फीचर का इस्तेमाल करके कोई भी यूजर चैट या ग्रुप में किसी भी मैसेज को पिन करके उसे टॉप पर ला सकते हैं।
जिससे ग्रुप के अन्य सदस्यों को पूरी चैट को स्क्रॉल किए बिना विशेष मैसेज देखने की अनुमति मिलेगी।
Share upto 100 Media Files के इस फीचर को भी व्हाट्सएप्प जल्द ही लॉन्च करने वाली है।
इस फीचर में WhatsApp जल्द ही यूजर्स को एक साथ 100 मीडिया फाइल भेजने की सुविधा दे सकता है। फिलहाल यह सुविधा केवल एक साथ 30 फाइलों तक ही सीमित है।
यह फीचर उन लोगो के लिए काफी फायदेमंद साबित होने वाला है जो हर रोज बहुत सारी पिक्चर्स शेयर्स करने के लिए व्हाट्सएप्प का उपयोग करते है।
Whatsapp New Features 2023 in Hindi FAQs
निष्कर्ष | Conclusion
इस लेख में हमने आपको WhatsApp New Features 2023 in Hindi के बारे विस्तार से जानकारी दे दी है।
हम आशा करते है कि आज का यह लेख आपको पसंद आया होगा। यदि आपको इस लेख से संबंधित कोई भी सवाल पूछना हो तो आप हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है।