You are currently viewing बेहद कम कीमत में खरीदें ये 5 जबरदस्त पोर्टेबल डिजिटल हीटर | 5 Best Portable Digital Electric Heater in India
5 Best Portable Digital Electric Heater in India

बेहद कम कीमत में खरीदें ये 5 जबरदस्त पोर्टेबल डिजिटल हीटर | 5 Best Portable Digital Electric Heater in India

सर्दी के मौसम में ठंड से राहत पाने के लिए घर में हीटर लगाना काफी अच्छा उपाय है। इससे हम ठंड के मौसम में सर्दी से अपना बचाव कर सकते हैं। आजकल बाजार में बहुत से सस्ते मगर अच्छे पोर्टेबल हीटर (Portable Digital Electric Heater) उपलब्ध है।

अगर आप भी ठंड से निजात पाने के लिए हीटर खरीदने की सोच रहे हैं तो आज के इस पोस्ट में हम Portable Heater के विषय में बात करने वाले हैं। तो चलिए शुरू करते हैं-

5 सबसे अच्छे पोर्टेबल डिजिटल इलेक्ट्रिक हीटर | 5 Best Portable Digital Electric Heater

हमारे गैजेट एक्सपर्ट्स ने आपके लिए मार्केट में से 5 सबसे अच्छे पोर्टेबल हीटर की एक लिस्ट बनाई है चलिए उसे लिस्ट को एक-एक करके देखते हैं।

नोट: हमने यहां जिस भी हीटर की कीमत को बताया है वह समय के साथ बढ़ या घट भी सकता है।

Disclaimer

The information provided in this blog post is based on the information available at the time of writing. It’s recommended to visit the official website(s) for the most up-to-date information and pricing details.

1. DAYBETTER

अगर आप एकदम सस्ता मगर जबरदस्त पोर्टेबल हीटर ढूंढ रहे हैं तो आपको यह हीटर जरूर लेना चाहिए जिसकी कीमत मात्र ₹799 रुपए है।

आप अपने घर में, बाथरूम में, ऑफिस में  लगा सकते है या फिर कहीं बाहर भी लेकर जा सकते हैं। इसको इस्तेमाल करना बहुत ही ज्यादा आसान है। बस आपको इसको बिजली के साथ जोड़ना होता है।

यहां पर आपको ध्यान देना चाहिए कि अगर आप किसी सस्ते प्लग में इसको इस्तेमाल करते हैं तो इस हीटर का सॉकेट गर्मी से पिघल सकता है और कंपनी का कहना है कि रेगुलेटर से हीटिंग पावर बदलने पर पंखे की गति नहीं बदलती है।

साथ में कंपनी का कहना यह भी है कि हीटर को पहली बार चलने पर जलने की गंध आ सकती है जो की पहली बार हीटर को चलाने पर ऐसा होना सामान्य है।

इसमें आपको ओवरहीटिंग की सुरक्षा भी मिल जाती है और यह 400 वोट चलने वाला एक पावरफुल हीटर है।

BrandDAYBETTER
रंगकाला
इस्तेमाल की जगहबेडरूम, बाथरूम, हॉल, ऑफिस
हिट आउटपुट400 Watt
वजन 200 Grams
निर्माता‎DAYBETTER
मॉडल नंबरTAR-C-01
कैंट्री ऑफ ओरिजनभारत
कीमतवर्तमान कीमत चेक करने के लिए यहां क्लिक करे

2. Orpat

Orpat कंपनी का यह हीटर सस्ता होने के साथ-साथ सबसे ज्यादा बिकने वाला हीटर भी है। इसकी कीमत मात्र 1049 रुपए है जो इसके फीचर्स के आगे कुछ नहीं है।

सफेद कलर का यह पावरफुल हीटर 2000 वाट का है दिखने में काफी सुंदर और स्टाइलिश लगता है। इसको चलाने के लिए आपको केवल इस बिजली के प्लग से जोड़ना पड़ता है।

सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जब हीटर आवश्यकता से अधिक गर्म हो जाता है तब हीटर अपने आप बंद हो जाता है।

इस हीटर की सबसे बड़ी खासियत यह है कि आप इसको सिर्फ पंख के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस हीटर में आपको 1000 वोट और 2000 वोट की हीट की सेटिंग मिल जाती है जिससे आप आवश्यकता अनुसार कमरे को गर्म कर सकते हैं।

कंपनी आपको इस हीटर पर 1 वर्ष की गारंटी देती है।

BrandOrpat
रंगसफेद
इस्तेमाल की जगहबेडरूम, बाथरूम, हॉल, ऑफिस
हिट आउटपुट2000watts
वजन1.1kg
मॉडल नंबरOEH-1220 white
प्रोडक्ट का नाप‎23D x 21W x 13H सेंटीमीटर
कंट्री ऑफ ओरिजनभारत
निर्माता Orpat
कीमतवर्तमान कीमत चेक करने के लिए यहां क्लिक करें

3. Havells Solace

अगर आपको Havells कंपनी का भरोसा और एक दमदार रूम हीटर चाहिए तो आपको यह Havells Solace हीटर जरूर लेना चाहिए जिसकी कीमत मात्र 3,449 रुपए है।

यह अन्य हिटर की तुलना में थोड़ा महंगा जरूर है मगर डिजाइन और क्वालिटी के आगे इसकी कीमत ठीक-ठाक है।

बात करें इसके डिजाइन और फीचर की तो यह हीटर काला और सफेद कलर की बॉडी में आता है जिसकी बॉडी हीटर चलने के बाद गर्म नहीं होती है और ओवरहीटिंग से सुरक्षा भी देती है।

यह हीटर में आपको पकड़ने के लिए हैंडल भी दिया जाता है। ताकि आप इसको उठाकर एक जगह से दूसरी जगह लेकर जा सके।

आमतौर पर देखा जाता है कि हिटर कुछ टाइम तक चलने के बाद उसके अंदर धूल मिट्टी जम जाती है अन्य हिटर में उसे साफ करने की सुविधा नहीं मिलती है मगर आपको हीटर में साफ करने की सुविधा मिलती है।

इस हीटर में आपको 1000 वाट और 1500 वाट हीट सेटिंग मिल जाती है जिसको आप अपनी जरूरत के अनुसार सेट कर सकते हैं।

तरफ से इसमें आपको 1 साल की वारंटी मिल जाती है।

BrandHavells
रंगकाला और सफेद
इस्तेमाल की जगहबेडरूम, बाथरूम, हॉल, ऑफिस
हिट आउटपुट1500 Watt
मॉडल नंबर‎GHRFHBQW150
निर्माताHavells
वजन2.6 Kg
प्रोडक्ट का नाप‎55.9D x 38.1W x 38.1H सेंटीमीटर
कंट्री ऑफ ओरिजनभारत
कीमत  वर्तमान कीमत चेक करने के लिए यहां क्लिक करें

4. Havells Comforter Room Heater

हैवेल्स कंपनी का Havells Comforter Room Heater भी काफी जबरदस्त है जो की पॉलीकार्बोनेट से बना हुआ सफेद रंग का है, जो देखने में काफी अच्छा लगता है और स्टाइलिश भी है।

बात करें इसके कीमत की तो सिर्फ 3,198 में उपलब्ध है। बात करें इसके फीचर्स और डिजाइन की इसमें आपको डबल सेफ्टी ओवरहीटिंग प्रोटेक्शन मिल जाता है।

आपको एडजेस्टेबल विंग एंगल उसकी मदद से आप गर्म हवा को किसी भी दिशा में घूम सकते हैं। वहीं इसका डिजाइन जिसमें आपको एक हैंडल भी मिलता है जिससे आप पकड़ कर कहीं भी उसे लेकर जा सकते हैं।

इस हीटर को आप दीवार पर भी आराम से फिट कर सकते हैं। कंपनी की तरफ से आपको 01 साल की वारंटी और होम सर्विस भी मिलती है वह भी 24 घंटे के अंदर।

BrandHavells
रंगकाला और सफेद
इस्तेमाल की जगहबेडरूम,बाथरूम, हॉल, ऑफिस  
हिट आउटपुट2000 Watts
वजन2.53 kg
निर्माताHavells
कंट्री ऑफ ओरिजनभारत
 मॉडल नंबरGHRFHAGW200
कीमत वर्तमान कीमत चेक करने के लिए यहां क्लिक करें

5. Bajaj

अगर आपको बजाज कंपनी भरोसा चाहिए तो आपको यह हीटर जरूर लेना चाहिए, जिसकी कीमत सिर्फ 2299 रुपए है और इसका डिजाइन और फीचर्स भी लाजवाब है।

बात करें इसके डिजाइन की तो सफेद कलर का यह पोर्टेबल हीटर है इसको आप गर्मियों में पंखे की तरह और सर्दियों में हीटर की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

बात करें इसके वोल्टेज ही तो यह 2000 वाट का पावरफुल हीटर है, जिसमें आपको दो हिट सेटिंग मिलते हैं जो की 1000 वोट और 2000 वोट का है।

इसमें आपको पंखे की गति को कम ज्यादा करने के लिए एडजेस्टेबल स्विच भी दिया जाता है। इसको दो तरीके से इंस्टॉल कर सकते हैं क्योंकि इसमें दो जगह से हवा आ सके ऐसी सुविधा दी गई है।

इस हीटर में आपको तीन लेयर की सुरक्षा मिल जाती है जो की थर्मोस्टेट, ऑटो थर्मल कटआउट, थर्मल फ्यूज है।

बजाज कंपनी की तरफ से इसमें आपको 2 साल की वारंटी मिल जाती है।

BrandBajaj
रंगसफेद
इस्तेमाल कि जगहबेडरूम, बाथरूम, हॉल, ऑफिस  
हिट आउटपुट2000watts
वजन10.1kg
प्रोडक्ट का नाप‎31D x 12.8W x 30H सेंटीमीटर
मॉडल नंबर‎RX 11
निर्माताBajaj
काउंटरी ऑफ ओरिजनभारत
कीमत वर्तमान कीमत चेक करने के लिए यहां क्लिक करें

6. Crompton Insta Comfort Heater

Crompton कम्पनी का Crompton Insta Comfort Heater भी बेहतरीन फीचर्स के साथ किफायती भी है। यह हीटर आपको ₹1,499 की कीमत में मिल जाएगा।

बात करें इसके डिजाइन की तो Hybrid Cyan कलर का यह पोर्टेबल हीटर है।

बात करें इसके वोल्टेज ही तो यह 2000 वाट का पावरफुल हीटर है, जिसमें आपको Adjustable Temperature सेटिंग मिलती है।

इस हीटर में आपको Adjustable Thermostats, Thermal cut off और Overheat Protection के फीचर मिल जाते हैं।

इस हीटर की आप Vertical और horizontal mounting कर सकते हैं, जो की काफी सुविधाजनक है।

Crompton कम्पनी की तरफ से इसमें आपको 1 साल की वारंटी मिल जाती है।

BrandCrompton
रंगHybrid Cyan
इस्तेमाल की जगहबेडरूम, बाथरूम, हॉल, ऑफिस  
हीट आउटपुट2000 Watts
वजन1 kg
प्रोडक्ट का नाप‎24D x 22W x 11H सेंटीमीटर
मॉडल नंबर‎‎ACGRH- INSTACOMFORT
निर्माताCrompton
काउंटरी ऑफ ओरिजनभारत
कीमत वर्तमान कीमत चेक करने के लिए यहां क्लिक करें

इलेक्ट्रिक हीटर इस्तेमाल करते समय इन बातों का ध्यान रखें | Keep These Things in Mind While Using Electric Room Heater

  • इलेक्ट्रिक हीटर अच्छी क्वालिटी और बहुत अच्छे ब्रांड का ही लें।

  • बच्चों की पहुंच से दूर रखें।

  • कागज, कारपेट, पेट्रोल आदि ज्वलनशील पदार्थ हीटर के पास न रखें।

  • जिस प्लग में हीटर का इस्तेमाल कर रहे हैं वह प्लग अच्छी गुणवंता वाला रखें, वरना शॉर्ट सर्किट हो सकता है।

  • हीटर हवा की नमी को खत्म कर देता है इसीलिए कमरे को पूरी तरीके से ब्लॉक न करें

  •  यह आपके स्वास्थ्य के लिए नुकसान कारक हो सकता है।

  • अपने रूम के साइज के हिसाब से ही हीटर का इस्तेमाल करें।

आखिरी शब्द

तो आज के इस पोस्ट में हमारे द्वारा चुनी गई 5 सबसे जबरदस्त पोर्टेबल डिजिटल इलेक्ट्रिक हीटर (5 Best Portable Digital Electric Heater) के बारे मे जाना! उम्मीद यह पोस्ट पढ़ने के बाद आपको हीटर खरीदने में आसानी होगी।

अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और  हीटर में थोड़ा जल्दी करिए वरना आगे ठंडी का मौसम आने वाला है जिससे हिटर की कीमत बढ़ सकती है।

Leave a Reply