You are currently viewing Facebook Audience Network क्या है और इससे पैसे कैसे कमाएं  in Hindi
facebook audience-network क्या है और इससे पैसे कैसे कमाएं?

Facebook Audience Network क्या है और इससे पैसे कैसे कमाएं in Hindi

  • Post author:
  • Post category:Tech
  • Post last modified:December 13, 2022
  • Reading time:6 mins read

Facebook Audience Network क्या है और Audience Network के ज़रिए अपने ऐप, fb page या website को मॉनेटाइज़ कैसे किया जाता है, के बारे में आज के आर्टिकल में हम पूरे विस्तार से जानेंगे।

पहले फेसबुक का इस्तेमाल सिर्फ सोशल नेटवर्किंग साइट के रूप में किया जाता था, इसके जरिए लोग नए-नए दोस्त बनाते थे, उनसे बातें करते थे साथ ही फोटोज शेयर करते थें। लेकिन आज फेसबुक का क्षेत्र काफी व्यापक हो गया है।

आज के समय में फेसबुक पर आपको 2.80 बिलियन monthly active users आपको यहां देखने को मिल जाएंगे। ऐसे में आज इसका इस्तेमाल केवल सोशल नेटवर्किंग साइट के रूप में ही नहीं बल्कि बिजनेस करने के लिए भी किया जाने लगा है।

आपको बता दें, गत 5 वर्षों में फेसबुक सबसे अधिक कमाई करने वाली दुनिया की दूसरी कंपनी के रूप में खुद को स्थापित कर चुका है।

फेसबुक आज के समय खुद बहुत ज्यादा कमाई कर रहा है। यह पब्लिसर से page व post प्रमोट करने के लिए अच्छा खासा ammount चार्ज करता है।

इसके अलावा आप Facebook Audience Network का use करके भी Online Paise कमा सकते हैं।

Facebook Audience Network क्या है?

आपको बता दें, Facebook Audience Network फेसबुक कंपनी का एक प्लेटफार्म है जिसके माध्यम से आप अपने Apps, Website, Blog या फिर अपने Videos में Ads लगाकर पैसे कमा सकते हैं।

Ads लगाने के बाद जब आपके audience उस ads पर क्लिक करता है तो बदले में Facebook Audience Network की तरफ से आपको पैसे दिए जाते हैं।

सरल शब्दों में कहा जाए तो जिस प्रकार YouTube का होता है AdSense, ठीक उसी तरह Facebook का होता है audience network.

Facebook audience network खास करके Publisher, Creator और Advertiser लोगों के लिए बनाया गया है, जिस प्रकार YouTube पर जो Creator होते हैं, अपने videos पर AdSense के जरिए ads लगाकर रेवेन्यू करते हैं। उसी प्रकार Facebook environment पर लोग audience network का इस्तेमाल करके ads लगाते हैं।

जो लोग advertise के लिए Facebook environment का इस्तेमाल करते हैं या फिर Facebook environment का इस्तेमाल करके Facebook के बाहर advertise करते हैं उन लोगों को advertiser कहा जाता है।

ऐसे में आपके videos, Facebook के pages network Ads आते हैं वो इन advertiser द्वारा ही run किए गए होते हैं। ये advertiser, facebook audience network को use करके ही advertise करते हैं।

Publisher और Creators अपने Facebook के page पर या Facebook के बाहर  कोई भी environment पर content publish करते हो तो  audience network के द्वारा Facebook environment को use करके ads लेकर जाते हैं।

सरल शब्दों में समझा जाए तो Publisher, Facebook audience network का use करके advertiser के ads को अपने Apps, अपनी websites या अपने blog, अपने videos तक ले जाते हैं और revenue करते हैं।

Audience Network के ज़रिए अपने ऐप, fb page या website को मॉनेटाइज़ करना | Facebook Audience Network पर अकाउंट कैसे बनाएं?

Step#1: Audience Network के ज़रिए अपने ऐप, fb page या website को मॉनेटाइज़ करने के लिए सबसे पहले आप अपने Facebook account को login कर लीजिए।

फिर आप Google पर Facebook Business Manager लिख कर search कीजिए। Search करते ही जो पहला ऑप्शन आपको दिखेगा उसे क्लिक कीजिए।

Step#2: आपके सामने Business Manager का page खुल कर आएगा जहां आपको ऊपर right side में create account का option दिखेगा उसे क्लिक कीजिए।

Step#3: अब आपके सामने एक new page, Create your Business Manager account करके open होगा, यहां आपको Your Business and account name करके एक काॅलम मिलेगा, जिसमें आपको अपने Business name डालना है।

Business name के ठीक नीचे आपको your name का एक कॉलम दिखाई देगा जहां आपको अपना नाम डालना है।

अपने नाम के ठीक नीचे आपको Your Business email address का एक कॉलम मिलेगा वहां आपको अपना email address डालकर उसी page में नीचे आपको next के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step#4: आपके सामने पुनः एक new page, Add your Business details करके open होगा, जहां आप अपने Business से संबन्धित कुछ details भर कर submit पर क्लिक कीजिए।

Step#5: Submit करते ही आपके सामने confirmation का एक page खुलेगा जहां आपको Done पर क्लिक करना है।

Step#6: Done करते ही आपको एक email जाएगा, आपको उस email को खोल कर Confirm now पर क्लिक करना है।

Step#7: अब आप Google पर Audience Network करके search कीजिए। Search करते ही जो पहला ऑप्शन आपको दिखेगा उसे open कीजिए।

Step#8: आपके सामने एक page खुला होगा, जहां आपको ऊपर Start Now का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करना है।

क्लिक करते ही आपके सामने एक नया page खुलेगा यहां आपको दो कॉलम दिखाई देंगे, आप अपने Business Account वाले ऑप्शन के सामने दिए हुए select पर आप क्लिक करें।

Step#9: Select के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने Add your first app or website का एक page खुलेगा।

जहां आपको first कॉलम में अपने website या app का नाम डालकर नीचे दिए गए go to monetization manager के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step#10: आपके सामने Select Platform करके page खुलेगा, जहां आपको कई सारे option देखने को मिलेंगे जिसमें से आपको Android के option को add करना है।

Step#11: Android के option को add करते ही पुनः एक पेज खुलेगा, जहां आपको App not live के option को क्लिक करके submit पर क्लिक कर दें।

Step#12: अब आपको placement create करना होगा, इसके लिए आप banner के ऑप्शन को select करों।

Banner के ऑप्शन के नीचे आपको एक कॉलम दिखाई देगा जिसमें आपको कुछ details डालना है जैसे कि आप ads कैसे show कराना चाहते हैं। इसके बाद आप Create Placement के option पर क्लिक करें।

Step#13: मॉनेटाइज़ेशन मैनेजर के लिए Payment की जानकारी –

Create Placement के option पर क्लिक करने के बाद आपको Payment Account भरना होगा। इसके लिए आप Add Payment Account पर क्लिक करें जिसके बाद आपको कुछ details भर कर Next पर क्लिक करें।

मॉनेटाइज़ेशन मैनेजर के लिए पेमेंट add करने के बाद आपके सारे process कंप्लीट हो जाएंगे, दोबारा से इसे देखने के लिए आपके सामने जो page खुला है उसमें ऊपर left side में monetization manager के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Facebook Audience Network हर advertisement (ads) या विज्ञापन का कितना पैसा या payment देता है? | Facebook Audience Network Payment for ads

आपको बता दें, Facebook Audience Network, Ads अन्य सभी प्लेटफार्म के मुकाबले सबसे अधिक पैसा देने वाला प्लेटफार्म है। इसमें आपको हर Ad के लिए 1$ से भी ज्यादा पैसा दिया जाता है।

Google AdSense हो या Ad mob या फिर Instagram ही क्यों न हो ये सभी प्लेटफार्म इतना पैसा नहीं देते हैं जितना Facebook Audience Network देता है।

आप Facebook Audience Network का इस्तेमाल करके महीने में 10 लाख रुपए तक भी कमा सकते हैं।

आज आपने क्या जाना? | Conclusion

आज के आर्टिकल में हमनें आपको “Facebook Audience Network क्या है और इससे पैसे कैसे कमाएं” के बारे में पूरे विस्तार से जानकारी दी है।हमे उम्मीद है कि हमारा यह आर्टिकल आपके लिए beneficial साबित होगा।

आप हमारे इस आर्टिकल को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व अपने मित्रों के साथ ज़रूर शेयर करें ताकि उन्हें भी Facebook Audience Network का benefits मिल सके।

आपके मन में Facebook Audience Network से संबंधित कोई भी doubts हो तो आप हमे comment box में comment करके ज़रूर बताएं। हम आपके doubts का ज़रूर समाधान लाएंगे।

Video : Facebook Audience Network के बारे में सबकुछ जानें |

What is Facebook Audience Network & Make Money from Facebook Audience Network | Hindi Video

Video Tutorial: Facebook Audience Network अकाउंट कैसे create करें?

How To Create Facebook Audience Network Account in Hindi

This Post Has 3 Comments

Leave a Reply