अगर आप भी घर बैठे Online पैसे कैसे कमाएं के बारे में सोच रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं। आज के आर्टिकल में हम आपको घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए के 9 तरीके के बारे में बताएंगे। जिनकी मदद से आप आसानी से पैसे कमा पाएंगे।
वर्तमान समय में दिन प्रतिदिन बरोजगारी बढ़ती जा रही है। हर दूसरे घर में आपको कोई न कोई बेरोजगार देखने को जरूर मिल जाएगा। ऐसे में लोग अपने बेरोजगारी को दूर करने के लिए बिना सोचे समझे तरह तरह के उपाय करने लगते हैं जो कि उन्हें कई बार मुसीबत में भी डाल देते हैं। इसलिए आप पैसे कमाने के सही तरीके को फॉलो करें।
आज के आर्टिकल में हम आपको इन्हीं मुसीबतों से बचाने के लिए घर बैठे Online पैसे कैसे कमाएं से संबंधित genuine तरीकों के बारे में पूरे विस्तार से जानकारी देंगे।
सबसे पहले आप ये जान लीजिए कि घर पर बैठ कर पैसे कमाने के मुख्य रूप से दो तरीके होते हैं –
1. ऑनलाइन (Online)
2. ऑफलाइन (Offline)
लेकिन हम यहां ऑनलाइन घर बैठे पैसे कैसे कमाएं के बारे में आपको जानकारी देंगे।
Contents
- 1 9 तरीकों से घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं | 9 best ways to make money Online
- 2 1. YouTube पर अपना Channel बनाकर ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाएं
- 3 2. Blogging के जरिए ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाएं
- 4 3. Content Writing करके ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाएं
- 5 4. सोशल मीडिया से ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाएं
- 6 5. Affiliate marketing करके ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाएं
- 7 6. OLX से ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाएं
- 8 7. Fiverr और Upwork से ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाएं
- 9 8. ऑनलाइन टीचिंग करके घर बैठे पैसे कमाएं
- 10 9. e-book बनाकर ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाएं
- 11 आज आपने क्या सीखा?
9 तरीकों से घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं | 9 best ways to make money Online
ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाने के कई सारे माध्यम है, जिनमें से हम आपको सबसे सरल और बेहतर तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं।
1. YouTube पर अपना Channel बनाकर ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाएं
वर्तमान समय में शायद ही ऐसा कोई हो जो YouTube से परीचित न हो। YouTube एक Video Streaming प्लेटफार्म है जो Google द्वारा Create किया गया है। आज YouTube पर ज्ञान की तमाम चीजें देखने को मिल जाएंगी।
अगर आपके अंदर भी किसी तरह का कोई टैलेंट है तो आप भी YouTube पर अपना Channel बनाकर और उस चैनल पर अपने talent के अनुसार daily videos डालकर घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।
यूट्यूब से तो आप सभी परिचित ही होंगे। YouTube, Google का बनाया गया एक Video Streaming प्लेटफार्म है। अगर आपमें किसी तरह का कोई टैलेंट है तो आप आसानी से YouTube पर खुद का Channel बनाकर और उस चैनल पर अपने interest व talent के अनुसार videos डालकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं वो भी घर बैठे।
आइए जानते हैं कैसे –
यूट्यूब पर जब भी हम कोई भी video देखते हैं तो video के शुरुआत या फिर video के बीच में हमें Ads दिखाए जाते हैं। ये Google Ads होते हैं। इन्हीं Ads को अपने YouTube Channel पर लगाकर Creators अपने YouTube Channel से पैसे कमाते हैं।
2. Blogging के जरिए ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाएं
अगर आपको लिखना पसंद है और आपकी Writing Skills भी काफी अच्छी है तो आप अपना Blog Create करके ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।
आइए जानते हैं कैसे –
Blog को अगर सरल शब्दों में समझा जाए तो यह एक Online Diary के समान होता हैं, जहां लोग अपने interest व Knowledge के आधार पर Topics choose करके लिखने का काम करते हैं। ये topics Health, Beauty, Technology etc. हो सकते हैं।
आप topics का चयन करते समय इस बात का खाश ख्याल रखें कि आप जिस भी topics का चयन करें उस पर आपकी पकड़ मजबूत होनी चाहिए। तभी लोग आपके लिखे हुए Articles को पसन्द करेगें। जब लोग आपके लिखे आर्टिकलस को पसन्द करने लगेंगे तब आप Blogging से अच्छे पैसे कमा सकेंगे।
इसलिए अगर आपकी Writing Skills अच्छी है तो आप अपना blog start करें और उस पर daily article डालें। धीरे धीरे आपके blog पर अच्छा Traffic आने लगेगा तब आप अपने Blog पर Affiliate Marketing, AdSense और Product Selling से अच्छे पैसे कमा पाएंगे।
3. Content Writing करके ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाएं
अगर आपकी Writing Skills काफी अच्छी है तो आप अपना Blog Create करने के साथ ही Content Writing का काम भी कर सकते हैं। Content Writing का काम करने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है, आप घर बैठे Content Writing का काम करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
आइए जानते हैं कैसे –
Content Writing के काम में आप दूसरों की website के लिए Content लिखते हैं, जिसके लिए आपको अच्छे पैसे मिलते हैं।
अगर आप भी Content writer बनना चाहते हैं तो इसके लिए आप Facebook पर जाएं वहां आपको Content writer के नाम से कई groups मिलेंगे जहां आपको join होना है।
उन groups में आपको कई सारे website के owner दिखेंगे। जिनके साथ आप संपर्क करके उनके websites के लिए आर्टिकल्स लिख सकते हैं और घर बैठे पैसे भी कमा सकते हैं।
4. सोशल मीडिया से ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाएं
वर्तमान समय में सोशल मीडिया ज्ञान का सागर है। शायद ही ऐसा कोई हो जो सोशल मीडिया पर एक्टिव ना हो। ऐसे में आज के समय में बहुत से लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल पैसे कमाने के लिए करने लगे हैं।
आइए जानते हैं कैसे –
सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले Facebook या इंस्टाग्राम पर जाकर page create कर लें। एक बार page create होने के बाद आप उन pages पर कुछ ऐसा Content डालना start कर दें जो लोगों को काफी पसंद आए।
Daily Content डालने से धीरे धीरे करके आपके फॉलोवर्स बढ़ जाएंगे। एक बार फॉलोवर्स बढ़ने के बाद आप उस page पर स्पॉन्सरशिप करके, Affiliate Marketing करके, खुद के प्रोडक्ट Sell करके या फिर अपने Blog को promote करके पैसे कमा सकते हैं वो भी घर बैठे।
5. Affiliate marketing करके ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाएं
ऊपर हमने कई बार Affiliate marketing का जिक्र किया है। जिन्हें नहीं पता उन्हें हम बता दें, आज के समय में Affiliate marketing से आसानी से पैसा कमाया जा सकता है।
आइए जानते हैं कैसे –
Affiliate marketing के माध्यम से पैसा कमाने के लिए आपके पास अपना यूट्यूब चैनल या वेबसाइट या फिर कोई सोशल मीडिया प्लेटफार्म होना आवश्यक है।
अगर आपके इनमें से कोई भी एक है और उस पर आपके follower अधिक हैं तो आप इसमें एफिलिएट मार्केटिंग से अच्छी कमाई कर सकते हैं।
इसमें आप products का link लगा सकते हैं। ऐसे में जब भी कोई प्रोडक्टस क्लिक करके खरीदेंगे तो आपको कंपनी इसके लिए कुछ कमीशंस देगी। जिससे आप घर बैठे अच्छी कमाई कर लेंगे।
6. OLX से ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाएं
OLX से तो आप सभी परीचित ही होंगे लेकिन बहुत कम लोग यह जानते होगें कि OLX का इस्तेमाल पैसे कमाने के लिए भी किया जा सकता है।
आपकी knowledge के लिए हम यहां आपको बता दें, आप OLX के माध्यम से अच्छे खासे पैसे earn कर सकते हैं।
आइए जानते हैं कैसे –
अगर आप OLX से पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको थोड़ा सा निवेश करना होगा। यही निवेश आपको Profit दिलाएगा।
इसके लिए आप offline market से कुछ unique Antique सामान खरीद कर लाएं और फिर उस सामान को आप अपना Profit add करके OLX पर upload कर दें। इससे जब कोई उस सामान को buy करेगा तो आपको अपना profit मिल जाएंगा।
आप OLX पर किसी भी तरह का कोई भी सामान में, अपना profit Add करके उसे बेच कर पैसे कमा सकते हैं। इस तरह आप OLX की मदद से बिना कहीं गए घर बैठे अच्छे पैसे कमा पाएंगे।
7. Fiverr और Upwork से ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाएं
fiverr.com और upwork.com भी ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाने के बहुत अच्छे options है। यहां आपको कुछ भी नया करने की जरूरत नहीं है बल्कि आपके अंदर जो talent है उसे आप अपना profession बनाकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
आइए जानते हैं कैसे –
fiverr.com और upwork.com पर आप अपने knowledge और skill के base पर अपना काम select कर सकते हैं। कहने का मतलब है आपको जो भी काम अच्छे से आता है, आप Fiverr और upwork पर अपनी रुचिनुसार काम कर सकते है और उसके बदले में अच्छे पैसे कमा सकते है।
अगर आप फ़ोटो editing का काम कर लेते हैं तो आप fiverr.com और upwork.com पर photo editing करके पैसे earn कर सकते हैं, अगर आपको logo design का काम अच्छे से आता है तो आप यहां logo को design करके भी अच्छे पैसे earn कर सकते हैं।
आप video editing का काम करके, web design, Android development, Content writing या Consultant बनकर आदि कोई सा भी काम अपने talent के अनुसार choose करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
8. ऑनलाइन टीचिंग करके घर बैठे पैसे कमाएं
ऑनलाइन टीचिंग भी इंटरनेट से पैसे कमाने के तरीके में शामिल है। अगर आप educated हैं तो तो आप ऑनलाइन Teacher भी बन सकते है। आप online teaching के द्वारा किसी को अच्छी शिक्षा देने के साथ ही आप खुद भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
आइए जानते हैं कैसे –
Internet पर आपको सारी ऐसी वेबसाइट मिल जाएंगी जहां आप Register करके Online Teacher बन सकते हैं।
Online Teacher बनने के लिए आपके पास एक कंप्यूटर, एक Web Camera और Microphone होना आवश्यक है। अगर आपके पास ये तीनों चीजें उपलब्ध हैं तो आप Online Teacher बन सकते हैं।
9. e-book बनाकर ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाएं
अगर आपके पास ज्ञान है और अपने ज्ञान को दूसरों तक पहुंचाकर उनकी मदद करना चाहते हैं तो आप अपने ज्ञान को एक e-book के जरिए लोगों तक पहुंचाकर उनकी मदद भी कर सकते हैं और खुद भी अच्छी खासी earning कर सकते हैं।
आइए जानते हैं कैसे –
e-book भी एक सामान्य book की तरह ही होती है। लेकीन बस फर्क इतना है कि आप जिस तरह normal books को हाथ में लेकर पढ़ सकते हैं उस तरह e-book को नहीं। आप e-book को अपने computer या smart phone में पढ़ सकते हैं।
e-book से पैसे कमाने के लिए आप Instamojo पर sign up करें। इसके बाद आपको अपनी e-book को इस पर upload करना होगा। जिसके बाद जब कोई आपके e-book को buy करेगा तो वह Instamojo के द्वारा पैसे भेजकर आपके e-book को download करेगा। इस तरह आप अपने e-book से घर बैठे पैसे कमा पाएंगे।
आज आपने क्या सीखा?
आज के आर्टिकल में हमनें आपको घर बैठे Online पैसे कैसे कमाएं – 9 तरीके के बारे में पूरे विस्तार से जानकारी दी है।
हम आशा करते हैं की आपको हमारा आज का आर्टिकल घर बैठे पैसे कैसे कमाए ऑनलाइन तरीके से जरुर पसंद आया होगा।
आपको ऊपर बताए गए तरीकों में से जो भी तरीका पसन्द आया हो उसे follow करके आप आसानी से online पैसे कमा सकते हैं।
यदि आपको हमारा आर्टिकल घर बैठे पैसे कैसे कमाए पसंद आया हो तो आप इस आर्टिकल को अपने Social Networking sites जैसे Facebook, Instagram, Twitter और दूसरे Social media sites पर share कीजिए, ताकि औरों को भी इसका लाभ मिल सके।
साथ ही में आपको आज का हमारा आर्टिकल कैसा लगा comment box में लिखकर जरूर बताएं, अगर आप हमे कोई सुझाव देना चाहते हैं तो उसे भी कॉमेंट बॉक्स में लिखें ताकि आपके विचारों से हमें भी कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मौका मिल सके।
Pingback: Cyber Crime (साइबर अपराध) क्या है और इससे कैसे बचें? - The Reviewer - 2021
Pingback: Google AdSense के बारे में पूरी जानकारी हिन्दी में - The Reviewer